देश तक न्यूज़,मुजफ्फरपुर,बिहार

  • Home
  • देश तक न्यूज़,मुजफ्फरपुर,बिहार

देश तक न्यूज़,मुजफ्फरपुर,बिहार खबरें आप तक

🎈 *माटी के चूल्हा टाटी के घर* 🎈       🎈 *एकरे नाम है  भंसा घर* 🎈विशुद्ध प्राकृतिक वातावरण में लीची के गाछी में टाटी के घ...
28/12/2023

🎈 *माटी के चूल्हा टाटी के घर* 🎈
🎈 *एकरे नाम है भंसा घर* 🎈
विशुद्ध प्राकृतिक वातावरण में लीची के गाछी में टाटी के घर में माटी के चूल्हा पर गोबर के गोएठा एवं लकड़ी के जलावन पर दादी नानी के जमाने का पुराना शुद्ध शाकाहारी खाना सेकूआ लिट्टी चोखा, मकई के रोटी साग तो उपलब्ध है ही साथ हीं आपके ऑर्डर पर विशेष रूप से मोटा अनाज सांवां , चीना, कोदो, कौनी का खीर, जौ, जनेरा, ज्वार, बाजरे की रोटी, दलही पुरी खीर, मखाना खीर,मालपुआ, ठकुआ,खजूर, गांजा,पुरुकिया वगैरह भी उपलब्ध कराया जा सकता है, एक बार सेवा का मौका अवश्य दें। यहां आकर खाने अथवा यहां से ले जाने के साथ साथ फोन पर ऑर्डर कर के घर पर मंगाने अर्थात होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।भंसा घर में आपका स्वागत है🙏धन्यवाद🙏संपर्क करें_9835599611

07/10/2023

ऐसे विधायक बदलेंगे बिहार, जदयू, गोपाल मंडल

भगवान भोलेनाथ शिव लैंगे धरती पर अवतार        "बनेंगे कुशल शिक्षक "                             देवो के देव, अनंत शक्तिशा...
02/08/2023

भगवान भोलेनाथ शिव लैंगे धरती पर अवतार
"बनेंगे कुशल शिक्षक "

