ABHI TAK

ABHI TAK नमस्कार *अभी तक* न्यूज़ चैनल मे आप सभी का स्वागत है, इस ग्रुप मे खबरो के अलावा कोई पोस्ट ना करे।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ...
15/02/2023

पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण व सकुशल तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारियों के साथ त्रिवेणी सभागार पुलिस लाइन में की गयी बैठक।

*मशरूम उत्पादन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का खुशरू बाग़ में समापन**युवाओं में चढ़ा मशरूम उत्पादन का खुमार*प्रयागराज...
12/02/2023

*मशरूम उत्पादन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का खुशरू बाग़ में समापन*

*युवाओं में चढ़ा मशरूम उत्पादन का खुमार*
प्रयागराज : औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुशरूबाग प्रयागराज में चल रहे तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया । मशरूम उत्पादन में स्वरोजगार की असीम संभावनाओं को देखते हुए इस कार्यक्रम में युवाओं ने विशेष तौर पर इसमें हिस्सा लिया । कार्यक्रम के संयोजंक और औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षण प्रभारी वीके सिंह के मुताबिक़ प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 लोगों को प्रशिक्षण के पंजीकरण के लिए कहा गया था लेकिन इसमें पंजीकरण के लिए 51 लोगो ने आवेदन किया जिन्हें यहाँ तीन दिनों तक ट्रेनिंग दी गई । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मशरूम उत्पादन में स्वरोजगार की असीम संभावनाओ को देखते हुए कई तरह से सहयोग कर रही है । मशरूम की इकाई स्थापना के लिए 20 लाख रूपये की इकाई स्थापना में सरकार 40 फीसदी सब्सिडी दे रही है । इस तरह से सरकार इन्हें 8 लाख रुपए का अनुदान दे रही है । इसके अलावा मशरूम के बीज स्पोन के उत्पादन और मशरूम की कम्पोस्ट इकाई लगाने पर भी 40 फीसदी की सब्सिडी है । कार्यक्रम के तीसरे दिन उद्यानिकी प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुशरू बाग़ में इस विषय के विशेषज्ञों द्वारा इन्हें मशरूम उत्पादन के गुर सिखाये गए । मशरूम उत्पादन में लम्बे वक्त से कार्य कर रही सीएमपी डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. हेमलता पन्त ने मशरूम उत्पादन की बारीकियों को साझा किया । उन्होंने बताया कि अपने पोषक मूल्य और हर्बल विशेषताओं की वजह से आने वाले समय में मशरूम सुपर फ़ूड का स्थान हासिल करने जा रहा है । अमित कुमार मौर्य विशेषज्ञ मशरुम द्वारा मशरूम उत्पादन में मशरूम के रोगों से बचाव के उपायों पर जानकारी दी गई । कार्यक्रम में चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि विश्विद्यालय से आये डॉ नौशाद आलम ने अनुपयोगी मशरूम से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की विधि और फायदों पर अपनी जानकारी साझा की । कार्यक्रम में प्रतापगढ़ से आई कृति शुक्ला ने मशरूम उत्पादन की अपनी सक्सेज स्टोरी साझा की । इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कौशाम्बी में मशरूम उत्पादन कर रहे एक मशरूम उत्पादन केंद्र में भी इन सभी को भौतिक प्रशिक्षण दिया गया । आखिर में औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र की तरफ से प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और प्रशिक्षण किट का वितरण किया गया ।

*रेलवे सुरक्षा बल  प्रयागराज एवं जीआरपी प्रयागराज की संयुक्त टीम ने  प्रयागराज रेलवे स्टेशन से एक गांजा तस्कर को किया गि...
12/02/2023

*रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज एवं जीआरपी प्रयागराज की संयुक्त टीम ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन से एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*

अपराधियों की धरपकड़ हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज, सीआईबी/प्रयागराज तथा जीआरपी थाना प्रयागराज द्वारा निरंतर अभियान चलाए जाते हैं l
इसी क्रम में दिनांक 11.02.2023 को रेलवे स्टेशन प्रयागराज के प्लेटफार्म नं. 7/8 के हावड़ा एंड जं0 बोर्ड के पास से अवैध गांजा तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को समय 07.20 बजे अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मानिकपुर जंक्शन के बाहर एक अनजान व्यक्ति से गाजा खरीदने एवं अधिक दामों पर बेचने के लिए ले जाना स्वीकार किया गया।
आरोपी का नाम पता देवेंद्र कुमार रैदास पुत्र सुरेश चंद उम्र 40 वर्ष निवासी माखन नेवादा, थाना-बिल्हौर, जिला-कानपुर (उत्तर प्रदेश) ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार सरोज, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज, कांस्टेबल अजय कुमार द्विवेदी सीआईबी/प्रयागराज तथा उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह हमराह स्टाफ जीआरपी थाना प्रयागराज।
अभियुक्त से बरामद संपत्ति*1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, कीमत लगभग ₹ 15,000/-
मुकदमा अपराध संख्या 01 मुअसं 39/2023 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, जीआरपी थाना-प्रयागराज पर पंजीकृत किया गया।अभियुक्त की कार्य पद्धति मार्ग बदल-बदल कर छिपते-छिपाते हुए ट्रेनों से अवैध गांजा तस्करी करना।

