Lokesh Nehra

Lokesh Nehra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Lokesh Nehra, Video Creator, .

सैक्टर-13 (भिवानी)-दिनांक 1-2-2024(वीरवार)।अगर successful होने का जुनून सर पर है तो मुश्किल आपको नहीं रोक पाएंगी।  #पर्य...
02/02/2024

सैक्टर-13 (भिवानी)-दिनांक 1-2-2024(वीरवार)।
अगर successful होने का जुनून सर पर है तो मुश्किल आपको नहीं रोक पाएंगी। #पर्यावरण प्रहरी लोकराम नेहरा

20/01/2024

हमने भी किया ,आप भी करो! पौधारोपण
#हमारे पूर्वज ( बुज़ुर्ग ) हम से वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। थक हार कर हमें भी वापिस उनकी ही राह पर वापिस आना पड़ रहा है… #हवलदार लोकराम नेहरा

1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ़ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना 🙂

2. अंगूठाछाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना 😃

3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना 🤔

4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना 😬

5. ज़्यादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM व MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना 🫢

6. क़ुदरती से प्रोसेस फ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना 🫠

7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना 🫣

8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होंश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना 🤷‍♂️

9. गाँव, जंगल से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनिया की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना 🌲🙉

इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था ❤️❤️
#पर्यावरण_प्रहरी लोकराम नेहरा

यदि आपको मेरी ये बात सही लगे तो एक शेयर तो करने को तो बनता है।

गुरूजी ने अपने जन्मदिन पर त्रिवेणी रोपित कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश मानव जीवन पर मंडरा रहे पर्यावरण संकट को दूर कर...
20/01/2024

गुरूजी ने अपने जन्मदिन पर त्रिवेणी रोपित कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश
मानव जीवन पर मंडरा रहे पर्यावरण संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण जरूरी : #लोकराम नेहरा
प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा करना चाहिए रोपित : अध्यापक #पर्यावरण_प्रहरी मुकेश
भिवानी, 20 जनवरी : वृक्षों का मानव जीवन व पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। वृक्ष पर्यावरण संतुलित रखने के साथ-साथ मानव के खाद्य सामग्रियां एवं औषधियां भी देते हैं। पौधरोपण किसी एक विभाग या व्यक्ति का कार्य नहीं है, बल्कि यह हम सभी का दायित्व है कि ना केवल पौधरोपण करे, बल्कि रोपित किए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी भी ले। यह बात हिंदी अध्यापक मुकेश ने अपने 46वें जन्मदिन पर शनिवार को स्थानीय लठियावाला जोहड़ के नजदीक त्रिवेणी रोपित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करना चाहिए। इस मौके पर पौधारोपण के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण प्रहरी #हवलदार #लोकराम नेहरा ने कहा कि यह हमें प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के साथ-साथ हमारे वातावरण की सुंदरता को भी बढ़ाता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक हरे पेड़-पौधे लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ मानव जीवन पर मंडरा रहे पर्यावरण संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मानव जीवन और वृक्षों का ऐतिहासिक संबंध रहा है। उन्होंने कहा जीवन चक्र के लिए वृक्ष आवश्यक है। पोड़-पौधों से एक ओर पर्यावरण संतुलित होता है तो वही मानव मूल्यों की स्थापना के लिए भी इसका विशेष महत्व है। ऐसे में हम सब को मिलकर जल, जंगल, जमीन का सरंक्षण करना है। इस अवसर पर हार्दिक, रक्षित, निखिल, आशु, नितिन, कुष्ण पुजारी, प्रेम, तुषार लोहाच, #प्रेमप्रकाश महता, #शंकर नर्सरी संचालक #चंद्रमोहन, शमशेर सिंह सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे। #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

14 वर्षीय तुशार ने अपने जन्मदिन पर एक त्रिवेणी रोपित कर किए 15 पौधें वितरितमौसम की प्रतिकूल स्थिति पेड़-पौधों के निरंतर ...
11/01/2024

