RV News

RV News hy I m Riya Singh owner of RV news Bharat and the founder of RV care foundation

 #देवरिया- SP संकल्प शर्मा का चला तबादला7 निरीक्षक,उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले थानाध्यक्ष अर्चना सिंह को भलूवनी ...
28/02/2024

#देवरिया- SP संकल्प शर्मा का चला तबादला
7 निरीक्षक,उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले
थानाध्यक्ष अर्चना सिंह को भलूवनी थाने का बनाया इंचार्ज
SHO भलुअनी को सरौली थाने की दी ज़िम्मेदारी
संतोष कुमार को PRO पुलिस अधीक्षक बनाया
महेंद्र कुमार चतुर्वेदी को ख़ामपार थाने की सौंपी कमान.

28/02/2024

#बुलंदशहर- मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल की बस कार से टकराई,हाईवे पर छात्रों से भरी स्कूली बस का स्टेरिंग फेल,स्टेरिंग फेल होने से कार से टकराई स्कूल बस,बस की टक्कर से कार चालक की हुई दर्दनाक मौत,बस शिकारपुर की तरफ से जा रही थी छात्रों को छोड़ने,अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ के पास हुआ हादसा.

28/02/2024

#संभल- सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का कल हुआ था निधन,शोक सवेदना व्यक्त करने पहुंच रहीं राजनीतिक हस्तियां,आज 10 बजे निकट के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक होंगे,सपा सांसद के जनाजे में भारी भीड़ जुटने का अनुमानषयातायात विभाग ने भीड़ को लेकर रूट डायवर्ट किया,कब्रिस्तान के निकट वाहनों के लिए की गई पार्किंग व्यवस्था,उधर जाने वाले अधिकांश रोड रखे जायेंगे बंद,94 साल की उम्र में सपा सांसद का हुआ है निधन.

28/02/2024

#चित्रकूट- पत्रकार धीरेंद्र शुक्ला को जान से मारने की कोशिश,शिवचंद्र त्रिपाठी के बेटे शिवम ने कार से रौंदने का प्रयास किया,शिवम त्रिपाठी ने धीरेंद्र शुक्ला की हत्या की कोशिश की,तेज रफ्तार कार से धीरेंद्र शुक्ला को रौंदने की कोशिश
SP अरुण कुमार सिंह की पुलिस एफआईआर नहीं लिखती,कर्वी कोतवाली प्रभारी ने तहरीर पर एफआईआर नहीं लिखा

28/02/2024

#फतेहपुर- ललौली में ओती कंपोजिट मौरंग खदान में अवैध खनन,यमुना की जलधारा में पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन,साधना स्टील्स का मदन गुप्ता कर रहा है अवैध खनन,फतेहपुर में अवैध खनन की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं,NGT के नियमों को नहीं मानता है खनन माफिया मदन,SDM, खनिज अधिकारी और पुलिस की भूमिका संदिग्ध.

28/02/2024

#जालौन- खनन माफिया करन सिंह राजपूत अफसरों पर हावी,रात के अंधेरे में अवैध मौरंग खनन का काला कारोबार,कालपी के कहटा हमीरपुर खंड संख्या 1 में अवैध खनन,हैवीवेट पोकलैंड मशीनें लगाकर रात में अवैध खनन जारी,यूपी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे MO जीके दत्ता,SDM कालपी, खनिज अधिकारी DM को गुमराह कर रहे,NGT के नियमों को दरकिनार कर रात-दिन अवैध खनन,खनिज अधिकारी GK दत्ता की मिलीभगत से अवैध खनन.

28/02/2024

औरैया में सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से साइबर थाना ककोर, थाना कुदरकोट,थाना सहार व नवीन पुलिस लाइन का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे...