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर करछना थाने में सुनी जनता की समस्यायेंशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जान...
12/02/2023

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर करछना थाने में सुनी जनता की समस्यायें

शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल नवीन श्रीवास्तव का वेतन रोकने एवं कानूनगो अमित पाठक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना करछना पहुंचकर जनता की शिकायतों को सुना तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 07 शिकायतें आई, जिसमें से 01 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया गया। कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल नवीन श्रीवास्तव का वेतन रोकने एवं कानूनगो अमित पाठक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों का शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर नगर, एसीपी करछना एवं एसडीएम करछना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जी एन एस संवाददाता अभिषेक सिंह।*जरूरत मंद को खून पहुंचाए, खून से खून का रिश्ता बनाएं: नीरज सिंह।*आज प्रयागराज शहर के गंग...
09/08/2022

जी एन एस संवाददाता अभिषेक सिंह।

*जरूरत मंद को खून पहुंचाए, खून से खून का रिश्ता बनाएं: नीरज सिंह।*

आज प्रयागराज शहर के गंगा विहार कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर में वरिष्ठ समाजसेवी सोनू पाण्डेय एवं नीरज सिंह के के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया रक्त दान सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चला ,जिसमें क्षेत्रीय लोगो ने बहुत ही गर्मजोशी से अपनी भागीदारी निभाई और प्रयागराज चैरिटेबल ब्लड बैंक को लगभग 50 यूनिट रक्त दान किया
इस अवसर पर सोनू पाण्डेय ने कहा की रक्त दान के प्रति लोगो में अनेक भ्रान्तिया है की रक्त दान करने से लोगो में कमजोरी आ जाती है या अन्य प्रकार की समस्या होती है पर ऐसा नहीं है हम सभी का उद्देश्य जनमानस मे रक्त दान के प्रति जागरूकता लाना है इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी वार्ड न 59 और वरिष्ठ समाज सेवी नीरज सिंह ने कहा की आज समाज मे बहुत से ऐसे लोग हैँ जो रक्त के आभाव मे अपने प्राण
त्याग देते हैं ऐसी स्थिति मे हम सभी का ये कर्तव्य बनता हैं की हम सभी जागरूक हों और बढ़ चढ़ कर रक्त दान करें और समाज के हर वर्ग की सहायता करनी चाहिए
इस अवसर पर मुन्ना पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, पंकज राणा, मिथलेश पाठक, बबलू मिश्रा, परवीन सिंह, आलोक राय, राहुल शर्मा, अमन कश्यप, आशुतोष राणा, रुपेश त्रिपाठी, मनीष दुबे, विजेंद्र मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, पवन सिंह, भोलू मिश्रा, सुशील त्रिपाठी,ज्ञानेश सिंह,शंकर सिंह एवम ब्लड बैंक टीम की तरफ से डा ए के सिंह डायरेक्टर अनंत समाज संगम सोसाइटी, डा विमलेश तिवारी ब्लड बैंक इंचार्ज एवम वीरेंद्र सिंह मैनेजर ब्लड बैंक, राम सिंह, आशीष ,अंजली, आदर्श ,गिरिजा शंकर आदि लोग उपस्थित रहें।

संवाददाता अभिषेक सिंह।इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया-दिनाँक 19/07/21  को स्थानीय प्राइड इन होटल में इन...
21/07/2021

संवाददाता अभिषेक सिंह।

इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया-
दिनाँक 19/07/21 को स्थानीय प्राइड इन होटल में इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट के पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से पद ग्रहण किया। प्रेसिडेंट ज्योति श्रीवास्तव, सेक्रेटरी प्रतिभा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रत्ना जैसवाल, वाईस प्रेसिडेंट सुमन अग्रवाल, आई एस ओ अंशुमाला, एडिटर रेखा खरे, जॉइंट सेक्रेटरी मधु वर्मा ने पदभार संभाला। मुख्य अतिथी PDC शालिनी तलवार ने क्लब प्रेसिडेंट ज्योति व टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारी ESO सुषमा अग्रवाल , एडिटर प्रिया नारायण मेंटर सरिता खुराना के साथ क्लब की pp श्वेता मित्तल व अन्य सदस्य शामिल हुए। सभी की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए पदाधिकारी ने सभी को नए सत्र में पूरी जिम्मेदारी व लगन के साथ अपने दायित्व को निभाने का विश्वास दिलाया।

*इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट के द्वारा डाक्टर्स दिवस मनाया गया।*आज स्थानीय एस आर एन अस्पताल के जनरल वार्ड में गर्भवती...
03/07/2021

*इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट के द्वारा डाक्टर्स दिवस मनाया गया।*

