साथियों जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि इस समय आम जनमानस को राहत पहुंचाने के लिए NAPSR द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं । जैसे कोविड पेशेन्ट और होम क्वारन्टीन परिवार को भोजन, प्लाज्मा, बेड और हॉस्पिटल की जानकारी और निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा देना । किन्तु दुःख तब होता है जब आधी रात को किसी का फोन आता है और वो अपने प्रिय परिजन की एक एक सांस बचाने की गुहार लगाते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात करता है और हम उन्हे भुझे मन से सिलेंडर उपलब्ध न होने की बात कहते हुए अपने को असहाय महसूस करते हैं । बहुत दिनों से प्रयास किया जा रहा था कि किसी प्रकार से कोई विकल्प निकल आये जिसके लिए NAPSR की सक्रिय साथी बीना शर्मा, एडवोकेट राजगीता शर्मा, ने भी सहियोग धनराशि उपलब्ध कराई किन्तु सारे प्रयास के बावजूद भी विकल्प नही मिल सका । किन्तु आज किसी पेशेन्ट के ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण सांस
Books for needy children 📖
NAPSR द्वारा संचालित BOOK BANK को आपके द्वारा दिये गए सहियोग, स्नेह,योगदान और समर्थन के लिए आप सबका सधन्यवाद आभार ।।
आप कहीं पर भी सम्पर्क करके निःशुल्क किताबें डोनेट या प्राप्त कर सकते हैं : --*
*(1) -- आरिफ खान -सी०-01, द्वितीय तल, दया पैलेस नेहरू कॉलोनी, हरिद्वार रोड़ देहरादून - 7830548108*
*(2) -- श्रीमती विजयश्री वन्दिता - एकता विहार, लेन नम्बर 05, मयूर विहार पुलिस चौकी के सामने सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून -- 8279694599*
*(3) -- श्रीमती ज्योति - आलेठाकुर पुर, प्रेमनगर देहरादून -- 9557160261*
*(4) -- श्रीमती दीपा बछेती - इंद्रा नगर कॉलोनी, सीमा द्वार -- 9411381309*
*(5) -- श्री सुमित कुमार -- भूततोवाली चौक वाइल्ड लाइफ रोड़,चन्द्रमणि देहरादून -- 9520329258*