Jan jagran news

  • Home
  • Jan jagran news

Jan jagran news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jan jagran news, News & Media Website, .

जल्द टूटेगी मार्केट नंबर 5 की शॉप नंबर 31 , बन रही अवैध बहुमंज़िला दुकान चल सकता है पीला पंजा जन जागरण न्यूज़ फ़रीदाबाद ...
18/03/2024

जल्द टूटेगी मार्केट नंबर 5 की शॉप नंबर 31 , बन रही अवैध बहुमंज़िला दुकान चल सकता है पीला पंजा

जन जागरण न्यूज़ फ़रीदाबाद :
हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायाब सेनी ने आते ही यह संदेश दे डाला कि हरियाणा को भ्रष्ट मुक्त किया जाएगा लेकिन सरकार को ठेंगा दिखा कर एनआईटी मार्केट नंबर 5 शॉप नंबर 31 नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियो के साथ मिलकर धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स द्वारा अवैध बहुमंज़िला दुकान बनवा रहे हैं ।

भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा को जमकर अंगूठा दिखा रहे है फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी व निगम में दलाली कर रहे दलाल । नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुक्सान पहुंचाने वाली एन आई टी मार्केट नंबर 5 में शॉप नंबर 31 में बन रही अवैध बहुमंजिला दुकान के मालिक धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स को तोडफ़ोड़ विभाग के अधिकारी संरक्षण देकर बचाने में लगे हैं। आंख बंद करके बैठ गए नगर निगम के अधिकारी । इस अवैध बहुमंजिला दुकान के मालिक धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स एन आई टी मार्केट नंबर 5 में शॉप नंबर 31 में अवैध बहुमंजिला दुकान पर अवैध रूप से बहुमंजिला दुकान का निर्माण कर रहे है। जिसका ना ही नक्शा पास है और ना ही सरकार से किसी प्रकार की कोई परमिशन ली गई है गोरतलब है कि इस मार्केट में एक ही फ्लोर की अनुमति है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियो की मिलीभगत से दुकानदार कई फ़्लोर बना रहे है ।अभी कुछ दिन पहले ही मार्केट नंबर 5 में बनी गुलशन बग्गा की दुकाने एक ही शिकायत पर सील कर दी थी लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदार बेख़ौफ़ हो कर इस दुकान का बहुमंज़िला निर्माण कर रहे है ।सूत्रों से पता चला है कि मोटी रक़म निगम के भ्रष्ट अधिकारियो के खाते में जा रही है जिस वजह से दुकानदार भ्रष्ट अधिकारियो के साथ मिलकर बेख़ौफ़ दुकाने बना रहे है । इस बहुमंजिला दुकान के मालिक धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स ने तोडफ़ोड़ विभाग से मिलीभगत कर गजब काम कर दिया है नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी को मोटी रिश्वत फेक कर अवैध निर्माण बड़े पैमाने पर चालू कर रखा है बताया जाता है की इस बिल्डिंग को बनाने वाले दुकानदार ने सरकार के सारे नियम कायदे ताक पर रख कर और सरकार से किसी प्रकार का अनापत्ति पत्र भी नहीं लिया है , और इस बिल्डिंग पर खुलकर अवैध निर्माण कर रहे है ।

वही दूसरी और हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायाब सेनी ने भ्रष्टाचारियों को एक सख़्त संदेश देते हुए विधानसभा सत्र के दौरान अपनी जेब से गीता निकाल कर उसकी क़सम खाते हुए ये तक कह दिया था कि हरियाणा में कोई भी निगम कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो किसी क़ीमत पर उसे नहीं बख्शेंगे ।

शिकायत कर्ता MD शर्मा ने एमसीएफ कमिश्नर ए मोना को दी एक शिकायत में कहा है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच करे और दोषियों के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही करे एवं अवैध निर्माणों पर तुरंत रोक लगवाये ताकि मुख्यमंत्री नायाब सेनी की क़सम झूठी ना हो |

जब हमारे संवादाता ने तोड़-फोड़ विभाग के sdo सुरेंद्र हुड्डा से बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही हम इस मार्केट नंबर 5 की दुकान नंबर 31 के मालिक धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स को नोटिस भेजकर तुरंत इसकी कार्यवाही करेंगे ।

एन आई टी 5 में प्लॉट नंबर - A /1 cp fruit garden में जल्द चलेगा बुल्डोजर और होगी बड़े पैमाने पर सख्त कार्यवाही CM विंडो ...
03/11/2023

