Apna Rajya

Apna Rajya Apna Rajya is a leading online news media website in Hindi on the internet.

Launched in 2017 apnarajya.com is the fastest-growing Hindi news media website in India.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे को स्वागत किया है।...
20/02/2024

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे को स्वागत किया है। पहले इनकी परिवार में बेटी के रूप में जन्म लेने वाली वामिका के बाद, यह उनके परिवार को बढ़ाने का एक और खास मौका है। अनुष्का की दूसरी गर्भावस्था की खबर को फैंस और प्रशंसकों ने पूरी तरह से बेहद बेताबी से इंतज़ार किया था| इस जोड़े की निजी जीवन की विवरणों के लिए मशहूर रहने के बावजूद, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस खुशखबरी को साझा करते हुए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे को स्वागत .....

आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस श्री अभिनव कमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड म...
20/02/2024

आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस श्री अभिनव कमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा आज पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से परिक्षेत्र प्रभारियों एवं समस्त जनपद प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। ➡️ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का स्वयं गहनता से अवलोकन कर निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।...

आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस श्री अभिनव कमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण...

नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श...
18/02/2024

नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने देश के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी 100 दिनों तक देश के लिए "नई ऊर्जा, नई उमंग, नए उत्साह, नए विश्वास और नए जोश" के साथ कार्य करने का आह्वान किया। अधिवेशन के दौरान माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में इंडी गठबंधन के विभिन्न दलों की पोल खोलते हुए देश की जनता से भ्रष्टाचार मुक्त शासन स्थापित करने हेतु भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।...

नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर आदरणीय प्रधान.....

श्री अमित सिन्हा, ADG प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र में नव स्थापित पुलिस चौकी का जायजा लिया। नए थाने हेतु आवश्यक निर्धारि...
16/02/2024

श्री अमित सिन्हा, ADG प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र में नव स्थापित पुलिस चौकी का जायजा लिया। नए थाने हेतु आवश्यक निर्धारित मानकों संबंधी प्रस्ताव के बारे में विस्तृत चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा,...

उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व.....

"जन-जन का विश्वास, डबल इंजन सरकार के साथ !" नर एवं नारायण भगवान की तपोस्थली, प्रभु बदरी विशाल की पावन स्थली, विविध धार्म...
16/02/2024

"जन-जन का विश्वास, डबल इंजन सरकार के साथ !" नर एवं नारायण भगवान की तपोस्थली, प्रभु बदरी विशाल की पावन स्थली, विविध धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों से सुसज्जित जनपद चमोली में "नंदा-गौरा महोत्सव" के अंतर्गत आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं, मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं बच्चों का असीम स्नेह, आशीर्वाद और अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ। यह अथाह जनसमूह डबल इंजन सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में संचालित विभिन्न योजनाओं पर देवतुल्य के जनता अपार विश्वास को परिलक्षित करता है।

"जन-जन का विश्वास, डबल इंजन सरकार के साथ !"

बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नैनीताल पुलिस ने आज 5 और उपद्रवी गिरफ्तार किये। अभी तक कुल 42 उपद्रवियों को गिरफ्...
16/02/2024

बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नैनीताल पुलिस ने आज 5 और उपद्रवी गिरफ्तार किये। अभी तक कुल 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में बनभूलपुरा घटना में शामिल अभियुक्त अब्दुल मलिक और उसके लड़के अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नैनीताल पुलिस ने आज 5 और उपद्रवी गिरफ्तार किये। अभी तक कुल 42 उपद्रवियों को ग.....

भानगढ़, राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान के एक छोर पर है। यहाँ का किला बहुत प्रसिद्ध है जो 'भूतहा किला...
14/02/2024

भानगढ़, राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान के एक छोर पर है। यहाँ का किला बहुत प्रसिद्ध है जो 'भूतहा किला' माना जाता है। इस किले को आमेर के राजा भगवंत दास ने 1583 में बनवाया था। भानगढ़ का किला चारदीवारी से घिरा है जिसके अन्दर प्रवेश करते ही दायीं ओर कुछ हवेलियों के अवशेष दिखाई देते हैं। सामने बाजार है जिसमें सड़क के दोनों तरफ कतार में बनायी गयी दो मंजिली दुकानों के खण्डहर हैं। किले के आखिरी छोर पर दोहरे अहाते से घिरा तीन मंजिला महल है जिसकी ऊपरी मंजिल लगभग पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। भानगढ़ का किला चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है चारों ओर पहाड़िया है वर्षा ऋतु में यहां की रौनक देखने को ही बनती है यहां पर चारों तरफ पहाड़ियों पर हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है वर्षा ऋतु में यह दृश्य बहुत ही सुंदर हो जाता है भानगढ़ को दुनिया के सबसे डरावनी जगहों में से माना जाता है ऐसा माना जाता है कि यहां पर आज भी भूत रहते हैं आज भी यहां सूर्य उदय होने से पहले और सूर्य अस्त होने के बाद किसी को रुकने की इजाजत नहीं है...

