Pankaj Kumar Mandal - HanCock

  • Home
  • Pankaj Kumar Mandal - HanCock

Pankaj Kumar Mandal - HanCock I Love God Gifted Talents of Human Beings, Never Give Up, Never Quit, (PKMH),Salute Our Farmers, Army

26/02/2024

समय के साथ घाव भारते जरूर है, लेकिन हादसों का शोर उम्र भर इंसान को तकलीफ देती है।

आज मेरे छोटे भाई की पांचवी बरसी, भाई तुम, मुझे, मा जी, पापा जी को हर पल, हर समय बहुत याद आते हो, अचानक से हम लोगो को इस ...
29/01/2024

आज मेरे छोटे भाई की पांचवी बरसी, भाई तुम, मुझे, मा जी, पापा जी को हर पल, हर समय बहुत याद आते हो, अचानक से हम लोगो को इस दुनिया में अकेला छोड़ कर हमेशा के लिए दूर चला गया।

ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति प्रदान करे।

जाने वाले लौट कर नहीं आते लेकिन उनकी यादें दिलों में हमेशा के लिए बसी रहती है. मेरे छोटे भाई का आकस्मिक निधन पर शत-शत नमन और ओम शांति।

जन्म और मृत्यु ना तोड़ा जाने वाला सच है लेकिन किसी का असमय गुजर जाना सबसे बड़ा दुख देता है। ईश्वर दुख की इस घड़ी में आप सब लोगो को हौसला रखने का सामर्थ्य प्रदान करें व दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.

यूँ तो जाने वाले इंसान की कमी को पुरा नही किया जा सकता, और ना ही उनके स्थान को भरा जा सकता है, परन्तु उनके यादें बहुत खूबसूरत होती है, जो यादों मे, दिलो मे, धड़कन बनके हमेशा धड़कती रहेंगी. और आप हमेशा याद आते रहोगे.

ज़िन्दगी तो बेवफा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है, अपने साथ ले कर जाएगी,

मिस यू मेरे छोटे भाई , लव यू 😭😭

ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें, पवित्र आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, शत शत नमन, व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है. ईश्वर आपको अपने श्री कमल चरणों मे स्थान दे, ॐ शांति ॐ 💐 🌹😔 जय श्री राम 🙏🙏😓💐

मृत्यु जीवन के अंत को परिष्कृत करती है, हम सभी इस दुखद घटना से गुजरते हैं, हमें मृत्यु को स्वीकार करना होगा, लेकिन जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक आपको अपना जीवन पूरी तरह से जीना चाहिए और इसका आनंद लेना चाहिए, ये मृत्यु आपको जीवन के हिस्से के रूप में मृत्यु स्वीकार करने में मदद करते हैं, आपको दुख से सामना करने में मदद करते हैं, और दु:ख के कारण होने वाले दर्द से सामना करने में मदद करते हैं, मृत्यु ही जीवन का अटल सत्य है. जय श्री राम 🙏🙏🙏

🇮🇳 #गणतंत्र_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाएं🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹 #कुछ_नशा_तिरंगे_की_आन_का_है,      #कुछ_नशा_मातृभूमि_की_शा...
26/01/2024

🇮🇳 #गणतंत्र_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाएं
🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳
🌹 #कुछ_नशा_तिरंगे_की_आन_का_है,
#कुछ_नशा_मातृभूमि_की_शान_का_है।
ाएंगे_हर_जगह_ये_तिरंगा,
#नशा_ये_हिंदुस्तान_की_शान_का_है|
🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹

22/01/2024

सभी आदरणीय गुरुजनो को, मित्रो को, दोस्तों को व साथियों को श्री राम जी का अयोध्या मे आगमन एवं शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🛕🛕🌹🌹❤️🙏

राम मंदिर में गर्भगृह में विराजे रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है..बोलो जय जय श्री राम 🙏🚩
19/01/2024

राम मंदिर में गर्भगृह में विराजे रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है..

बोलो जय जय श्री राम 🙏🚩

18/01/2024

उस दुनिया से इस दुनिया तक तुझको ढूंढती आई, साथी रे... तु कंहा है रे..❤️❣️🌹🙏🏻😭 #साथी #दुनिया #तुझको 🙏🏻🌹❤️

13/01/2024
I've received 2,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
30/12/2023

I've received 2,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

यह पड़ा है 👇जमीनी विवाद, छल, कपट, धोखाधड़ी, बईमानी, झूठ, फरेब, 420, षड्यंत्र, कूटनीति, राजनीति, नेतागिरी, चापलूसी, चालाक...
13/12/2023

यह पड़ा है 👇
जमीनी विवाद, छल, कपट, धोखाधड़ी, बईमानी, झूठ, फरेब, 420, षड्यंत्र, कूटनीति, राजनीति, नेतागिरी, चापलूसी, चालाकी, जालसाजी, होशयारी, हुस्न, शबाव, जवानी, धन, दौलत, शोहरत, बेईमानी, घमंड, अहंकार, नफरत, अभिमान, ईर्ष्या, जलन, लड़ाई- झगडे, मार - पीट ...............….........

एक दिन सबका यही हाल होना है, फिर घमंड किस बात का किस चीज का है, समझ से परे है.......
पता नहीं लोग क्यों एक दूसरे को नीचा दिखाने में और टांग खींचने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं, अपनों का मान सम्मान व आदर कीजिये. 🙏❤️🌹
जय श्री राधे कृष्णा 🙏❤️🌹

खुद जमीन पर पड़ी हैं, किंतु आसमान तक कि ऊंचाईयों में पहुंचा देने कि क्षमता केवल इनमे है. 🙏🌹❣️❤️
12/12/2023

खुद जमीन पर पड़ी हैं, किंतु आसमान तक कि ऊंचाईयों में पहुंचा देने कि क्षमता केवल इनमे है. 🙏🌹❣️❤️

पश्चिम बंगाल मे मालदा जिला, कलियाचक मे आत्म निर्भर महिलाओं द्वारा बीड़ी हाथ से बनाया हुआ जमा करवाते हुए और बीड़ी का कच्चा ...
10/12/2023

पश्चिम बंगाल मे मालदा जिला, कलियाचक मे आत्म निर्भर महिलाओं द्वारा बीड़ी हाथ से बनाया हुआ जमा करवाते हुए और बीड़ी का कच्चा समग्री प्राप्त करते हुए, साथियों, मित्रो व गुरुजनो को धन्यवाद व नमस्ते 🌹🙏❣️
नोट: बीड़ी पीना स्वस्थ के लिए हानिकारक है।

09/12/2023
खुद के पैसे की आइसक्रीम खाते हैं तब ढक्कन भी चाट लेते हैं। बीस रुपये के गोलगप्पे का एक बूंद पानी तक नहीं छोड़ते। फिर किसी...
08/12/2023

खुद के पैसे की आइसक्रीम खाते हैं तब ढक्कन भी चाट लेते हैं। बीस रुपये के गोलगप्पे का एक बूंद पानी तक नहीं छोड़ते। फिर किसी बेटी की शादी में इतनी प्लेट भरते क्यों हो ?🤔🤔 🙏🙏 विचार अवश्य करें 🙏🙏

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pankaj Kumar Mandal - HanCock posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share