Asha Tv News

Asha Tv News Asha Tv Network

रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली वनांचल में गरजा बलदाऊ का बल्लासांसद छोटेलाल खरवार जी रहे मुख्य अतिथि   शिकारगंज मुड़हुआ दक्...
27/01/2025

रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली

वनांचल में गरजा बलदाऊ का बल्ला

सांसद छोटेलाल खरवार जी रहे मुख्य अतिथि

शिकारगंज मुड़हुआ दक्षिणी जय गुरुदेव आश्रम के ग्राउंड पर हेतिमपुर बनाम मुड़हुआ के बीच
फाइनल मैच खेला गया बड़ा ही रोचक मैच रहा हेतिमपुर के खिलाड़ियों ने 124 रन का लक्ष्य रखा जो की काफी चुनौती भरा रहा 15 ओवर का मैच खेला गया हर प्रति खिलाड़ियों ने अपना-अपना रोचक प्रदर्शन किया लास्ट 2 ओभर 36रन चाहिए था जो बलदायु यादव
जो मुड़हुआ की तरह से खेल रहे थे शानदार प्रदर्शन करके बाजी पलट विजय के तरफ हेतिमपुर की टीम को हार के सामना करना पड़ा मां सांसद जी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकाश होता है पूर्व विधायक एडवोकेट जितेंद्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर, पूर्व जिला पंचायत महेंद्र राव, प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव, भाभी प्रत्याशी जिला पंचायत सत्यम सोनकर, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र कुमार, प्रधान विमलेश यादव अमरा पूर्व प्रधान चंद्रजीत पहलवान, प्रधान प्रतिनिधि इंजीनियर प्रवीण कुमार प्भावित जिला पंचायत प्रत्याशी, विधानसभा अध्यक्ष चकिया उपाध्यक्ष शमशेर यादव हेतिमपुर ग्राम प्रधान शिकारगंज महेश यादव क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान को आमजन मानस उपस्थित रहे

उत्तर प्रदेश के संभल के बाद अब वाराणसी के मदनपुरा इलाके में 40 साल से बंद पड़ा एक मंदिर सामने आया है, जिसे फिर से खोलने ...
17/12/2024

उत्तर प्रदेश के संभल के बाद अब वाराणसी के मदनपुरा इलाके में 40 साल से बंद पड़ा एक मंदिर सामने आया है, जिसे फिर से खोलने की माँग उठ रही है।
इस मंदिर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली, जिसके बाद सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और मंदिर को खुलवाने की कवायद तेज हो गई। बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150-250 साल पुराना है और इसके अंदर मलबा भरा हुआ है। इस मंदिर के बारे में स्कंद पुराण के काशीखंड में जिक्र है, साथ ही सिद्धतीर्थ कूप का भी जिक्र है, जो इस मंदिर के पास है।
मंदिर को देखने पर पाया गया कि इसमें मलबा और मिट्टी भरी हुई है और लंबे समय से पूजा-अर्चना बंद है। इस मंदिर के अंदर मलबे में देव-विग्रह भी दबे हो सकते हैं। इस मंदिर के आसपास भयंकर तरीके से अतिक्रमण हुआ है। बिजली के तार लटके हैं। घरों के छज्जे मंदिर की दीवार से सटे हुए हैं। ये मंदिर करीब 40 फिट ऊँचा है और बीते 40 साल से बंद है। वहीं, मंदिर से सटे घर के गेट पर जमाल सन्स का बोर्ड भी लगा हुआ है।

राजस्थान के अजमेर में 3 महीने में कमाए 45 लाख। कासिफ मिर्ज़ा 11वीं का छात्र है। 19 वर्षीय काशिफ 45 दिन में पैसे डबल करने...
13/11/2024

राजस्थान के अजमेर में 3 महीने में कमाए 45 लाख। कासिफ मिर्ज़ा 11वीं का छात्र है।
19 वर्षीय काशिफ 45 दिन में पैसे डबल करने का लालच देता था। इसके पास एक लग्जरी कार, महंगे फोन और ब्रांडेड लैपटॉप मिले हैं। जिनका इस्तेमाल वह ठगी के लिए करता था। नोट गिनने की मशीन रखता था।

सात द्विवसीय रामकथा हेतु निकली कलश यात्रा अलीनगर चन्दौली  अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गांव में बुद्धवार को हनुमान जयन्त...
23/10/2024