एन आई टी 5 में प्लॉट नंबर - A /1 cp fruit garden में जल्द चलेगा बुल्डोजर और होगी बड़े पैमाने पर सख्त कार्यवाही CM विंडो और CM फ्लाईंग पर दी गई है शिकायत ।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नारे भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा को जमकर अंगूठा दिखा रहे है फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी व निगम में दलाली कर रहे दलाल । नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुक्सान पहुंचाने वाली एन आई टी 5 में प्लॉट नंबर A /1 cp fruit garden railway road idbi bank के सामने बन रही अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग के मालिक को तोडफ़ोड़ विभाग के अधिकारी संरक्षण देकर बचाने में लगे हैं। आंख बंद करके बैठ गए नगर निगम के अधिकारी । इस अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग के मालिक भाटिया ब्रदर्स एन आई टी 5 में प्लॉट नंबर A /1 cp fruit garden में बन रही अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग पर अवैध रूप से बहुमंजिला बिल्डिंग में बैंक्वेट हॉल का निर्माण कर रहे है। जिसके लिए ना तो कोई नक्शा पास करवाया गया है और ना ही नक्शे के अनुरूप यह बिल्डिंग बन रही है और ना ही इसका सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड ) करवाया गया है । इस बहुमंजिला बिल्डिंग के मालिक भाटिया ब्रदर्स ने तोडफ़ोड़ विभाग से मिलीभगत कर गजब काम कर दिया है नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी को मोटी रिश्वत फेक कर अवैध निर्माण फिर कर डाला बताया जाता है की इस बिल्डिंग को बनाने वाले बिल्डरों ने सरकार के सारे नियम कायदे ताक पर रख कर और सरकार से किसी प्रकार का अनापत्ति पत्र भी नहीं लिया है , और इस बिल्डिंग पर खुलकर अवैध निर्माण कर रहे है ।

सीएम विंडो पर दी गई है शिकायत

हालांकि इस अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट MD SHARMA ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है और उसमे लिखा है की इस अवैध बिल्डिंग के सभी कागजातो की जांच कर इस बिल्डिंग को तुरंत तोड़ा जाए अथवा इसे सील किया जाए और इसका अगर नक्शा बना है तो उसे भी कैंसल किया जाए | इसके इलावा बिल्डिंग के मालिक भाटिया ब्रदर्स और बीच में बड़े पैमाने पर दलाली करने वाले दलालों , नक्शा पास करवाने वाले दलालों और अवैध बिल्डिंग बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए इस अवैध निर्माण में SDO व निगम के उच्च अधिकारियों का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है । अब निगम के अधिकारी लाखों रुपए की डील के बाद इस अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग को बचाने के काम में लग गए हैं। बताया गया है कि तोडफ़ोड़ विभाग के अधिकारी इस अवैध ईमारत को बचाने के लिए मोटी डील कर रहे हैं। ताकि इस बिल्डिंग का बाल भी बांका ना हो।

Nh 5 में प्लॉट नंबर A /1 cp fruit garden में इस अवैध इमारत को बचाने का काम किया जा रहा है । RTI एक्टिविस्ट MD शर्मा का कहना है कि इस बिल्डिंग व मालिक भाटिया ब्रदर्स के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए । RTI एक्टिविस्ट MD शर्मा का यह भी कहना है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह ग्रीवेंस कमेटी में इस मुददे को जोर शोर से उठाएंगे और इसकी शिकायत पुलिस में भी करेंगे , जिसके बाद अधिकारियों को इस अवैध ईमारत को ढहाना ही पड़ेगा।

अब देखना यह है कि खबर छपने के बाद नगर निगम के कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास स्वच्छ फरीदाबाद के तहत इस बिल्डिंग पर कार्यवाही करते हैं या वह भी अपने भ्रष्ट अधिकारियों की तरह आंखें बंद कर लेंगे ।

जल्द टूटेगी 1K-31 की बिडलिंग ?जन जागरण फ़रीदाबाद :नव नियुक्त MCF कमिश्नर ने पद सँभालते ही धुआदार पारी खेली और पद सँभालते...
05/09/2023

जल्द टूटेगी 1K-31 की बिडलिंग ?

