Gwalior updates

  • Home
  • Gwalior updates

Gwalior updates Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gwalior updates, Media, .

20/07/2023

हुई हत्या कर्नाटक मे जैन धर्म के मुनिराज की
एक बार फिर उतपन्न हुई परीक्षा की घड़ी पूरे धर्म समाज की

एक मुनि माहाराज से साधु से किसी भी व्यक्ति या धर्म समाज का क्या बैर हो सकता है सोच से परे है इस घटना ने प्रत्येक धर्म प्रेमी को झकझोर दिया है

लेकिन यह भी परम सत्य है की अहिंसा और धर्म के लिए आंदोलनरत साधु संतो के मार्ग को न तो कोई रोक सकता है न इस मार्ग को बदल सकता है

सकल जैन समाज ने अहिंसा का मार्ग का अनुसरण करते हुए आज अपने अपने व्यापार दोपहर 2 बजे तक बंद करने का सामूहिक निर्णय लिया है

इस घोर निंदनीय घटना का ध्यान जिम्मेदारो की और खींचने के लिए
आज (20 जुलाई) अभी 10 बजे से इंदरगंज चौराहे पर एक धरना भी दिया है

मेरा आग्रह है की इस धरने मे केवल जैन समाज हीं नही अपितु धर्म अहिंसा को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होना चाहिए
तो आइये और अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए केवल अपनी उपस्थिति से हम इस बात का सन्देश दे की इस राष्ट्र मे अहिंसा और धर्म के मार्ग को न तो कोई रोक सकता है न कोई बाधा पहुंचा सकता है हमारी उपस्थिति जिम्मेदारो को इस बात के लिए बाध्य करेंगी की अहिंसा और धर्म के साथ इनके साधु संत समाज की प्रचारकों की अनुयायियों की रक्षा के लिए कड़े और आवश्यक कदम उठाये जाये

निवेदक
डॉ प्रवीण अग्रवाल
अध्यक्ष
मप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री ग्वालियर

आइये उज्ज्वल भविष्य का निर्माण की और बड़ेआपको जानना होगा आप सोलर पेनल के लगाने से80% बिल की बचत हो सकती हैMPCCI ने सोर ऊर...
19/07/2023

आइये उज्ज्वल भविष्य का निर्माण की और बड़े
आपको जानना होगा आप सोलर पेनल के लगाने से
80% बिल की बचत हो सकती है
MPCCI ने सोर ऊर्जा क्रांति आंदोलन प्रारम्भ किया है
इस दिशा मे एक कदम बढ़ाते हुए सोलर एनर्जी का
ग्वालियर का सबसे बड़ा फेयर 22 और 23 जुलाई को
चैम्बर भवन मे आयोजित किया गया है
इस फेयर मे सोलर से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी
कृपया अवश्य पधारे
इसकी जानकारी के लिए इस पोस्ट को शेयर भी करे

MPCCI ने छः माह पूर्ण होने पर एक और नवाचार कियाअतिथि पूर्व अध्यक्षों का स्वागत फूल की जगह फल से सम्मानित कियाआप भी इसे अ...
19/07/2023

MPCCI ने छः माह पूर्ण होने पर एक और नवाचार किया
अतिथि पूर्व अध्यक्षों का स्वागत फूल की जगह फल से सम्मानित किया
आप भी इसे अपनाएं और प्रेरित भी करे
🙏🏽

 ्रहआप अपना नाम और पोलिंग सेंटर मतदाता सूची मे है की नही सही है या नही सुनिश्चित करे और सभी को जागरूक करने के लिए यह पोस...
07/07/2023

्रह
आप अपना नाम और पोलिंग सेंटर मतदाता सूची मे है की नही सही है या नही सुनिश्चित करे और सभी को जागरूक करने के लिए यह पोस्ट शेयर भी करे

निकट भविष्य मे प्रदेश और देश के नेतृत्व करने का अधिकार प्रदान करने के लिए आपको मतदान करना है
अभी हाल हीं मे हुए नगर निगम चुनावों मे बहुत मतदाताओं के नाम नही थे या पोलिंग सेंटर बदल गए थे जो ट्रेस नही हुए जिसकी वज़ह से हजारों लोग मतदान से वँचित रहे

17/09/2022
13/08/2022

चेम्बर हुआ तिरंगामयी
15 अगस्त तक रहेगी तिरंगा रौशनी
कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा
सोशल मीडिया के माध्यम से
शेयर करे यह विनम्र अनुरोध है
🙏🏼🇮🇳
डॉ प्रवीण अग्रवाल
ग्वालियर

02/08/2022

फहराएंगे तिरंगा शान से
शहीदों के प्रति मान से
सहेज के रख पाए यह आजादी
संकल्प इसका ठान कर