आज स्थानीय एस आर एन अस्पताल के जनरल वार्ड में गर्भवती स्त्रियों को इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट के द्वारा कुछ बेसिक दवाओं का वितरण किया गया । (100आयरन,कैल्शियम टैब्लेट्स),प्रोटीन पाउडर, दलिया,फल बिस्किट वितरित किये गए । साथ ही डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में कुछ ऑनड्यूटी डाक्टर्स को उनकी सेवा हेतु सम्मानित किया गया और उनका उत्साह बढ़ाया गया ।जनरल वार्ड की 30 गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिला। इस कार्यक्रम की प्रेसीडेंट ज्योती जी का कहना था की आज डाक्टर्स दिवस है और डाक्टर्स हमारे रियल हीरो हैं जिस तरीके से कोरोना काल मे बिना अपनी जिन्दगी के फिकर किए किस तरीके से डाक्टर्स ने दिन रात काम किया इनको हमे सैल्युट करना चाहिये।

31/05/2021

Prayagraj : शहर के 148 इलाकों से आज हट जाएगी बैरिकेडिंग, हालात काबू में कंटेनमेंट जोन से बाहर आएंगे ममफोर्डगंज, कटरा, की...
24/05/2021

Prayagraj : शहर के 148 इलाकों से आज हट जाएगी बैरिकेडिंग, हालात काबू में 

कंटेनमेंट जोन से बाहर आएंगे ममफोर्डगंज, कटरा, कीडगंज आदि इलाके ।
पिछले एक माह से ज्यादा समय से सील चले रहे शहर के तमाम इलाकों से प्रशासन की बैरिकेडिंग आज हट जाएगी। इन इलाकों से कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से जिला प्रशासन ने वहां से बैरिकेडिंग हटाने का निर्णय लिया है। कोराना संक्रमण ज्यादा होने की वजह से इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। अब सोमवार को कटरा, कीडगंज, बाई का बाग, ममफोर्डगंज समेत 148 इलाकों से प्रशासन की बैरिकेडिंग हट जाएगी।
हालांकि कंटेनमेंट जोन से हटने के बाद भी शहर के अन्य इलाकों की तरह कोरोना कर्फ्यू के सारे नियम संबंधित इलाकों में लागू रहेंगे। क्योंकि सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है। पिछले माह कटरा बाजार 16 अप्रैल को सील किया गया था। यहां यूनिर्वर्सिटी रोड चौराहे से कचहरी तक, लक्ष्मी टॉकीज चौराहे से मनमोहन पार्क चौराहे तक का इलाका पूरी तरह से सील रखा गया था।

18 अप्रैल को दो इलाकों को सील किया गया था। इसके बाद सर्वाधिक 32 क्षेत्र 19 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। एडीएम सिटी एके कनौजिया ने बताया कि इन इलाकों में ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने की वजह से कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। अब मरीजों की संख्या कम हो गई है तो इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जा रहा है।

 मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत किया गया खाद्यान्न वितरण  जिलापूर्ति अधिका...
21/05/2021



मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत किया गया खाद्यान्न वितरण

जिलापूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शासन/खाद्यायुक्त स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत जनपद के समस्त कार्डधारकों (अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी) को माह- मई एवं जून, 2021 हेतु जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित राशनकार्डों पर प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 गेहूॅ तथा 02 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरित किये जाने हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है। माह-मई, 2021 का निःशुल्क खाद्यान्न दिनांक 20 मई से 31 मई, 2021 तक उचित दर विक्रेताओं द्वारा किया जाना है। जनपद में वर्तमान में 1053553 राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिनमें 4356021 यूनिट सम्मिलित हैं। खाद्यान्न के पारदर्शी वितरण व्यवस्था का निरीक्षण मा0 सांसद, विधायकगणों व अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियांे द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21.05.2021 को प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी मा0 सांसद, इलाहाबाद द्वारा नैनी, प्रयागराज में, श्रीमती केसरीदेवी पटेल मा0 सांसद, फूलपुर द्वारा लूकरगंज, प्रयागराज में, श्रीमती अभिलाषा गुप्ता, मा0 मेयर नगर निगम, प्रयागराज द्वारा कल्याणीदेवी मीरापुर में, श्री जमुना प्रसाद सरोज मा0 विधायक वि0स0 क्षेत्र-सोरांव के ग्राम पंचायत-भावापुर में, श्री विक्रमादित्य मौर्या मा0 विधायक वि0स0 क्षेत्र फाफामऊ द्वारा ग्राम पंचायत-आदमपुर, ब्लाॅक-कौड़िहार में उचित दर विक्रेताओं पर उक्त योजनान्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्य देखा गया तथा अपनी उपस्थित में कराया गया। उचित दर दुकानों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों यथा-कार्डधारकों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग, साबुन-पानी, मास्क आदि का उपयोग होता पाया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (ना0आ0¬), जिलापूर्ति अधिकारी, सम्बन्घित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक के साथ-साथ ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

प्रयागराज क्राईम संवादातता अभिषेक सिंह।*मंडलायुक्त ने सोरांव तहसील स्थित रामपुर एवं सहजीपुर ग्रामीण क्षेत्रों का किया नि...
21/05/2021

प्रयागराज क्राईम संवादातता अभिषेक सिंह।

*मंडलायुक्त ने सोरांव तहसील स्थित रामपुर एवं सहजीपुर ग्रामीण क्षेत्रों का किया निरीक्षण।*