सात द्विवसीय रामकथा हेतु निकली कलश यात्रा
अलीनगर चन्दौली
अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गांव में बुद्धवार को हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में सात द्विवसीय संगीतमय रामकथा हेतु कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों नर-नारी, बूढ़े-बच्चें हाथ में कलश लेकर राहुल मिश्र के नेतृत्व में कथा वाचक निरजानन्द शास्त्री संग मां भागीरथी के कैली घाट पर पर जल भरान किया। तत्पश्चात वहा से कलश यात्रा लेकर कथा स्थल के हवन कुण्ड पर पहुचे। कथा वाचक निरजानन्द शास्त्री ने बताया हनुमान जी अजर व अमर है। घोर कलियुग में भी हनुमान जी हमारे और आप के बीच में विद्यमान होकर हमारी व आप की रक्षा करते है। हनुमान जयन्ती पर रामकथा कहना व कराना मानव जीवन के सदैव कल्याणकारी रहता है। जिसके उपलक्ष्य में यह आयोजन सहरोई गाव के नवयुवक मंगल दल द्वारा कराया जा रहा है। इस अवसर पर नामवर मिश्र, अमित मिश्रा, मनोज मिश्रा, महानन्द मिश्र, रामनिवास मिश्रा, रमेश, रोहित, शुशान्त मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सभार, चंद्रिका यादव, चंदौली।

थूक की रोटी और जूस में पेशाब मिलाने जैसी हरकतों ने लोगों के बीच फिर से खाई खोदनी शुरू दी है। इस तरह के मामलों को देखकर ल...
27/09/2024

थूक की रोटी और जूस में पेशाब मिलाने जैसी हरकतों ने लोगों के बीच फिर से खाई खोदनी शुरू दी है। इस तरह के मामलों को देखकर लोगों ने अपने खानपान के ठिकाने बदल दिए। वर्ग विशेष के लोगों से दूध लेने, जूस पीने, होटल पर खाना खाने में भी दूरी बनाने के मामले सामने आ रहे हैं।
आशा टीवी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार बागपत शहर के दिल्ली रोड पर स्थित गुलजार होटल, उसके बाद नरेश चिकन कॉर्नर पर काम करने वाले शहजाद कारीगर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें कारीगर थूककर रोटी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले रटौल में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है।
इसके अलावा गाजियाबाद जिले के लोनी में जूस कॉर्नर पर जूस में पेशाब मिलाने, शामली में जूस में थूककर ग्राहकों को पिलाने का मामला भी सामने आया। इसका असर अब बाजारों और मुसलमानों के कारोबार पर भी साफ नजर आ रहा है।
'लोनी का वीडियो देखते ही दूध वाला बदला'
मेरे घर में कई साल से वर्ग विशेष के पशुपालक के यहां से दूध जाता था। कुछ दिन पहले लोनी में जूस कॉर्नर पर जूस में पेशाब मिलाकर देने की वीडियो देखी। इसके बाद दूध की शुद्धता पर सवाल खड़ा हो गया तो हमने दूधिया बदल दिया - पूजा शर्मा, एनबीसीसी कालोनी खेकड़ा।
'वर्ग विशेष के दुकानदार के यहां से राशन लेना बंद किया'
पिछले कई माह में अलग-अलग जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जिससे वर्ग विशेष के लोगों की दुकानों से आने वाले खुले सामानों के छेड़छाड़ होने का डर सताने लगा है। अब वर्ग विशेष के दुकानदार की जगह दूसरी सामान से खरीदना शुरू कर दिया है - सुनील चौहान, पुराना कस्बा।
'फल खरीदने में भी बरत रहे सावधानी'
मेरे घर में पहले जब भी बाजार से फल खरीदे गए, तो दुकानदार कौन है, इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। लेकिन कुछ दिनों में हुईं घटनाओं ने सोचने पर मजबूर कर दिया। अब वर्ग विशेष के दुकानदारों को छोड़कर दूसरी दुकान से फल खरीदकर लाया हूं - गौरव, सिसाना रोड।
'उठ गया भरोसा, रहें सावधान'
खानपान के सामानों में थूकने, पेशाब करने जैसी घटनाएं काफी घिनौनी हैं। ऐसी घटनाएं देखने के बाद अब भरोसा भी उठ गया है। इसके लिए सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। अब गांव में आने वाले वर्ग विशेष के फेरी वालों से सब्जी खरीदनी बंद कर दी - शेखर चौहान, सिसाना।
सही है खानपान का सामान खरीदने की बात है तो लोग स्वतंत्र हैं।

रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली भारतीय मानवाधिकार की हुई बैठक लोगो को किया गया जागरूक जीओ और जीनो दो-डा0 बीडी चौहान  चन्दौल...
23/09/2024

रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली

भारतीय मानवाधिकार की हुई बैठक लोगो को किया गया जागरूक

जीओ और जीनो दो-डा0 बीडी चौहान
चन्दौली
हर मानव को अपने अधिकार को समझना व उसके
मूल कर्तव्यां के प्रति अपने दायित्यों को ईमानदारी पूर्व निर्वहन करना ही मानवाधिकार है। जीओ और जीने दो के तहत समाज में दबे, कुचले, असहाय निर्बल को कानून का हक दिलाकर उनको समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जाय। उक्त बाते डा0 बीडी चौहान ने अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गांव में रविवार को दोपहर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की बैठक में कही।
इस दौरान डा0 चौहान ने कहा कि समाज को एकरूपता में लाने व गरीब, असहाय, निर्वल के खिलाफ हो रहे मानव अधिकार के हनन को रोकने के लिए यह संगठन सदैव तत्पर है। इसके कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे सदैव अपने इस मिशन में ईमानदारी पूर्वक लगे रहे।
इसी क्रम में राष्ट्रीय संगठन सचिव रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि मानव मूल्यो के गिरते स्तर को रोकने के लिए भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन कार्य करता है जो मानव को सहजता व शान्तीपूर्ण तरीके से उसको उसका अधिकार दिलाने में मदद करता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं इत्यादि विषय पर व्यापक चर्चा कर लोगो को जागरूक किया।
इसी क्रम में बृक्षबन्धु डा0 परशुराम सिंह ने कहा कि भारत जैसे देश में कानून सबके लिए एक समान है। किसी के प्रति हो रहे अत्याचार, मानव मूल्यों हनन, जीने का अधिकार, स्वतन्त्रता, शिक्षा, समानता, धर्म की स्वतन्त्रता, संघ बनाने, सूचना पाने के अधिकार से बंचित रहने वालों की मदद करना है। वही कार्यक्रम के अंत वृक्षवंधु ने सुयंक्त रूप से एक फलदार आम का बृक्ष लगाकर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषण की। इस दौरान उपेन्द्र सिंह, केशव प्रसाद जायसवाल, राममोहर सेठ, रूस्तम अली, प्रमोद मिश्रा, मुकेश शर्मा, नामवर मिश्र, जितेद्र बहादुर सिंह, प्रेमगिरी, रामसेवक, सुनील पाण्डेय, मिठाई लाल, जुमराती अली, रामअधन यादव, आयोजक मनोज मिश्रा, राहुल मिश्रा, प्रियंका सहित दर्जनां कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बरेली में कट्टरपंथियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बीच चक्र हटाकर कलमा लिखा कपड़ा जोड़ा।मकान पर फहराया झंडा, हिन्दू संगठ...
23/09/2024

बरेली में कट्टरपंथियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बीच चक्र हटाकर कलमा लिखा कपड़ा जोड़ा।
मकान पर फहराया झंडा, हिन्दू संगठन उबले, पुलिस ने केस दर्ज कर मोहम्मद फजील और उसके अब्बा कदीर को किया गिरफ्तार।

बिहार में 'हाथ में कलावा-गले में भगवा गमछा, शंकर यादव बनकर 7 शादियां करने वाला जियारूल अरेस्ट'
23/09/2024

बिहार में 'हाथ में कलावा-गले में भगवा गमछा, शंकर यादव बनकर 7 शादियां करने वाला जियारूल अरेस्ट'

तिरूपति बालाजी में देशी घी की सप्लाई करने वाली तमिलनाडु की  कंपनी के टॉप मैनेजमेंट नाम निम्नलिखित हैं .....
23/09/2024

तिरूपति बालाजी में देशी घी की सप्लाई करने वाली तमिलनाडु की कंपनी के टॉप मैनेजमेंट नाम निम्नलिखित हैं .....

18/09/2024

हिमाचल में चौंकाने वाला खुलासा-
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में दुकानें खोल रहे प्रवासी मुसलमान 3000/- रूपया प्रतिदिन तक का किराया दे रहे हैं, जबकि कमाई इससे बहुत कम है। यदि वे इतने ही अमीर हैं कि वे कमाई से अधिक किराया दे सकते हैं तो वे अपने मूल स्थान से पलायन क्यों कर रहे हैं या उन्हें फंडिंग कौन कर रहा है ?
क्या भारतीय सरकार और एजेंसियां सोई हुई हैं ?

"भगवान से भी नहीं डरते चोर..."अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से ...
14/08/2024

"भगवान से भी नहीं डरते चोर..."
अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 'बैम्बू लाइट' और 36 'गोबो प्रोजेक्टर लाइट' चोरों ने चुरा लीं. चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुईं और पुलिस बल सहित किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.
जांच में पता चला कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों ने चुरा ली हैं.'