भानगढ़, राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान के एक छोर पर है। यहाँ का किला बहुत प्रसिद्ध है जो 'भूतहा ...

GSLV-F14/INSAT-3DS मिशन का प्रक्षेपण शनिवार, 17 फरवरी, 2024 को 17:30 बजे निर्धारित है। एसडीएससी-शार, श्रीहरिकोटा से आईएस...
14/02/2024

GSLV-F14/INSAT-3DS मिशन का प्रक्षेपण शनिवार, 17 फरवरी, 2024 को 17:30 बजे निर्धारित है। एसडीएससी-शार, श्रीहरिकोटा से आईएसटी। अपने 16वें मिशन में, GSLV का लक्ष्य INSAT-3DS मौसम उपग्रह को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में तैनात करना है। इसके बाद की कक्षा-उत्थान प्रक्रियाएँ यह सुनिश्चित करेंगी कि उपग्रह भू-स्थिर कक्षा में स्थित है। GSLV-F14 जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) एक तीन चरण वाला 51.7 मीटर लंबा लॉन्च वाहन है जिसका लिफ्टऑफ द्रव्यमान 420 टन है। पहले चरण (जीएस1) में एक ठोस प्रणोदक (एस139) मोटर शामिल है जिसमें 139-टन प्रणोदक और चार पृथ्वी-भंडारण योग्य प्रणोदक चरण (एल40) स्ट्रैपॉन हैं, जिनमें से प्रत्येक में 40 टन तरल प्रणोदक होता है। दूसरा चरण (जीएस2) भी 40-टन प्रणोदक से भरा हुआ एक पृथ्वी-भंडारणीय प्रणोदक चरण है। तीसरा चरण (GS3) एक क्रायोजेनिक चरण है जिसमें तरल ऑक्सीजन (LOX) और तरल हाइड्रोजन (LH2) की 15 टन प्रणोदक लोडिंग होती है। वायुमंडलीय शासन के दौरान, उपग्रह को ऑगिव पेलोड फ़ेयरिंग द्वारा संरक्षित किया जाता है। जीएसएलवी का उपयोग संचार, नेविगेशन, पृथ्वी संसाधन सर्वेक्षण और किसी अन्य स्वामित्व मिशन को करने में सक्षम विभिन्न प्रकार के अंतरिक्ष यान लॉन्च करने के लिए किया जा सकता है।...

GSLV-F14/INSAT-3DS मिशन का प्रक्षेपण शनिवार, 17 फरवरी, 2024 को 17:30 बजे निर्धारित है। एसडीएससी-शार, श्रीहरिकोटा से आईएसटी। अपने 16वें म...

बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नैनीताल पुलिस ने आज 6 और उपद्रवी गिरफ्तार किये। उपद्रवियों के कब्जे से 2 तमन्चे, ...
14/02/2024

बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नैनीताल पुलिस ने आज 6 और उपद्रवी गिरफ्तार किये। उपद्रवियों के कब्जे से 2 तमन्चे, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखे भी बरामद किये। अभी तक कुल 36 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बनभूलपुरा में हिंसा एवं उपद्रव की घटना के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अतिक्रमण स्थल पर पुलिस थाना खोले जाने हेतु की गयी घोषणा के तत्काल अनुपालन में नैनीताल पुलिस द्वारा प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये उक्त अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित की गयी।...

बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नैनीताल पुलिस ने आज 6 और उपद्रवी गिरफ्तार किये। उपद्रवियों के कब्जे से 2 तमन....

पूरे देशभर 159 मुकदमे एवं 3272 विभिन्न साइबर अपराधों में संलिप्त बडे हवाला ऑपरेटर को एसटीएफ साइबर थाने ने महाराष्ट्र से ...
14/02/2024

पूरे देशभर 159 मुकदमे एवं 3272 विभिन्न साइबर अपराधों में संलिप्त बडे हवाला ऑपरेटर को एसटीएफ साइबर थाने ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया । इसी अभियोग में केरल और तमिलनाडु से गिरफ्तारी हो चुकी है। म्यूचल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर 1 करोड रुपये की ऑनलाईन धोखाधडी किये जानेसम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून पर मु0 पंजिकृतकिया गया। साईबर थाने की विवेचना में अभियोग में तकनीकी विश्लेषण कर साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में एक और अभियुक्त को महाबलेश्वर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।...

