ranjanrajgoswami

  • Home
  • ranjanrajgoswami

ranjanrajgoswami Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ranjanrajgoswami, Video Creator, .

03/01/2024
अत्यंत विचारणीय ✍🏻एक आदमी ने एक विज्ञापन दिया कि उसे उसकी चिन्ता करने वाला एक आदमी चाहिये। वेतन वो जो मांगेगा, मिलेगा।वि...
15/06/2023

अत्यंत विचारणीय ✍🏻

एक आदमी ने एक विज्ञापन दिया कि उसे उसकी चिन्ता करने वाला एक आदमी चाहिये। वेतन वो जो मांगेगा, मिलेगा।
विज्ञापन देखकर एक बेरोजगार तुरंत उसके पास गया और उसने उसके लिये चिन्ता करने वाली नौकरी के लिये 10000/ महीना सैलरी की मांग की। विज्ञापन देने वाले ने उसे 10000/ देना स्वीकार कर लिया और कहा कि तुम अभी से अपनी नौकरी शुरु कर सकते हो।

नौकरी शुरु हो गई। अब मालिक ने उसे अपनी सारी चिंताएं बता दी।
मेरी महिने की आमदनी 50000है।
बच्चों की फिस 10000 महीना है।
मकान का भाडा 15000 महीना है।
घर का खाने पीने पर खर्च 15000 है।
मेरे रोज ऑफ़िस जाने का खर्च महिने भर का 5000 है।
धोबी का खर्च महिने का 3000 है।
काम वाली बाई को 2000 महीना देना होता है।
महिने मे एक बार हमलोग कहीं घुमने जाते हैं उसमे कम से कम 5000/ लग जाता है।
अब चिन्ता करने वाला आदमी से बर्दाश्त नही हुआ, उसने कहा: मालिक आपका अभी तक का खर्च 55000 है और अभी आपने मेरा 10000सैलरी उसमे नही बताया है तो सब लेकर 65000हो गए, आमदनी आपकी 50000है, बाकी पैसा कहाँ से लाएंगे?
मालिक ने कहा उसी के लिये तो तुम्हे रखा है, अब तुम 10000ले रहे हो मेरी सारी चिन्ता करने के लिये तो मै क्यों चिन्ता करुँ, अब ये चिन्ता तुम करो कि बाकी पैसा कहाँ से आएगा।

नेताओं द्वारा खैरात बांटने की भी चिन्ता देशवासियों को ही करनी होगी क्योंकि नेता अपनी जेब से किसीको एक धेली नही देंगा।
सारा पैसा हम देशवासियों से ही लिया जाएगा। टैक्स बढ़ेगा, फिर महंगाई बढेगी और देश का गरीब और निम्न मध्यम वर्ग उस महंगाई और टैक्स की चक्की में पिसेगा।

देखियेगा कहीं 10000 महीना पाने के लालच में उस पैसे की व्यवस्था की चिन्ता में आप भी न पड़ जायें।
🙏🏼 🙏🏼

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौर...
03/06/2023

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

03/06/2023

उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

भगवान से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है 🙏🙏

क्या ये सच है?
30/05/2023

क्या ये सच है?

18/05/2023

कालनेमी रावण कंस महिषासुर भी हिन्दू ही था और उसे भी साधु संत बाबा और अच्छे कार्य पुजा पाठ से नफरत था
ये तबका आज भी प्रासंगिक हैं?

विश्व की सबसे महंगी कॉफी का नाम है "Kopi Luwak"या Civet कॉफी। Google कर लो चमचों विश्वास न हो तो 😃😃😃😃कोपी लुवाक, जिसे सि...
09/05/2023

विश्व की सबसे महंगी कॉफी का नाम है "Kopi Luwak"या Civet कॉफी। Google कर लो चमचों विश्वास न हो तो 😃😃😃😃
कोपी लुवाक, जिसे सिवेट कॉफ़ी के रूप में भी जाना जाता है, एक कॉफ़ी है जो आंशिक रूप से पचे हुए कॉफ़ी बीन्स से बनती है,
जिसे एशियन पॉम सिवेट (पैराडॉक्सुरस हेर्मैफ्रोडिटस) नामक बिल्ली द्वारा खाया और शौच किया जाता है। कॉफी चेरी के बीज जब इस कीवेट की आंतों से गुजरते हैं तो वो फर्मेंटेशन प्रोसेस से गुजरते हैं और अन्य मल के साथ शौच करने के बाद उन्हें एकत्र कर लिया जाता है और उससे तैयार होती है विश्व की सबसे महंगी और उम्दा कॉफी 🙄🙄

और हां गौ मूत्र का मजाक बनाने वाले चिरकुटस की ये पहली पसंद है 😂

ॐ शांति। 💔नमन है वीर सपूतों को 🙏🙏ऑपरेशन त्रिनेत्र-आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान में कंडी के जंगल में विशेष तलाशी अ...
06/05/2023

ॐ शांति। 💔

नमन है वीर सपूतों को 🙏🙏

ऑपरेशन त्रिनेत्र-आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान में कंडी के जंगल में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान, सेना के एलीट 9 पैरा (स्पेशल फोर्सेज) के पांच योद्धा इस ऑपरेशन में वीरगति को प्राप्त हुए।

1. लांस नायक रुचिन सिंह रावत
2. पैराट्रूपर सिद्धांत क्षेत्री
3. नाइक अरविंद कुमार
4. हवलदार नीलम सिंह
5. पैराट्रूपर प्रमोद नेगी

राष्ट्र कृतज्ञ रहेगा 🙏🏽🙏🏽

दुःख के इस घड़ी में, शोकसंतप्त परिवारों को रघुनाथ शक्ति प्रदान करें 🙏🏽

सभी वीर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि।

शौर्यम..दक्षम..युध्धेय, बलिदान परम धर्म: 🇮🇳

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की   जन गण के मन तक पहुंचती है।लोकतांत्रिक संस्कृति को समृद्ध करते, सभी को प्र...
29/04/2023

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की जन गण के मन तक पहुंचती है।

लोकतांत्रिक संस्कृति को समृद्ध करते, सभी को प्रेरणा प्रदान करते और आमजन के मन को एकात्मता के भाव से जोड़ते इस कार्यक्रम में 'भारत के मन' की बात होती है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से अनेक नवाचारों, विभिन्न सामाजिक सरोकारों एवं विविध मुहिमों को सशक्त मंच प्राप्त हुआ है।

कल सभी लोग प्रधानमंत्री जी की 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को अवश्य सुनें और भारत के मन से जुड़ें।

जय हिंद!

पुच्छ सेक्टर जम्मू कश्मीर में शहीद हुये सैनिको को शत शत नमन ,  विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित👏🏻💐👏🏻💐👏🏻ईश्वर बलिदानियों के परिव...
21/04/2023

पुच्छ सेक्टर जम्मू कश्मीर में शहीद हुये सैनिको को शत शत नमन , विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित
👏🏻💐👏🏻💐👏🏻
ईश्वर बलिदानियों के परिवारों को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

ॐ शांतिः ॐ शांतिः ॐ शांतिः

आप क्या सोचते हैं?
21/04/2023

आप क्या सोचते हैं?

18/02/2023

लोगों की सोच में

29/01/2023
28/01/2023

Your Welcome 🙏🙏

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ranjanrajgoswami posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share