इस कंपनी के इस बिस्कुट पैकेट को ध्यान से देखिये और पढ़िए इसमें शामिल पदार्थोंकी कितनी-कितनी मात्रा है।जिसे आप काजू वाला ...
12/08/2024

इस कंपनी के इस बिस्कुट पैकेट को ध्यान से देखिये और पढ़िए इसमें शामिल पदार्थोंकी कितनी-कितनी मात्रा है।
जिसे आप काजू वाला बिस्किट समझकर खाते हैं, उसमें नट्स की मात्रा केवल 0.4 प्रतिशत ही होता है.
इतना ही नहीं, यह कंपनी जिस Whole Wheat बिस्किट का दावा करती है, उसमें मैदे की मात्रा 52.11 प्रतिशत है. ऐसे में यह आटे से बना बिस्किट कैसे हो गया ?
ध्यान रहे बॉर्नविटा में चीनी की मात्रा अधिक होने की वजह से बॉर्नविटा को 75 साल बाद अपने ‘हेल्थ ड्रिंक’ टैग से हाथ धोना पड़ा था. भारत सरकार ने ई-कॉमर्स वेबसाइट को बॉर्नविटा को हेल्थ ड्रिंक की कैटेगरी में रखने से रोक दिया था.

बलात्कार के आरोपी समाजवादी पार्टी के अयोध्या के नगर अध्यक्ष मोईन खान की अवैध कब्जे वाली प्रॉपर्टी की पैमाइश हो गई है, कल...
02/08/2024

बलात्कार के आरोपी समाजवादी पार्टी के अयोध्या के नगर अध्यक्ष मोईन खान की अवैध कब्जे वाली प्रॉपर्टी की पैमाइश हो गई है,

कल उसकी और उसकी बेकरी में काम करने वाले सह अभियुक्त राजू खान की प्रॉपर्टी पर बुलडोज़र चलेगा...

इंडी गठबंधन खामोश है...

कुछ लोग जीवन में अपनी मंजिल पाने के लिये मेहनत को छोड़ सिर्फ झूठी तारीफ और चापलूसी का सहारा लेते हैं। चंद दिनों पहले जब म...
29/07/2024

कुछ लोग जीवन में अपनी मंजिल पाने के लिये मेहनत को छोड़ सिर्फ झूठी तारीफ और चापलूसी का सहारा लेते हैं। चंद दिनों पहले जब महाराष्ट्र के एक मंत्री ने राहुल गांधी के जूते उठाये थे तो किसी को अचंभा नहीं हुआ था क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ था। बरसों पहले ज्ञानी जैल सिंह ने मैडम इंदिरा गांधी के सैंडिल उठाए थे।
लोग उस हंगामे को आज भी याद करते हैं जब तरक्की पाने के लिए एक बार एन.डी. तिवारी ने संजय गांधी की चप्पलें उठाई थी। एक जरूरतमंद को तो अपनी मजबूरी के चलते भगवान को छोड़ बाहुबलियों की चापलूसी करनी पड़ती है, परन्तु आज दुनिया में शहंशाह की हस्ती रखने वाले अभिताभ बच्चन भी अपना मतलब निकालने के लिए कभी नेहरू-गांधी की कांग्रेस के आंगन में, तो कभी भैया अमर सिंह के गले में बांहें डाल कर झूमते नजर आते थे।
आजकल तो खबर गर्म है कि अरबों रुपयों के मालिक अमिताभ बच्चन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को लुभा रहे हैं। फिल्मों में एक्टिंग के माहिर असल जीवन में भी इतने बढ़िया एक्टर है कि मौके की नजाकत को देखते ही आसानी से परिस्थितियों के मुताबिक रंग बदल लेते हैं। ऐसे लोगों का शायद यही मानना है कि जो काम चापलूसी से आसानी से हो जाता है, उसे तो शायद भगवान भी न कर पायें।
हम सभी जानते हैं कि किस्मत किसी के हाथ में नहीं होती, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि मेहनत तो हमारे हाथ में है और मेहनत से हर कोई अपनी किस्मत बदल सकता है इसलिए हमें अपनी किस्मत पर नहीं, सदा अपनी मेहनत पर विश्वास रखना चाहिये।
इस सच्चाई को कैसे झुठलाया जा सकता है कि योग्यता, ईमानदारी और धैर्यशीलता के समक्ष हर कोई घुटने टेकने पर मजबूर हो जाता है। जो व्यक्ति परिश्रम से डरता है वह जीवन में कभी भी सफलता नहीं पा सकता। समझदार लोग दुनिया के सभी रंगों को देखने-परखने के बाद इतना ही जान पाये हैं कि चापलूसी करने वाले चाहे इसकी महिमा का कितना ही गुणगान क्यूं न कर ले, लेकिन हमें सदा झूठी तारीफ और प्रशंसा से बचना चाहिये क्योंकि ये दोनों ही इंसान के सबसे बड़े दुश्मन हैं। समय अच्छा हो या बुरा कुछ देर में गुजर ही जाता है।

