JIIT Education Academy

  • Home
  • JIIT Education Academy

JIIT Education Academy आपके पंचायत का हर एक खबर आप तक। आपकी आव?
(1)

मातृभूमि की सेवा के लिए सेना से बढ़कर कुछ नही : कर्नल अमितकरियर में यदि आगे निकलना है तो जिंदगी में तीन मूलमंत्र युवाओं ...
08/06/2022

मातृभूमि की सेवा के लिए सेना से बढ़कर कुछ नही : कर्नल अमित

करियर में यदि आगे निकलना है तो जिंदगी में तीन मूलमंत्र युवाओं को याद रखने होंगे। लक्ष्य को साधने के लिए जहां सबसे पूर्व अपने अदंर की काबलियत को जानना आवश्यक है। वहीं करियर के बारे में जागरूक होना तथा किस प्रकार की फील्ड को चुनना है जल्दी इस पर फैसला लेना युवाओं को आना चाहिए। मंगलवार को गरीब रक्षक आर्मी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को अच्छा करियर बनाने के लिए टिप्स दिए गए है। कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन के सचिव निलेश कुमार , शिक्षक प्रियव्रत कुमार सिंह ने सेमिनार को संबोधित करने आए कर्नल अमित कुमार को शाल एवम अंगवस्त्र दे सम्मानित किया।
आर्मी में कर्नल के पद पर तैनात अमित कुमार ने युवाओं को बताया कि स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई से इतनी सफलता नही मिलती जितनी जिंदगी में मिली सीख इंसान को आगे पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि सेना में जाना किसी का लक्ष्य है तो किताबी पढ़ाई के साथ खुद से अध्ययन करना भी जरूरी है। श्री अमित ने कहा की अपनी तैयारी में नियमित रहें, निर्णय के दिन विसंगति बहुत महंगी साबित होगी। इसलिए, नियमित रूप से दौड़ने और अन्य व्यायाम के लिए जाएं।अपनी गति और सहनशक्ति बढ़ाने के लिए वीडियो देखें, यह बहुत मदद करेगा।यदि संभव हो, तो एक ऐसी जमीन पर दौड़ने की कोशिश करें जो बहुत कठिन न हो, घुमावदार दौड़ें क्योंकि यह सीधे दौड़ने से ज्यादा फायदेमंद है। सुनिश्चित करें कि जब आप थके हुए हों तब भी मुंह के बजाय नाक से सांस लेने की आदत डालें। नाक के माध्यम से साँस लेने से आपकी सहनशक्ति का निर्माण करने में मदद मिलेगी।
व्यायाम करते समय बहुत अधिक पानी न पिएं, हर निश्चित अंतराल के बाद बस एक घूंट लें। लेकिन सुनिश्चित करें कि आप अपने व्यायाम के बाद बहुत सारे तरल पदार्थ और पानी का सेवन करते हैं।अपने खाने की आदतों को भी नियंत्रित करने की कोशिश करें, भारी और तैलीय भोजन आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा, इसलिए हल्का और स्वस्थ भोजन खाने की कोशिश करें। अपने भोजन के लिए एक विशेष समय सारिणी भी बनाए रखें और ऐसे भोजन का सेवन करें जिससे आपके शरीर में ऑक्सीजन की खपत बढ़े हरी सब्जियाँ।अन्य अभ्यास जैसे पुश-अप्स, चिन-अप्स आदि का अभ्यास करना न भूलें। दौड़ साफ़ करने के बाद, आपको इन अभ्यासों से निपटने की आवश्यकता होगी। संगठन के संयोजक प्रभात रंजन ने कर्नल अमित कुमार का धन्यवाद अर्पित हुए युवाओं को कहा की मातृभूमि की सेवा के लिए सेना से जुड़ने का अवसर ही सर्वश्रेष्ठ है।
इस मौके पर समाजसेवी सह शिक्षक धीरज कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, हर्ष सिंह राजपूत , कुणाल कुमार, ऋतिक भारद्वाज, वैभव सिंह , अनिकेत भारद्वाज, गुलशन सिंह समेत दर्जनों युवा मौजूद थे।

आप सभी सादर आमंत्रित है।।
09/04/2022

आप सभी सादर आमंत्रित है।।

शर्मशार करने वाली घटना।।कल्याणपुर पंचायत, सोनपुर, सारण
19/02/2022

शर्मशार करने वाली घटना।।
कल्याणपुर पंचायत, सोनपुर, सारण

कल्याणपुर पंचायत के सरपंच सह प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह ने जारी की सरस्वती पूजा को लेकर अधिसूचनाअश्लील गानों , डीजे समेत कई...
03/02/2022

