Churu Jhalak

Churu Jhalak छाती पर चढ़कर सच बोलने की आदत है हमारी
हम किसी हुकूमत की दलाली नही करते है!
विज्ञापन हेतु-9359765502 जनता की आवाज नेताओ के कानों में गूंजेगी...
चूरू झलक
(1)

29/01/2025
29/01/2025

#सरदारशहर
ढाणी राणासर में शिक्षा प्रणाली की पोल खोलता ये वीडियो,12 वीं तक के स्कूल में 4 शिक्षक जिसमे से 1 छुट्टी पर

29/01/2025

कान, नाक,गले की विशेषज्ञ महिला डॉक्टर अपने क्षेत्र में दे रही है फ्री सेवा।आज के कैंप में पहुंचे सेंकडो ग्रामीण

29/01/2025

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में मची भगदड़ कई श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना।
घायलों का राजकीय अस्पताल में चल रहा है इलाज।
पोल 11 से 17 के बीच मची भगदड़

29/01/2025

गर्व करो इस वर्दी पर सबको ये रंग नही मिलता.....क्या खूब कहा है छत्तीसगढ़ के एक पुलिस ऑफ्फिर ने।
Churu Police

अमर शहीद गजे सिंह पूनिया की प्रथम पुण्यतिथि मुख्य अतिथि चूरू सांसद राहुल कस्वां,राजगढ़ विधायक मनोज न्यांगली, पूर्व विधायक...
29/01/2025

अमर शहीद गजे सिंह पूनिया की प्रथम पुण्यतिथि मुख्य अतिथि चूरू सांसद राहुल कस्वां,राजगढ़ विधायक मनोज न्यांगली, पूर्व विधायक डॉ.कृष्णा पूनिया,कृष्णभाकर,समाजसेवी नीलम पूनिया,गोताखोर नरेंद्र सांगवान,सुनील लांबा,प्रवीण फौजी राघा छोटी,संजीव हरपालु और समस्त सहयोगी उपस्थित रहे। इस अवसर शहीद गजे सिंह जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम किया गया व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 132 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ साथ में डॉक्टर अरविंद झाझडिया जी के नेतृत्व में 81 ग्रामवासियों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।

कल मूंदीताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर
28/01/2025

कल मूंदीताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर

28/01/2025

ऑस्ट्रेलिया की सकोका वेबसाइट पर ठग्गी,3 गिरफ्तार

28/01/2025

विधायक मनोज न्यांगली ने मोहता पब्लिक स्कूल में क्रिकेट अकेडमी का किया उद्धाटन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार, 28 जनवरी को जिले के सरदारशहर दौरे पर रहेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमं...
27/01/2025

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार, 28 जनवरी को जिले के सरदारशहर दौरे पर रहेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार, 28 जनवरी को सवेरे 9 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सरदारशहर पहुंचकर श्री बहादुरसिंह भानकंवर आदर्श विद्या मंदिर के समर्पण एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी। इसके बाद दोपहर 02.15 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
---

27/01/2025

शहीद गजे सिंह पूनिया की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम व स्वच्छ रक्तदान का शिविर का आयोजन 28 फरवरी को उनके पैतृक गांव अच्छापुर में

27/01/2025

#सिद्धमुख
ऑनलाइन ठग्गी गैंग पर बड़ी कारवाई।
धानोठी गांव में साइबर टीम ने की कारवाई।
कई धर दबोचे गए

सभी महानुभावों एवं बड़े बुजुर्गों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि ठाकर साहब स्व. नाहर सिंह जी ℅ ठाकर साहब स्व...
26/01/2025

सभी महानुभावों एवं बड़े बुजुर्गों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि ठाकर साहब स्व. नाहर सिंह जी ℅ ठाकर साहब स्व. श्री सुगन सिंह राठौड़ का स्वर्गवास दिनांक 18 तारीख को हों गया था।शोक सभा 28 जनवरी को उनके निज निवास न्यांगली गांव में रखी गईं ।

26/01/2025

किसानों ने धरना स्थल पर ही फहराया तिरंगा

25/01/2025

आप सभी क्षेत्रवासियों को आदर्श स्पोर्ट्स & डिफेन्स अकेडमी, राजगढ़ की तरफ से गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई।
9529917770,9672577090

आज राउमावि चनाना छोटा में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय सांस्कृतिक प्रभारी श्री सुदीप पुनिया ने बताया इस अ...
25/01/2025

आज राउमावि चनाना छोटा में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय सांस्कृतिक प्रभारी श्री सुदीप पुनिया ने बताया इस अवसर पर ग्रामीणों और भामाशाहों द्वारा विद्यालय को 3 led ,1 प्रिंटर,प्राथमिक कक्षाओं के लिए 50 हजार रुपए का फर्नीचर , रंगरोगन के लिए 90 हजार रुपए ओर मुख्यमंत्री जनसहभागिता के लिए 1 लाख रुपए का जनसहयोग प्रदान किया ।

भादरा तहसील के गांव में कल से विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
25/01/2025

भादरा तहसील के गांव में कल से विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

25/01/2025

आशादेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की तरफ से आप सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
खेमाना रोड़, सादुलपुर (चूरू)
संपर्क नम्बर-01559-222682, 9413887455

Address

Sadulpur

331023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Churu Jhalak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Churu Jhalak:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share