28/02/2024

*मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे एक मंत्री के तौर पर अपमानित करने का काम किया गया है, जिस तरह के संदेश विभाग में भेजे जाते हैं, हमें कमजोर करने की कोशिश की गई... सरकार सभी के सामूहिक प्रयास से बनी थी...मैं किसी भी दबाव में नहीं आने वाला...: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह*

10/12/2023

#थाना एरवाकटरा के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उमरैन पुल के निकट सवारी वाहन का इंतजार कर रहे लोगो को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा दी गयी बाईट

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=318941087559563&id=100083310222258&mibextid=Nif5oz
16/11/2023

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=318941087559563&id=100083310222258&mibextid=Nif5oz

#नीरज तिवारीजी के द्वारा सामाजिक कार्य के लिए आप लोग अपना योगदान दे
RV care foundation लक्ष्मी नारायण महायज्ञ
कर रही है आप कि अपनी टीम मिर्जापुर में आप सभी लोगों का स्वागत है इस महायज्ञ में‌ सभी लोगों से निवेदन है कि यहां पर संभावना हो तो उपस्थित हो प्रोग्राम में अपना साथ सहयोग दें यह प्रोग्राम नीरज तिवारी जी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है नीरज बहुत-बहुत धन्यवाद फाउंडेशन आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देता है
8860987944
9540047707
Digvijaya Singh Hemant Soren Gaurav Gogoi Kirodi Lal Meena Jitu Patwari D.k Thakur IPS General V.K. Singh Dr. Kumar Vishwas Fans Club Mohammad Shami MS Dhoni Mithali Raj Govind Singh Rajput Sarbananda Sonowal Ravindra Jadeja Sarvan Kumar Mahendra Bhatt Delhi Police Gauri Mishra Harmanpreet Kaur Dr. Narottam Mishra

16/10/2023

#हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो रहा है आज

उत्तराखंड में भी केदार और बदरी घाटी में बर्फबारी की खबर

खीरी जिले में भी कई स्थानों पर बारिश हो रही है, संपूर्णानगर में बारिश के साथ गिरे ओले भी

16/10/2023

#लखनऊ- गैंगस्टर एक्ट में लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अपराधी परेश रस्तोगी की 21.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क,शातिर गैंगस्टर परेश रस्तोगी पर 82 मुकदमे दर्ज है,हजरतगंज,गौतमपल्ली, चिनहट, विभूतिखंड में दर्ज है केस.

07/08/2023

https://www.facebook.com/profile.php?id=100083310222258&mibextid=ZbWKwL

कृपया करके इस पेज को फॉलो करें और शेयर भी करें

एक पहल जितना हो पाए आपकी मदद,,,समाज मे मौजूद जरूरतमन्द लोगो को मदद करना हमारा पहला लक्ष्य
अधिक जान

 #नूंह में हुई हिंसा अब सियासती रुख अख्तियार करती जा रही है. सीएम मनोहर लाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए साजिश...
06/08/2023

#नूंह में हुई हिंसा अब सियासती रुख अख्तियार करती जा रही है. सीएम मनोहर लाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए साजिश करार दिया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद की ओर से मेवात में हुई हिंसा के विरोध में 2 अगस्त बुधवार को देशभर में प्रदर्शन करने की बात कही गई है. वहीं, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने क

हा कि आरोपियों के घर में भी बुलडोजर चलने

हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई. हिंसा में दो होमगार्ड समेत चार लोगों की मौत हुई है. जबकि 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. हिंसा के दौरान उपद्रव की जद में थाने, अस्पताल और कई लोगों की दुकानें भी आ गईं. सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. देखते ही देखते हिंसा सोहना से गुरुग्राम तक फैल गई. हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं.

घटना के एक दिन बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सीएम मनोहर लाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए साजिश करार दिया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद की ओर से मेवात में हुई हिंसा के विरोध में 2 अगस्त बुधवार को देशभर में प्रदर्शन करने की बात कही गई है. कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलवाने की बात कही है. हरियाणा के पांच जगहों में इंटरनेट भी बैन कर दिया गया है.

