Stringer24news

  • Home
  • Stringer24news

Stringer24news Founder/C.E.O.

01/07/2024
01/01/2024

*Happy New Year! 2024 is the beginning of a new chapter. This is your year. Make it happen*
*stringer24news के सभी पाठकों/दर्शकों/दानदाताओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।*
*stringer24news की जिले में विशिष्ट पहचान अगर संभव हो पाई है तो इसका श्रेय आप सभी दर्शकों को जाता है। हम अपने सभी दर्शकों पाठकों के आभारी हैं। आप सभी को अपने परिवार और इष्ट मित्रों सहित नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। अंत में बतौर लेखक पत्रकार में अपने पाठकों से यही कहना चाहूंगा कि आप हैं तो हम हैं।*

बसुरिया स्कूल में आनंद मेला आयोजितसालीचौका नरसिंहपुर ,गत दिवस समीपस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसुरिया में  आनंद मेला...
18/12/2023

बसुरिया स्कूल में आनंद मेला आयोजित
सालीचौका नरसिंहपुर ,गत दिवस समीपस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसुरिया में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी श्रीमती चित्रा पांडे ने बच्चों को प्रेरित किया, कि गरमा गरम व्यंजन बनाकर आम बच्चों को बेचे जाए,जिसमें ग्रामवासीयों ने भी आकर आनंद का लुफ्त उठाया ।इसी प्रकार प्रभारी प्रचार श्री सिलावट एवं रामकुमार , श्रीमती भावना विश्वकर्मा त्रिवेणी मेहरा सभी शिक्षक साथियों ने मेले में सहयोग कर बच्चों के साथ गरम-गरम सामग्री बनाने में मदद की एवं आनंद उठाया,अतिथि शिक्षकों का सहयोग रहा, यहां पर प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाता है जिसकी ग्रामवासी आनंद उठाते हुए सराहना करते हैं

*नगर परिषद में 3 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया*सालीचौका नरसिंहपुर,स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर  ...
18/12/2023

*नगर परिषद में 3 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया*
सालीचौका नरसिंहपुर,
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर परिषद सालीचौका द्वारा दिनांक 13 दिसंबर से दिनांक 15 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान का संचालन किया गया, जिसमें आभियान के प्रथम दिन 13 दिसंबर को निकाय के युवाओं एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से शहर के प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की गई थी एवं दूसरे दिन 14 दिसंबर 2023 को नगर पालिका के सफाई मित्रो निकाय में स्थित सार्वजनिक शौचालयो की विशेष साफ सफाई की गई एवं आस पास में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लोगो को शौचालय में साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया तथा दिनांक 15 दिसंबर 2023 को शहर में बने यलो स्पॉट को साफ करबाकर खुले में पेसाब करने के लिए रोका गया एवं सार्वजनिक शौचालय के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया।।

आवश्यकता है। ।। मेहनती एवं योग्य युवक युवतियों की ।।नरसिंहपुर करेली गाडरवारा गोटेगांव।Sigma supplier सिग्मा सप्लायर ; सी...
12/12/2023

आवश्यकता है। ।। मेहनती एवं योग्य युवक युवतियों की ।।
नरसिंहपुर करेली गाडरवारा गोटेगांव।
Sigma supplier सिग्मा सप्लायर ; सीमेंट, रेत, गिट्टी, स्टील, इलेक्ट्रिकल, छत के उत्पाद, पत्थर, गिट्टी,गुम्मा, मुरम,पुराव,खंडा,बोल्डर बिजली उपकरण, बिजली की आपूर्ति, ताले, टिका, चेन, पाइपलाइन की आपूर्ति, सफाई उत्पाद, मशीन के हिस्से, हैंडल, तार, पेंट, दरवाजे, अलमारियाँ, खिड़कियां सेंसर बल्ब ; सिक्योरिटी मोशन सेंसर लाइट ; मिनी हीटर ; स्मॉल हैंडी हीटर ; सोलर स्ट्रीट लाइट ; एयर प्यूरीफायर बल्ब ; ऑटो सेंसिंग नाइट लैंप और निर्माण सामग्री के सप्लायर।

*मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम ; हो गया मध्य प्रदेश के भाग्य का फैसला।* | https://stringer24news.blogspot.com/2023/12...
11/12/2023

*मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम ; हो गया मध्य प्रदेश के भाग्य का फैसला।* | https://stringer24news.blogspot.com/2023/12/blog-post_75.html

*आपको बता दें कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है। मोहन यादव शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं एवम 2020 में उन्हें शिक्षा मंत्री*