निगरानी समिति सदस्यों से बातचीत कर संक्रमण रोकने हेतु की गई तैयारियों का लिया जायजा।

मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज, कौड़िहार को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा ग्राम पंचायत अधिकारी सहजीपुर को प्रशस्ति पत्र।

ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने में निगरानी समितियों के समक्ष आ रही समस्याओं के समाधान हेतु मंडलायुक्त, संजय गोयल ने जिलाधिकारी, भानु चंद्र गोस्वामी एवं मुख्य विकास अधिकारी, शिपू गिरी समेत सोरांव तहसील स्थित रामपुर एवं सहजीपुर ग्रामीण क्षेत्रों का आज निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम कौड़िहार स्थित प्राथमिक विद्यालय, रामपुर, जाकर वहां की निगरानी समिति सदस्यों एवं आशा कार्यकत्रियों से कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुपालन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रवासियों एवं लक्षण युक्त व्यक्तियों को खोजने हेतु चल रहे सर्वेक्षण, लक्षण युक्त व्यक्तियों की कोविड जांच हेतु की गई व्यवस्थाएं एवं उनको दी जा रही दवाइयों, आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे थर्मल स्कैनर एवं पल्स ऑक्सीमीटर तथा सरकारी रजिस्टरो में हो रही एंट्री के संबंध में भी पूछताछ की।

निरीक्षण के दौरान आशा कार्यकत्रियों एवं निगरानी समिति सदस्यों की असंतोष जनक ट्रेनिंग एवं कोविड-19 गाइडलाइंस का अक्षरस: अनुपालन ना होने पर मंडलायुक्त, संजय गोयल, ने मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज, कौड़िहार, दीपक तिवारी, को फटकार लगाते हुए वहां से संबंधित सभी लोगों की फिर से ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निगरानी समिति के अन्य सदस्यों को शासन की मंशा के अनुरूप ही सभी कार्यों को सुनिश्चित कराने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी, शिपू गिरी, द्वारा अवगत कराने पर कि दीपक तिवारी को कार्य में सुधार ना लाने के दृष्टिगत पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी है, मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी को उन्हें तत्काल प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 जागरूकता फैलाने तथा वैक्सीन की उपयोगिता बताने हेतु कोटेदारों के घरों के आसपास पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा।

तत्पश्चात मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय, सहजीपुर जा निगरानी समिति के सदस्यों से भी बातचीत की। सारे मानकों पर समिति सदस्यों एवं कार्यरत आशा कार्यकत्रियों द्वारा
संतोषजनक उत्तर देने तथा कार्यों से संबंधित रजिस्टरों में कोई भ

योग गुरु आनंद गिरि का आरोप, बेच दी गई है निरंजनी की सैकड़ों बीघे जमीनआनंद गिरि ने किया दावा, बेची गईं जमीन उज्जैन, त्रयं...
21/05/2021

योग गुरु आनंद गिरि का आरोप, बेच दी गई है निरंजनी की सैकड़ों बीघे जमीन
आनंद गिरि ने किया दावा, बेची गईं जमीन उज्जैन, त्रयंबकेश्वर, कोल्हापुर, माउंटआबू, बड़ोदरा और हरिद्वार की।

निरंजनी अखाड़े के पास देश भर में है खरबों रुपये की जमीन, मठ और मंदिर

गुरु-शिष्य का विवाद रुकने का नाम नही लेरहा लगातार एक पर एक सच्च आरहा सामने। विवाद को लेकर सुर्खियों में आए निरंजनी अखाड़े के पास अरबों की संपत्ति है। सैकड़ों बीघे भूमि, मठों और मंदिरों के साथ ही इस अखाड़े में देश-दुनिया से जुड़े भक्तों के जरिए दान और चढ़ावा भी खूब आता है। अकूत संपदा और वैभव वाले इस अखाड़े की अब तक अरबों की जमीनें बेची जा चुकी हैं। अखाड़े से निष्कासित स्वामी आनंद गिरि बोले, मैं वर्ष 2002 में महंत नरेंद्र गिरि का शिष्य बना और 2005 में मठ बाघंबरी गद्दी से जुड़ गया। जब से मठ से जुड़ा, तब से मठ और अखाड़े की जमीनों को बेचे जाने का विरोध करता आ रहा हूं। मौजूदा समय में भी इसी का नतीजा भुगतना पड़ रहा है।

           चाय के शौक रखने वालो क्या आपको पता है आज है अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस।अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस दुनिया भर में हर सा...
21/05/2021



चाय के शौक रखने वालो क्या आपको पता है आज है अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस।

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस दुनिया भर में हर साल मनाया जाता है. एशियाई देशों के दुनिया में चाय उद्योग की वृद्धि को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के तौर पर उसे घोषित किया.
आइये जानते हैं चाय से होने वाले फायदे-:
निम्न रक्त चाप (Low blood Pressure ) में चाय के सेवन से थोडा लाभ मिलता है, क्योंकि इससे रक्त चाप उच्च हो जाता है। - चाय पीने से आपके शरीर में संक्रमण कम हो जाता है। - चाय सर्दी-जुकाम कफ जैसी आम बीमारियों से भी राहत देता है। - धूप में त्वचा झुलस जाने पर त्वचा के उस हिस्से चाय पत्ती लगाये तो सन बर्न ठीक हो जाता है।
कैंसर से बचाव में चाय के फायदे कैंसर से बचाव में चाय कुछ हद तक फायदेमंद साबित हो सकती है। ...

