13/01/2024
एक निर्दोष संत को सताने में भरतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने लगता है अपनी मानवता तक बेच दी है ।
ये वो लोग हैं जो देश और धर्म की बड़ी बड़ी डिंग हाँका करते हैं ।
पर इनको 85/86 वर्ष के एक हिन्दू संत आशाराम बापू पर ये अमानवीय यातना दिखाई या सुनाई नही देती है ।
ये हमें इतिहासों में हुए अन्याय TV चैनलों पर आकर बताते हैं पर इनको वर्तमान में साधू संतों पर हो रहे अन्याय दिखाई या सुनाई ही नही देते हैं ।
आशाराम बापू का दोष क्या है ?
की वो हिन्दू संत है ?
एक लड़की द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाये जाने पर उनकी 85 वर्ष की उम्र तक का लिहाज किये बिना उम्रकैद की सजा दे दी जाती है जबकि लड़की की मेडिकल रिपोर्ट दिल्ली की लोकनायक हॉस्पिटल ये कहती है कि उसके शरीर पर एक खरोच तक के निशान नही है दुष्कर्म तो दूर की बात है ।
ऐसे घिनौने आरोपों के बाद भी लाखों करोड़ो महिलाएं उनको भगवान की तरह मानते हैं क्यों ?
हम ये नही कहता कि आप आँखे बंद करके किसी को निर्दोष या दोषी मान लो ।
पर हे देश दुनिया के विद्वानों ! सनातन और संस्कृति की बड़ी बड़ी बातें करने वालों ।
समझदारों के अग्रणी, न्याय और कानून के जानकारों ।
क्या आप मुझे इतना बताने की कृपा करेंगे कि 2013 से लेकर 2024 अब तक में ऐसे न जाने कितने बलात्कार के केस हुए है जिनमें नेता, से लेकर बॉलीवुड अभिनेता, क्रिकेटर, मौलवी से लेकर पादरी तक सामील है ।
और एक दो बार नही 13,14 या अनगिनत बार उनपर बलात्कार करने के आरोप लगे पर ओ सब या तो बरी हो गये या जमानत लेकर ऐस आराम की जिंदगी बिता रहें है ।
कैसे और क्यों ?
आखिर ऐसी कौन सी दुश्मनी आशाराम बापू से निकाली जा रही है कि उनके गिरते स्वास्थ्य और नाजुक हालत के चलते भी 1 दिन के लिए भी 10 सालों में जमानत तक नही दी गई ?
अरे जब दोषियों को भी जमानत के अधिकार है तो 10 सालों से निर्दोष आशाराम बापू को क्यों नही ?
क्या ये खुला राजनीति षडयंत्र किसी को समझ नही आ रहा है या सब कुछ जानते समझते हुए भी लोग अनजान बनने की कोशिश की जा रही है ।
राज्य अपनी पार्टी का है तो अन्याय भी अन्याय नही लग रहा पर आशाराम बापू को कुछ हुआ तो इतिहास में अपने मुंह पर कालिक जरूर पोत जाओगे ।
अभी भी समय है ..
"============================