कुम्भ मेले से आ रही तस्वीरें दर्दनाक हैं.
#MahakumbhStampede #मौनी_अमावस्या #BreakingNews #MahaKumbh2025 #Prayagraj #Stampede #Mahakumbh #BreakingNews #MahaKumbh2025 #Prayagraj #mahakumbh2025prayagraj #MauniAmavasya2025 @myogiadityanath @CMOfficeUP @MahaaKumbh
जौनपुर : महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका गया
जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र ने मछलीशहर में श्रद्धालुओं से वापस लौटने की किया अपील
बोले डीएम 24 घंटे तक कुंभ जाना संभव नहीं, अभी वापस लौट जाए अपने घर
जिला प्रशासन द्वारा सभी के चाय पानी का कराया जा रहा इंतजाम
#Jaunpur @DMjaunpur @jaunpurpolice @MahaKumbh_2025
🔴श्रावस्ती जनपद के इकौना तहसील के पास अवैध कब्जा हटाने की बड़ी कार्रवाई
🔴 प्रशासन ने बड़ी तैयारी के साथ सुबह 4 बजे ही सफाई अभियान शुरू किया है
🔴 इकौना तहसील के बगल में बने तालाब से अवैध कब्जे को हटाकर पूरी तरह साफ-सफाई की गई
🔴 सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे कार्रवाई में कोई बाधा न आए
🔴मजिस्ट्रेट की देखरेख में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई
🔴 अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे
#uttarpradesh #shravasti #latestnews @shravastipolice @uppolice
कुछ यूं था रात के डेढ़ बजे संगम घाट का हाल...
#MahakumbhStampede #मौनी_अमावस्या #महाकुंभ2025 #BreakingNews #MahaKumbh2025 #Prayagraj #Stampede #MauniAmavasya2025
महाकुंभ में रात एक बजे के करीब भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक एक रेला आया और भगदड़ मच गई। दर्जन भर लोगों की मौत की सूचना आ रही है। हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। हादसे में घायल कई लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर स्थिति अब नियंत्रण में और सामान्य बताई जा रही है। इस बीच सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि संगम नोज पर जाने का प्रयास न करें। जहां हैं वहीं स्नान कर लें। उधर, सुबह अमृत (शाही) स्नान स्थगित करने वाले अखाड़ा परिषद ने अब कहा है कि भीड़ छंटने के बाद वे अमृत स्नान करेंगे।
अधिकारी पहले ही जता रहे थे भगदड़ की आशंका
लगातार भीड़ की हटाने की कोशिश की जा रही थी
बहुत सारी भीड़ सड़कों पर ही सो रही थी
जिसे हटाने की कोशिश की जा रही थी
@MahaaKumbh
@MahaKumbh_2025
@MahaaKumbh
@KumbhMela2025
MahaKumbh Stampede: CM योगी ने लखनऊ में बुलाई हाईलेवल मीटिंग, DGP समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है. 5-कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर डीजीपी प्रशांत कुमार, ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे हैं. CM ने बताया सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है...
पत्नी की इच्छाओं को पूरा करने के लिए बना फर्जी दरोगा, दहेज में ली कार, अमेठी में लोगों से करता था अवैध वसूली, ऐसे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैरान करदेने वाला मामला सामने आया है, यहां पर अमेठी जिले में
मुसाफिरखाना पुलिस ने सोमवार रात फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया। फर्जी दरोगा प्रमोद मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के बाहर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने दरोगा पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। फर्जी दरोगा बनकर न सिर्फ लोगों को धोखा दिया, बल्कि शादी भी कर ली। और उसकी शादी के कार्ड पर भी यूपी पुलिस लिखा हुआ था। इस दौरान उसने दहेज के नाम पर ब्रेज़ा कार और 10 लाख रुपये की नगदी ऐंठ ली।
Bulandshahr News: आम के पेड़ पर लटक कर प्रेमी युगल ने दी जान रात ही दिल्ली से घर लौटा वापस, सुबह प्रेमिका के साथ लटकी मिली डेडबॉडी।
Jalgaon Train Accident: Pushpak Express Train से Mumbai जा रहे बाबू की कहानी रुला..
Jalgaon Train Accident: Pushpak Express Train से Mumbai जा रहे बाबू की कहानी रुला देगी...
श्रावस्ती में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
श्रावस्ती में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
श्रावस्ती में एक युवक ने रात में घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसके खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Gudai Saini, लल्लू लाल श्रीवास्तव, Sanjay Kumar, Alfiya A, Daya Ram Gupta, Arbaaz Khan