हृदय के लिए फायदेमंद है चाय ...

अर्थराइटिस में चाय पीने के फायदे ...

डायबिटीज कम करने में चाय के फायदे ...

सिरदर्द में चाय के फायदे ...

एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर ...

एंटीऑक्सीडेंट ...

एंटी-इंफ्लेमेटरी

कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा ट्वीट।मेरे पति राजीव गांधी जी की सबसे महत्वपूर्ण विरासतों में से एक है 'नव...
21/05/2021

कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा ट्वीट।

मेरे पति राजीव गांधी जी की सबसे महत्वपूर्ण विरासतों में से एक है 'नवोदय विद्यालयों का नेटवर्क'। मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा को सुलभ और सस्ती बनाना ही उनका सपना था।

हार्दिक पटेल द्वारा संगम मे अपने पिता जी की अस्थि विसर्जन किया गया।आज पवित्र त्रिवेणी संगम चाणोद में हिंदू विधि पूजन के ...
21/05/2021

हार्दिक पटेल द्वारा संगम मे अपने पिता जी की अस्थि विसर्जन किया गया।

आज पवित्र त्रिवेणी संगम चाणोद में हिंदू विधि पूजन के साथ पिता जी का अस्थि विसर्जन किया। हे मेरे राम, पिता जी की पवित्र आत्मा को मोक्ष प्रदान करे।

"वक्त बहुत मुश्किल भरा है।        10-20 रुपये का कुछ इनसे भी लेते चलिये।।"इस समय हम सब को इक दूसरे का सहारा बनना है।तो ऐ...
21/05/2021

"वक्त बहुत मुश्किल भरा है।
10-20 रुपये का कुछ इनसे भी लेते चलिये।।"
इस समय हम सब को इक दूसरे का सहारा बनना है।तो ऐसे लोग अगर रास्ते में दिखें तो इनसे कुछ समान जरुर लें।

जनपद के समस्त कार्यालयों एवं थाना में कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा   का पालन करते हुए   के अवसर पर आतंकवाद और हिंस...
21/05/2021

जनपद के समस्त कार्यालयों एवं थाना में कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा का पालन करते हुए के अवसर पर आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ डटे रहने एवं आपसी सदभाव बनाये रखने की शपथ ली गयी।

DIG/SSP प्रयागराज द्वारा कार्यालय में   का पालन करते हुए   के अवसर पर आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ डटे रहने एवं आपसी सदभाव ...
21/05/2021

DIG/SSP प्रयागराज द्वारा कार्यालय में का पालन करते हुए के अवसर पर आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ डटे रहने एवं आपसी सदभाव बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी।

DIG/SSP प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक यमुनापार द्वारा   #लॉकडाउन व कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन कराये जाने हेतु की जा रही चेक...
18/05/2021

DIG/SSP प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक यमुनापार द्वारा #लॉकडाउन व कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन कराये जाने हेतु की जा रही चेकिंग का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

कोरोना मरीजों को अब प्लाज्मा थेरेपी नहीं, आईसीएमआर ने जारी की इलाज की नई गाइडलाइनआईसीएमआर ने प्लाज्मा थेरेपी को अब कोरोन...
18/05/2021

कोरोना मरीजों को अब प्लाज्मा थेरेपी नहीं, आईसीएमआर ने जारी की इलाज की नई गाइडलाइन

आईसीएमआर ने प्लाज्मा थेरेपी को अब कोरोना मरीजों के इलाज के तरीकों से हटा दिया है। अब देश में मरीजों का इस थेरेपी से उपचार नहीं होगा।  कोरोना संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने में प्लाज्मा थेरेपी असरदार साबित नहीं हो रही थी। इसके इस्तेमाल के बावजूद संक्रमित की मौत और उनकी बीमारी की गंभीरता को कम नहीं किया जा सका है।
आईसीएमआर, कोविड-19 पर बनी नेशनल टास्क फोर्स, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। टास्क फोर्स ने कोविड मरीज के इलाज के लिए नई  गाइडलाइन भी जारी की है। नई गाइडलाइन में कोविड मरीजों को तीन भागों में बांटा है। पहला- हल्के लक्षण वाले मरीज, दूसरा- मध्यम लक्षण वाले और तीसरे गंभीर लक्षण वाले मरीज। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने,  मध्यम और गंभीर संक्रमण वाले मरीजों को क्रमश: कोविड वॉर्ड में भर्ती और आईसीयू में भर्ती करने के लिए कहा गया है।
पिछले साल से ही प्लाज्मा थेरेपी मरीजों को दी जा रही थी। अप्रैल महीने में शुरू हुई कोरोना की प्रचंड दूसरी लहर के दौरान प्लाज्मा की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई थी। लेकिन  चिकित्सा विशेषज्ञ यह थेरेपी असरदार नहीं होने और सिर्फ आरंभिक अवस्था में ही लाभकारी होने की बातें कर रहे थे।  आईसीएमआर और कोविड-19 के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स की शुक्रवार को आयोजित बैठक में सभी सदस्य इलाज के प्रोटाकॉल से प्लाज्मा थेरेपी को हटाने पर सहमत थे।
 