14 वर्षीय तुशार ने अपने जन्मदिन पर एक त्रिवेणी रोपित कर किए 15 पौधें वितरित
मौसम की प्रतिकूल स्थिति पेड़-पौधों के निरंतर कम होने का ही है परिणाम : भवनी प्रताप
अनेक प्रकार के रोगों से छुटकारा पाने के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण जरूरी : हवलदार लोकराम नेहरा
भिवानी, 10 जनवरी : जीवनशैली पर्यावरण के अनुकूल बनाने की आवश्यकता है। मौसम की प्रतिकूल स्थिति पेड़-पौधों के निरंतर कम होने का ही परिणाम है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेवारी बनती है कि वे पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को निभाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर उनके संरक्षण में भी अहम जिम्मेवारी निभाएं। यह बात भिवानी नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने बुधवार को स्थानीय महम रोड़ स्थित बुधवारी माता मंदिर के नजदीक आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। बता दे कि शंकर नर्सरी के संचालक चंद्रमोहन के 14 वर्षीय बेटे तुशार ने अपना जन्मदिन फिजूल खर्ची करने की बजाए पौधारोपण करते हुए मनाने की सोची तथा स्थानीय महम रोड़ स्थित बुधवारी माता मंदिर के नजदीक एक त्रिवेणी रोपित करने के अलावा 15 पौधो का वितरण कर अन्य युवाओं को भी पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। इस मौके पर भवानी प्रताप ने कहा कि यदि आज हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति हमारी व हमारी आने वाली पीढिय़ों की रक्षा करेंगी। ऐसे में हमे वनक्षेत्र को बढ़ाने पर गंभीरता से ध्यान देना होगा। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि प्राचीन समय में साधन संपन्न व्यक्ति अधिक से अधिक पौधें लगवाता व उचित पानी की व्यवस्था करवाता था, लेकिन आज औधोगीकरण के युग में उल्टा हो रहा है। पेड़ों की सुरक्षा के बजाए उन्हें काटा जाता है, जिससे वातावरण में जहरीली गैसों की मात्रा बढ़ती जा रही है। दूषित वातावरण के कारण मनुष्य कई प्रकार की बीमारियों से पीडि़त हो रहा है। उन्होंने कहा कि कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते है। इसके अलावा अनेक प्रकार के जानलेवा रोगों से छुटकारा पाने के लिए भी पेड़-पौधों के संरक्षण की अति आवश्यकता है। जिला बाल कल्याण परिषद कार्यकारी अधिकारी तृप्ति श्योराण ने कहा क पेड़ पौधों की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, क्योंकि पेड़-पौधों के बिना धरती पर जीवन असंभव है। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद कार्यकारी अधिकारी तृप्ति श्योराण, शहीदे आजम भगतसिंह ग्रुप के मोनू चौधरीने सभी को समानित किया गया, जिला सचिव भाजपा दिनेश जांगड़ा, मनीराम सैनी, प्रेम माली, सुंडा राम,दीपू सहित अनेक लोग मौजूद रहे। पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

9 पौधों का रोपण कर किया 9 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा पीढ़ी को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताना जरूरी...
07/01/2024

9 पौधों का रोपण कर किया 9 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
युवा पीढ़ी को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताना जरूरी : हवलदार लोकराम नेहरा
भिवानी, 07 जनवरी : युवा देश का भविष्य है तथा नई पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताना बहुत जरूरी है, जिससे कि आने वाले समय में पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण को पौधारोपण के सहारे कम किया जा सकें। यह बात #पर्यावरण प्रहरी हवलदार #लोकराम नेहरा व सेवानिवृत्त अधीक्षक #दर्शनानंद ने रविवार को गांव झुप्पा कलां मे आयोजित #9दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर #9पौधों का रोपण करने उपरांत कही। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को हरित आवरण को बढ़ाने के लिए अवश्य रूप से पौधारोपण करना होगा। यही नहीं पौधारोपण से भी ज्यादा महत्वपूर्ण पौधों की देखभाल कर उन्हे वृक्ष के रूप में पोषित करने की जिम्मेवारी भी उठानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पौधारोपण करने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझकर उन्हे इस दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था। पर्यावरण प्रहरी हवलदार #लोकराम नेहरा व सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद ने कहा कि प्रत्येक जन को कम से कम एक-एक पौधा अपने परिवार के सदस्यों को समर्पित करते हुए अवश्य रोपित करना चाहिए तथा इन पौधों को अपने बच्चों की तरह देखभाल कर पोषित कर वृक्ष के रूप में परिवर्तित करना चाहिए, ताकि धरा को हरा-भरा बनाकर पर्यावरण असंतुलन को कम किया जा सकें। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि #मीरसिंह नंबरदार, #पंच वेदप्रकाश, उमेद कालीरावणा, दरिया सिंह मान, शेरसिंह मान, राजेंद्र, कुलदीप, महेंद्र सिंह,जितेंद्र फौजी, अजीत कालीरावणा, सुरेंद्र भालोठिया कुलदीप मान, राम सिंह नेहरा, इंद्र सिंह गोठड़ा, मा. संतलाल गारनपुरा, मास्टर सुरेंद्र पिंजोखरा, मुकेश, प्रवीण, मनोज, अशोक, , मनोज, अजित कालीराना नरेंद्र, ओम आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे। #पर्यावरण प्रहरी लोकराम नेहरा kalan