कल्याणपुर पंचायत के सरपंच सह प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह ने जारी की सरस्वती पूजा को लेकर अधिसूचना

अश्लील गानों , डीजे समेत कई प्रतिबंधों पर सख्ती की हिदायत

सरकार के दिशा निर्देशानुसार कल्याणपुर पंचायत के सभी पंचों को उनके वार्ड क्षेत्र में
सरस्वती पूजा में असामजिक तत्वों, अस्लील गाना बजाने वालो , बिना लाइसेंस मूर्ति बैठाने वालो , डीजे बजाने वालों एवं गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल रहने वालो की जानकारी उपलब्ध करवाने की जिम्मेवारी दी जाती है।
अगर उपर दिए गए निर्देशों का कोई भी व्यक्ति या संस्था अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कारवाई की जाएगी।
ऐसा कल्याणपुर पंचायत में पहली बार हुआ है जब सरपंच खुद असामजिक तत्वों पर नकेल कसेंगे।
इस मामले पर पूछे जाने पर सरपंच भरत सिंह ने बताया की पंचायत में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रूप से पूजा हेतु ये फैसला लिया गया है।

कल्याणपुर पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, सरपंच उपसरपंच समेत सभी वार्ड सदस्य एवम पंचों ने लिया शपथ।।प्रखंड सह अंचल कार्यालय ...
29/12/2021

कल्याणपुर पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, सरपंच उपसरपंच समेत सभी वार्ड सदस्य एवम पंचों ने लिया शपथ।।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिलाई गई शपथ

कल्याणपुर पंचायत के सिमरा में पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार।।सिमरा गांव के सुमन कुमार एवम धर्मेंद्र कुमा...
29/12/2021

कल्याणपुर पंचायत के सिमरा में पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार।।
सिमरा गांव के सुमन कुमार एवम धर्मेंद्र कुमार की हुई गिरफ्तारी

 #एक्शन_में_सारण_पुलिस_2_दिन_में_दो_ट्रक_शराब_पकड़ा_सोनपुर_से_आज_4400_लीटर_जब्त★ 7020 ली० अवैध विदेशी शराब से लदे 01 ट्र...
27/12/2021

#एक्शन_में_सारण_पुलिस_2_दिन_में_दो_ट्रक_शराब_पकड़ा_सोनपुर_से_आज_4400_लीटर_जब्त

★ 7020 ली० अवैध विदेशी शराब से लदे 01 ट्रक को किया गया जप्त।
★ गुप्त सूचना के आधार पर ए० एल० टी० एफ० , सारण , उत्पाद विभाग , सारण एवं डोरीगंज थाना द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई।

कल्याणपुर पंचायत में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ से पहले तेंदुए ने जमकर मचाया उत्पात।6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प...
25/12/2021

कल्याणपुर पंचायत में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ से पहले तेंदुए ने जमकर मचाया उत्पात।

6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ लोगो ने ली राहत की सांस।

एसडीओ , डीएसपी , वन विभाग तथा नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के भी छूटे पसीने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी रहे मौजूद।

25/12/2021

राहत

काफी मशक्कत के पकड़ा गया तेंदुआ।।
सोनपुर एसडीओ, एसडीपीओ, वन विभाग समेत तमाम ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता

नया टोला के विद्या दास भी तेंदुए के शिकार किया घायल
25/12/2021

नया टोला के विद्या दास भी तेंदुए के शिकार किया घायल

बैजलपुर के नयाटोला क्षेत्र में देर रात दिखा तेंदुआ ,मचा हरकंप।।एक लड़के अभिषेक को किया घायल गोलू(jonti), कमल सिंह एवम अं...
25/12/2021

बैजलपुर के नयाटोला क्षेत्र में देर रात दिखा तेंदुआ ,मचा हरकंप।।
एक लड़के अभिषेक को किया घायल गोलू(jonti), कमल सिंह एवम अंकित सिंह ने पीड़ित को रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
वन विभाग को दी गई सूचना।।

साभार:हर्ष राज, हुकूमत प्रताप सिंह

क्या मुखिया, सरपंच , समिति, वार्ड , पंच को मिलकर बाबा जड़भरत मंदिर के पास जल जीवन हरियाली के अंतर्गत पंचायत में चलाए जा ...
24/12/2021

क्या मुखिया, सरपंच , समिति, वार्ड , पंच को मिलकर बाबा जड़भरत मंदिर के पास जल जीवन हरियाली के अंतर्गत पंचायत में चलाए जा रहे योजनाओं का उपयोग कर ऐसा घाट बनाना चाहिए???