देवो के देव, अनंत शक्तिशाली और तीनों लोको के विजेता बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरम्पार है!अलौकिक एवं दिव्य गुणों से भरपूर भगवान भोलेनाथ जिनकी अमर शक्ति का मुकावला कोई नहीं कर सकता!जो इनके शरण में आया उनके सारे दुःखो का निवारण होना तय है!भोले बाबा कहां किस रूप में दर्शन देंगे यह कोई नहीं जानता!भगवान भोलेनाथ शिव जी का एक अदभुत अवतार होने की असीम संभावना है!जो एक कुशल शिक्षक की तरह होंगे!
महाकवि विधापति की तरह छात्रों को वे राष्ट्र की सुरक्षा, संरक्षा, धार्मिक ज्ञान, अनुशासन, देश भक्ति, सच्ची लगन, शान्ति तथा सभ्यक विकास से अवगत कराएंगे!उनका उद्देश्य पूरे विश्व का वातावरण धर्ममय करना होगा!भगवान भोलेनाथ शिव जन्म लेकर धरती पर शिक्षक के रूप में आएंगे!अब बाबा भोलेनाथ के भक्तो को एक कुशल शिक्षक के रूप में बाबा भोलेनाथ के अवतार का इंतजार है!
दुनियां में एक ऐसी बहुत बड़ी शक्ति भी है, जों हम सबको देख रही है!जिसे भगवान का नाम दिया गया है!यह एक हकीकत है कि वह भगवान महाकाल बाबा भोलेनाथ ही है!कण -कण में बाबा भोलेनाथ आप निवास करते है!हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास है!इस दुनियां में सच वहीं भगवान बाबा भोलेनाथ ही है, बाकी सब मिथ्या एवं झूठ है!हर चीज का अन्त है, लेकिन ईश्वर का नहीं!प्यार करना है,तो बाबा भोलेनाथ से करो जिससे श्रद्धा, विश्वास और पुण्य जाग उठे!ईश्वर और भक्ति में प्रेम का रिश्ता भी अनंत है!ईश्वरीय प्रेम इंसान को रंगीन और खुशबूदार बना देता है!प्रेम का मतलब श्रद्धा, भक्ति और विश्वास है!जिसे प्रेम का साक्षात्कार होता है, उसे मानो ईश्वर का साक्षात्कार होता है!बाबा भोलेनाथ शिव ही प्राकृतिक, सर्वश्व एवं सर्व व्यापी है!भगवान भोलेनाथ अनन्त शक्तिशाली, अविनाशी और शक्ति पति है!वे कुछ भी कर सकते है!
ब्राह्मंड में जितने भी ग्रह घूमती है, वह वास्तव में शिव के पिता है!शिवजी ब्राह्मंड में ही निवास करते है और वे वहीं से सृष्टि की रचना भी करते है!प्रलय भगवान शिव भोलेनाथ का ही रूप है!जिनसे कोई नहीं बच सकता!यहाँ तक की देवलोक भी नहीं!सभी को मुक्ति, जीवन मुक्ति देने वाला और पतित से पावन बनाने वाला तो बाबा भोलेनाथ शिव है!
इंसान जमीन के भीतर खिसकती प्लेटो को थाम नहीं सकता, वह समुद्र में चक्रवत तूफान को उठने से रोक नहीं सकता, वह समूची दुनियां को मथ रही जलवायु की तरंगों को बांध नहीं सकता, तो फिर ऐसी इंसानी दिमाग़ से यह उम्मीद लगाये रखना बेकार है कि वह एक दिन प्रकृति के मस्तक पर विजय पाकर हमें असमय होने वाले महाविनाश के तांडव से बचा लेगा!
प्रकृति के नियम उप नियम होते है और इंसानी दिमाग़ ने उन्हें समझने और जानने की काबिलियत हासिल कर ली है!पर ज़ब वह इनके इस्तेमाल की कोशिश करता है तो समझ लेता है कि प्रकृति को उसने अपने वश में कर लिया है!यह इंसानी दिमाग़ अपने फायदे के लिए प्रकृति का दोहन तो कर सकता है!पर ज़ब वह अपने क्रोधी स्वरूप में होती है तो शिवजी के त्रिनेत्र की भांति रौद्र रूप धारण कर लेती है!वह वास्तव में जगत के गुरु और तीनों लोकों के विजेता भगवान भोलेनाथ शिवजी ही है!
