सत्यपाल मलिक
सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है और किसान जवान सबको प्रताड़ित करने में लगी हुई है।
नफरत बन्द करो,लोगो को स्वास्थ्य सुरक्षा शिक्षा रोजगार दो
भारत बचायें
आओ चलो मतदान करें।
#भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ
#भाजपा_हटाओ_शिक्षा_बचाओ
#भाजपा_हटाओ_नफरत_हराओ
#किसान_विरोधी_भाजपा_सरकार
#भाजपा_हटाओ_संविधान_बचाओ
#भाजपा_का_हाथ_अपराधियों_के_साथ
#भाजपा_हटाओ_सपा_लाओ
है ताकत तुम्हारी उंगलियों की
सत्ताधीशों का निर्माण करो
है कौन सही और कौन गलत
कर विचार जमके मतदान करो-2
लोकतंत्र के इस महापर्व पर
अपनी ताकत ध्यान धरो
अंधे बहरे तनाशाओ को
उखाड़ सत्ता से खुद का कल्याण करो-2
थे जो लूट रहे हकों को
उनको अब तड़ीपार करो
और जो बन तेरी आवाज लड़े
उनको ही अब मतदान करो-2
देखो अतीत में क्या बीती तुमपे
भूखे प्यासे चलने को मजबूर हुए
भूल चुके क्या इस जालिमो के जुल्म को
उखाड़ो उनको जमके मतदान करो-2
युद्ध औऱ आवाम के आँसू
#युद्ध_और_आवाम_के_आँसू
ये है मेरी नई रचना दोस्तों जो कि रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे खूनी संघर्ष को लेकर लिखा है, जिसमे मैंने युद्ध के बीच आम जनमानस की क्या स्थिति होती और तानाशाहों के सनक के आगे वो कितने बेबस और लाचार हो जाते है इसका वर्णन किया है।
था सरहदों पे तनाव तो
बातों से सिमट ही जाता
घर न कोई उजड़ा होता
शहीद न कोई घर आता-2
सनक जो थी अपनी तो
घर आवाम का क्यों उजड़ा
पेशकश शांति से जो हो जाती
कोई दिल का टुकड़ा नही खोता-2
क्यू है बारूदों पे अहम इतना
मौतों का जो मंजर हो ढाते
कही कोने हृदय के क्या तेरे
कोई अपना नही रोता-2
क्या नही है दिखती अब तुमको
वो आँसू भरी बेहाल आंखे
जो थी कहती हुई लिपटी पिता से
झर झर बहती वो मुँक बाते-2
भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था और छात्रों का विदेश में रुझान
दोस्तों आज जब यूक्रेन में फंसे बच्चों को वापस लाने की बात हो रही है तो भारत सरकार और नरेंद्र मोदी बच्चों की विदेश में जाकर पढ़ने पर सवाल खड़े कर रहे है तथा उनके भक्त लगातार ट्रोल कर रहे है जो कि इनके गैर जिम्मेदार होने और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
भारत मे प्राइवेट कॉलेज से MBBS करने के लिए 1 करोड़ की राशि लग जाती है जबकि वही यूक्रेन में 20 लाख में ही यह पढ़ाई पूरी हो जाती है तो ऐसे में जिन बच्चों का सरकारी कॉलेज में दाखिला नही हो पाता है वो भारत मे दाखिला न लेकर अगर यूक्रेन में पढ़ रहा है तो इसमें क्या गलती है और यदि सरकार को इसकी चिंता होती तो वो प्राइवेट कॉलेजों की फीस पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाती। भारत जैसे इतने बड़े देश मे 44555 MBBS की सरकारी सीट है जो कि ऊंट के मुंह में जीरा के समान ही है।
#भारत_की_स्वास्थ्य_हालात_और_विदेश_की_ओर_रुझान
#भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ
मोदी जी कुछ सौ बच्चों को लाकर अपनी पीठ खुद ही मत थपथपाईये
#भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ
जिनको लगता है देश सुरक्षित हाथों में है मैं उनको बता दूं कि देश एकदम कायर और निहायत डरपोक आदमी के हाथ मे है,,,हर मुद्दे को इवेंट बनाने की कोशिश करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के भविष्य से ज्यादा अपने चुनाव प्रचार की चिंता है।
छात्रवृत्ति घोटाला
#भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ
#भाजपा_हटाओ_शिक्षा_बचाओ
#भाजपा_हटाओ_संविधान_बचाओ
दोस्तो आप सभी obc sc st समाज के लोगो और छात्रों के साथ इस भाजपा सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया है और आपकी शिक्षा पर खर्च होने वाले पैसे और आपको मिलने वाली छात्रवृत्ति को आपकी शिक्षा पर खर्च न करके अपने लिए पार्टी कार्यालय, लग्जरी गाड़िया,आलीशान जहाज और सरकार गिरने के लिए mp mla खरीदने में उस पैसे का दुरुपयोग किया है।
अतः आप सबसे अनुरोध है कि इस शिक्षा विरोधी, obc sc st समाज विरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी से भारी मतदान कर उन्हें जिताने का कार्य करे ताकि आपकी शिक्षा बची रहे।
भाजपा हटाये लोकतंत्र बचाये
#भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ
#भाजपा_हटाओ_नफरत_हराओ
#भाजपा_हटाओ_संविधान_बचाओ
#भाजपा_का_हाथ_अपराधियों_के_साथ
चुनावों में भाजपा की भाषा का गिरता स्तर।
#भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ
#भाजपा_हटाओ_नफरत_हराओ
#भाजपा_हटाओ_संविधान_बचाओ
#किसान_विरोधी_भाजपा_सरकार
#भाजपा_का_हाथ_अपराधियों_के_साथ
भाजपा का लूटतंत्र और बेहाल जनता
दोस्तों आज देश जहां एक तरफ भयानक महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी, महिला उत्पीड़न, रेप,बदहाल स्वास्थ्य सुरक्षा शिक्षा,भ्रष्टाचार जैसे घोर त्रासदी से गुजर रहा है वही दूसरी तरफ भाजपा के प्रधानमंत्री गृहमंत्री मुख्यमंत्री लगातार देश मे हिंसा और नफरत का बीज बोने में लगे हुए है।
भाजपा के आने के बाद देश के बड़े बड़े कारोबारी देश के गरीबो का पैसा जो कि बैंकों में रखा हुआ था उसको लेकर फरार हो गए है और यह सरकार हाथ पर हाथ रखकर चुप बैठी है तथा लोगो के खून पसीने की कमाई पूंजी पतियों को लूटा रही है।
नीरव मोदी,मेहुल चौकसी,विजय माल्या ने जहाँ मिलकर देश को 22585.83 करोड़ रुपये का चूना लगाया वही दूसरी तरफ ABG शिपयार्ड कंपनी ने 22842 हजार करोड़ रुपये को लूट लिया है।
ABG शिपयार्ड ने ICICI, IDBI, SBI, BOB और PNB में रखे गरीबो के पैसों को लूटने में कोई कसर नही छोड़ी है और भाजपा सरकार इसपर गूंगी बहरी और अंधी बनी हुई है।
ऐसे मे