Bindas India Hindi

  • Home
  • Bindas India Hindi

Bindas India Hindi हमारा उद्देश है गली से लेकर गलियारे तक

19/01/2025

Please follow ngo page https://www.facebook.com/share/156nrD3C7A/?mibextid=wwXIfr

BoostIndia.org is a non-profit organization based in India that focuses on developing and implementing innovative solutions. Their goal is to empower the underprivileged communities through education, healthcare, and economic development programs.

02/01/2025

वसई/ मुंबई : वसई में एक नाबालिग लडकी ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को उसके साथ बलात्कार किया गया,,पहले कंपनी के केबिन में और फिर छत पर। आरोपी फरार है। फिलहाल मामले की छानबीन पुलिस कर रही है...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि भारत पहली बार 'वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट' (WAVES) की मेज़बानी कर...
01/01/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि भारत पहली बार 'वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट' (WAVES) की मेज़बानी करेगा। यह समिट 5 से 9 फरवरी, 2025 के बीच दिल्ली में आयोजित होगी।

अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि यह समिट भारत को वैश्विक कंटेंट निर्माण का केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने युवा रचनाकारों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की रचनात्मक प्रतिभा को विश्व मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्रों के कलाकारों, चाहे वे बॉलीवुड, क्षेत्रीय सिनेमा, टीवी उद्योग, एनिमेशन, गेमिंग या मनोरंजन तकनीक से जुड़े हों, से इस समिट में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह समिट भारत की गेमिंग, एनिमेशन, मनोरंजन तकनीक, क्षेत्रीय और मुख्यधारा के सिनेमा में हुई प्रगति को उजागर करेगा।

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग के कुछ महान कलाकारों, जैसे राज कपूर, मोहम्मद रफ़ी, अक्किनेनी नागेश्वर राव और तपन सिन्हा को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके योगदान को भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण बताया।

28/12/2024

"इतने बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम कर रहा है तू. तू बोलता है कि तेरे पास पैसा नहीं है"◆ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुश्ताक ने अपनी किडनैपिंग की पूरी आपबीती सुनाई | Mushtaq Khan

TEAM 'MUFASA' UNVEILS FIRST-EVER POSTER OF 'MUFASA' FEATURING SHAH RUKH KHAN... Presenting   in the first-ever poster of...
06/12/2024

TEAM 'MUFASA' UNVEILS FIRST-EVER POSTER OF 'MUFASA' FEATURING SHAH RUKH KHAN... Presenting in the first-ever poster of ’s much-anticipated family entertainer .

Directed by , arrives in *cinemas* this [20 Dec 2024] in , , and .

The version of will also release in .

01/11/2024

*दरोगा के हाथ में पिस्टल, सिपाही के हाथ में रायफल, फिर भी पीट गई बिहार पुलिस।*बिहार में पुलिस का खौफ खत्म: मोतिहारी में अपहृत लड़की की बरामदगी के लिए पहुंची पुलिस पर भीड़ का हमला, दरोगा बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती।FTR

ये हैदराबाद के रहने वाले Azhar Maqsusi हैं। कम उम्री में यतीम हो गए थोड़े बड़े हुए तो गुरबत झेली। 2012 में कही से आ रहे ...
01/11/2024

ये हैदराबाद के रहने वाले Azhar Maqsusi हैं। कम उम्री में यतीम हो गए थोड़े बड़े हुए तो गुरबत झेली। 2012 में कही से आ रहे थे तो एक रोती बिलखती औरत दिखी वजह मालूम किया तो पता चला वो दो दिन से भूखी थी। उस औरत को खाना खिलाया और उसी दिन अहद किया की अब से भूखों को खाना खिलाएंगे। शुरआती तीन महीनो तक इनकी बीवी खाना बनाती और ये चंचलगुड़ा दबीरपुरा फ्लाईओवर के नीचे खाना खिलाते । धीरे धीरे खानेवालो की तादाद बढ़ी तो फ्लाईओवर के नीचे ही खाना बनाने लगे। कुछ साल बाद सिकंदराबाद गांधी हॉस्पिटल के पास खाना खिलाना शुरू किया।आज 12 साल हो गए बिना एक दिन नागा किए और बिना किसी का नाम या मजहब पूछे लगातार भूखों को खाना खिला रहे है।
और कुछ लोग जिन्हें एक बार तौफीक भी होती है किसी को खाना खिलाने की तो उसमे भी वो अपना मजहबी नारा लगवाकर औकात दिखा देते है।।