प्राकृतिक हलचलो और इंसान के विकास की इस सह अस्तित्व का गहरा रिश्ता है!बुद्धि का विकास किसी दुनियां में मुमकिन नहीं है!जहाँ पर्यावरण इस कदर शांत हो चुका है कि उसमें कुछ भी अप्रत्याशित नहीं होता हो, ऐसी शांत -सुरक्षित दुनियां में अक्ल की जरुरत ही नहीं होंगी!इसलिए वैज्ञानिक मानते है कि कुदरत की अनिश्चितताओं के एवज में दिमाग़ हमें एक उपहार की तरह मिला है!वैज्ञानिक सिर्फ संभावनाओं की ओर इशारा कर सकते है, कोई निश्चित तारीख नहीं बता सकते!
आज इंसान पर्यावरण के साथ एकदम खिलवाड़ कर रहा है!आज सभी देश बड़े-बड़े मिसाइल, अग्ने यास्त्र, परमाणु बम, विस्फोटक सामग्री, रेडिशन वैगरह बनाकर पशु -पंक्षियों के साथ धोखेबाजी कर रही है!लोग इतने असिष्णु और हिंसक आखिर क्यों होते जा रहें है? लोग क्यों भूल जाते है कि पशु -पंक्षी भी ईश्वर की ही देन है!
मै ज्योतिष पर आँख मूदकर विश्वास नहीं करता, पर कई बार ज्योतिष में छिपे सत्य वैज्ञानिक की हकीकत को भी मात कर देते है!भाग्य का लिखा सामने आ जाता है!जन्म के समय कुंडलियां यूं ही नहीं बनाई जाती, शादी -विवाह के समय यूं ही नहीं कुंडलियां मिलाई जाती!सभी के पीछे एक अच्छी व विश्वसनीय रहस्य छिपा है!दो जिन्दगियो को मिलाकर नई ज़िन्दगी बनाने के लिए वैज्ञानिकों के फार्मूलों के तर्क नहीं दिए जाते!उस समय ईश्वर द्वारा निर्मित ज्योतिष विधा के अच्छी ज्ञान का उपयोग किया जाता है!
मै प्रदीप कुमार नायक, स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार इस लेख को लिखने के लिए वर्षो से सोच रहा हूं कि लिखू या नहीं!इसके लिए आदि, अनन्त और महाकाल बाबा भोलेनाथ के सिद्धांत का अध्ययन किया!उनसे मिली प्रेरणा, दर्शन व आशीर्वाद ने मुझे इस लेख को लिखने के लिए प्रेरित किया!सच कहूं तो भोले बाबा शिवजी का मनोहर स्वरूप देखकर व उनकी मीठी आवाज़ सुनकर मेरा चित बड़ा प्रसन्न हुआ!
यह लेख कोई मन गंढत कहानी या बेबुनियाद आधारों पर टिका लेख नहीं है!यह सौ प्रतिशत सत्य है!विश्वास करते है तो सभी तथ्य को मानिये और विश्वास नहीं करते है तो इस लेख को छोड़ दीजिए!
आज देश बड़े -बड़े महामारियां झेल चुकी है!भयानक युद्ध,ग्लेसरियल, आतंकवादी हमले, भयानक आंधी तूफान, बड़े -बड़े भूकंप, सुनामी, बाढ़, बिजली गिरना, जल मग्न, विश्व युद्ध, क्रांतियां, महामारियां, चक्रवात,बवंडा, झंझावत, धसकन, चट्टान एवं भूमि खिसकना इत्यादि आती है तो अचानक और क्षति अकल्पनीय होता है!अगर इसके बाद भी यह तथ्य हमें किसी नई जानकारी की तरह लगता है तो इसका क्या कारण है ? अगर अनुभवों से सीख लेना इतना आसान होता तो भारत अब तक ईश्वरीय विपदाओं के मामले में सबसे समझदार देश बन गया होता और हमने खुद को इनसे बचने और बचाने का रहस्य सीख लिया होता!लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, तो इसकी वजह क्या हो सकती है?