अभी नही तो कभी नहीं मिलकर आवाज बुलंद कीजिए।।

अगर रही बात आंदोलन की तो 1 मुखिया 1 सरपंच , 14 वार्ड सदस्य, 14 वार्ड सचिव, 14 पंच, 2 समिति कुल मिलाकर 46 प्रतिनिधि हुए अगर एक साथ निकल जाए तो हमारा पंचायत बिहार ही नही बल्कि पूरे विश्व का सर्वश्रेष्ठ पंचायत होगा।।

करना होगा विचार...
कब तक सहेंगे भ्रष्टाचार।।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=468359811316168&id=100044264597810

गरीब रक्षक आर्मी के युवाओं डीजीपी गुपेश्वर पांडेय बेहतरीन कार्य हेतु किया सम्मानित.........................................
21/12/2021

गरीब रक्षक आर्मी के युवाओं डीजीपी गुपेश्वर पांडेय बेहतरीन कार्य हेतु किया सम्मानित........................................
आज मंगलवार को बाबा हरिहरनाथ सभागार में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा दीपावली पर सवालाख द्वीप प्रज्वलन के आयोजन को सफल बनाने वाले संगठनों , समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य रूप से हिस्सा लेने वाले युवा संगठन गरीब रक्षक आर्मी प्रमुख प्रभात रंजन, उपाध्यक्ष राजन सिंह, सचिव विनीत कुमार, निलेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह अमन गुप्ता समेत 21 सदस्यों को बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मालूम हो की डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सवा लाख द्वीप प्रज्वलन में संगठन के युवाओं के कार्यों की जमकर की थी सराहना।
गरीब रक्षक आर्मी

19/12/2021

#कल्याणपुर_पंचायत_के_दामोदरपुर_सिटकिया_मेंमुर्गी_फार्म_में_लगी_आग_लाखो_का_व्यापार_जलकर_राख

 #वार्ड_सचिव_चुनाव_पर_भी_दबंगों_की_गुंडई_चालू_मनमाना_ढंग_से_कर_रहे_चुनाव िश्चय_योजना_पार्ट_2_के_कारण_बढ़ी_लालचदरभंगा: पं...
19/12/2021

#वार्ड_सचिव_चुनाव_पर_भी_दबंगों_की_गुंडई_चालू_मनमाना_ढंग_से_कर_रहे_चुनाव

िश्चय_योजना_पार्ट_2_के_कारण_बढ़ी_लालच

दरभंगा: पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर चुनावी माहौल ग्रामीण क्षेत्रों में है। जहां भी वार्ड समिति का गठन हो रहा है, वहां विवाद का साया पड़ रहा है। खास झिक-झिक वार्ड सचिव चुनाव को लेकर है। जगह-जगह आरोप लग रहें है कि वार्ड सदस्य मनमाना ढंग से सचिव का चुनाव कर रहे हैं, जो पंचायती राज अधिनियम के उल्लंघन जैसा है।

बहेड़ी प्रखंड के हथौड़ी दक्षणी पंचायत के वार्ड नंबर दस के ग्रामीण बबलू पोद्दार, रंजीत राय, विकाउ मांझी, नरेश, राय, ललिता देवी (स्वयंसहायता समूह), रेणु देवी, मीरा देवी सहित अन्य ने वार्ड विकास समिति के चयन को अवैध बताते हुए इसकी शिकायत बीडीओ से की है। इन्होंने द नेशन फर्स्ट से बातचीत में बताया कि हमारे वार्ड सदस्य शौरभ कुमार सिंह उर्फ़ (गोपाल सिंह) विकास समिति चयन को लेकर दबंगई दिखा रहें है और अवैध तरीकें से वार्ड नंबर दस के महादलित( हरिजन) टोला में आकर लोगों से अंगूठा एवं हस्ताक्षर करा रहें है और हम लोगों से कह रहें है की ‘विकास समिति का चयन हम करेंगे.. जनता मेरा क्या कर लेगा ? हम तो कागज पर हस्ताक्षर करवा ही लिए हैं कागज पर ही गोपनीय ढंग से बीडीओ को भेज देंगे जिसको जो करना है करें हम देख लेंगे वार्ड की जनता मेरा गवर्नर है मेरी मर्जी जिसे चाहें विकास समिति बनाए’ | हमलोगों ने इस घटना को पंचायत के मुखिया(मिथलेश देवी), सरपंच(रीता सिंह) तथा भूतपूर्व प्रखंड(चंद्रभूषण सिंह) के सामने भी रखा तो इनलोगों ने यही कहा की BDO से इसकी शिकायत करों हमलोग तुम्हारें साथ हैं बहरहाल, आरोप-प्रत्यारोप कहां तक सही है, यह जांच का विषय है। परंतु अगर, प्रशासनिक स्तर से इसकी निगरानी नहीं की गई तो विवाद फसाद का रूप ले सकता है।