जन जागरण फ़रीदाबाद :
नव नियुक्त MCF कमिश्नर ने पद सँभालते ही धुआदार पारी खेली और पद सँभालते ही रेडी पटरी वालों पर अपनी चाबुक चलायी और सेकड़ो रेडी पटरी वालों पर कार्यवाही करते हुए अवैध रेडी पटरी वालों को वहाँ से खदेड़ दिया अब MCF कमिश्नर ए मोना श्री निवास ने अपना जलवा दिखाने के लिए नीचे के अधिकारियों से अवैध निर्माणों की लिस्ट मँगवायी है ताकि उनपर कड़ी कार्यवाही की जा सके ऐसी एक सिखायत MCF कमिश्नर को मार्केट नंबर 1 में बन रही 1K-31 की अवैध बिल्डिंग के बारे में दी गई है जिसके बारे में शिकायतकर्ता एडवोकेट पुनीत सहगल ने कमिश्नर को लिखा है की यह बिल्डिंग में स्टिल्ड पार्किंग की जगह अवैध बड़ी दुकान बनाई जा रही है जिसका नक़्शा रेजिडेंशियल है और 3 मंज़िल तक ही बनाने की परमिशन है लेकिन बिल्डर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेशों को ठेंगा दिखा कर इस बिल्डिंग को 5 मंज़िला बना रहा है जो कि ग़ैरक़ानूनी है ।शिकायत मिलने के बाद कमिश्नर ए मोना श्री निवास ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि वो जल्द ही इस बिल्डिंग का मोका मायना करेंगी और किसी प्रकार की कोई कमी पायी गई तो इस बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से को तोड़ने के आदेश भी दे सकती है । शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जल्दी ही इस बिल्डिंग को लेकर एक पत्रकार वार्ता करेंगे ताकि भ्रष्ट नेताओ की पोल खुल सके ।

जल्द टूटेगी 5H-1 की बिडलिंग ?जन जागरण फ़रीदाबाद :नव नियुक्त MCF कमिश्नर ने पद सँभालते ही धुआदार पारी खेली और पद सँभालते ...
26/08/2023

जल्द टूटेगी 5H-1 की बिडलिंग ?

जन जागरण फ़रीदाबाद :
नव नियुक्त MCF कमिश्नर ने पद सँभालते ही धुआदार पारी खेली और पद सँभालते ही रेडी पटरी वालों पर अपनी चाबुक चलायी और सेकड़ो रेडी पटरी वालों पर कार्यवाही करते हुए अवैध रेडी पटरी वालों को वहाँ से खदेड़ दिया अब MCF कमिश्नर ए मोना श्री निवास ने अपना जलवा दिखाने के लिए नीचे के अधिकारियों से अवैध निर्माणों की लिस्ट मँगवायी है ताकि उनपर कड़ी कार्यवाही की जा सके ऐसी एक सिखायत MCF कमिश्नर को मार्केट नंबर 5 में बन रही 5H-1 अवैध बिल्डिंग के बारे में दी गई है जिसके बारे में शिकायतकर्ता एडवोकेट पुनीत सहगल ने कमिश्नर को लिखा है की यह बिल्डिंग बिना स्टिल्ड पार्किंग के बनाई जा रही है जिसका नक़्शा रेजिडेंशियल है और 3 मंज़िल तक ही बनाने की परमिशन है लेकिन बिल्डर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेशों को ठेंगा दिखा कर इस बिल्डिंग को 5 मंज़िला बना रहा है जो कि ग़ैरक़ानूनी है शिकायत मिलने के बाद ए कमिश्नर मोना श्री निवास ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि वो काल्ड ही इस बिल्डिंग केस मोका मायना करेंगी और किसी प्रकार की कोई कमी पायी गई तो इस बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से को तोड़ने के आधेश भी दे सकती है । शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जल्दी ही इस बिल्डिंग को लेकर एक पत्रकार वार्ता करेंगे तालों भ्रष्ट नेताओ की पोल खुल सके ।

एन आई टी 5 में 5E/23 में जल्द चलेगा बुल्डोजर और होगी बड़े पैमाने पर सख्त कार्यवाही CM विंडो और CM फ्लाईंग पर दी गई है शि...
16/07/2023

एन आई टी 5 में 5E/23 में जल्द चलेगा बुल्डोजर और होगी बड़े पैमाने पर सख्त कार्यवाही CM विंडो और CM फ्लाईंग पर दी गई है शिकायत ।