पृथ्वी का लम्बाई और चौडाई नापी जा सकती है!क्योंकि यह मनुष्य के वश में है!लेकिन हिमालय पर्वत और आसमान की लम्बाई और चौडाई आज तक किसी ने नहीं नापी है!जहाँ तक हिमालय पर्वत, समुद्र और आसमान है, वहाँ तक की लम्बाई और चौडाई नापना मनुष्य के वश की बात नहीं है!यही वजह है कि हर काम मनुष्य नहीं कर सकता!बहुत सी ऐसा काम है जों सिर्फ ईश्वर के हाथों में ही है!भावर्थ रामायण और श्री मद,भागवत गीता दोनों ग्रंथों में कुछ ऐसी बातों का रहस्य अभी भी रहस्यमय बनी हुई है,जों मनुष्य नहीं कर सकता!
इस पृथ्वी तथा धार्मिक स्थानों पर कुछ ऐसी शक्तियां है,जो मनुष्य के दिलो दिमाग़ में हर हमेशा विश्वास दिलाता है!जिससे जग जाहिर होता है कि इस दुनियां में भगवान है!जिसे लोग देख नहीं सकते!लेकिन भोलेबाबा के कुछ भक्त आज भी भोलेनाथ को देखने का दावा करते है!
नेपाल स्थित बरहा क्षेत्र शिव मंदिर के परिसर में जो पत्थर है उसे आज तक कोई भी व्यक्ति नहीं उठा सका है!ईश्वर की इच्छा के बिना कोई भी व्यक्ति उसे हाथ तक नहीं लगा सकता है!इस दुनियां में ईश्वर का कुछ रहस्यमय अधूरा काम है,जो वह स्वयं आकर करेंगे!मृत्यु ध्रुव सत्य है!इसलिए मनुष्य का आना -जाना लगा रहेगा!प्रभु की इच्छा कौन जाने कब आएंगे,यह कोई नहीं जानता!
अमरनाथ धाम में जो शिवलिंग है,वह साक्षात भगवान भोलेनाथ की अदभुत शिवलिंग है!हिमालय से जो इन्द्र धनुष निकलती है,वह शिव भगवान के चरण को स्पर्श करता है!जैसे ही भगवान शिव के चरण को सूर्य स्पर्श करता है,उसी से प्रकाश निकलती है!वहीं प्रकाश है जो इन्द्र धनुष में सूर्य दिखाई देता है और वहीं से पूरे विश्व में सूर्य उदय का रोशनी दिखाई देता है और वहीं सूर्य कन्या कुमारी में अस्त होता है!यही पृथ्वी का रहस्य है!दुनियां जानती है कि पूरे विश्व तथा सृष्टि को भगवान भोलेनाथ चलाते है!यही एक सत्य है!युग का परिवर्तन होना अनिवार्य है और मनुष्य का कभी अन्त नहीं होता है और उसी धर्म चक्र में दुनियां चलती रहती है और चलती रहेगी!
इस लेख का उद्देश्य किसी को मानसिक आघात नहीं पहुँचाना है!मेरा उद्देश्य बाबा भोलेनाथ की प्रेरणा, भविष्यवाणियों तथा तथ्यों को जोड़कर परोसना है, वहीं मैंने किया है!आपको अच्छा लगता है तो आप बधाई के पात्र है और अगर आपको झूठा लगता है तो आपसे क्षमा ही मांग सकता हूँ!
जब -ज़ब धर्म का ह्रास होता है और अधर्म बढ़ जाता है,तब -तब भगवान भोलेनाथ अवतार लेकर प्रकट हो जाते है!भक्तजनों की भावों की रक्षा, अन्याय -अत्याचार करने वाले दुष्टों का विनाश करने के लिए और धर्म की भली भांति स्थापना, पुनरुथान करने के लिए युग -युग में भगवान भोलेनाथ अवतार लेते है!आप यकीन कीजिए बाबा भोलेनाथ जल्द ही एक कुशल शिक्षक के रूप में अवतार लेंगे!
इन सारी बातों को बार -बार पढ़ा जाय,सुना जाय,विचार किया जाय और प्रचारित किया जाय!भोले बाबा से प्रार्थना है कि वे हमें सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दें!
✍️ प्रदीप कुमार नायक
स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार - स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं, समाचार पत्र एवं चैनलों में अपनी योगदान दे रहें है!
मोबाइल - 8051650610

