20/07/2023
हुई हत्या कर्नाटक मे जैन धर्म के मुनिराज की
एक बार फिर उतपन्न हुई परीक्षा की घड़ी पूरे धर्म समाज की
एक मुनि माहाराज से साधु से किसी भी व्यक्ति या धर्म समाज का क्या बैर हो सकता है सोच से परे है इस घटना ने प्रत्येक धर्म प्रेमी को झकझोर दिया है
लेकिन यह भी परम सत्य है की अहिंसा और धर्म के लिए आंदोलनरत साधु संतो के मार्ग को न तो कोई रोक सकता है न इस मार्ग को बदल सकता है
सकल जैन समाज ने अहिंसा का मार्ग का अनुसरण करते हुए आज अपने अपने व्यापार दोपहर 2 बजे तक बंद करने का सामूहिक निर्णय लिया है
इस घोर निंदनीय घटना का ध्यान जिम्मेदारो की और खींचने के लिए
आज (20 जुलाई) अभी 10 बजे से इंदरगंज चौराहे पर एक धरना भी दिया है
मेरा आग्रह है की इस धरने मे केवल जैन समाज हीं नही अपितु धर्म अहिंसा को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होना चाहिए
तो आइये और अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए केवल अपनी उपस्थिति से हम इस बात का सन्देश दे की इस राष्ट्र मे अहिंसा और धर्म के मार्ग को न तो कोई रोक सकता है न कोई बाधा पहुंचा सकता है हमारी उपस्थिति जिम्मेदारो को इस बात के लिए बाध्य करेंगी की अहिंसा और धर्म के साथ इनके साधु संत समाज की प्रचारकों की अनुयायियों की रक्षा के लिए कड़े और आवश्यक कदम उठाये जाये
निवेदक
डॉ प्रवीण अग्रवाल
अध्यक्ष
मप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री ग्वालियर