पूरे देशभर 159 मुकदमे एवं 3272 विभिन्न साइबर अपराधों में संलिप्त बडे हवाला ऑपरेटर को एसटीएफ साइबर थाने ने महाराष्ट्र स...

आज हरिद्वार में आदरणीय केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी के साथ ढाई किलोमीटर से अधिक लंबे दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर...
13/02/2024

आज हरिद्वार में आदरणीय केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी के साथ ढाई किलोमीटर से अधिक लंबे दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर को लोकार्पित किया। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से हरिद्वार शहर में जनता को जाम की समस्या से मुक्ति मिलने के साथ ही श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा होगी। AUTHOR SHREYANSH VAISH

आज हरिद्वार में आदरणीय केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी के साथ ढाई किलोमीटर से अधिक लंबे दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर ....

माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी के साथ टनकपुर (चम्पावत) में ₹2200 करोड़ से अधिक लागत की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग...
13/02/2024

माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी के साथ टनकपुर (चम्पावत) में ₹2200 करोड़ से अधिक लागत की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से उत्तराखण्ड की सड़क कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को सुगम यातायात की सुविधा मिलने के साथ ही स्थानीय लोग भी लाभान्वित होंगे। निश्चित तौर पर राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को द्रुत गति प्रदान करने में भी यह परियोजनाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। Author: Shreyansh vaish

माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी के साथ टनकपुर (चम्पावत) में ₹2200 करोड़ से अधिक लागत की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियो.....

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने  9 फरवरी को रोशनाबाद  हरिद्वार से पेंटागन माॅल चौराहे तक श्रमिकों  के साथ हो...
10/02/2024

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 9 फरवरी को रोशनाबाद हरिद्वार से पेंटागन माॅल चौराहे तक श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पदयात्रा में प्रतिभाग किया। प्रमुख मांगें :- 1- उत्तराखंड सरकार द्वारा भेल की 492 एकड़ एवं अन्य खाली जमीन को लेने का प्रस्ताव वापस लिया जाए। 2- भेल में कार्य की अधिकता को देखते हुए …...

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 9 फरवरी को रोशनाबाद हरिद्वार से पेंटागन माॅल चौराहे तक श्रमिकों के सा....

दिनॉक- 08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में 01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृ...
10/02/2024

दिनॉक- 08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में 01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। मामले में टीमों का गठन किया गया है। CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है। वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है। अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही हैl थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।

दिनॉक- 08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में 01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत किये ....

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई घटना पर श्री ए. पी. अंशुमान, ADG Law & Order ने बताया कि हल्द्वानी में हालात सामान्...
10/02/2024

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई घटना पर श्री ए. पी. अंशुमान, ADG Law & Order ने बताया कि हल्द्वानी में हालात सामान्य हैं। बाहरी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। केवल बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। पूरे प्रकरण में 3 FIR दर्ज़ की गई है जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है बाकी अज्ञात हैं। 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। CCTV की जांच की जा रही है। उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। Author name- Vimal Bhatt

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई घटना पर श्री ए. पी. अंशुमान, ADG Law & Order ने बताया कि हल्द्वानी में हालात सामान्य हैं....

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना   उद्देश्य प्रदेश का अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण यहाँ के निवासियों एवं कृषकों क...
10/02/2024

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उद्देश्य प्रदेश का अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण यहाँ के निवासियों एवं कृषकों को रोजगार/व्यवस्था के समुचित साधन उपलब्ध न होने से कृषकों द्वारा अपनी भूमि का समुचित किया जा रहा है जिससे कृषि खेती बंजर हो रही है। ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा राज्य के बेरोजगार निवासियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये...

Posted on February 10, 2024 by Team Narad मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उद्देश्य प्रदेश का अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण यहाँ के ...

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उद्देश्य प्रदेश का अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण यहाँ के निवासियों एवं कृषकों को ...
10/02/2024

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उद्देश्य प्रदेश का अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण यहाँ के निवासियों एवं कृषकों को रोजगार/व्यवस्था के समुचित साधन उपलब्ध न होने से कृषकों द्वारा अपनी भूमि का समुचित किया जा रहा है जिससे कृषि खेती बंजर हो रही है। ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा राज्य के बेरोजगार निवासियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये...