कल्याणपुर पंचायत के सिमरा में 20 वर्षीय सुमन देवी का इलाज की अभाव में मौत क्षेत्र में पसरा मातमबताते चले की शनिवार शाम 3...
18/12/2021

कल्याणपुर पंचायत के सिमरा में 20 वर्षीय सुमन देवी का इलाज की अभाव में मौत क्षेत्र में पसरा मातम

बताते चले की शनिवार शाम 3 बजे के करीब एक महिला ने इलाज के अभाव में तोड़ दिया दम सूचना के मुताबिक महिला की तबियत बीते तीन दिनों से खराब थी उसका इलाज लोकल डॉक्टर से दवा लेकर किया जा रहा था । प्रदीप महतो की पत्नी सुमन देवी को शनिवार हालत खराब होने पर आनन फानन में रेफरल अस्पताल सोनपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए सदर हाजीपुर रेफर कर दिया जहा एक इंजेक्शन देकर पीड़ित के अन्य जगह दिखाने की बात कही गई लेकिन परिवार वाले उसे घर ले आए । उसके कुछ घंटो बाद महिला ने आखरी सांस ली।
मृत्यु की खबर मिलते ही कल्याणपुर पंचायत के सरपंच भरत सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह , तथा समाजसेवी प्रभात रंजन ने पहुंच कर पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया एवम पीड़ित परिवार को त्वरित दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की एवम हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

कल्याणपुर पंचायत के JIIT एजुकेशन एकेडमी में गरजे  लेफ्टिनेंट सर्वेशबोले राष्ट्रसेवा से बड़ी कोई समाजसेवा नहीविद्यार्थियो...
17/12/2021

कल्याणपुर पंचायत के JIIT एजुकेशन एकेडमी में गरजे लेफ्टिनेंट सर्वेश
बोले राष्ट्रसेवा से बड़ी कोई समाजसेवा नही

विद्यार्थियों को भारतीय सेना में सेवा की जानकारी देने के उद्देश्य से गरीब रक्षक आर्मी द्वारा सोनपुर प्रखंड अंतर्गत बैजलपुर के जीआईआईटी एजुकेशन एकेडमी परिसर में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना के लेफ्टीनेंट सर्वेश कुमार गुप्ता ने मुख्य प्रवक्ता के तौर पर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के निदेशक प्रभात रंजन ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
सर्वेश ने विद्यार्थियों को एनडीए एगजाम की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संगठन के संयोजक प्रभात रंजन ने बताया कि सर्वेश ने 2017 ऑल इंडिया में 20वां रैंक हासिल किया था और पुणे में ट्रेनिग के बाद वह सेना में लैफ्टीनेंट बने। सर्वेश ने स्कूल में वर्ष 2005 से 2017 तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद एनडीए की परीक्षा दी थी।
स्कूल के विज्ञान विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए सर्वेश ने कहा क मन में किसी मुकाम को पाने का निर्णय लिया जाए तो मंजिल खुद-ब-खुद उसकी तरफ बढ़ती चली आती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में नौकरी करना एक सौभागय होता है, क्योंकि देश की सेवा करने से बड़ी कोई समाजसेवा नहीं होती। उन्होंने कहा कि इस मुकाम को पाने के लिए उसने दिन-रात मेहनत की और उसके माता-पिता, अध्यापको का विशेष आर्शीवाद के कारण ही उसने यह रैंक हासिल किया है। सर्वेश ने विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी सेना में भविष्य बनाना चाहते है, उन्हें एनडीए परीक्षा की तैयारी जरूर करनी चाहिए ताकि सेना में उच्च रैंक हासिल किया जा सके।
इस मौके पर मैक्स सिंह, संध्या सिंह, गुंजन सिंह , अर्चना सिंह, कोमल , करीना, मनीषा , गौतम राज, रणधीर राज, परमेश्वर मालवीय समेत दर्जनों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

