Connect With India

  • Home
  • Connect With India

Connect With India Social Media and News Channel

30/01/2024

सरकार की नजर में दिल्ली निवासियों के समय की कीमत किया है 2.3 km. चौधरी ब्रहम प्रकाश चौक (सिद्धार्थ होटल) से शादीपुर के लिए लगने वाला समय 40 मिनट का है, जिसमे कई एंबुलेंस भी फंसी रहती है।🚫 और आप आदमी तो ज्यादा से ज्यादा यही कर 4सकता है जो मेने पोस्ट डालकर किया है 🙏

04/10/2023

एक बात समझ से बाहर है राजनीति में आरक्षण का अ भी नही मिलता फिर भी मायावती, कांशी राम, चंद्रशेखर रावण, अकबरुद्दीन औवेशी जैसे लाखों लोग सत्ता की मलाई में हिस्सेदारी रखकर बैठे है सिर्फ पढ़ाई और नौकरी में काबिलियत की जगह आरक्षण का लाभ क्यूँ चाहिए ?

22/03/2023

🛕⛳🪔⛳🪔⛳🪔⛳🪔⛳🛕
आपको एवं आपके परिवार को
हिंदू नववर्ष, परम पावन चैत्र नवरात्रि, चेटी चंड पर्व (भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव), गुड़ी पड़वा की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

https://www.facebook.com/185133688184224/posts/5333212586709616/
23/04/2022

https://www.facebook.com/185133688184224/posts/5333212586709616/

क्या आप सिर्फ नौकरी कर रहें हैं या धीरे धीरे अपना Future भी Design कर रहें हैं ??

दो प्रकार के विचार वाले Employee होते हैं - एक वो जो घड़ी देखकर काम करते हैं और दूसरा वो जो हर घड़ी काम के लिए तैयार रहते हैं। जो व्यक्ति अपने काम मे ज़ुन्नुन को खोज लेते हैं उनके पीछे सफलता अपने आप चली आती है।

अगर आप गौर से देंखेंगे तो सफलता में हुनर से ज्यादा हौसले की भूमिका है। जो Employee अपने Boss की आंखों की भाषा पढ़ने में सक्षम है और कहने के पहले ही नतीजे दे सके उसका Future पूरी तरह सुरक्षित है।पर जो पूरा दिन केवल व्यर्थ की चर्चा और Boss को देखकर काम करने की चालाकी का हिस्सा बन जाता है उसका हर पल खतरे की घण्टी है। बस उसकी जगह किसी के आने का इंताजर है।

जीवन का एक आनंद से भरा पल तब होता है जब आप वर्षों किसी संस्था में काम करते हुए Retirement लें और आपसे आपका Boss कहे कि आपका Replacement नहीं हो सकता।

राजेश अग्रवाल
Personal Branding Coach
Next Business Workshop | 20 & 21 May | New Delhi

https://youtu.be/OT53s6E04aQ
23/02/2022

https://youtu.be/OT53s6E04aQ

Money is power. Don't spend your money carelessly because money is your real friend. Use your money to make more money. Money is the creator of resources. Us...

28/01/2022

कामयाबी रातों रात नहीं मिलती। कामयाबी के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=tU33ILN496k
14/01/2022

https://www.youtube.com/watch?v=tU33ILN496k

हास्य कवियों के लपेटे में किस तरह फंसे किसान नेता Rakesh Tikait? किस तरह और किस मुद्दे पर हास्य कवियों के लपेटे में आए राकेश ....

14/01/2022

सामाजिक समरसता , हमारा आत्मबोध

यदि आपकी भावना इस संकट काल में सबकी मदद करने की है तो अत्यधिक कुछ नही फेसबुक के इस पेज का लिंक सब तक पहुँचादो । https://...
14/05/2021

यदि आपकी भावना इस संकट काल में सबकी मदद करने की है तो अत्यधिक कुछ नही फेसबुक के इस पेज का लिंक सब तक पहुँचादो । https://www.facebook.com/navutkarshbharat/
ये "नव उत्कर्ष भारत फाउंडेशन" का ऑफिशियल पेज है जो स्वयं और 100 से अधिक वेरिफाइड सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर इस संकट काल में सबके सहयोग हेतु अपनी सेवाएं देने के लिए कार्य कर रही है, इस एक पेज से ही किसी भी जरूरतमंद को अपनी समस्या से जुड़ी वेरिफाइड संस्था की जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिससे सही जरूरतमंद को सही समाजिक संस्था का लाभ प्राप्त होगा और उन्हें समय से मदद मिलेगी और मदद मिलने पर यदि कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है तो उसे दूर करने के लिए "नव उत्कर्ष भारत फाउंडेशन" स्वयं उसकी सहायता करेगी ।