प्रदेश का अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण यहाँ के निवासियों एवं कृषकों को रोजगार/व्यवस्था के समुचित साधन उप.....

raid in medicine factory रुड़की में एसटीएफ और ड्रग विभाग की टीम ने बंद पड़ी दवाई फैक्ट्री में छापेमारी की है. छापेमारी से...
09/02/2024

raid in medicine factory रुड़की में एसटीएफ और ड्रग विभाग की टीम ने बंद पड़ी दवाई फैक्ट्री में छापेमारी की है. छापेमारी से अन्य दवाई फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया है. फैक्ट्री के अंदर बनाई जा रही भारी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों की दवाइयां बरामद की गई है.

raid in medicine factory रुड़की में एसटीएफ और ड्रग विभाग की टीम ने बंद पड़ी दवाई फैक्ट्री में छापेमारी की है. छापेमारी से अन्य दवाई ....

08/02/2024

आज "समान नागरिक संहिता विधेयक-2024" के विधानसभा में पारित होने के विशेष अवसर पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम ....

https://www.apnarajya.com/oshin-joshi-ne-kiya-nirikshan-tehri-me/
24/12/2023

https://www.apnarajya.com/oshin-joshi-ne-kiya-nirikshan-tehri-me/

नांक 23.12.2023 को क्षेत्राधिकारी टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल *श्रीमती ओशिन जोशी* द्वारा थाना घनसाली का अर्द्धवार्षिक निरी....

https://qr.ae/pK1VLJ
29/09/2023

https://qr.ae/pK1VLJ

Address Guru's answer: If you're on the hunt for the best taxi app in India, look no further than AddressGuru! Our taxi app is designed to provide you with a seamless and convenient transportation experience, making it your go-to choice for all your travel needs. Why Choose AddressGuru as the Be...

https://www.apnarajya.com/asian-games-2023-volleyball/
29/09/2023

https://www.apnarajya.com/asian-games-2023-volleyball/

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने अपने दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ 0-3 से हारकर छठे स्थान पर समाप्त हुई। इ....

https://www.apnarajya.com/paiso-ka-lalach-dekr-loote-lakho/
09/06/2023

https://www.apnarajya.com/paiso-ka-lalach-dekr-loote-lakho/

पैसा डबल करने का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। चिटफंड कंपनी में ...

पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के मेलधार ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम डल्ला के एक बुजुर्ग को बाग ने अपना निवाला बनाया, शव ...
14/04/2023

पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के मेलधार ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम डल्ला के एक बुजुर्ग को बाग ने अपना निवाला बनाया, शव की पुस्टि बीरेंद्र सिंह (उम्र 73 साल ) के रूप में की गयी है | ग्राम प्रधान खुसेन्द्र सिंह ने घटना बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि बीरेंद्र सिंह वृहस्पतिवार की शाम अपने घर के पास मे ही गेहूँ काट रहा था उसी दौरान बाघ ने उसपे हमला किया और 100 मी दूर झाड़ियों मे ले गया , बीरेंद्र सिंह की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पे पहुंचे और बाघ को भागने का प्रयास किया लेकिन बाघ नै बीरेंद्र सिंह को नहीं छोड़ा और उसके चहरे को बुरी तरह से नोच डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | इस घटना से आस पास के इलाकों मे भी लोगो में डर का माहोल है।यहाँ तक कि गॉव के लोग अपने खेतो में जाने से बच रहे हैं | बता दे की पौड़ी गढ़वाल के कई गाँव कार्बेट टाइगर रिज़र्ब से सटे हुए हैं जिसके कारण इन गॉव वालो को बाघ के हमले का खतरा लगा रहता है |...

https://www.apnarajya.com/%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97-%e0%a4%95/

पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के मेलधार ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम डल्ला के एक बुजुर्ग को बाग ने अपना निवाला बनाय...

देवाल ब्लॉक - वन विभाग की ज़मीन होने के कारण चमोली के दो गांव ग्वाणखरीक और बमोतिया आज भी बिजली नहीं पहुँच पाई हैं | बमोति...
14/04/2023

देवाल ब्लॉक - वन विभाग की ज़मीन होने के कारण चमोली के दो गांव ग्वाणखरीक और बमोतिया आज भी बिजली नहीं पहुँच पाई हैं | बमोतिया और ग्वाणखारिक में 70 साल से अनुसूचित जाति के परिवार निवास कर रहे हैं। गवांखारिक में 40 और बमोतिया में 70 परिवार रहते हैं। राज्य के सभी गांवों में पंडित दीन दयाल परियोजना के माध्यम से बिजली की पहुंच है, हालांकि बमोतिया और ग्वानखारिक गांवों में नहीं है, इस तथ्य के बावजूद कि यहां 70 पक्के घर बनाए गए हैं। ऊर्जा निगम ने कहा है कि बिना जमीन हस्तानांतरित किए बिजली की लाइन नहीं लगाई जाएगी। दूसरी ओर, शिल्पकार सभा के संस्थापक बलवंत एग्री ने दावा किया कि बिजली की कमी का बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और यहां आज भी लोग बिजली से जुड़े कार्य से वंचित है |

https://www.apnarajya.com/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82/