कोरोना काल के 45 दिनों में टले 5500 से ज्यादा ऑपरेशनकोरोना संक्रमण के बढ़े खतरे और अस्पतालों में कोविड मरीजों की भरमार स...
18/05/2021

कोरोना काल के 45 दिनों में टले 5500 से ज्यादा ऑपरेशन

कोरोना संक्रमण के बढ़े खतरे और अस्पतालों में कोविड मरीजों की भरमार से सरकारी और निजी अस्पतालों में बीते 45 दिनों में छह हजार से ज्यादा ऑपरेशन टाले गए हैं। अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाए जाने और मरीजों के भर्ती किए जाने से ऑपरेशन वाले मरीजों को डॉक्टर दवाएं लेने की सलाह दे रहे हैं। यही नहीं इंडोस्कोपी जैसी जरूरी जांचें भी नहीं हो पा रही हैं। मेडिकल कॉलेज और तीन गैस्ट्रो लिवर सेंटरों में प्रतिदिन लगभग सौ इंडोस्कोपी का स्कोर रहता था। इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर में कुछ गंभीर मरीजों और नवजात बच्चों की गिनती की नौ सर्जरी ही की जा सकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉक्टर ही नहीं स्टाफ कोविड ड्यूटी पर हैं। संक्रमण कम होने पर ही सर्जरी की जा सकेंगी।


शुआट्स शोध छात्र ने जीता अंतर्राष्ट्रीय व्हिटली अवार्ड 2021सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय ...
18/05/2021

शुआट्स शोध छात्र ने जीता अंतर्राष्ट्रीय व्हिटली अवार्ड 2021

सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के शोध छात्र ने प्रतिष्ठित व्हिटली अवार्ड्स 2021 जीतकर संस्थान और देश का गौरव बढ़ाया है। बता दें कि वाई. नुक्लू फोम, शुआट्स में डीएटीए अन्तर्गत क्रिश्चियन स्टडीज में शोध कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा जैव विविधता के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए व्हिटली अवार्ड्स 2021 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड छह देशों के जैव संरक्षणवादियों को प्रदान किया गया। इसमें भारत से वाई नुक्लू फोम, दक्षिण अफ्रीका के लकी केम्प, ब्राजील के पेड्रो फ्रूट, अर्जेंटीना के किनी रोस्लर, नाइजीरिया के इरोरा तानशी और केन्या के सैमी सफारी शामिल हैं।
व्हिटली अवार्ड जमीनी स्तर पर संरक्षण के लिए दुनिया के प्रमुख पुरस्कारों में से एक है और हर साल, छह लोगों को सम्मानित किया जाता है। इसमें फंडिंग, प्रशिक्षण और प्रोफाइल प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार शामिल हैं।

प्रारम्भ में 107 उम्मीदवारों में से व्यापक मूल्यांकन के बाद 15 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिन्हें वन्यजीवों, आवासों और समाज के भविष्य की सुरक्षा के लिए समुदायों के साथ अविश्वसनीय काम करने के लिए पहचाना गया था। अंतिम चरण में 15 उम्मीदवारों में से, व्हिटली फंड फॉर नेचर के लिए छह फाइनलिस्ट चुने गये जिसमें शुआट्स, प्रयागराज के वाई. नुक्लू फोम भी शामिल थे। शुआट्स कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो. राजेंद्र बी लाल ने शोध छात्र नुक्लू फोम को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी।

🎓

DCPC द्वारा शहर के थानो का सैनिटाइजेशन  का कार्य किया गया। प्रयागराज जिला पंचायत समिति DCPC प्रयागराज   द्वारा नगर क्षेत...
18/05/2021

DCPC द्वारा शहर के थानो का सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।

प्रयागराज जिला पंचायत समिति DCPC प्रयागराज द्वारा नगर क्षेत्र के समस्त थाना परिसर एवं पुलिस चौकी को कोविड-19 महामारी वायरस से मुक्त रखने हेतु सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। उक्त कार्य को संस्था सदस्य संदीप सोनी, राकेश शर्मा, पवन कुमार गौड़, फहीम अहमद, मोहम्मद आमिर, फैयाज अली फैजी, प्रेमचंद स्वर्णकार के द्वारा संपादित किया गया। इस इस महामारी के दौर में पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु थाना अंतर्गत कीडगंज, थाना कोतवाली क्षेत्र, चौक, थाना जार्जटाउन, एवं शाहगंज के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने बहुत ही सजगता पूर्वक जनमानस के बीच में जाकर के 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के बारे में बताते हुए जागरूक किए एवं प्रशासन से आए हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा समझाने के बावजूद उल्लंघन करने वालों को चालान भी किया गया यह कार्य अनवरत चलता रहेगा l

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष ने पदभार संभालाउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री संजय श्रीन...
18/05/2021

