03/04/2022
https://youtu.be/aPiEdHW2vWc
Gurdwara Data Bandi Chhod Sahib Ji is situated in Gwalior, is the memorial of the 6th Sikh Guru Shri Hargobind Sahib Ji. As per history, Guru Shri Hargobind Sahib Ji was detained by King Jahangir in the Gwalior fort. He was imprisoned for almost two years. While he got the release order he told the Jahangir for the release of 52 fellow prisoners who were Hindu Rajas (kings).
Jahangir gave the order that whoever holds the robe of Guru will be released & Guru Hargobind Singh Sahib JI managed to win the freedom of 52 Rajas (Kings) who had long suffered imprisonment in the Fort.
The word "Bandi" means "imprisoned", "Chhod" means "release", Thus Guru got the name "Data Bandi Chhod".
In memory of Guru Hargobind, Gurudwara Data Bandi Chhod was built in 1970. It is a famous pilgrim centre of the Sikhs across the World.
गुरु श्री हरगोविंद जी का जन्म बडाली (अमृतसर, भारत) में हुआ था। वे सिखों के पांचवें गुरु श्री अर्जुन देव जी के पुत्र थे.
गुरु श्री हरगोविंद जी ने अकाल तख्त का निर्माण किया था। मीरी पीरी तथा कीरतपुर साहिब की स्थापनाएं की थीं। उन्होंने रोहिला की लड़ाई, कीरतपुर की लड़ाई, हरगोविंदपुर, करतारपुर, गुरुसर तथा अमृतसर- इन लड़ाइयों में प्रमुखता से भागीदारी निभाई थी। वे युद्ध में शामिल होने वाले पहले गुरु थे। उन्होंने अपना ज्यादातर समय युद्ध प्रशिक्षण एवं युद्ध कला में लगाया तथा बाद में वे कुशल तलवारबाज, कुश्ती व घुड़सवारी में माहिर हो गए। उन्होंने ही सिखों को अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया व सिख पंथ को योद्धा चरित्र प्रदान किया। गुरु हरगोविंद एक परोपकारी एवं क्रांतिकारी योद्धा थे। उनका जीवन-दर्शन जन-साधारण के कल्याण से जुड़ा हुआ था।
#गुरुद्वारा_दाता_बंदी_छोड़_ग्वालियर 🙏
Gurdwara Data Bandi Chhod Sahib Ji is situated in Gwalior, is the memorial of the 6th Sikh Guru Shri Hargobind Sahib Ji. As per history, Guru Shri Hargobind ...