बैजलपुर केशो में विकाश सिंह के घर के समीप ऑटो पलटा, 8 घायल, एक रेफरल में भर्ती, ड्राइवर फरार।। ग्रामीणों ने पीड़ित को पह...
06/12/2021

बैजलपुर केशो में विकाश सिंह के घर के समीप ऑटो पलटा, 8 घायल, एक रेफरल में भर्ती, ड्राइवर फरार।।

ग्रामीणों ने पीड़ित को पहुंचाया घर

न्यूज: नितेश सिंह समाजसेवी

30/11/2021

अपनी राय अवश्य दे??
क्या कल्याणपुर और शिकारपुर पंचायत में बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए एक ओपी थाना की आवश्यकता नहीं है??

13/11/2021

महा एक्जिट पोल
कल्याणपुर पंचायत, सोनपुर, सारण से सरपंच कौन???
कैलाशिया देवी : 1200 - 1800
भरत सिंह : 1400 -2200
दिलीप पांडेय : 500 - 900
पवन सिंह : 600- 1200
रमाकांत राम : 300 - 600
जयनाथ राय : 600 - 1200
अवधेश शाह : 500 - 800
विशुनदेव महतो: 500-800
अन्य: 400- 600

12/11/2021

आज शाम 5 बजे महा एक्जिट पोल मुखिया समिति सरपंच में किसका पलड़ा भारी...
कल्याणपुर शिकारपुर पंचायत विशेष।

https://www.facebook.com/413301779216221/posts/948240109055716/
18/08/2021

https://www.facebook.com/413301779216221/posts/948240109055716/

कल्याणपुर उत्क्रमित विद्यालय में मेगा वैक्सीनेशन अभियान के क्षेत्र का जायजा लिया उसके उपरांत स्कूल के शिक्षकों से भी विभिन्न जागरूकता संबंधित मुद्दों पर बातचीत हुई।
किसी भी प्रकार के शिकायत हेतु आप हमे संदेश भेज सकते है।

नेता नहीं बेटा है।
13/08/2021

नेता नहीं बेटा है।

 #सोनपुर के कल्याणपुर पंचायत मे शिव मंदिर के नजदीक नदी के जल स्तर बढ़ने के बाद कटाव की निरीक्षण करते हुए  #माननीय_विधायक...
11/07/2021

#सोनपुर के कल्याणपुर पंचायत मे शिव मंदिर के नजदीक नदी के जल स्तर बढ़ने के बाद कटाव की निरीक्षण करते हुए #माननीय_विधायक_डॉ_रामानुज_प्रसाद_जी_एवं_मुखिया_पति #श्री_राजकुमार_राय_जी_एवं_4_नम्बर_वार्ड_सदस्य_राकेश #कुमार_शर्मा_जी_अवधेश_सिंह_जी एवं ग्रामीण मौजूद रहे इस कटाव को रोकने के लिए आला अधिकारी को आदेश दी गई

 #सोनपुर के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में नदी के कटाव की सूचना 4 नम्बर वार्ड सदस्य  #राकेश_कुमार_शर्मा को मिली जि...
29/06/2021

#सोनपुर के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में नदी के कटाव की सूचना 4 नम्बर वार्ड सदस्य #राकेश_कुमार_शर्मा को मिली जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया जिसके बाद माननीय मुखिया प्रतिनिधि श्री राज कुमार राय जी एवं माननीय विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद जी अभिलंब जल संसाधन विभाग छपरा अभियंता एवं सहायक अभियंता को सूचना दीया गया कटाव स्थल पर आकर उन्होंने निरीक्षण किया निरीक्षण के उपरांत आवश्यक कार्य हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचना उपलब्ध करवाएं

 #हाजीपुर_में_मेगा_डायग्नोस्टिक_सेंटर_का_हुआ_शुभ_आरम्भ िसी_भी_जांच_के_लिए_पटना_जाने_की_जरूरत_नहींकल शुक्रवार को हाजीपुर ...
12/06/2021