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष ने पदभार संभाला
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री संजय श्रीनेत ने आज अपना पद भार ग्रहण किया। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रहे श्रीनेत कई संवेदनशील पदों पर नियुक्त रहे हैं। इससे पहले वे प्रवर्तन निदेशालय के उत्तर क्षेत्र के प्रभारी रहे जहां वे आर्थिक अपराध से संबंधित अनेक गंभीर मामलों की पड़ताल कर ख्याति अर्जित कर चुके है।
पद भार ग्रहण करने के बाद लोक सेवा आयोग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रीनेत ने कहा कि प्रदेश को दक्ष, समावेशी और संवेदनशील प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए योग्य, सत्यनिष्ठ, प्रत्याशियों का प्रामाणिक और पारदर्शी तरीके से समयबद्ध निष्पक्ष चयन, लोक सेवा आयोग का संवैधानिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसकी प्रमाणिकता, विश्वसनीयता बरकरार रखना आयोग के हर सदस्य, हर अधिकारी, हर कर्मचारी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि ‘‘संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति सत्यनिष्ठा हम सभी से अपेक्षित है।’’ उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं मेधावी युवाओं की आकांक्षाओं का केन्द्र होती है, ऐसे में आयोग की चयन प्रक्रिया संदेह के परे होनी ही चाहिए।
श्रीनेत ने कहा कि प्रदेश की प्रशासकीय व्यवस्था में लोक सेवा आयोग के अतिरिक्त चयनित अधिकारियों के प्रशिक्षण संस्थान तथा सरकार का कार्मिंक विभाग भी बराबर के हितधारक है तथा इनमें निकट का सामंजस्य स्थापित रहना चाहिए। उनके अनुसार लोक प्रशासक के चयन, लोक-प्रशासन और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों तथा टेक्नोलाॅजी को भी आवश्यकता अनुसार लागू किया जाना प्रासंगिक है। इससे आयोग की कार्यप्रणाली में तेजी, पारदर्शिता और दक्षता आयेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि युवाओं के शुभ स्वास्थ्य के साथ सुखद भविष्य के लिए प्रण-प्रतिज्ञ है।
श्रीनेत स्वंय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक हैं। उनका मानना है कि अकादमिक शिक्षा को प्रशासन से जोड़ा जाना चाहिए। शिक्षा वास्तविक अनुभवों और समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप होनी चाहिए। पश्चिमी देशों में ‘‘स्काॅलर एडमिनिस्टेªटर’’ की प्रचलित प्रथा का संदर्भ देते हुए वे मानते है कि उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को अध्य्यन, अध्यापन और शोध कार्य भी करते रहना चाहिए। ‘‘अभ्युदय योजना’’ इस दिशा में एक दूरदर्शी प्रयास है, जिससे विद्यार्थिंयों के ज्ञान क्षितिज में विस्तार होगा।

उत्तराखंड : आज खुले केदारनाथ धाम के कपाट, केवल रावल, मुख्य पुजारी व डीएम रहे मौजूद, तस्वीरों में करें पावन दर्शनआज सोमवा...
18/05/2021

उत्तराखंड : आज खुले केदारनाथ धाम के कपाट, केवल रावल, मुख्य पुजारी व डीएम रहे मौजूद, तस्वीरों में करें पावन दर्शन

आज सोमवार को भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के एक केदारनाथ भगवान केदारनाथ के धाम के कपाट विधि-विधान के साथ अगले छह माह के लिए खोल दिए गए। बाद बाबा केदार की छह माह की पूजा-अर्चना धाम में ही होगी। 

चारधाम यात्रा 2021: कपाट खुलने से पहले 11 कुंतल फूलों से सजा बाबा केदार का धाम, तस्वीरों में देखें अद्भुत छटा...

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के तहत कपाटोद्घाटन परंपराओं के साथ हुआ। इस वर्ष भी श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी नहीं बन पाए। सोमवार सुबह 5 बजे मेष लग्न में धाम के कपाट खोल दिए गए।महाकाल ग्रुप ऋषिकेश द्वारा गुलाब, गेंदा, बसंती व कमल के मंदिर को 11 कुंतल फूलों से सजाया गया है।

सोमवार को तड़के तीन बजे से केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना शुरू हूई। मुख्य पुजारी बागेश लिंग द्वारा केदारनाथ बाबा की समाधि पूजा के साथ अन्य धार्मिक कार्य पूरे किए गए। इसके बाद निर्धारित समय पर सुबह 5 बजे रावल भीमाशंकर लिंग, जिलाधिकारी मनुज गोयल और देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य अधिकारी बीडी सिंह समेत अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खोल दिए गए। केदारनाथ मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर स्थित है।

श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज व DIG/SSP प्रयागराज द्वारा  #फाफामऊ श्मशान घाट का निरीक्षण किय...
18/05/2021

श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज व DIG/SSP प्रयागराज द्वारा #फाफामऊ श्मशान घाट का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।

DIG/SSP प्रयागराज द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा थाना जार्जटाउन का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्दे...
17/05/2021

DIG/SSP प्रयागराज द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा थाना जार्जटाउन का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