27/07/2024

26,07,2024 दिन शुक्रवार

प्रधानध्यापक पर लगा छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज

शिकारगंज चकिया कोतवाली के अंतर्गत । गुरु पर शिक्षा को लेकर उठा विश्वास शिक्षा को तार तार करते हुए शिक्षा समाज को बदनाम करते हुए कुछ शिक्षक विद्यालय जैसे स्थान पर किसी प्रकार की अनैतिक कार्य विद्यालय की गरिमा को जहां खंडित करता है। वहीं इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है। क्योंकि गुरू शिष्य परम्परा पूजनीय है।

इसके बाद भी विद्यालय मंे तैनात कुछ ऐसे शिक्षक भी है जो मर्यादा व विद्यालय की गरिमा का तार-तार करने से बाज नही आ रहे है। कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मिश्रपुरा चकिया में तैनात प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह के द्वारा किया गया। उक्त प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि विद्यालय मंे रसोइया के पद पर तैनात एक महिला की बहु के साथ छेड़खानी की गई है। पीडित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई मंे जुट गई है। बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय मिश्रपुरा में एक बुजुर्ग महिला रसोइया के पद पर कार्यरत है। कार्य में सहयोग के लिए उसकी बहु भी विद्यालय में आया जाया करती है। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त महिला के साथ छेड़खानी की गई। इसकी जानकारी पर महिला के पति ने पुलिस को सूचना देते हुए प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई मंे जुट गई है। वहीं मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

AI वर्तमान नौकरी खा जाएगा(AI आधारित नौकरियां आएंगी) और यदि तुमने इसे रोका तो तुम यहीं के यहीं अटके रह जाओगे। बहुत बड़ा जु...
25/07/2024

AI वर्तमान नौकरी खा जाएगा(AI आधारित नौकरियां आएंगी) और यदि तुमने इसे रोका तो तुम यहीं के यहीं अटके रह जाओगे। बहुत बड़ा जुआ है AI

बहरहाल दूरदर्शन और चीज में भले ही पीछे हो लेकिन इस मामले में आगे निकल गया। दुनिया का सबसे पहला AI किसान चैनल है ये।

सोशल मीडिया को देखकर लगता है कि सभी टैक्स भरने वाले हैं।हकीकत कुछ और है।
25/07/2024

सोशल मीडिया को देखकर लगता है कि सभी टैक्स भरने वाले हैं।
हकीकत कुछ और है।

25/07/2024

ऐशबाग के राजेंद्र नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (इंटर कॉलेज) में शिक्षण कार्य करके अपना जीविकोपार्जन करने वाले टीचर कुलदीप तिवारी को नौकरी से निकाल दिया गया है। कुलदीप ने इस मामले में लखनऊ डीएम से शिकायत भी की है

टीचर कुलदीप तिवारी स्कूल में तिलक लगा कर आते थे। साथ ही उनकी शिखा यानी चोटी भी बढ़ी रहती थी। जिसकों लेकर आये दिन उनकों स्कूल प्रशासन की तरफ से टोका जाता था। इतना ही नहीं कुलदीप तिवारी काशी ज्ञानवापी, मथुरा और भोजशाला प्रकरण के प्रमुख वादी हैं। साथ ही उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने समेत कई याचिकाएं दाखिल कर रखी हैं जिन पर सुनवाई चल रही है। इसके अलावा कुलदीप ने रामायण को गलत तरीके से दिखाने वाली फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर फिल्म निर्माता और सेंसर बोर्ड को फटकार पड़ी थी।

आरोप है कि कुलदीप पर उनके द्वारा की गई PIL (जनहित याचिकाएं) वापस लेने के लिए सीएमएस प्रबंधन लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन वह नहीं माने तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। कुलदीप तिवारी ने बताया कि उनके ऊपर अनैतिक दबाव डाला गया और प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि उनके ऊपर भी दबाव है, आप केस वापस लीजिए या फिर सीएमएस छोड़ दीजिए। सीएमएस के इस दबाव को स्वीकार न करने पर प्रबंधन ने उल्टी सीधी कहानियां गढ़ कर उन्हे 30 जून को नौकरी से निकाल दिया है। कुलदीप तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा।

Address


Telephone

+19415238448

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asha Tv News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Asha Tv News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share