22/09/2021
*मैं Health Insurance हूँ:!*
आप मरने के बाद मुझे उपयोग नहीं कर सकते;
मगर जीते जी मैं आपका बहुत बड़ा सहारा बन सकता हूँ।
*मैं Health Insurance हूँ:!*
मुझे पसंद करो इस हद तक कि हर साल मुझे अपने पास रखो !
*मैं Health Insurance हूँ:!*
मैं पैसा नहीं मगर लोग मुझे पैसा बचानेवाली मशीन से कम नहीं मानते।
*मैं Health Insurance हूँ:!*
मैं कुछ कुछ नमक की तरह हूँ; बहुत जरुरी हूं मगर जरुरतसे कम हो तो जिंदगी का स्वाद बिगड़ जाता है।
*मैं Health Insurance हूँ:!*
इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं (पैसा ) नहीं था,
इसलिये उन लोगाें को जीवन में पैसाें की मार व तंगी झेेेलनी पड़ी।
समाज मे रूतबा भी कम हुआ और फिर आर्थिक स्तर पर कभी अपने पैरों पर खडे नही हाे पाये।
*मैं Health Insurance हूँ:!*
मैं कुछ भी नहीं हूँ;
मगर मैं निर्धारित करता हूँ;
कि लोग आपको कितनी इज्जत देगें क्योंकि आप कौन से हॉस्पिटल मे इलाज करवायेगें।
*मैं Health Insurance हूँ:!*
मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ! तो आपकी मेहनत से कमाया हुआ पैसा सुरक्षित है।
आपके पास नहीं हूँ तो आपका कुछ भी सुरक्षित नही है।
*मैं Health Insurance हूँ:!*
मैं ईमानदारी से आपके पैसों की रक्षा करता हूं।
*मैं Health Insurance हूँ:!*
मैं सारी बिमारियों का हल हूँ;
और आपकी और आपके प्रियजनों की खुशियों का वाहक हूँ। ----------------------------------------
*स्वस्थ्य बीमा (MEDICLAIM) क्यों है जरुरी ???*
*1.* जरुरी नही की हर समय घर में पर्याप्त नगद 💵💴 हो।
*2.* बीमारी 💉कभी भी बता कर नही आती।
*3.* हॉस्पिटल 🏥 में discount offers नही चलते।
*4.* Doctor आपकी मर्जी से इलाज़ नही कर सकता।
*5.* अपने परिवारजनों को दुख में नही देखा जा सकता।
*6.* स्वस्थ्य बीमा ना होने पर घर की कोई मेंहगी वस्तु 💍🚕📿भी बिक सकती है।
*7.* व्यवसाय बिना कारण (Hospitalization) के आने वाले कर्ज की वजह से बर्बाद हो सकता है।
*8.* सड़क पर दूसरे वाहन की गारंटी आप नही ले सकते।
*9.* बीमारी या एक्सीडेंट आप की पैसों की व्यवस्था देख कर नहीं आएगी।
*10.* बीमारी पहले की तरह सस्ती नहीं है।
*कौन ले सकता है स्वाथ्य बीमा ?*
1 जो अपने परिवार से प्यार करता है।
2 जो मानसिक शांति पसन्द करता हो।
3 जो आयकर (80 D) में छूट लेना चाहते हो।
*कब ले सकते है स्वस्थ्य बीमा ?*
* अभी, क्योंकि स्वस्थ बीमा तब ले जब आपको इसकी आवश्यकता ना हो, क्योंकि जब आपको इसकी जरुरत होगी तब स्वस्थ्य बीमा आपको मिल नही पाएगा।*
*सबकुछ जानकार भी अंजान बनना उचित नही है ! क्या मै या मेरा परिवार बीमार नहीं पड़ सकता.*
*तो देर किस बात की*
अभी फोन करे
KIRTESH RAJ SINGH
( INSURANCE ADVISOR)
8077940192