Aapki Pukar News Morena

  • Home
  • Aapki Pukar News Morena

Aapki Pukar News Morena Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aapki Pukar News Morena, Media/News Company, Morena, .

कोरोना के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा “किल-कोरोना अभियान” जिले में आज 01 जुलाई 2020 से शुरू होगा। इस अभियान को महाअभियान का ...
02/07/2020

कोरोना के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा “किल-कोरोना अभियान” जिले में आज 01 जुलाई 2020 से शुरू होगा। इस अभियान को महाअभियान का रूप देकर सभी कार्य करे। इसके लिए बनाई गई डोर-टू-डोर सर्वे की कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू व अन्य वर्षाजनित बीमारियों की सेम्पलिंग लें तथ उसकी रिपोर्ट भी लेकर देंवे। हम सभी मिलकर इस कोरोना को जिले, प्रदेश एवं देश से खत्म करना है। यह बात श्रीमती प्रियंकादास आईएएस कलेक्‍टर मुरैना ने प्रशिक्षण बतौर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षकों से मंगलवार को कही। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आर.सी. बांदिल, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती उपसना राय, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा सहित नगर निगम मुरैना के लिये बनाई गई 33 टीमें उपस्थित थी।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि जिले में 285 किल कोरोना अभियान के लिये टीमांे का गठन किया है। जिसमें पोरसा में 31, कैलारस में 29, जौरा में 37, नूरावाद में 58, सबलगढ़ में 30, पहाडगढ़ में 25, खड़ियाहार में 42 और मुरैना शहरी क्षेत्र में 33 टीम गठित की है। कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि “किल-कोरोना अभियान” के दौरान सर्वे टीम घर-घर जाकर जांच करें तथा जांच में कोई रोग से ग्रसित पाया जाता है तो उसका उपचार तुरंत प्रारंभ करें। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न करें। उन्होंने निर्देश दिये कि 60 वर्ष से अधिक आयु वालों व्यक्तियों की विशेष जांच व उपचार करें। उन्होंने कहा कि जहां कोरोना संक्रमण के लक्षण ज्यादा पाये जाते हैं वहां पर विशेष केयर टीम को भी भेजा जाए तथा मरीजों को समय पर दवाई भी उपलब्ध हो इसका ध्यान रखा जाएं।
कलेक्टर ने बताया कि किल कोरोना अभियान 01 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा, परंतु हमारा प्रयास यही रहेगा की हम इसे 10 जुलाई में ही पूरा करके जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने का पूरा प्रयास करेंगे। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आज 01 जुलाई 2020 से एक साथ शुरु किये जा रहे “किल कोरोना अभियान” के तहत प्रतिदिन घर-घर सर्वे के लिए एएनएम, शिक्षक, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की 285 टीमें गठित की गई हैं। ये पायलट टीम प्रतिदिन 70-80 घरों में जाकर 100 से अधिक सेम्पल लेंगे तथा उनकी रिपोर्ट संबंधित वरिष्ठ अधिकारी को देंगे। इन टीमों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एएनएम शामिल किया गया है।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि टीम के दलों को ऑक्सीजन सेचुरेशन की जांच के लिए पल्स ऑक्सीमीटर, तापमान नापने के लिए थर्मल स्केनर भी उपलब्ध किये जा रहे हैं। मलेरिया की रेपिड टेस्ट किट भी मुख्य दल के पास होगी। टीमें अपने साथ बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन के लिए अलग से बैग भी रखेंगी।
लाइव सार्थक एप डाउनलोड करने की अपील
बैठक में सभी से लाइव सार्थक एप डाउनलोड करने की अपील की गई तथा जानकारी देने किल कोरोना अभियान के साथ-साथ जिले के नागरिकों से सार्थक एप का लाइव वर्जन मोबाइल पर डाउनलोड करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि लाईव सार्थक एप से लोगों को कोरोना संबंधी अपडेट जानकारी उपलब्ध होगी।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

Plzzz like aapki Pukar news Morena
01/07/2020

Plzzz like aapki Pukar news Morena

01/07/2020

जुलाई के पहले सप्ताह में आएगा 10th का results

01/07/2020

भारत सरकार द्वारा लिया गया फैसला चाइनीज एप्स पर बेन लगाया tiktok likee bautyplus 59 एप्स अब ये प्ले स्टोर पर नहीं मिलेंगे और ना ही इनकी कोई अपडेट आएगी

Address

Morena

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapki Pukar News Morena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share