18/03/2024
जल्द टूटेगी मार्केट नंबर 5 की शॉप नंबर 31 , बन रही अवैध बहुमंज़िला दुकान चल सकता है पीला पंजा
जन जागरण न्यूज़ फ़रीदाबाद :
हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायाब सेनी ने आते ही यह संदेश दे डाला कि हरियाणा को भ्रष्ट मुक्त किया जाएगा लेकिन सरकार को ठेंगा दिखा कर एनआईटी मार्केट नंबर 5 शॉप नंबर 31 नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियो के साथ मिलकर धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स द्वारा अवैध बहुमंज़िला दुकान बनवा रहे हैं ।
भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा को जमकर अंगूठा दिखा रहे है फरीदाबाद नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी व निगम में दलाली कर रहे दलाल । नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुक्सान पहुंचाने वाली एन आई टी मार्केट नंबर 5 में शॉप नंबर 31 में बन रही अवैध बहुमंजिला दुकान के मालिक धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स को तोडफ़ोड़ विभाग के अधिकारी संरक्षण देकर बचाने में लगे हैं। आंख बंद करके बैठ गए नगर निगम के अधिकारी । इस अवैध बहुमंजिला दुकान के मालिक धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स एन आई टी मार्केट नंबर 5 में शॉप नंबर 31 में अवैध बहुमंजिला दुकान पर अवैध रूप से बहुमंजिला दुकान का निर्माण कर रहे है। जिसका ना ही नक्शा पास है और ना ही सरकार से किसी प्रकार की कोई परमिशन ली गई है गोरतलब है कि इस मार्केट में एक ही फ्लोर की अनुमति है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियो की मिलीभगत से दुकानदार कई फ़्लोर बना रहे है ।अभी कुछ दिन पहले ही मार्केट नंबर 5 में बनी गुलशन बग्गा की दुकाने एक ही शिकायत पर सील कर दी थी लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदार बेख़ौफ़ हो कर इस दुकान का बहुमंज़िला निर्माण कर रहे है ।सूत्रों से पता चला है कि मोटी रक़म निगम के भ्रष्ट अधिकारियो के खाते में जा रही है जिस वजह से दुकानदार भ्रष्ट अधिकारियो के साथ मिलकर बेख़ौफ़ दुकाने बना रहे है । इस बहुमंजिला दुकान के मालिक धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स ने तोडफ़ोड़ विभाग से मिलीभगत कर गजब काम कर दिया है नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी को मोटी रिश्वत फेक कर अवैध निर्माण बड़े पैमाने पर चालू कर रखा है बताया जाता है की इस बिल्डिंग को बनाने वाले दुकानदार ने सरकार के सारे नियम कायदे ताक पर रख कर और सरकार से किसी प्रकार का अनापत्ति पत्र भी नहीं लिया है , और इस बिल्डिंग पर खुलकर अवैध निर्माण कर रहे है ।
वही दूसरी और हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायाब सेनी ने भ्रष्टाचारियों को एक सख़्त संदेश देते हुए विधानसभा सत्र के दौरान अपनी जेब से गीता निकाल कर उसकी क़सम खाते हुए ये तक कह दिया था कि हरियाणा में कोई भी निगम कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो किसी क़ीमत पर उसे नहीं बख्शेंगे ।
शिकायत कर्ता MD शर्मा ने एमसीएफ कमिश्नर ए मोना को दी एक शिकायत में कहा है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच करे और दोषियों के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही करे एवं अवैध निर्माणों पर तुरंत रोक लगवाये ताकि मुख्यमंत्री नायाब सेनी की क़सम झूठी ना हो |
जब हमारे संवादाता ने तोड़-फोड़ विभाग के sdo सुरेंद्र हुड्डा से बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही हम इस मार्केट नंबर 5 की दुकान नंबर 31 के मालिक धूप अग्गरबत्ती विक्रेता तनेज़ा ब्रदर्स को नोटिस भेजकर तुरंत इसकी कार्यवाही करेंगे ।