Faridabad bulletin :
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नारे भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा को जमकर अंगूठा दिखा रहे है फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी व निगम में दलाली कर रहे दलाल । नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुक्सान पहुंचाने वाली एन आई टी 5 में 5E/23 में बन रही अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग के मालिक को तोडफ़ोड़ विभाग के अधिकारी संरक्षण देकर बचाने में लगे हैं। आंख बंद करके बैठ गए नगर निगम के अधिकारी । इस अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग के मालिक एन आई टी 5 में 5E/23 में बन रही अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग पर अवैध रूप से रेजिडेंशियल प्लॉट का नक़्शा पास करवाकर कमर्शियल बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण कर रहे है। जिसका रिहाशी नक्शा पास करवाकर कमर्शियल अवैध बिल्डिंग बन रही है मज़े की बात तो यह है कि sdo की मेहरबानी से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेशों को भी ठेंगा दिखा कर यह बिल्डिंग बेसमेंट के साथ बिना किसी स्टिल पार्किंग के 5 मंज़िला बन रही है जिसका मोहल्ले के लोगो में गहरा रोष है तमाम क़ायदे क़ानूनो को ताक पर रख कर इस बिल्डिंग के मलिक ने इसका सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड ) नहीं करवाया है । इस बहुमंजिला बिल्डिंग के मालिक ने तोडफ़ोड़ विभाग से मिलीभगत कर गजब काम कर दिया है नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी को मोटी रिश्वत फेक कर अवैध निर्माण बड़े पैमाने पर चालू कर रखा है बताया जाता है की इस बिल्डिंग को बनाने वाले बिल्डरों ने सरकार के सारे नियम कायदे ताक पर रख कर और सरकार से किसी प्रकार का अनापत्ति पत्र भी नहीं लिया है , और इस बिल्डिंग पर खुलकर अवैध निर्माण कर रहे है । गोरतलब है की बिना CLU के यह बिल्डिंग जोरों शोरों से बन रही है जबकि अभी कुछ दिन पहले NIT 5 रेलवे रोड स्थित फ्रूट गार्डन में गोल्डन ट्री नामक होटल को इसलिए सील कर दिया गया था कि उसने अपनी जगह का CLU नहीं करवाया था जबकि दूसरी और यह बिल्डिंग का काम बिना CLU और नक़्शे के ज़ोरो शोरों से चल रहा है

सीएम विंडो पर दी गई है शिकायत

हालांकि इस अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट MD SHARMA ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है और उसमे लिखा है की इस अवैध बिल्डिंग के सभी कागजातो की जांच की जाए और इस मामले की पूरी जांच की जाए और कोई गड़बड़ पाई जाए तो उसे कैंसिल किया जाए और इस बिल्डिंग को तुरंत तोड़ा जाए अथवा इसे सील किया जाए और इसका अगर नक्शा बना है तो उसे भी कैंसल किया जाए | इसके इलावा बिल्डिंग के मालिक और बीच में बड़े पैमाने पर दलाली करने वाले दलालों , नक्शा पास करवाने वाले दलालों और अवैध बिल्डिंग बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए इस अवैध निर्माण में SDO व निगम के उच्च अधिकारियों का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है । अब निगम के अधिकारी लाखों रुपए की डील के बाद इस अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग को बचाने के काम में लग गए हैं। बताया गया है कि तोडफ़ोड़ विभाग के अधिकारी इस अवैध ईमारत को बचाने के लिए मोटी डील कर रहे हैं। ताकि इस बिल्डिंग का बाल भी बांका ना हो।

Nh 5 में 5E/23 में इस अवैध इमारत को बचाने का काम किया जा रहा है RTI एक्टिविस्ट MD शर्मा का कहना है कि इस बिल्डिंग व मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए । RTI एक्टिविस्ट MD शर्मा का यह भी कहना है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह ग्रीवेंस कमेटी में इस मुददे को जोर शोर से उठाएंगे और इसकी शिकायत पुलिस में भी करेंगे , जिसके बाद अधिकारियों को इस अवैध ईमारत को ढहाना ही पड़ेगा।

अब देखना यह है कि खबर छपने के बाद नगर निगम के कमिश्नर जितेंद्र दाहिया स्वच्छ फरीदाबाद के तहत इस बिल्डिंग पर कार्यवाही करते हैं या वह भी अपने भ्रष्ट अधिकारियों की तरह आंखें बंद कर लेंगे ।