कृपया 13 से 15 अगस्त तक
अपने घर दुकान कार्यालय पर
तिंरगा को सम्मान से फहराये
यह संकल्प हमारा है

PMO India
Jyotiraditya Madhavrao Scindia
Pradhuman Singh Tomar

01/08/2022
29/07/2022
27/07/2022
27/07/2022

5 मिनिट मे सुविधाजनक रूप से लग रही है चैबर ऑफ़ कॉमर्स मे वेक्सीन.
पिछले 15 माह (6 अप्रेल 2021) से चैबर मे निरंतर जारी है वेक्सीनेशन

आप भी पधारे
वेक्सीनेशन शाम 6 बजे तक

निवेदक
MPCCI ग्वालियर
मप्र चैबर ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री
ग्वालियर

16/07/2022

ग्वालियर में पासपोर्ट सेवा लघु केन्द्र (PSLK) खोला जाए ः MPCCI

नवीन पासपोर्ट चाहने वाले आवेदनकर्ताओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर में भी इन्दौर की भांति आधुनिक पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र (PSLK) तत्काल प्रारम्भ किए जाने हेतु आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा विदेश मंत्री-माननीय डॉ. एस. जयशंकर, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री-माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं सांसद-माननीय श्री विवेकनारायण शेजवलकर को पत्र प्रेषित किए गए
नवीन पासपोर्ट हेतु ग्वालियर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र (POPSK) संचालित किया जा रहा है । उक्त केन्द्र पर ग्वालियर अंचल के सात जिलों का भार होने से अंचल में पासपोर्ट चाहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्वालियर के पासपोर्ट कार्यालय में प्रतिदिन लगभग 50-55 ही पासपोर्ट बन रहे हैं, जबकि इन्दौर में पर्याप्त स्टॉफ व भव्य कार्यालय होने से 350 सामान्य एवं 45 तत्काल का स्लॉट है । वहीं ग्वालियर में सामान्य रूप से पासपोर्ट बनवाने के लिए 80 का स्लाट है और तत्काल आवेदन के लिए कोई भी स्लाट उपलब्ध नहीं है । साथ ही, स्टॉफ की भी काफी कमी है ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि ग्वालियर में भी इन्दौर की भांति आधुनिक पासपोर्ट केन्द्र (PSLK) बनाए जाने की आवश्‍यकता है क्योंकि ग्वालियर में आवेदनकर्ताओं को पासपोर्ट सेवा केन्द्र में बैठने हेतु भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है । साथ ही, आवेदनकर्ताओं के लिए न ही पीने के पानी की उचित व्यवस्था है और न ही वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान । कुल 200 वर्गफीट के कमरे में दो कर्मचारी एवं एक अधिकारी तैनात है, जबकि इन्दौर में 11 हजार वर्गफीट में पासपोर्ट सेवा लघु केन्द्र बनाया गया है । इन्दौर में क्षेत्रीय अधिकारी सहित करीब 15 कर्मचारियों का पर्याप्त स्टॉफ है । साथ ही, आवेदक की सहायता के लिए पृथक से पूछताछ केन्द्र भी संचालित है । इन्दौर में पर्याप्त स्टॉफ व भव्य कार्यालय होने से आवेदनकर्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है, जबकि ग्वालियर में आवेदनकर्ताओं को सिर्फ परेशानी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

06/07/2022

मेरा वोट राष्ट्रनिर्माण के लिए
केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ
नगर के विकास के लिए
आप ने मतदान कर लिया होगा
अभी नहीं किया
तो करे पहले मतदान
बाद मेँ करे दूसरे काम

Jyotiraditya Madhavrao Scindia
Pradhuman Singh Tomar
Praveen Agarwal
Jansampark Madhya Pradesh

21/06/2022

Happy Soul, a Fresh Mind, and a Healthy Body. All three are the gateway to happiness that our body needs in daily life.
Happy International Yoga Day!!

19/06/2022
22/05/2022

जब भी कोई बड़ी परेशानी आए
तो समझ लीजिए की आगे बढ़ी
अच्छाई सामने आने वाली है
इसलिए परेशानी में धैर्य पूर्वक
सही रास्ता चुनकर आगे बढ़े

आपका दिन शुभ हो
🌺🌹🌺🌹🌺🌹
जय माई की
फिर चिंता काहे की

22/05/2022

विमानन
मप्र को एक और सौगात
#आभार
प्रधानमंत्री माननीय श्री Narendra Modi जी
श्रीमंत Jyotiraditya Madhavrao Scindia जी
ग्वालियर भोपाल जबलपुर के बीच 4 जून से प्रारंभ होगी
उड़ान सेवा
निश्चित आपके नेतृत्व में एक नया मप्र बनेगा
ग्वालियर चंबल संभाग में विकास के नए अध्याय जुड़ेंगे