देवाल ब्लॉक - वन विभाग की ज़मीन होने के कारण चमोली के दो गांव ग्वाणखरीक और बमोतिया आज भी बिजली नहीं पहुँच पाई हैं |

सड़क दुर्घटना ज़्यादा होने के कारन परिवहन मंत्री चन्दन रामदास ने बताया जिन शहरो मई सड़क दुर्घटना ज़्यादा होती है , वहा दुपहि...
13/04/2023

सड़क दुर्घटना ज़्यादा होने के कारन परिवहन मंत्री चन्दन रामदास ने बताया जिन शहरो मई सड़क दुर्घटना ज़्यादा होती है , वहा दुपहिया प्रवर्तन दलों को तैनात किया जाएगा | जहां वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग करने के साथ ही गलत ड्राइविंग, यातायात नियम तोड़ने पर चालान व अन्य कार्रवाई कर सकेंगे | विस्तार अब परिवहन विभाग के कर्मचारी भी आपकी चैकिन करके काट सकते है चालान | विभाग ने वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षकों की शक्तियां बढ़ा दी हैं | 30 बाइक पर्यवेक्षक दलों को इसके तहत परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

https://www.apnarajya.com/mantri-ji-ne-kiya-30-bike-ko-rawana/

सड़क दुर्घटना ज़्यादा होने के कारन परिवहन मंत्री चन्दन रामदास ने बताया जिन शहरो मई सड़क दुर्घटना ज़्यादा होती है , वहा ....

ऋषिकेश : सटर तोड़कर नगदी और सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार ! १० अप्रैल देर रात हरिद्वार रोड स्थ...
13/04/2023

ऋषिकेश : सटर तोड़कर नगदी और सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार ! १० अप्रैल देर रात हरिद्वार रोड स्थित २ दुकानों पर हाथ साफ कर नगदी सहित हजारो का सामान चोर द्वारा चोरी किया गया ! चोरी का पता चलते ही ठीक अगले दिन ११ अप्रैल को हरिद्वार रोड स्थित दुकान मालिक श्री आनंद राणा एवं उनके एक अन्य साथी द्वारा तत्काल थाना प्रभारी श्री खुशीराम पांडेय को सम्बंधित चोरी की सुचना दी गई जिस पर श्री पांडेय द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त चोरी की छानबीन करने हेतु सम्बंधित चौकी इंचार्ज को निदर्शित किया गया तत्पश्यत उक्त चौकी इंचार्ज की मदत से १२ अप्रैल को आरोपी संदीप भट्ट को आशुतोष नगर ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया गया ! आरोपी के पास से ०२ बटेरी और अन्य सामान भी बरामद किया गया !

https://www.apnarajya.com/%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%aa/

चोरी का पता चलते ही ठीक अगले दिन ११ अप्रैल को हरिद्वार रोड स्थित दुकान मालिक श्री आनंद राणा एवं उनके एक अन्य साथी द्...

कई  समय से चर्चित नेशनल बॉडी  बिल्डिंग  चैंपियनशिप की  प्रतियोगिता आज और कल हल्द्वानी के वाटिका बैंक्वेट हॉल मे  आयोजित ...
13/04/2023

कई समय से चर्चित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की प्रतियोगिता आज और कल हल्द्वानी के वाटिका बैंक्वेट हॉल मे आयोजित करवाई जानी है , सूत्रों के मुताबिक देशभर से लगभग 600 प्रतियोगी इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे। हालही मे हुई एक प्रेसवार्ता मे उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन ने तारीख निर्धारित कर इस प्रतियोगिता का प्रस्तावना पत्र जारी किया। फिजिक इवेंट्स से लेकर कई दूसरे इवेंट्स भी करवाए जायेंगे। साथ ही दर्शको से लेकर अभियर्थियों तक सब मे जोश और उत्साह का माहौल है।

https://www.apnarajya.com/%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4/

कई समय से चर्चित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की प्रतियोगिता आज और कल हल्द्वानी के वाटिका बैंक्वेट हॉल मे आयोज.....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Rajya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share