एन आई टी 5 में 5C/12 BP में जल्द चलेगा बुल्डोजर और होगी बड़े पैमाने पर सख्त कार्यवाही CM विंडो और CM फ्लाईंग पर दी गई है...
13/02/2023

एन आई टी 5 में 5C/12 BP में जल्द चलेगा बुल्डोजर और होगी बड़े पैमाने पर सख्त कार्यवाही CM विंडो और CM फ्लाईंग पर दी गई है शिकायत ।

Faridabad Bulletin Jyoti Singh:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नारे भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा को जमकर अंगूठा दिखा रहे है फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी व निगम में दलाली कर रहे दलाल । नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुक्सान पहुंचाने वाली एन आई टी 5 में 5C/12 BP में बन रही अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग के मालिक को तोडफ़ोड़ विभाग के अधिकारी संरक्षण देकर बचाने में लगे हैं। आंख बंद करके बैठ गए नगर निगम के अधिकारी । इस अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग के मालिक एन आई टी 5 में 5C/12 BP में बन रही अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग पर अवैध रूप से बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण कर रहे है। जिसका रिहाशी नक्शा पास करवाकर कमर्शियल अवैध बिल्डिंग बन रही है और ना ही इसका सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड ) करवाया गया है । इस बहुमंजिला बिल्डिंग के मालिक ने तोडफ़ोड़ विभाग से मिलीभगत कर गजब काम कर दिया है नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी को मोटी रिश्वत फेक कर अवैध निर्माण बड़े पैमाने पर चालू कर रखा है बताया जाता है की इस बिल्डिंग को बनाने वाले बिल्डरों ने सरकार के सारे नियम कायदे ताक पर रख कर और सरकार से किसी प्रकार का अनापत्ति पत्र भी नहीं लिया है , और इस बिल्डिंग पर खुलकर अवैध निर्माण कर रहे है । गोरतलब है की बिना CLU के यह बिल्डिंग जोरों शोरों से बन रही है जबकि अभी कुछ दिन पहले NIT 5 रेलवे रोड स्थित फ्रूट गार्डन में गोल्डन ट्री नामक होटल को इसलिए सील कर दिया गया था कि उसने अपनी जगह का CLU नहीं करवाया था जबकि दूसरी और यह बिल्डिंग का काम बिना CLU और नक़्शे के ज़ोरो शोरों से चल रहा है

सीएम विंडो पर दी गई है शिकायत

हालांकि इस अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट MD SHARMA ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है और उसमे लिखा है की इस अवैध बिल्डिंग के सभी कागजातो की जांच की जाए और इस मामले की पूरी जांच की जाए और कोई गड़बड़ पाई जाए तो उसे कैंसिल किया जाए और इस बिल्डिंग को तुरंत तोड़ा जाए अथवा इसे सील किया जाए और इसका अगर नक्शा बना है तो उसे भी कैंसल किया जाए | इसके इलावा बिल्डिंग के मालिक और बीच में बड़े पैमाने पर दलाली करने वाले दलालों , नक्शा पास करवाने वाले दलालों और अवैध बिल्डिंग बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए इस अवैध निर्माण में SDO व निगम के उच्च अधिकारियों का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है । अब निगम के अधिकारी लाखों रुपए की डील के बाद इस अवैध बहुमंजिला बिल्डिंग को बचाने के काम में लग गए हैं। बताया गया है कि तोडफ़ोड़ विभाग के अधिकारी इस अवैध ईमारत को बचाने के लिए मोटी डील कर रहे हैं। ताकि इस बिल्डिंग का बाल भी बांका ना हो।

Nh 5 में 5C/12 BP में इस अवैध इमारत को बचाने का काम किया जा रहा है RTI एक्टिविस्ट MD शर्मा का कहना है कि इस बिल्डिंग व मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए । RTI एक्टिविस्ट MD शर्मा का यह भी कहना है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह ग्रीवेंस कमेटी में इस मुददे को जोर शोर से उठाएंगे और इसकी शिकायत पुलिस में भी करेंगे , जिसके बाद अधिकारियों को इस अवैध ईमारत को ढहाना ही पड़ेगा।

अब देखना यह है कि खबर छपने के बाद नगर निगम के कमिश्नर जितेंद्र दाहिया स्वच्छ फरीदाबाद के तहत इस बिल्डिंग पर कार्यवाही करते हैं या वह भी अपने भ्रष्ट अधिकारियों की तरह आंखें बंद कर लेंगे ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan jagran news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share