07/05/2022

ध्यान दे :-
तीसरी आंख आपको केमरे में कैद कर रही हो और आप देख ही नहीं पा रहे हो
यदि आप रॉन्ग साइड निकल कर बिना रोक-टोक के गंतव्य स्थान पर पहुंच गए हैं तो कुछ दिन में
आ सकता है आपका इ-चालान आपके घर पर

इसलिए अनुरोध की रॉन्ग साइड ना चले क्योंकि ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस ने हैंडीकैम मोबाइल कैमरा और स्मार्ट सिटी के कैमरा से करना शुरू कर दिया है E-चालान
शेयर करे जिससे लोगो को जानकारी मिल सके

आपका दिन शुभ हो
जय माई की
🙏🏽

Gwalior Police

05/05/2022

जो कोई नहीं देखता
उसे तीसरी आंख देखती है
और त्रिनेत्र भगवान के पास है
इसलिए भलाई का काम यह सोचकर
कभी नहीं छोड़ना चाहिए की
हमे कोई देख नहीं रहा है

आपका दिन शुभ हो

Jyotiraditya Madhavrao Scindia
Pradhuman Singh Tomar

02/05/2022

#अचूक_उपाय
नजर कमजोर याददाश्त कमजोर और शिथिलता
को दूर कर चेहरे पर चमक लाने के लिए
आयुर्वेद के पुरोधा ग्वालियर की धरोहर
वैध डॉ वेणीमाधव जी शास्त्री का अचूक उपाय
आप भी अपनाए ओर शेयर भी करे

ादाम
ोटीइलायची
ालीमिर्च
#आधा_चम्मच_खसखस_का_दाना

रात को भिगो दें
सुबह बादाम को छीलकर घिसना है
इलायची छीलकर काली मिर्च और पोस्त के दाने
को पीसना है
आधा कप दूध जिसमे उबाली आते वक्त
इस सब को डाल कर एक उबाली ले ले
फिर सामान्य होने पर एक एक चम्मच
करके सेवन करे

20/02/2022

आभार
माननीय श्री Narendra Modi जी
श्रीमंत Jyotiraditya Madhavrao Scindia जी
ग्वालियर विकास का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक
एयरपोर्ट निर्माण के बाद हवाई सेवा बढ़ेगी
बड़े उधमी आएंगे ग्वालियर
बढेगा ग्वालियर पर्यटन के क्षेत्र में
बढेगा ग्वालियर रोजगार के क्षेत्र में
Pradhuman Singh Tomar

18/02/2022

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में निवास करने वाली भारत माँ की सपूत बेटी पूजा यादव ने अपने प्राणों को न्योछावर कर अपनी माँ सहित 5 लोगो को जीवन दान दिया
बहादुरी के इस सर्वोत्तम उदाहरण के लिए हम प्रधानमंत्री माननीय श्री Narendra Modi जी से अनुरोध करते है कि इस बेटी को मरणोपरांत परमवीर चक्र जैसे पुरुस्कार से सम्मानित कर इसे शहीद का दर्जा दिया जावे
PMO India
Jyotiraditya Madhavrao Scindia
Pradhuman Singh Tomar

17/02/2022
17/09/2021

सूचना जो सभी को जानना आवश्यक है कृपया शेयर करे

बारिश का मौसम और वेक्सिनेशन के प्रति दृढ़ता
मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एक आईडी एक सेंटर पर 1158 डोज वह भी एक वेक्सीन 2 मिनिट से भी कम समय मे लगाकर लगातार पहले स्थान पर

आज 18 सितंबर शनिवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स में 2 मिनिट में सुविधाजनक रूप से वेक्सिनेशन होगा

अब बिल्कुल संकोच न करे वेक्सीन अवश्य लगवाये ओर प्रेरित भी करे

06/09/2021

https://www.facebook.com/mpccigwalior/videos/676903946601020/

मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स में वैक्सिनेशन का 100 वा दिवस
आज जिले में 636 डोज लगाकर सर्वाधिक डोज लगाने का क्रम जारी रखा
आज वेक्सीन लगवाने वालो में से 11 लोगो को लकी ड्रा के माध्यम से चयनित किया गया
शीघ्र ही इन्हें एक कार्यक्रम आयोजित करके दिया जाएगा पुरुस्कार
कल 7 सितंबर को भी चेम्बर ऑफ कॉमर्स में कोविशिल्ड/कोवेक्सिन का पहला या दूसरा डोज 2 मिनिट में बिना किसी औपचारिकता के लगाया जाएगा
कृपया पधारे चेम्बर ऑफ कॉमर्स

निवेदक
मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ग्वालियर

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share