02/08/2023
*Weather Alert* *बिहार में 1 से 5 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा और तेज आंधी की संभावना स्वस्थ रहें सतर्क रहें मौसम विज्ञान के...
02/08/2023

*Weather Alert* *बिहार में 1 से 5 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा और तेज आंधी की संभावना स्वस्थ रहें सतर्क रहें मौसम विज्ञान केंद्र पटना* 🌩⛈🌧

17/06/2023

राजनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव
राजनगर (मधुबनी ) जयनगर -दरभंगा रेल खंड के राजनगर रेलवे स्टेशन स्थित पानी टंकी करीब दो दशक से बन्द पड़ी है!फलत :इस भीषण गर्मी में यात्रियों कों पेयजल के लिए चापाकल चलाना पड़ता है!
राजनगर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन एक हजार से ज़्यादा यात्री टिकट कटाकर यात्रा करते है, इससे रेलवे कों प्रतिदिन करीब डेढ़ से दो लाख रूपये की आय हो रही है!किन्तु पुरे रेलवे परिसर में सिर्फ एक चापाकल है!जहाँ दिनभर पेयजल के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती है!खासकर ट्रेनों के आगमन पर यात्री इस गर्मी में वाटर बोतल लेकर चापाकल पर दौड़ पड़ते है!जबकि जलापूर्ति करीब 25 साल से बन्द है!रेलवे ने उसे चालू करने का कोई प्रयास अभी तक नहीं किया है!रेलवे स्टेशन का टेलीफ़ोन नंबर भी ख़राब पड़ा है!यहाँ टेलीफोन द्वारा सूचना देने की व्यवस्था भी नहीं है!स्टेशन परिसर में न तों प्रयाप्त शेड है न चापाकल!फलत :यात्रियों कों इस गर्मी में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है!
इस रेल खंड में रेल गाड़ियों की संख्या काफ़ी कम होने के बावजूद यहाँ से रेलवे कों अच्छी आय होती है!यह रेलवे नेपाल से सटे होने के कारण और लौकहा, लदनीया, लौकही, बाबूबरही, खुतौना, फूलपरास जैसे क्षेत्रों का एक मात्र रेलवे स्टेशन भी राजनगर ही है!इसके बाद भी रेल विभाग के अनदेखी के कारण इस रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है!अमान परिवर्तन के क्रम में नयी रेल पटरी बिछाये जाने के बाद प्लेटफार्म की चौडाई और ऊचाई काफ़ी कम हो गई है!जिसके कारण प्लेटफार्म यात्रियों कों ट्रैन में चढने और उतरने में काफ़ी दिक्क़त होती है!कभी -कभी तों यात्री ट्रैन से गिर कर दुर्घटना के शिकार हो जाते है! ट्रैन के आने के बाद ट्रेन से उतरने वाले तथा चढने वाले यात्रियों के बीच टकराने की नौबत आम बात हो गई है!इस क्रमे कई यात्री ट्रेन पर सवार होने से वंचित हो जाते है!यहाँ का प्रतीक्षालय भवन भी काफ़ी छोटा है जहाँ पंखे की व्यवस्था भी प्रयाप्त नहीं है!इस परिसर में सफाई का भी घोर अभाव देखा जा सकता है!रेलवे के कई भूमि अतिक्रमण का शिकार होकर रह गया है!कई लोगों ने रेलवे के भूमि में जबरदस्ती दुकान खोल लिया है, जहाँ सड़क पर यात्रिओ कों आने जाने में भी काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है!