06/05/2021

बात इतनी भी बड़ी नहीं थी कि बात का बतंगड़ बनाया जाए, पर जब सामने धूर्त और मक्कार लोगों का समूह हो तो ऐसा ही होता है।

भारत ने जनवरी के प्रारम्भ में 3 कोरोना वैक्सीनों को मंजूरी दी थी। उस समय भारत में वैक्सीन का करीब 10-15 करोड़ डोज़ का स्टाक रहा होगा। निर्माण क्षमता 5.6 करोड़ प्रतिमाह और टीका लगाने की योजना 13 लाख प्रतिदिन यानी 4 करोड़ प्रतिमाह।वैक्सीन की शैल्फ लाइफ 6 माह।
साथ ही वैक्सीन को देश के कोने-कोने में पंहुचाने की चुनौती। मैडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण की चुनौती।

सब ठीक-ठाक हो जाता परंतु सभी भारत विरोधियों ने इस टीकाकरण अभियान को विफल बनाने के लिए पूरी शक्ति से दुष्प्रचार और मिथ्या खबरें जनता में फैलाने शुरू कर दिए। वैक्सीन खराब है, इससे लोग मर जाते हैं, वैक्सीन कारगर नहीं है, पूरी तरह टैस्टिंग नहीं हुई है, भाजपा की वैक्सीन है, नपुंसक बनाती है; और न जाने क्या क्या।

नतीजा यह हुआ कि जो टीकाकरण फ़रवरी अंत तक 7.5 करोड़ होना चाहिए था वह मात्र 20% यानी 1.5 करोड़ ही हुआ।

टीकाकरण की सुस्त रफ्तार को देखकर यह लग रहा था कि पहले से बनी अतिरिक्त वैक्सीन एक्सपायर हो जाएगी और भारत जैसे देश में वैक्सीन प्रबंधन का जोखिम खड़ा होना मामूली बात है। ऊपर से शत्रुतापूर्ण विरोधी। सरकार ने आनन- फानन में तय किया कि जिन देशों को वैक्सीन की आवश्यकता है उन्हें वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए। इससे भारत की छवि भी बनेगी और अतिरिक्त वैक्सीन व्यर्थ भी नहीं होगी। कुल 6.5 करोड़ डोज विदेश भेजी गईं जिसमें 1.05 करोड़ दान में, कुछ WHO के लिए, कुछ वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी के अनुग्रह (क्योंकि Covishield विदेशी सहयोग से बनी है) और कुछ कीमत लेकर भी दी गईं।

एक शुभ प्रयोजन के साथ किये गए कार्य के मार्ग में अगर दुष्ट और दुर्जन आ जाएँ तो वह कार्य को बिगाड़ने की कुचेष्टा में लग जाते हैं। भारत का यह सत्कर्म विदेशी फार्मा कम्पनियों को तीर की तरह से लगा। जहाँ यह कम्पनियाँ सम्पूर्ण विश्व को वैक्सीन के बल पर बंधक बनाने का प्रयोजन कर रहीं थीं, छोटे देशों की सरकारों के वाणिज्यिक और सैन्य प्रतिष्ठानों को गिरवी रखवा रहीं थीं, भारत के इस कदम ने उनके लिए घोर व्यवधान पैदा कर दिया। नतीजा यह, कि जैसे ही भारत में कोरोना की तीसरी लहर मुखर हुई, सारी दुनिया की मीडिया और प्रोपेगंडा कम्पनियों को भारत सरकार की हर प्रकार से निन्दा करने का कार्य मिल गया।

सही है कि कोरोना लहर से करोड़ों लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया अस्पताल कम पड़ गए, आक्सीजन कम पड़ गई, अनेक लोगों की असामयिक मृत्यु हुई। परंतु एक सत्य यह भी है कि इसी विभीषिका के कारण जो लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, अपने समर्थकों को लगवाने नहीं दे रहे थे, गुप-चुप वैक्सीन लगवाने लगे। इसी का परिणाम है कि मार्च और अप्रैल में वैक्सीन लगवाने वाले 14 करोड़ हैं जबकि मूल योजना मात्र 5 करोड़ प्रतिमाह की थी।

कोरोना की तीसरी लहर कैसे, कहां से और किन लोगों की लापरवाही और निष्क्रियता से फैली यह विचार विमर्श का एक और विषय हो सकता है, परंतु एक बात तो निश्चित है कि देश विदेश के सकल घटनाक्रम का ब्योरा सरकार के समक्ष है। अभी सरकार स्थिति पर नियंत्रण पाने और लोगों को राहत देने के कार्य में व्यस्त है, इसीलिए इस सब पर किसी प्रकार की तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आ रही है।

पर सनद रहे, यह मोदी है, शत्रु को धूल धूसिरत किए बिना छोड़ेगा नहीं।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Connect With India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share