पौधारोपण कर किया नए वर्ष का स्वागतपर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम ने वर्ष 2024 में 2024 पौधें रोपित कर लिया संरक्षण का जिम...
03/01/2024

पौधारोपण कर किया नए वर्ष का स्वागत
पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम ने वर्ष 2024 में 2024 पौधें रोपित कर लिया संरक्षण का जिम्मा
जलवायु परिवर्तन में सकारात्मक बदलाव के लिए दिखानी होगी संवेदनशील : हवलदार लोकराम नेहरा
भिवानी/लोहारू, 03 जनवरी : जलवायु परिवर्तन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को हरित आवरण को बढ़ाने के लिए अवश्य रूप से पौधारोपण करना होगा। यही नहीं पौधारोपण से भी ज्यादा महत्वपूर्ण पौधों की देखभाल कर उन्हे वृक्ष के रूप में पोषित करने की जिम्मेवारी भी उठानी होगी। यह बात पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने गांव झुप्पा कलां की श्याम जी की बगीची में अपने चाचा सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद, पुत्र आदित्य नेहरा, भतीजे हर्ष नेहरा के संग पौधारोपण करते हुए वर्ष 2024 का स्वागत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2024 में 2024 पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया। हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि प्रत्येक जन को कम से कम एक-एक पौधा अपने परिवार के सदस्यों को समर्पित करते हुए अवश्य रोपित करना चाहिए तथा इन पौधों को अपने बच्चों की तरह देखभाल कर पोषित कर वृक्ष के रूप में परिवर्तित करना चाहिए। इस मौके पर सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद ने कहा कि उनके द्वारा अपने भतीजे हवल्दार लोकराम नेहरा के संग मिलकर वर्ष 2023 में करीबन 2 हजार पौधों का रोपण किया गया था, जो कि 99 प्रतिशत कामयाब भी है। इसी तरह वर्ष 2024 में भी 2024 पौधें रोपित करने का संकल्प लिया गया है, ताकि धरा को हरा-भरा बनाकर पर्यावरण असंतुलन को कम किया जा सकें। इस अवसर पर रामसिंह, दर्शनानंद, पवन, सुनील लोकराम, आदित्य, अदिति, हर्ष सहित परिवार के अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे। #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

चौ.  #सुरेंद्र सिंह पार्क में त्रिवेणी रोपित कर युवाओं को बताया स्वच्छ पर्यावरण का महत्वप्रत्येक व्यक्ति जीवनकाल में कम ...
27/12/2023

चौ. #सुरेंद्र सिंह पार्क में त्रिवेणी रोपित कर युवाओं को बताया स्वच्छ पर्यावरण का महत्व
प्रत्येक व्यक्ति जीवनकाल में कम से कम 10 त्रिवेणी रोपित कर उठाएं संरक्षण का जिम्मा : #त्रिवेणी बाबा
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में युवा करे अपने कर्तव्य का निर्वहन : #लोकराम नेहरा
भिवानी, 27 दिसंबर : त्रिवेणी तीन पौधों का संगम है, ये संगम सदियों तक अटूट रहता है। बड़, पीपल, नीम की आयु 500 वर्ष से भी अधिक होती है तथा हमारी आने वाली पीढिय़ों तक का स्वच्छ देती रहती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने जीवनकाल में कम से कम 10 त्रिवेणी रोपित कर उनके संरक्षण की जिम्मेवारी लेंगे। यह बात त्रिवेणी बाबा ने बुधवार को स्थानीय चौ. सुरेंद्र सिंह पार्क में त्रिवेणी रोपित करते हुए कही। रोपित की गई त्रिवेणी पर सुरक्षा कवच भी लगाया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश को विकसित बनाने के लिए गुरू गोविंद सिंह द्वारा बताए गए आदर्शो को अपनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण बहुत सी बीमारियों का नाशक होता है। इसलिए हमें भी प्रकृति की कद्र करते हुए अपना जीवन खुशहाल बनाना चाहिए। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी लोकराम नेहरा ने कहा कि यदि पेड़ पौधे या जंगल धरती से समाप्त हो जाएंगे तो मानव एवं सभी जीव जंतु का जीवन ही समाप्त हो जाएगा, क्योंकि वृक्षों से ही मानव को मानव जीवन को शुद्ध हवा मिलती है, जिसके कारण स्वास्थय बेहतर बना रहता है। ऐसे में यह युवा पीढ़ी का कर्तव्य बनता है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधारोपण की मुहिम को अपनाएं। इस अवसर पर शंकर नर्सरी संचालक #चंद्र मोहन, पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा, राजेश, सोनू, मोनू सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। #पर्यावरण प्रहरी लोकराम नेहरा # trendingreel

*आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को स्वर्गीय श्रीमती नीता मेहता धर्मपत्नी श्री प्रेम प्रकाश मेहता की तृतीय पुण्यतिथि पर राजकीय ...
16/12/2023

*आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को स्वर्गीय श्रीमती नीता मेहता धर्मपत्नी श्री प्रेम प्रकाश मेहता की तृतीय पुण्यतिथि पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटू लोहारी (भिवानी)में त्रिवेणी बाबा के सानिध्य से एवम् समस्त मेहता परिवार व विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं और प्यारे-प्यारे बच्चों ने दिवग्त आत्मा की शांति के लिए विद्यालय प्रांगण में एक त्रिवेणी पौधा रोपन किया ! इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा ने विद्यालय की छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण पर संबोधन दिया! त्रिवेणी पौधा रोपण करने उपरांत विद्यालय की एक छात्र का जन्मदिन होने पर बेटी को भी आशीर्वाद दिया! इस अवसर पर समस्त मेहता परिवार एवं पर्यावरण प्रहरी लोकराम नेहरा शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, प्रेम माली, रवि प्रकाश,व विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहें! #पर्यावरण प्रहरी लोकराम नेहरा*

10/12/2023

वृक्ष में वायु ! वायु में आयु !!, आयु में प्राण, !!! प्राण में जीवन , !!!! पर्यावरण के संरक्षण पर गहरी सोच रखने वाले युवा प्रहरी मेरे छोटे भाई #शंकर नर्सरी संचालक #चंद्र मोहन जी के द्वारा आज लघु सचिवालय भिवानी के सामने एक अधूरी त्रिवेणी को संपूर्ण किया एवम् सुरक्षा कवच के साथ पौधा रोपण किया ! #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को घूस्कानी (भिवानी)शादी समारोह में बेटी को अधिवक्ता करण सिंह नेहरा हम दोनों भाइयों ने आशीर्वाद ...
07/12/2023

आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को घूस्कानी (भिवानी)शादी समारोह में बेटी को अधिवक्ता करण सिंह नेहरा हम दोनों भाइयों ने आशीर्वाद #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंढ़ाणा (भिवानी)-दिनांक 4-12-2023 (सोमवार)। इसी विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा निशा क...
04/12/2023

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंढ़ाणा (भिवानी)-दिनांक 4-12-2023 (सोमवार)। इसी विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा निशा के जन्मदिन के उपलक्ष पर त्रिवेणी बाबा गुरु जी के साथ मिलकर बेटी को आशीर्वाद दिया व त्रिवेणी पधारोपण करवाया #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

आज 27 नवंबर 2023 को लोहारू उपमंडल के गांव झुंपा कला में  गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में  5 पौधे छायादार व 101 पौधे फूलो क...
27/11/2023

आज 27 नवंबर 2023 को लोहारू उपमंडल के गांव झुंपा कला में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में 5 पौधे छायादार व 101 पौधे फूलो के लगाकर गुरु नानक जयंती की खुशियां बाटी और ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए आग्रह किया प्रकृति से प्रार्थना किया। इस पौधारोपण के अवसर पर मेरे मामी- पापा रामसिंह नेहरा संतरा देवी एवं हवलदार लोकराम नेहरा मेरी धर्मपत्नी हवलदार कांता रानी , भाई संदीप, पूजा, बेटा आदित्य, अदिति,हर्ष व अन्य मौजूद रहे ! मुझे तन चाहिए, न मन चाहिए
अमन से भरा, हरित वतन चाहिए ।
जब तक जिंदा हूं , मातृभूमि के लिए
जब मरूं तो तिरंगा कफ़न चाहिए ।
🌳🇮🇳🌳जय हिन्द 🌳🇮🇳🌳 #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