पिछले दिनों ओलंपिक में मेडल लेकर स्वदेश लौट रहे इंडियन हॉकी टीम के प्लेयर का इंटरव्यू देखा। वो बता रहे थे कि एयरपोर्ट पर...
01/11/2024

पिछले दिनों ओलंपिक में मेडल लेकर स्वदेश लौट रहे इंडियन हॉकी टीम के प्लेयर का इंटरव्यू देखा। वो बता रहे थे कि एयरपोर्ट पर हम खड़े थे लेकिन हमें कोई नहीं पहचान रहा था। वहीं बगल में डॉली चाय वाला खड़ा था, उसके साथ फोटो खींचवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी।

हम दुःखी हो गए कि हम देश के लिए मेडल लेकर आ रहें हैं..हमें कोई नहीं जानता ?

ठीक यही हाल होता है जब हर साल पद्मपुरस्कार की लिस्ट आती है। उनमें से तमाम ऐसे नाम होते हैं,जिनका नाम हमें पता ही नहीं होता है।

किसी ने आजीवन पेड़ लगाया है। किसी ने लावारिश लाश को जीवन भर ढोया है। कोई आजीवन मुफ्त में इलाज किया है। कौन जानता है इनको ? कोई नहीं।

आखिर कैसे जानेगा...? मीडिया के बाजार में यूनिक मॉल चाहिए जो usp क्रिएट करे। सनसनी बनाए।

अब मीडिया को एक ऐसा ही नया मसाला मिला है ये बच्चा अभिनव अरोड़ा।

अभिनव बाबा के रील खूब वायरल होते हैं। बाबा हाथों में कृष्ण जी को लेकर घूमते हैं। इंटरव्यू में बताते हैं कि कृष्ण जी हमारे साथ ही पढ़ते हैं और होमवर्क भी करते हैं। तमाम लोग इनको अपने घर बुलाते हैं..भेंट देते हैं और आशीर्वाद लेकर धन्य होते हैं।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब कुछ दिन पहले कई यू ट्यूबरो ने बताया कि दरअसल इनके पापा का आइसक्रीम का बिज़नेस था, फ्लॉप हो गया तो पापा ने इनको बाबा बना दिया। और ये बिज़नेस चल चुका है।

हद तो तब हुई जब रामभद्राचार्य जी ने इनको अपने मंच से उतार दिया और लोग इस बच्चे को बेहिसाब ट्रोल करने लगे।

ऊपर से कल इनकी माताजी ने कह दिया कि लारेंस बिश्नोई हमको धमकी दे रहा है। माताजी भी धन्य हैं। 😁

लेकिन मुझे लगता है कि अब इस बच्चे को बख़्श देना चहिए। इसका कोई दोष नहीं...बेचारे को जितनी स्क्रिप्ट याद है उतना ही बोल पाता है।

इसके असली गुनहगार इसके माता-पिता ही हैं। जिन्होंने एक बच्चे को धर्म के धंधे में प्रोडक्ट बनाकर बाजार में छोड़ दिया है।

अतुल

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का आतंक अब उत्तर प्रदेश के मथुरा तक पहुंच गया है. यहां अभिनव अरोड़ा के परिवार ने चौंकाने वाला दाव...
28/10/2024

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का आतंक अब उत्तर प्रदेश के मथुरा तक पहुंच गया है. यहां अभिनव अरोड़ा के परिवार ने चौंकाने वाला दावा किया है. अभिनव अरोड़ा की मां ने सोमवार को बताया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ओर से लगातार धमकी दी जा रही है. ये धमकियां उन्हें फोन कॉल्स के जरिए मिली रही है. अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमें आज कॉल के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ओर से संदेश मिला है. जिसमें अभिनव को जान से मारने की धमकी दी गई है.

