Rahul Rj Bihar news

  • Home
  • Rahul Rj Bihar news

Rahul Rj Bihar news like plz

Nalanda: शराब से बिहार में लगातार हो रही मौत के बाद भी शराब बेचने वाले को कोई डर नहीं लग रहा है। जहरीली शराब के कारण लोग...
16/01/2022

Nalanda: शराब से बिहार में लगातार हो रही मौत के बाद भी शराब बेचने वाले को कोई डर नहीं लग रहा है। जहरीली शराब के कारण लोग मर रहे है फिर भी इस काला व्यापार को शौख से चोरी छुपे किया ही जा रहा है। राजगीर पुलिस आज रविवार को सुबह फिर एक बार 7 लोगो को शराब बेचने और बनाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। इनका काम सिर्फ और सिर्फ शराब बनाना और बेचना था। कितनी भी चतुराई से गलत काम को किया जाय परिणाम गलत ही होता है।

प्रशाशन से आंख मिचौली खेलना एक बार फिर खतरनाक साबित हुआ। जान बूझकर कानून को हाथ में लेकर खेलना ठीक नहीं होता। इन मौत के सौदागरों का एक ही व्यापार है और वो है, जहरीली शराब बनाना। राजगीर पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार लगातार शराब के विरुद्ध छापेमारी कड़ाई से कर रहें हैं। जिसका नतीजा है कि हर रोज कही न कहीं से शराब व्यापारी गिरफ्तार हो रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए 7 लोगों का नाम है- राज कुमार राजवंशी उम्र 26 वर्ष पिता अर्जुन राजवंशी घर ठाकुर स्थान, रामजी राजवंशी उम्र 65 साल पिता स्वर्गीय रामेश्वर राजवंशी घर ठाकुर स्थान, विजय कुमार उम्र 22 साल पिता बसंत पासवान मोहल्ला लेनिन नगर, पप्पू चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता कृष्णा चौधरी घर दहचनी पोखर, शंकर राजवंशी उम्र 28 साल पिता स्वर्गीय लल्लन राजवंशी घर ठाकुर स्थान, दुखन साब उम्र 31 साल पिता रामप्रसाद सॉव घर नौबतपुर थाना इलाका में, हेमा देवी उम्र 25 वर्ष पिता लालजीत राजवंशी घर ठाकुर स्थान।

इतना कुछ होने के बाद ये लोग शराब का काला धंधा कर ही रहे थे। क्यों लोग खेलते से इस तरह का प्राण घातक खेल, जहां जिंदगी का कोई मोल नहीं होता। शराब ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है फिर भी क्या शौख है। इनलोगो की इतना रोजगार भरा पड़ा है इस विराट जीवन में कि आदमी थक जाता है। परन्तु इन शराव तस्करों को कोई ढंग का धंधा हाथ नहीं लगता। फिर मौत बांटना शुरू कर देते हैं और खुद भी दलदल में फंसते हुए चले जाते हैं। साफ बात तो यह है कि प्रशासन ऐसे लोगों को तो पाताल से भी ढूंढ कर हथकड़ी पहना ही देगी। प्रशासन और अनुशासन सब को कड़वा लगता है।खास कर उन्हे जिनका काम ही काला धंधा करना। उन्हे निरंकुश रहना अच्छा लगता है। परंतु कानून अवैध स्वंत्रता को स्वीकृति नहीं प्रदान करता है। शराब बंद होकर रहेगा। अगर इसी प्रकार कानून प्रशासन कड़ा रुख अपनाए रहें तो धरती पे कुछ भी सास्वत नहीं है। आखिर कानून के हांथ इतने लंबे है की धरती छोटी पड़ जाती है। कब तक आराम करेंगे। आज नहीं तो कल बारी आने ही वाली है। नतीजा स्पष्ट है दंड मिलके के रहेगा। शराब बेचना जुर्म है इस कठोर सत्य को मानना ही पड़ेगा। पूरा बिहार शराब के विरोध में खड़ा है। आप गलत करके सही को हिला नहीं सकते। हर छल प्रपंच थोथा और बौना साबित होगा। जहरीली शराब ने मती भ्रष्ट कर रखा है इन शराब तस्करों का। जीवन को नरक बनाने वाले पे हर वक्त कानून कि नजर है। सतर्क रहे कुयकी परमात्मा भी आपके विरुद्ध खड़ा है ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul Rj Bihar news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share