खबर विस्तार से पढ़ने के लिए ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें।

*विश्वसनीय मीडिया सूत्रों के मुताबिक यादव के नाम की घोषणा उज्जैनवासियों के लिए किसी सरप्राइज से कम बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सीएम*

नरसिंहपुर ,गोटेगांव, गाडरवारा,तेन्दूखेड़ा, साईं खेडा,

Sweet memories; Narsinghpur 📱 city click 📱
09/12/2023

Sweet memories;
Narsinghpur 📱 city click 📱

गाडरवारा रोड शो और आमसभा : कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति सुनीता पटेल: उमड़ा विशाल जन सैलाब।नरसिंहपुर।
15/11/2023

गाडरवारा रोड शो और आमसभा : कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति सुनीता पटेल: उमड़ा विशाल जन सैलाब।नरसिंहपुर।

Narsinghpur 📱 city click 📱पहले की तरह बिक्री अब कहां?
12/11/2023

Narsinghpur 📱 city click 📱
पहले की तरह बिक्री अब कहां?

*क्या वाकई क्षेत्र में विकास हुआ था!: तो फिर भ्रष्टाचार कहां हुआ था?*www.stringer24news.blogspot.comनरसिंहपुर जिला कृषि ...
07/11/2023

*क्या वाकई क्षेत्र में विकास हुआ था!: तो फिर भ्रष्टाचार कहां हुआ था?*
www.stringer24news.blogspot.com

नरसिंहपुर जिला कृषि प्रधान जिला है, जाहिर सी बात है कृषि पर निर्भर रहने वाली आबादी गांव में ही निवास करती है,जिसे कभी अन्नदाता तो कभी गरीब कृषक मजदूर कहा जाता है।

ऐसे में हम सिर्फ शहरी विकास की बात करें तो यह विकास का अधूरा सच ही होगा।इसे अच्छी तरह से समझने के लिए हमें ग्रामीण और ग्रामों की स्थिति से भलीभांति परिचित होना होगा,उसे जानना,समझना होगा।

बहरहाल हम बात करते हैं गांव के विकास की ,तो हम देखते हैं कि स्थानीय प्रशासन मनरेगा के अलावा गांव में रोजगार के अन्य वैकल्पिक साधन जनरेट करने में नाकाम ही रहा है।

हां शासकीय स्तर पर ग्राम पंचायतों में कुछ दुकानों और हाट बाजार का निर्माण अवश्य किया जाता है किंतु यह कोशिशें अपर्याप्त ही कही जा सकती है।

वहीं शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई से आप और हम अनजान नहीं है।आज भी अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में हालात यह हैं की पचास हजार महीना लेने वाला शिक्षक घर बैठा है और किराए का शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहा है,तो कहीं कोई शिक्षक विद्यालय में ही शराब पीकर आ रहा है।अमूमन ऐसे हालात पहाड़ी इलाकों पर बसे गांवों में ज्यादा है।

आज भी ऐसे अनेक जर्जर भवन हैं ,जहां बच्चे जान जोखिम में डालकर क्लास में बैठते हैं।

शासकीय योजनाओं में हेर फेर भी एक बड़ी और मुख्य समस्या है। यह हेर फेर भ्रष्टाचार का कारण बनता है, जिसकी वजह से क्षेत्र का विकास न सिर्फ अवरूद्ध होता है,बल्कि पिछड़ जाता है।

शुद्ध पेयजल,बिजली,सड़क,अस्पताल,आंगनबाड़ी,स्कूल,बाजार जैसी तमाम सुविधाओं से वंचित पहाड़ी गांव भी इसी नरसिंहपुर जिले का हिस्सा हैं।जिसे शायद आप सिर्फ नक्शे पर देखते होंगे और अधिकारी फाइलों में?

अन्यथा क्या वजह हो सकती है कि आजादी के इतने बरस बाद आज तक इस गांवों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में स्थानीय जिला प्रशासन नाकाम रहा है?

क्या आप यकीन कर सकते हैं कि आज 2023 में जब नरसिंहपुर जिले की आबादी का एक हिस्सा अपनी जिंदगी में गैजेट और विलासिता के साधनों का उपयोग कर रहे हैं, तब इस दौर में ऐसी भी आबादी है जो पूरी तरह से मौसमी झरनों पर जिंदा है।गर्मी में झरने सूख जाने पर स्थिति कैसी गंभीर होती होगी?