23/10/2024

वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की स्थिति:- ●2014: 55वां रैंक●2024: 105वां रैंकजिस दिन भूख बगावत पर आ जाएगी, उस दिन भूखी जन...
14/10/2024

वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की स्थिति:-
●2014: 55वां रैंक
●2024: 105वां रैंक
जिस दिन भूख बगावत पर आ जाएगी, उस दिन भूखी जनता सिंहासन को भी खा जायेगी।

 : अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इस साल की शुरुआत में तिरुपति मंदिर से 'प्रसाद' अयोध्...
21/09/2024

: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इस साल की शुरुआत में तिरुपति मंदिर से 'प्रसाद' अयोध्या में राम मंदिर में भक्तों को बांटा गया था

कमेंट बॉक्स में लिंक 👇🏻

कन्नौज के विजय कुमार 9 साल की सज़ा का'टने के बाद इटावा जेल से रिहा किये गये, बेटी और पत्नी विजय को जेल के गेट से घर के ल...
14/09/2024

कन्नौज के विजय कुमार 9 साल की सज़ा का'टने के बाद इटावा जेल से रिहा किये गये, बेटी और पत्नी विजय को जेल के गेट से घर के लिये ऑटो में सवार होकर निकली तो बीच रास्ते में ही लखनऊ- आगरा एक्सप्रे वे ऑटो का इतना भया'नक एक्सीडेंट हुआ कि 9 वर्ष बाद जेल से रिहा हुए विजय कुमार और बाप का इंतेज़ार में जिंदगी गुज़ार रही बेटी की मौ'त हो गई और पत्नी की हालत गंभीर है, इसे कहते है मंज़िल पर आते ही पांव क'ट जाना, विजय कुमार की मौ'त उन्हें जेल से निकालकर सड़क पर लाई और विजय व उसकी बेटी को अपने साथ ले गई!

9 वर्षों से बेटी बाप का पत्नी सुहाग का और विजय परिवार से मुलाक़ात की उम्मीदों में हर दिन हर रात काटता रहा, वह जेल से रिहा हुए और घर कर निकले तो बीच रास्ते में ही बेहद दु'खद हादसा जो कि उन्हें सदा के लिए इस दुनिया से ले गया!

मंज़िल क़रीब आई तो एक पांव क'ट गया,
चौड़ी हुई सड़क तो मेरा गांव क'ट गया!

ज़ाकिर अली त्यागी ✍️✍️✍️

गाजियाबाद में 28 अगस्त को जिस लड़की से कथित तौर पर रे'प हुआ, उसकी फोरेंसिक जांच में रे'प की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने ...
09/09/2024

गाजियाबाद में 28 अगस्त को जिस लड़की से कथित तौर पर रे'प हुआ, उसकी फोरेंसिक जांच में रे'प की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि फोरेंसिक जांच में न रे'प और न ही मा'रपीट की पुष्टि हुई है। जबकि उपद्र'वियों ने गैं'ग रे'प तक का आरोप लगा कर जमकर आगजनी की थी ।

Your income is taxed at 34%/30%/20%. You then pay 18-28% gst taking net taxation to 50%.But political parties pay ₹0 tax...
02/08/2024

Your income is taxed at 34%/30%/20%. You then pay 18-28% gst taking net taxation to 50%.

But political parties pay ₹0 tax

Then everyone wonders why the backbone of economy wants to exit India.

Given a chance 90% of salaried class will leave India in a minute.

बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा- संसद में मोदी सरकार
22/07/2024

बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

- संसद में मोदी सरकार

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में आज फिनाले का वार है. शो से एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टॉप 4 में आने के बाद एलिमिनेट ह...
28/01/2024

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में आज फिनाले का वार है. शो से एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टॉप 4 में आने के बाद एलिमिनेट हो चुकी हैं जो कि सलमान खान के लिए काफी शॉकिंग था. अब अभिषेक और मुनव्वर के बीच कांटे की टक्कर है वहीं मन्नारा टॉप 3 फाइनलिस्ट में शामिल हो चुकी हैं और कुछ दी देर में बिग बॉस 17 का विनर घोषित कर दिया जाएगा.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bindas India Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bindas India Hindi:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share