#हाजीपुर_में_मेगा_डायग्नोस्टिक_सेंटर_का_हुआ_शुभ_आरम्भ
िसी_भी_जांच_के_लिए_पटना_जाने_की_जरूरत_नहीं
कल शुक्रवार को हाजीपुर के गोपाल सदन, शुक्ला कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल रोड के त्रिमूर्ति चौक स्थित टेंपो स्टैंड के समीप "गणपति डायग्नोस्टिक & हेल्थकेयर सेंटर " का शुभारंभ किया गया प्रतिष्ठान का उद्घाटन हाजीपुर के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एन एम सिन्हा, प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर टी के मुखर्जी, डॉक्टर शाइना- रेडियोलॉजिस्ट,डॉ प्रीती साहा एम डी पैथोलोजिस्ट,डॉ संकेत आनंद- कार्डियोलोजिस्ट, भारतीय जनता का के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सदस्य व पूर्व नगर उपाध्यक्ष बिनोद सिंह सम्राट, युवा नेता एवम् समाजसेवी राजन कुंद्रा, पूर्व लोको पायलट श्री कामेश्वर ओझा, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रभात सिंह, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स के संचालक अनिल सिंह तथा गरीब रक्षक आर्मी प्रमुख प्रभात रंजन के कर कमलों द्वारा सामूहिक द्वीप प्रज्वलन कर एवम् फीता काटकर किया गया ।
प्रतिष्ठान ओपनिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री सम्राट ने कहा कि वैशाली तथा छपरा जिले के निवासियों को अब बहुत सारी जांच कराने हेतु पटना नहीं जाना पड़ेगा यह सुविधा गणपति डायग्नोस्टिक एंड हेल्टकेयर सेंटर के खुल जाने से आसानी से मिल सकेगी तथा क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा प्राप्त करने हेतु जिला मुख्यालय पर आने जाने में जो समय व धन लगता था सेंटर के खुल जाने से दोनों की बचत होगी।
उद्घाटन समारोह में चंदन सिंह, विनीत कुमार, यशवंत कुमार, जयंत सिंह, गौरव सिंह, साहिल पटेल, संतोष कुमार, सोनू ओझा, गौतम सिंह, अभय कुमार, गोलू ओझा आदि ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि इस मल्टी फैसिलिटी डायग्नोस्टिक्स सेंटर से यहां के आम जनमानस को बहुत लाभ होगा।
सेंटर के संचालक अमित ओझा ने बताया कि क्षेत्र के आम जनमानस की सुविधा हेतु मल्टी फैसिलिटी डायग्नोस्टिक केंद्र की शुरुआत हो गयी है । जहाँ एक ही छत के नीचे आज से डिजिटल एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, फूली आटोमेटिक पैथलैब, ट्रेड मिल टेस्ट, EEG, PFT, EMG, ECG आदि उपलब्ध रहेगा।

गरीब रक्षक आर्मी के मदद को आगे आया युग संस्कृति न्यासशुक्रवार को युग संस्कृति न्यास  , जिला सारण, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र...
15/05/2021

गरीब रक्षक आर्मी के मदद को आगे आया युग संस्कृति न्यास
शुक्रवार को युग संस्कृति न्यास , जिला सारण, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र असहाय लोगों को ऑक्सीजन , मास्क, सेनेटाइजर , दवा , वाहन आदि उपलब्ध करवा रही ग़रीब रक्षक आर्मी की मदद के लिए आगे आई। इसी क्रम में दिल्ली की इस संगठन ने डेप्युटी कमांडेंट राकेश निखज़ के निर्देशन में इस महामारी से निबटने के लिए पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर संगठन के संयोजक प्रभात रंजन को सुपुर्द किया । संस्थान के तरफ से श्री निखज ने बताया कि कोरोना महामारी में चिकित्सा व्यस्था और सोनपुर को कोरोना के प्रति युद्ध लड़ रहे गरीब रक्षकों को मजबूत करने के उद्देश्य से उक्त सामग्री को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही कार्यालय के सभी युवाओं को मास्क, सेनेटाइजर एवं पीपीई किट दिया गया। इस सहयोग का धन्यवाद देते हुए संगठन और डेप्युटी कमांडेंट राकेश निखज द्वारा दिए गए वस्तुओं को स्वीकार करते हुए कहा कि आप जैसे देश को सेवा दे रहे लोग समाज के लिए इस प्रकार खड़े रहते है ये समाज के लिए प्रेरणास्रोत है तथा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करवाने की मांग की। इस मौके पर आशुतोष कुमार, जयंत सिंह, गौरव सिंह, ललित शर्मा,गरीब रक्षक आर्मी से राजवीर सिंह, कुणाल सिंह, गोलू सिंह, रौशन सिंह, अविनाश मिश्रा एवम् बॉबी मौजूद रहे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JIIT Education Academy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share