वहीं साफ सफाई को लेकर नाली निर्माण जैसे कार्य तो कराए जाते हैं लेकिन इनके निर्माण के समय दूरदर्शिता बरती जाती हो ऐसा दिखाई तो नही देता है।नतीजा अक्सर गांव में गंदगी की समस्या से ग्रामीणों को दो चार होना पड़ता है।पर्याप्त लंबाई,चौड़ाई और गहराई का ध्यान रखा जाना चाहिए,साफ सफाई के दौरान अव्यवस्था या व्यवधान हो इसे पूर्व नियोजित किया जाना चाहिए किंतु इस तरह की बातें अक्सर कम जगहों पर देखने को मिलती हैं।

विकास हुआ है या फिर विकास की आड़ में भ्रष्टाचार हुआ है यह बेहद अहम सवाल है।कितने मनरेगा मजदूरों के साथ छल हुआ?कितने प्रधानमंत्री आवास की राशि को हड़प लिया गया?चरनोई भूमि पर किसके अतिक्रमण है?कब कब अपना काम करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ी?कितनी शिकायतें हैं जो सरकारी विभागों की अलमारियों में पड़ी हुई धूल खा रही हैं?क्या वाकई में न्याय मिला भी था?

जमीनी मुद्दों पर हमने अनेक रिपोर्ट की हैं,अनेकानेक गबन और भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए है,शिक्षा और स्वास्थ्य और देह व्...
05/11/2023

जमीनी मुद्दों पर हमने अनेक रिपोर्ट की हैं,अनेकानेक गबन और भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए है,शिक्षा और स्वास्थ्य और देह व्यापार जैसे अनेक गंभीर मुद्दों पर बेबाक रिपोर्टिंग की है,

नरसिंहपुर ,गोटेगांव, गाडरवारा,तेन्दूखेड़ा, साईं खेडा,

04/11/2023

ग्राम पंचायत बारछी:मनरेगा में गांव वालों को नही मिलती मजदूरी?बाहरी (टेकापार के) मजदूर करते हैं काम!

विश्लेषण कीजिए आपने अपने क्षेत्र मे विकास और भ्रष्टाचार को कितना और कब कब महसूस किया है,आपने पिछले पांच सालों में मंहगाई...
04/11/2023

विश्लेषण कीजिए आपने अपने क्षेत्र मे विकास और भ्रष्टाचार को कितना और कब कब महसूस किया है,आपने पिछले पांच सालों में मंहगाई, बेरोजगारी से लेकर ना जाने कितना कुछ भुगता है!

नरसिंहपुर ,गोटेगांव, गाडरवारा,तेन्दूखेड़ा, साईं खेडा,

चुनाव के समय ही अब भाजपा को जनता की याद क्यों आ रही है?
04/11/2023

चुनाव के समय ही अब भाजपा को जनता की याद क्यों आ रही है?

नरसिंहपुर ,गोटेगांव, गाडरवारा,तेन्दूखेड़ा, साईं खेडा,

04/11/2023

Narsinghpur 📱 city click 📱
ये भी तो नरसिंहपुर जिले के ही हैं!

Narsinghpur 📱city click 📱ग्राम पंचायत बारहा बड़ा : ग्रामीणों का आरोप : जाती विशेष का मोहल्ला उपेक्षा का शिकार!
04/11/2023

Narsinghpur 📱city click 📱
ग्राम पंचायत बारहा बड़ा : ग्रामीणों का आरोप : जाती विशेष का मोहल्ला उपेक्षा का शिकार!

किराए के मेडिकल लाइसेंस पर चल रहा बचई में बंगाली अस्पताल: ग्राम बचई: नरसिंहपुर।एवम ग्राम लिंगा में सोमेश नाम का बंगाली क...
15/10/2023

किराए के मेडिकल लाइसेंस पर चल रहा बचई में बंगाली अस्पताल: ग्राम बचई: नरसिंहपुर।
एवम ग्राम लिंगा में सोमेश नाम का बंगाली कंपाउंडर डॉक्टर बनकर चला रहा अपना क्लीनिक।

https://t.me/stringerjournaliststringer24news पर नरसिंहपुर जिले के साथ ही देश दुनिया की खबरें अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध ...
15/10/2023

https://t.me/stringerjournalist
stringer24news पर नरसिंहपुर जिले के साथ ही देश दुनिया की खबरें अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, कृपया https://t.me/stringerjournalist लिंक पर जाकर हमें टेलीग्राम पर फॉलो करें।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Stringer24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Stringer24news:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share