16/05/2021

15/05/2021
डायल 112 पर फायरिंग की झूंठी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
14/05/2021

डायल 112 पर फायरिंग की झूंठी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।

प्रयागराज में चर्चित जवाहर हत्याकांड में नैनी सेंटर जेल में सजा काट रहे करवरिया बंधुओं को बेटी के शादी में शामिल होने के...
14/05/2021

प्रयागराज में चर्चित जवाहर हत्याकांड में नैनी सेंटर जेल में सजा काट रहे करवरिया बंधुओं को बेटी के शादी में शामिल होने के लिए 5 जून तक के लिए मिली जमानत।

श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज, DIG/SSP प्रयागरा...
14/05/2021

श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज, DIG/SSP प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा पुलिस लाइन परिसर में रह रहे बच्चों को ईद पर्व के अवसर पर मिठाइयां वितरित की गयी तथा सभी को ईद की शुभकामनायें दी गयी ।

श्रीमान्@igrangealld महोदय, DIG/SSP प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था...
14/05/2021

श्रीमान्@igrangealld महोदय, DIG/SSP प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। #ईदमुबारक

DIG/SSP प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संभ्र...
13/05/2021

DIG/SSP प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर अन्य व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

DIG/SSP प्रयागराज द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर   का सख्ती से पालन कराने हेतु ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर...
12/05/2021

DIG/SSP प्रयागराज द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर का सख्ती से पालन कराने हेतु ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जहरीली शराब पर शंकरगढ़  का चला हंटर शराब तस्कर गिरफ्तार**25 लीटर जहरीली शराब के साथ एक गिरफ्तार शंकरगढ़ पुलिस ने भेजा जे...
12/05/2021

जहरीली शराब पर शंकरगढ़ का चला हंटर शराब तस्कर गिरफ्तार*

*25 लीटर जहरीली शराब के साथ एक गिरफ्तार शंकरगढ़ पुलिस ने भेजा जेल*

*अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं के लिए क्षेत्र में नहीं है जगह थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी*

प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में यमुनापार में अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शंकरगढ़ थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई शंकरगढ़ थाना क्षेत्र लोनीपार पेट्रोल पंप के पास से अवैध जहरीली शराब तस्कर सियाराम पुत्र जगदेव निवासी ग्राम लोनीपार थाना शंकरगढ़ को 25 लीटर अवैध जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आपको बता दे मीडिया को जानकारी देते हुए शंकरगढ़ थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार अवैध जहरीली शराब बनाने वाले तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की गई कई दिनों से तस्करों की तलाश की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर आज बड़ी सफलता हासिल हुई उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है लगातार इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि आम जनमानस की जिंदगी बचाई जा सके वहीं अन्य जनपद में अवैध जहरीली शराब की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसको देखते हुए थाना क्षेत्र में पता लगाया जा रहा है किस जगह पर है जहरीली शराब बनती है उन माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी कार्रवाई करने में शामिल नारीबारी चौकी प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी सिपाही अनिल चौबे धर्मेंद्र सिंह का योगदान रहा

उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने स्वरूपरानी चिकित्सालय प्रशासन को नये 80 वेंटीलेटर मशीनें प्रदान कीये*चिकित्सकों एवं...
12/05/2021

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वरूपरानी चिकित्सालय प्रशासन को नये 80 वेंटीलेटर मशीनें प्रदान कीये*
चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए कोविड महामारी के समय में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की
12 मई, 2021 प्रयागराज।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सालय प्रशासन को कोविड-19 एवं अन्य गम्भीर मरीजों के उपचार के लिए नये 80 वेंटीलेटर मशीनें प्रदान किये। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस समय देश को आपकी सेवा की जरूरत है। प्रत्येक मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानकर इलाज करें। इस आपदा की घड़ी में आपका योगदान सराहनीय है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। प्रशासन एवं आप लोगो के सहयोग से प्रयागराज में कोविड का स्तर लगातार नीचे आ रहा है। यह हम सभी के लिए राहत की बात है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत प्रशासन एवं मेडिकल स्टाॅफ को इसके लिए अभी से तैयार रहने को कहा है साथ ही साथ यह भी कहा है कि मरीजों के बेहतर उपचार के लिए और भी जितने संसाधन की आवश्यकता हो, उसका प्रपोजल बनाकर अविलम्ब प्रस्तुत करें, जिससे कि समय से आवश्यकतानुसार संसाधनों को उपलब्ध कराया जा सके। उप मुख्यमंत्री जी ने चिकित्सकों से इलाज में आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली एवं कठिनाईयों को दूर करने के लिए आश्वस्त किया। उप मुख्यमंत्री जी ने नर्सिंग डे के अवसर पर नर्सों को तथा सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य से ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा, जिससे कोविड मरीजों के परिजनों को उनका हाल-चाल जानने के लिए परेशान न होना पड़े। इस अवसर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त-रवि रंजन, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज व DIG/SSP प्रयागराज द्वारा कोरोना कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किय...
12/05/2021

श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज व DIG/SSP प्रयागराज द्वारा कोरोना कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABHI TAK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABHI TAK:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share