इन जगहों में बंद हुआ इंटरनेट नूंह पलवल पटौदी सोहाना मानेसर

मेवात को नहीं बनने देंगे हिंदुओं का कब्रिस्तानः सुरेंद्र जैन
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डा सुरेंद्र जैन ने हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा को दुर्भाग्य पूर्ण बताया साथ ही कहा कि मेवात को हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे. उन्होंने मंगलवार को कहा कि मेवात में हर साल श्रावण मास में सोमवार के दिन भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं. विहिप की ओर से जारी एक प्रेसनोट में यह भी बताया गया है कि सोमवार को तनाव की स्थिति की शुरुआत कैसे हुई. उनके मुताबिक यात्रा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे और अचानक ही उन पर हमला किया गया.

 #वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोरी/ लूट/टप्पेबाज़ी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं बाछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी ह...
02/08/2023

#वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोरी/ लूट/टप्पेबाज़ी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं बाछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट व कमाण्ड सेन्टर की सहयोगी पुलिस टीम द्वारा मु० अ०सं०-0342/23 धारा 406/420/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों मोहन पुत्र शिवलाल निवासी-म0नं0 RG 128 टंकी वाली झुमी रघुवीर नगर थाना 830 राजौरी गार्डन नई दिल्ली, अर्जुन पुत्र बालचन्द्र निवासी रामेश्वरी पब्लिक स्कूल के पीछे दो नम्बर चौराहा कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ, रोहित पुत्र नीना निवासी म.न. 650 रघुवीर नगर टंकी वाली झुग्गी थाना 830 राजौरी गार्डेन, नई दिल्ली और मीनू पत्नी मोहन निवासिनी म0नं0. RG 128 टंकी वाली झुग्गी रघुबीरनगर थाना 830 राजौरी गार्डन, नई दिल्ली को खरबूजा शहीद नदेसर के पास से आज दिनांक 02.08.2023 को समय करीब 07.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद पीली धातु के कान के टप्स, 02 अदद पीली धातु की कान की चेन, 01 अदद पीली धातु की गले की चेन व 01 अदद पीली धातु की क्षतिग्रस्त अंगूठी बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरमदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही
दिनांक 01.08.2023 को वादी मुकदमा दुर्गेश सोनकर पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र सोनकर नि0-8/265 खजूरी तिरूपती नगर लालपुर पाण्डेयुपर जनपद वाराणसी ने दिनांक 30.07.23 को उनकी माता जी के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टप्पेबाजी करने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना दिया गया, जिसके आधार पर थाना कैन्ट में मु0अ0सं0-0342/23 धारा 406/420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० अरूण प्रताप सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम चारों लोग मिलकर एक कपड़े की थैली में कागज की गड्डी जो नोटों के आकार की होती है उसमे ऊपर एक असली 500/- रुपये का नोट लगाकर लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर, धोखे से विश्वास में लेकर और बेवकूफ बनाकर उनसे आभूषण उतरवा लेते हैं तथा उसके एवेज मे कागज के टुकड़ों से भरा थैला उन्हे थमा देते हैं और मौके से हट बढ़ जाते हैं। हमारे पास से बरामद यह 04 टप्स व 02 कान की चेन को हमने 03 दिन पहले पाण्डेयपुर चौराहे के पास से एक महिला को विश्वास में लेकर धोखे से उसे बेवकूफ बनाकर प्राप्त किया था और गले की चेन व अंगूठी किसी दूसरे स्थान से जिसका हम नाम नहीं जानते है वहाँ पर भी एक महिला को इसी तरह से विश्वास में लेकर बेवकूफ बनाकर कुछ दिन पहले प्राप्त किया था। आज यह सभी जेवरात लेकर हम लोग दिल्ली पहुंचकर बेचने वाले थे कि आप लोगो ने हम सब को पकड़ लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 अरूण प्रताप सिंह, उ0नि0 राजकुमार, उ0नि0 राकेश कुमार, प्र0उ0नि0 आयुष पाण्डेय, हे०का बृजबिहारी ओझा, का० सचिन मिश्रा, का० प्रेमशंकर पटेल व म0का0 कल्पना सिंह थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। कमाण्ड सेन्टर सहयोगी टीम में उ0नि0 दुर्गेश सरोज, का० सतीश, का0 अवनिश पाण्डेय व का0 मनीष बघेल शामिल थे।

Address


Telephone

+918860987944

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RV News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RV News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share