*पंचायत भवन स्थित एस बी आई शाखा ( भिवानी )                      दिनांक 11 अक्टूबर 2023                                  ...
11/10/2023

*पंचायत भवन स्थित एस बी आई शाखा ( भिवानी ) दिनांक 11 अक्टूबर 2023 मनुष्यों की तरह पेड़ पौधों में भी प्राण होते हैं* *त्रिवेणी बाबा* हिंदू धर्म में भी कुछ पेड़ - पौधों को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है! इसलिए पितृपक्ष के दौरान इन पेड़ पौधों का लगाना और पूजा करना शुभ माना जाता है! उक्त विचार त्रिवेणी बाबा ने आज पंचायत भवन स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सौजन्य से पितृपक्ष में स्वर्गीय की निता मेहता धर्मपत्नी पी, पी, मेहता की समृद्धि के उपरांत व्यक्त किए !इस अवसर पर बैंक के सभी कर्मचारियों ने प्रतिवर्ष एक-एक त्रिवेणी व अन्य छाया व फलदार पौधा लगाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक श्याम कुमार पी , पी मेहता मुख्तार सिंह श्योराण, पवन Sheoran हवलदार लोकराम नेहरा शंकर नर्सरी संचालक चंद्र मोहन प्रेम कुमार के अलावा समस्त बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे! # पर्यावरण #प्रहरी #लोकराम नेहरा

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिनोद भिवानी! ब्लाक( भिवानी) दिनांक- 6-10-2023 (शुक्रवार )। आज गुरुजी त्रिवेणी बाब...
06/10/2023

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिनोद भिवानी! ब्लाक( भिवानी) दिनांक- 6-10-2023 (शुक्रवार )। आज गुरुजी त्रिवेणी बाबा के साथ मिलकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विनोद में बच्चों एवं अध्यापकों के साथ मिलकर त्रिवेणी पधारोपण किया! इस अवसर पर गुरुजी ने बच्चों को अपने जन्मदिन व अन्य खुशी के अवसर पर पौधारोपण करने व उनका संरक्षण करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया ! इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य व अन्य अध्यापक पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे ! धन्यवाद #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

राजकीय उच्च विद्यालय कालूवास (भिवानी)-दिनांक 4-10-2023 (बुधवार)। त्रिवेणी पौधा अपना अभियान को आज बच्चों के साथ मिलकर राज...
04/10/2023

राजकीय उच्च विद्यालय कालूवास (भिवानी)-दिनांक 4-10-2023 (बुधवार)। त्रिवेणी पौधा अपना अभियान को आज बच्चों के साथ मिलकर राजकीय उच्च विद्यालय कालूवास में सरपंच मेरे अजीज भाई, दोस्त आशीष बेनीवाल जी और स्कूल के मुख्य अध्यापक श्री संजीत शर्मा जी एवं एसबीआई के रिटायर मैनेजर श्री प्रेम जी मेहता एवं बच्चों और कालुवास के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर त्रिवेणी पधारोपण किया और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया पौधा रोपण मुहिम को आगे बढ़ाया में और मेरी टीम (त्रिवेणी बाबा, गुरु जी शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन प्रेम आदि)की तरफ से सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

**राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथुवास (भिवानी)-दिनांक 3-10-2023 (मंगलवार)।        त्रिवेणी पौधा रोपण अभियान को आगे ब...
03/10/2023

**राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथुवास (भिवानी)-दिनांक 3-10-2023 (मंगलवार)। त्रिवेणी पौधा रोपण अभियान को आगे बढ़ते हुए आज त्रिवेणी बाबा के सानिध्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथुवास में नौवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा के जन्मदिन के उपलक्ष में विद्यालय की प्राचार्य बिंदु बाला ने दीक्षा को इस त्रिवेणी का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया ! गौरतलाप है कि गांव के सरपंच पहलवान विजय कुमार जी व अन्य गणमानय लोगों ने हमारी इस पौधारोपण मुहिम की प्रशंसा की और हमें विश्वास दिलाया कि हम हमारे गांव में कोई भी खुशी के अवसर पर हम त्रिवेणी या अन्य कोई फल, छायादार पौधारोपण करके कार्य को आगे बढ़ाएंगे ! और प्राचार्य बिंदु वाला ने भी आश्वासत किया कि हम भी आगे हमारे विद्यालय में किसी भी बच्चों के जन्मदिन पर हम पौधा लगाते है और आगे अधिक भी पौधा रोपित करके बच्चों को शुभ आशीर्वाद देंगे! इस अवसर पर हमारी टीम त्रिवेणी बाबा, (गुरुजी) एवं शंकर नर्सरी संचालक चंद्र मोहन जी व अन्य साथी इस अवसर पर मौजूद रहे ! विश्वास विशेष तौर पर इसी स्कूल में कार्यरत सुनील कुमार जी जो कंप्यूटर साइंस के अध्यापक हैं !उन्होंने इस अवसर पर बढ़ चढ़कर भाग लिया गौरतलब है कि पर्यावरण प्रेमी अधिवक्ता मेरा बड़ा भाई करण सिंह नेहरा भी इस शुभ अवसर के भागीदार बने! #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

30/09/2023

मेरे पुत्र आदित्य नेहरा का जन्मदिन का शुभ दिन(अवतरण दिवस )का शुभ दिन 1 अक्टूबर है! बेटे आदित्य के अवतरण दिवस के उपलक्ष में शंकर नर्सरी संचालक मेरे अजीत दोस्त चंद्र मोहन व गंगा नर्सरी संचालक श्री अशोक कुमार जी ने एक बड़ी अच्छी पहल की है कि हम बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष में जो भी यारा ,प्यार ,रिश्तेदार ,भाई ,बहन ,चाचा , ताऊ, दादा आदि अपने बेटे आदित्य को अवतरण दिवस पर बधाई संदेश देगा ! हम उनके नाम से श्याम जी कि बगीची में एक-एक उपहार रूपी भेंट देंगे एवं एक - एक पौधा रोपण उनके नाम से करेंगे और धन्यवाद सहित छायाचित्र युक्त आपको भेजा जाएगा !अतः आपसे निवेदन है !ज्यादा से ज्यादा अपने बेटे आदित्य को बधाई संदेश भेजें ! ताकि ज्यादा से ज्यादा पौधे हम लगा सके! इस पौधारोपण कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं पौधारोपण कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:15 बजे श्याम जी की बगीची मेरे गांव झुंपा कलां मेंकिया जायगा! धन्यवाद #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

*झुंपा कलां में वीर एवं शहीदी दिवस पर त्रिवेणी रोपण कर दी वीरों को श्रद्धांजली*खंड लोहारू के गांव झुंपा कलां की दादा स्व...
24/09/2023

*झुंपा कलां में वीर एवं शहीदी दिवस पर त्रिवेणी रोपण कर दी वीरों को श्रद्धांजली*

खंड लोहारू के गांव झुंपा कलां की दादा स्वामी बगीची में गत दिवस हरियाणा वीर एवम् शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर जर्नलिस्ट क्लब भिवानी व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में त्रिवेणी रोपित कर पौधारोपण अभियान को और गति प्रदान की गई इस अवसर पर रिटायर्ड अधीक्षक दर्शनानन्द नेहरा द्वारा गांव की तरफ से सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया व त्रिवेणी रोपित करवा कर गांव व आसपास के इलाके में उनके भतीजे हवलदार लोकराम नेहरा के सहयोग से चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के बारे में बतलाया व दिखाया गया इस मौके पर हवलदार लोकराम नेहरा व सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा के द्वारा परिवार और गांव के अन्य लोगों के सहयोग से विगत दो सालों में तैयार की गई बगीची व ग्रीन बेल्ट का सभी आगंतुकों को भ्रमण करवाया गया । इस अवसर पर भिवानी से पहुंचे जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के अध्यक्ष धामू , अन्य सदस्यगण , सभापा की प्रदेशाध्यक्षक नीलम अग्रवाल ,प्रधानाचार्या विजयाप्रभा, प्रवक्ता रचना नेहरा स्टेट अवॉर्डी श्यामसुंदर सांगवान आदि के द्वारा गांव झुंपा कलां में पर्यावरण के लिए किए जा रहे इन कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा की गई इस अवसर पर गांव से सरपंच प्रतिनिधि मिरसिंह नंबरदार, रामसिंह नेहरा, महेंद्र श्योराण,अधिवक्ता करणसिंह नेहरा,रमेश नंबरदार, सुनील नेहरा ,रामकिशन,शेरसिंह समेत गांव के अनेक लोग मौजूद रहे ।आज 23 सितंबर 2024 #भिवानी #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