भीषण गर्मी के कारण मुजफ्फरपुर जिले के सभी स्कूल 24 तारीख तक बंद
17/06/2023

भीषण गर्मी के कारण मुजफ्फरपुर जिले के सभी स्कूल 24 तारीख तक बंद

25  कार्टून शराब व एक महिंद्रा पिकअप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार                 राजनगर (मधुबनी ) थाना पुलिस ने अलग -अलग...
16/06/2023

25 कार्टून शराब व एक महिंद्रा पिकअप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
राजनगर (मधुबनी ) थाना पुलिस ने अलग -अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 25 कार्टून बोतल नेपाली देशी व अंग्रेजी विदेशी इम्परियल ब्लू शराब एवं एक महिंद्रा पिकअप के साथ तीन धंधेबाजों कों गिरफ्तार किया है!जानकारी अनुसार राजनगर पुलिस के संध्या गस्ती दल कों गुप्त सूचना मिली की एक महिंद्रा पिकअप सवार शराब लेकर महंतपट्टी -मिर्जापुर की ओर जा रहें है!सुचना पर कार्रवाई करते हुए छापमारी गस्ती दल ने तीन शराब कारोबारी सहित 25 कार्टून नेपाली देशी व अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ एक महिंद्रा पिकअप वाहन एवं मोबाइल कों जप्त किया है!
राजनगर थाना क्षेत्र सतघारा पंचायत के अंतर्गत मिर्जापुर -महंतपट्टी निवासी मिथलेश राय के घर के पीछे बांसबिट्टी में छुपाकर महिंद्रा पिकअप रजि.-BR 11 GD 3356 से अंग्रेजी विदेशी शराब उतारते हुए तीन कारोबारियों कों प्रशासन ने पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया!पिकअप वाहन में तलासी के क्रम में अंग्रेजी शराब की कुल 25 कार्टून शराब के साथ -साथ इसमें इम्पीरियल ब्लू विस्की कुल 761.4 लीटर बरामद किया गया!
वहीं प्रशासन ने तीनो अवैध कारोबारियों कों गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद राजनगर थाना कांड संख्या - 149/2023 धारा 272 /273 /414/467/468/520/473/34 भा. द. वि. एवं 30 (A) के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है!
आपको यह भी बताना आवश्यक है की गिरफ्तार कारोबारी 26 वर्षीय मिथलेश राय उर्फ़ लंगरी किशोर राय के पुत्र है!वे राजनगर मिर्जापुर -महंतपट्टी के निवासी है!दूसरी कारोबारी 20वर्षीय सुनील कुमार यादव कनक लाल घोष के पुत्र है!वे मालिन थाना, बरहरवा, जिला साहेबगंज, झारखण्ड के निवासी है!वहीं तीसरा व्यक्ति 25 वर्षीय अजीबूल, मो. अब्दुल सकुर के पुत्र है!वे हशनपुर, बलरामपुर थाना, कटिहार जिला के निवासी है!गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों कों धारा 30(A) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है!
उक्त संध्या गश्ती दल छापेमारी टीम में पदाधिकारी पु. अ. नि. सह अपर थाना अध्यक्ष आदित्यनाथ सिंह, अभिमन्यु कुमार शर्मा, स. अ. नि. श्रीराम उपाध्याय, सिपाही विनय कुमार सिंह, पप्पू गौर, महिला सिपाही संगीता कुमारी, चालक शशिकांत कुमार शामिल थे!
इस सम्बन्ध में जन चर्चाओं के आधार पर घटना के बाद क्षेत्र में शराब माफिया कारोबारियों में हड़कंप मच गया है!फिर भी शराब की अवैध ढंग से तस्करी धड़ल्ले के साथ -साथ बिक्री बेरोकटोक जारी है!यहाँ के कई व्यापारी सेव, केला, फलफफूल, चावल की बोरी तथा अन्य सामानो में शराब की बोतल दूसरे राज्य एवं नेपाल से मंगा रहें है!जिसे शराब गटकने वालों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है!गंज के एक व्यापारी का नेटवर्क शराब के मामले में अधिक है!उसे किसी प्रकार का खौफ नहीं है!एक -दो बार वे पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके है!फिर भी धंधा चालू है!
यहाँ यह भी बताना आवश्यक है की बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम -2022 के तहत बिहार में शराब बेचना भण्डारण करना कानूनन अपराध है!जिस तरह अवैध शराब माफियाओ का खेप पकड़ा जा रहा है, उससे यही प्रतीत होता है की शराबबंदी क़ानून कों और सख्त करने की जरुरत है!साथ -साथ उत्पाद विभाग पुलिसकर्मी कों और सख्त होकर काम करना होगा और शराब माफियाओ कों संरक्षण देने वाले लोगों कों चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाय!

