![रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली वनांचल में गरजा बलदाऊ का बल्लासांसद छोटेलाल खरवार जी रहे मुख्य अतिथि शिकारगंज मुड़हुआ दक्...](https://img3.medioq.com/830/199/940116268301998.jpg)
27/01/2025
रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
वनांचल में गरजा बलदाऊ का बल्ला
सांसद छोटेलाल खरवार जी रहे मुख्य अतिथि
शिकारगंज मुड़हुआ दक्षिणी जय गुरुदेव आश्रम के ग्राउंड पर हेतिमपुर बनाम मुड़हुआ के बीच
फाइनल मैच खेला गया बड़ा ही रोचक मैच रहा हेतिमपुर के खिलाड़ियों ने 124 रन का लक्ष्य रखा जो की काफी चुनौती भरा रहा 15 ओवर का मैच खेला गया हर प्रति खिलाड़ियों ने अपना-अपना रोचक प्रदर्शन किया लास्ट 2 ओभर 36रन चाहिए था जो बलदायु यादव
जो मुड़हुआ की तरह से खेल रहे थे शानदार प्रदर्शन करके बाजी पलट विजय के तरफ हेतिमपुर की टीम को हार के सामना करना पड़ा मां सांसद जी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकाश होता है पूर्व विधायक एडवोकेट जितेंद्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर, पूर्व जिला पंचायत महेंद्र राव, प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव, भाभी प्रत्याशी जिला पंचायत सत्यम सोनकर, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र कुमार, प्रधान विमलेश यादव अमरा पूर्व प्रधान चंद्रजीत पहलवान, प्रधान प्रतिनिधि इंजीनियर प्रवीण कुमार प्भावित जिला पंचायत प्रत्याशी, विधानसभा अध्यक्ष चकिया उपाध्यक्ष शमशेर यादव हेतिमपुर ग्राम प्रधान शिकारगंज महेश यादव क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान को आमजन मानस उपस्थित रहे