24/09/2023

*झुंपा कलां में वीर एवं शहीदी दिवस पर त्रिवेणी रोपण कर दी वीरों को श्रद्धांजली*

खंड लोहारू के गांव झुंपा कलां की दादा स्वामी बगीची में गत दिवस हरियाणा वीर एवम् शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर जर्नलिस्ट क्लब भिवानी व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में त्रिवेणी रोपित कर पौधारोपण अभियान को और गति प्रदान की गई इस अवसर पर रिटायर्ड अधीक्षक दर्शनानन्द नेहरा द्वारा गांव की तरफ से सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया व त्रिवेणी रोपित करवा कर गांव व आसपास के इलाके में उनके भतीजे हवलदार लोकराम नेहरा के सहयोग से चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के बारे में बतलाया व दिखाया गया इस मौके पर हवलदार लोकराम नेहरा व सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा के द्वारा परिवार और गांव के अन्य लोगों के सहयोग से विगत दो सालों में तैयार की गई बगीची व ग्रीन बेल्ट का सभी आगंतुकों को भ्रमण करवाया गया । इस अवसर पर भिवानी से पहुंचे जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के अध्यक्ष धामू , अन्य सदस्यगण , सभापा की प्रदेशाध्यक्षक नीलम अग्रवाल ,प्रधानाचार्या विजयाप्रभा, प्रवक्ता रचना नेहरा स्टेट अवॉर्डी श्यामसुंदर सांगवान आदि के द्वारा गांव झुंपा कलां में पर्यावरण के लिए किए जा रहे इन कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा की गई इस अवसर पर गांव से सरपंच प्रतिनिधि मिरसिंह नंबरदार, रामसिंह नेहरा, महेंद्र श्योराण,अधिवक्ता करणसिंह नेहरा,रमेश नंबरदार, सुनील नेहरा ,रामकिशन,शेरसिंह समेत गांव के अनेक लोग मौजूद रहे ।आज 23 सितंबर 2024 #भिवानी #पर्यावरण प्रहरी #लोकराम नेहरा

22/09/2023
आज श्रीचैतन्य टेकनओ इंटरनेशनल स्कूल,भिवानी के  मुख्य अध्यापिका एवं अध्यापक व अध्यापिकाओं व विद्यालय के बच्चो के साथ किया...
22/09/2023

आज श्रीचैतन्य टेकनओ इंटरनेशनल स्कूल,भिवानी के मुख्य अध्यापिका एवं अध्यापक व अध्यापिकाओं व विद्यालय के बच्चो के साथ किया त्रिवेणी का रोपण #पर्यावरण #लोकरामनेहरा #भिवानी

22/09/2023

आज श्रीचैतन्य टेकनओ इंटरनेशनल स्कूल,भिवानी के मुख्य अध्यापिका एवं अध्यापक व अध्यापिकाओं व विद्यालय के बच्चो के साथ किया त्रिवेणी का रोपण #पर्यावरण #लोकरामनेहरा #भिवानी

19/09/2023

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीरण (भिवानी)-दिनांक 19-9-2023 (मंगलवार) को बच्चो व ग्रामीणों के साथ मिलकर किया त्रिवेणी का रोपण भाई जोगिंदर ने हमारा जो मान - सम्मान किया व हमे ऊर्जावान किया उसके लिए भाई साहब का व गांव के गणमान्य लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद #पर्यावरण #लोकरामनेहरा #भिवानी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीरण (भिवानी)-दिनांक 19-9-2023 (मंगलवार) को बच्चो व ग्रामीणों के साथ मिलकर किया त्रिवेणी...
19/09/2023

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीरण (भिवानी)-दिनांक 19-9-2023 (मंगलवार) को बच्चो व ग्रामीणों के साथ मिलकर किया त्रिवेणी का रोपण भाई जोगिंदर ने हमारा जो मान - सम्मान किया व हमे ऊर्जावान किया उसके लिए भाई साहब का व गांव के गणमान्य लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद #पर्यावरण #लोकरामनेहरा #भिवानी

18/09/2023

आज गांव निनान,भिवानी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चो के साथ किया त्रिवेणी का रोपण #पर्यावरण #लोकरामनेहरा #भिवानी

Triveni रोपण कार्यक्रम VPO
18/09/2023

Triveni रोपण कार्यक्रम VPO

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokesh Nehra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share