✍️ प्रदीप कुमार नायक

सूर्योपासना का महान पर्व छठ पूजा          प्रदीप कुमार नायक   छठ पर्व, छइठ या षष्‍ठी पूजा  कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी क...
29/10/2022

सूर्योपासना का महान पर्व छठ पूजा
प्रदीप कुमार नायक
छठ पर्व, छइठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। कहा जाता है यह पर्व मैथिल,मगध और भोजपुरी लोगो का सबसे बड़ा पर्व है ये उनकी संस्कृति है। छठ पर्व बिहार मे बड़े धुम धाम से मनाया जाता है। ये एक मात्र ही बिहार या पूरे भारत का ऐसा पर्व है जो वैदिक काल से चला आ रहा है और ये बिहार कि संस्कृति बन चुका हैं। यहा पर्व बिहार कि वैदिक आर्य संस्कृति कि एक छोटी सी झलक दिखाता हैं। ये पर्व मुख्यः रुप से ॠषियो द्वारा लिखी गई ऋग्वेद मे सूर्य पूजन, उषा पूजन और आर्य परंपरा के अनुसार बिहार मे यहा पर्व मनाया जाता हैं।
छठ पूजा सूर्य, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी म‌इया को समर्पित है ताकि उन्हें पृथ्वी पर जीवन की देवताओं को बहाल करने के लिए धन्यवाद, छठी मैया, जिसे मिथिला में रनबे माय भी कहा जाता है! भोजपुरी में सबिता माई और बंगाली में रनबे ठाकुर बुलाया जाता है। पार्वती का छठा रूप भगवान सूर्य की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में पूजा जाता है। यह चंद्र के छठे दिन काली पूजा के छह दिन बाद छठ मनाया जाता है। मिथिला में छठ के दौरान मैथिल महिलाएं, मिथिला की शुद्ध पारंपरिक संस्कृति को दर्शाने के लिए बिना सिलाई के शुद्ध सूती साड़ी पहनती हैं। त्यौहार के अनुष्ठान कठोर हैं और चार दिनों की अवधि में मनाए जाते हैं। इनमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी (वृत्ता) से दूर रहना, लंबे समय तक पानी में खड़ा होना, और प्रसाद (प्रार्थना प्रसाद) और अर्घ्य देना शामिल है। परवातिन नामक मुख्य उपासक (संस्कृत पार्व से, जिसका मतलब 'अवसर' या 'त्यौहार') आमतौर पर महिलाएं होती हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में पुरुष इस उत्सव का भी पालन करते हैं क्योंकि छठ लिंग-विशिष्ट त्यौहार नहीं है। छठ महापर्व के व्रत को स्त्री - पुरुष - बुढ़े - जवान सभी लोग करते हैं। कुछ भक्त नदी के किनारों के लिए सिर के रूप में एक प्रोस्टेशन मार्च भी करते हैं। यह पर्व चार दिनों का है। भैयादूज के तीसरे दिन से यह आरम्भ होता है। पहले दिन सेन्धा नमक, घी से बना हुआ अरवा चावल और कद्दू की सब्जी प्रसाद के रूप में ली जाती है। अगले दिन से उपवास आरम्भ होता है। व्रति दिनभर अन्न-जल त्याग कर शाम करीब ७ बजे से खीर बनाकर, पूजा करने के उपरान्त प्रसाद ग्रहण करते हैं, जिसे खरना कहते हैं। तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य यानी दूध अर्पण करते हैं। अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य चढ़ाते हैं। पूजा में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है; लहसून, प्याज वर्जित होता है। जिन घरों में यह पूजा होती है, वहाँ भक्तिगीत गाये जाते हैं।अंत में लोगो को पूजा का प्रसाद दिया जाता हैं। छठ उत्सव के केंद्र में छठ व्रत है जो एक कठिन तपस्या की तरह है। यह छठ व्रत अधिकतर महिलाओं द्वारा किया जाता है; कुछ पुरुष भी इस व्रत रखते हैं। व्रत रखने वाली महिलाओं को परवैतिन कहा जाता है। चार दिनों के इस व्रत में व्रति को लगातार उपवास करना होता है। भोजन के साथ ही सुखद शैय्या का भी त्याग किया जाता है। पर्व के लिए बनाये गये कमरे में व्रति फर्श पर एक कम्बल या चादर के सहारे ही रात बिताती हैं। इस उत्सव में शामिल होने वाले लोग नये कपड़े पहनते हैं। जिनमें किसी प्रकार की सिलाई नहीं की गयी होती है व्रति को ऐसे कपड़े पहनना अनिवार्य होता है। महिलाएँ साड़ी और पुरुष धोती पहनकर छठ करते हैं। ‘छठ पर्व को शुरू करने के बाद सालों साल तब तक करना होता है, जब तक कि अगली पीढ़ी की किसी विवाहित महिला इसके लिए तैयार न हो जाए। घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर यह पर्व नहीं मनाया जाता है। छठ पूजा को देश के कई हिस्सों में बिहार और उत्तर प्रदेश से आये उत्तर भारतीय आर्य लोगों की पहचान के रूप में देखा जाता रहा है। यही कारण है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और उससे टूटकर अलग हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता कई बार इसका विरोध कर चुके हैं और इस पर्व को एक प्रकार के शक्ति प्रदर्शन का नाम दे चुके हैं।!

वार्ड सदस्य के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनेक कठिनाइयां      प्रदीप कुमार नायक      : मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड में पटव...
23/09/2022

वार्ड सदस्य के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनेक कठिनाइयां
प्रदीप कुमार नायक
: मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड में पटवारा दक्षिण पंचायत सरकार भवन पर 6 पंचायत का वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण होना था, लगभग 85 वार्ड सदस्यों के लिए बैठने के लिए मात्र 40 कुर्सियां ही लगाया गया था, शोचालय में पुवाल रखा हुआ था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं था।संतोष कुमार महतो ने बताया की प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन पर जानकारी दिया गया, प्रखंड विकास पदाधिकारी जब पहुंचे तो वार्ड सदस्यों के द्वारा भारी विरोध किया गया।
मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बिंदु गुलाब यादव जी भी मौका पर पहुंची, इसके बाद प्रखंड के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए अविलंब सुधार करने का आदेश दिया गयाl इसके बाद कुर्सी मंगवाया गया इसके बाद 3 बजे ऊपर हाल में तकनीकी सहायक मांडवी जी महिलाएं को और नीचे हाल में पुरुष को पंचायत से संबंधित रौशन जी जानकारी दी गई।

23/09/2022

मधेसी दलित नेताओं की मांग है कि नेपाल में आगामी चुनाव में मधेसी दलित समुदाय को अधिक आनुपातिक सांसद बनाया जाय
प्रदीप कुमार नायक
नागेंद्र दलित नेता नागेंद्र पासवान के नेतृत्व में मधेसी दलित समुदाय के नेताओं ने मांग की है कि आगामी प्रांतीय और संघ चुनावों में मधेसी दलित समुदाय के और उम्मीदवार होने चाहिए.
मधेशी दलित समाजिक अभियन्ता एवम मधेशी दलित गैरसरकारी संस्था महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र पासवान के नेपाल 20 नवंबर को होने वाले प्रदेश और संघ के चुनाव मे समानुपातिक समावेशी के सिद्धान्त के अधारपर दलित कोटा 13.8 है ,उसके तहत राज्य के हरेक क्षेत्रमे पहाडि दलित समुदायका 90 % दबदबा रहा लेकिन जिसमे अब पहाडि और मधेशी दलित को 50/50 का अधिकार देकर मधेशी दलित कलसटर अलग दर्ता करने के लिए प्रमुख निर्वाचन आयुक्त माननिय दिनेश कुमार थपलिया जि भेटघाट करके गयापन पत्र दिया और उनहोने राजनितिक दलसे छलफल करके सो बात पुरा कराने के लिए परतिबदधता जाहिर किया
नेपाल के 3 करोड जनसंख्या मे दलित 13.8 % है जिसमे मधेशी दलित 6.5 % मधेश प्रदेश मे 17 % दलित होते हुवे भि राज्य के हरेक क्षेत्रमे पहुँच बिहिन है। दलित कोटामे हरेक पार्टीमे पहाडि दलित का कब्जा है।

माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक, जयनगर के तत्वाधान रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कुल 61 लोगों ने किया रक्तदान       प्रदीप कुमार ...
23/09/2022

माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक, जयनगर के तत्वाधान रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कुल 61 लोगों ने किया रक्तदान

प्रदीप कुमार नायक

मधुबनी जिले के जयनगर के सूड़ी विवाह भवन परिसर में माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर समारोह का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम वैदिक विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के बीच आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, निवार्तमान मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, बिशम्भर पुर्वे, अरुण जैन, विमल मस्करा, अनिल बैरोलिआ, शम्भू गुप्ता एवं अन्य दर्जनों स्थानीय बुद्धिजीवि लोग मौजूद रहे।

मौके पर संस्था के प्रवीर महासेठ एवं राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मां अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा समाजिक क्षेत्रों में कई कार्य किए हैं। इस संस्था के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय प्रयास है। बीते कई सालों से समाजिक क्षेत्रों में कार्य कर लाभ देने का काम किया है।

इस मौके पर रोहन सिंह, मनीष गुप्ता, संतोष शर्मा, सुमित कुमार राउत, आकांक्षा महासेठ, अमित कापड़ी, राकेश गुप्ता, अनिल बैरोलिआ, मनोज सिंह, शम्भू गुप्ता, राजकुमार साह, विनय सिंह, मो जमीर समेत कुल 61 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

मौके पर मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत, अध्यक्ष रोहन रंजन सिंह, गणेश कांस्यकार, सुमित राउत, लक्ष्मण यादव, मनीष गुप्ता, अजय सिंह, रामजी गुप्ता, संतोष शर्मा, विवेक सूरी, मिथिलेश साह, राहुल सूरी समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
वहीं, इस रक्तदान शिविर को दरभंगा के शुक्ला ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। इस उक्त कार्यक्रम ब्लड बैंक चीफ मुकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा संचालित किया गया। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी खासा उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया, एवं कई महिलाओं ने रक्तदान भी किया। इस मौके पर कुल 61 लोगों ने अपना रक्तदान किया।
बता दें कि जो भी लोग रक्तदान किये, उन सभी को प्रशशति पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।

सावन में बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक करने वाले कांवरियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
09/07/2022

सावन में बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक करने वाले कांवरियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

 #गुमशुदानाम -राकेश कुमार पिता - राम आशीष रायसरैया थाना राजपुर पूर्वी चम्पारण बिहार मोबाईल नो6280357241 9872321253Not:-अ...
01/07/2022

#गुमशुदा

नाम -राकेश कुमार
पिता - राम आशीष राय
सरैया
थाना राजपुर
पूर्वी चम्पारण
बिहार मोबाईल नो6280357241 9872321253

Not:-अगर किसी व्यक्ति को यह व्यक्ति दिखे तो ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

30/06/2022
29/06/2022

#स्मार्ट_सिटी_मुजफ्फरपुर
थोड़ी से बारिश के बाद मोतीझील पूरी तरह से झील में तब्दील हो चुका है देखिए ..... 👇

मुजफ्फरपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई ।
17/06/2022

मुजफ्फरपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई ।

Address


Undefined variable: isMonitored
    Return to your account

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देश तक न्यूज़,मुजफ्फरपुर,बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Account
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share