Sindhi Samachar Rajasthan

  • Home
  • Sindhi Samachar Rajasthan

Sindhi Samachar Rajasthan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sindhi Samachar Rajasthan, Media/News Company, .

20/05/2023

अपनी बहन बेटी बहू को जरूर दिखाएं द केरला स्टोरी फिल्म। रेखा धनकानी

राजस्थान के आदिवासी अंचल का “बाबा मगरा” गांव, जहां नाव चलाकर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आजादी के बाद स...
21/12/2022

राजस्थान के आदिवासी अंचल का “बाबा मगरा” गांव, जहां नाव चलाकर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आजादी के बाद सतीश पूनियां ऐसे पहले प्रदेश अध्यक्ष, जो आदिवासी अंचल के बाबा मगरा गांव पहुंचे, जिनकी समस्यायें सुनीं, तुरंत ही समाधान का प्रयास किया बाबा मगरा गांव के लोगों ने सतीश पूनियां को बताया कि आरओ प्लांट, सड़क, पानी की टंकी, शुद्ध पेयजल की मांग है, समाधान होने से पूरे गांव को सुविधा मिल सकेगी 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर बाबा मगरा से लेकर पूरे आदिवासी अंचल के विकास और रोजगार पर विशेष कार्य करेंगे: डॉ....

Listen to this article राजस्थान के आदिवासी अंचल का “बाबा मगरा” गांव, जहां नाव चलाकर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां...

6 महीनों से जगह बदल बदल कर काट रहा था फरारी प्रतापगढ़ 20 दिसंबर। घर से दुकान कॉपी लेने गई नाबालिग को अगवा कर रेप करने के...
20/12/2022

6 महीनों से जगह बदल बदल कर काट रहा था फरारी प्रतापगढ़ 20 दिसंबर। घर से दुकान कॉपी लेने गई नाबालिग को अगवा कर रेप करने के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में सुवासरा थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी नेपाल सूर्यवंशी पुत्र पूरा (28) को जिले की रठांजना थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 19 जुलाई को नाबालिग की दादी ने थाना रठांजना में दी रिपोर्ट में बताया कि पास ही दुकान पर कॉपी लेने गई उसकी नाबालिग पोती शाम तक वापस नहीं लौटी है। जिसे आसपास और रिश्तेदारी में भी तलाश किया गया। रिपोर्ट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। रिपोर्ट पर नाबालिक की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन व सीओ मनीष बडगूजर के सुपरविजन तथा थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा पूर्व में नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर न्यायालय में पेश कर धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए। रेप की पुष्टि होने पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी अपने घर से फरार था। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि महिला अत्याचार से संबंधित पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में टीम द्वारा आरोपी की तलाश में कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी गई। आरोपी मजदूर होने के कारण बार-बार जगह बदल रहा था। जिसे सोमवार को टीम ने कोटा के रामगंज मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

Listen to this article 6 महीनों से जगह बदल बदल कर काट रहा था फरारी प्रतापगढ़ 20 दिसंबर। घर से दुकान कॉपी लेने गई नाबालिग को अगवा कर र....

महाराणा प्रताप के नाम से नए पर्यटन सर्किट को विकसित करने का किया आग्रह मावली मारवाड ब्रॉडगेज को नीति आयोग से मंजूरी पर ज...
20/12/2022

महाराणा प्रताप के नाम से नए पर्यटन सर्किट को विकसित करने का किया आग्रह मावली मारवाड ब्रॉडगेज को नीति आयोग से मंजूरी पर जताया आभार मेड़ता पुष्कर एवं रास बिलाड़ा रेल्वे लाइन स्वीकृत कराने की कोशिश चेत्रि गुलाब की खेती के लिए बीमा सुविधा शुरू करने की कवायद राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने पीएम मोदी से राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में महाराणा प्रताप से जुड़े सभी स्मारकों को जोड़ते हुए एक नए पर्यटन सर्किट को विकसित करने तथा नाथद्वारा के चेत्रि गुलाब से बने विभिन्न उत्पाद भेंट करते हुए चेत्रि गुलाब की खेती के लिए बीमा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी आग्रह किया सांसद दीया ने मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन की नीति आयोग से स्वीकृति हेतु आभार व्यक्त करते हुए मेड़ता पुष्कर एवं रास बिलाड़ा रेल्वे लाइन को भी स्वीकृत करने हेतु आग्रह किया जोधपुर में हुई दुखांतिका में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की पीएम नरेंद्र भाई मोदी से मिलकर हमेशा एक नई प्रेरणा और ऊर्जा का संचार होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इन सभी विषयों पर संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया। भेंट के दौरान ही सांसद ने पीएम मोदी को सांसद खेल विवरणिका भी भेंट की।

Listen to this article महाराणा प्रताप के नाम से नए पर्यटन सर्किट को विकसित करने का किया आग्रह मावली मारवाड ब्रॉडगेज को नीति आयोग...

राजस्थान सरकार के 4 वर्ष जेकेके में प्रदर्शनी गृह विभाग की स्टॉल पर दिखाई गई राजस्थान पुलिस की विशिष्ट उपलब्धियां जयपुर ...
19/12/2022

राजस्थान सरकार के 4 वर्ष जेकेके में प्रदर्शनी गृह विभाग की स्टॉल पर दिखाई गई राजस्थान पुलिस की विशिष्ट उपलब्धियां जयपुर 18 दिसम्बर। राजस्थान सरकार के कार्यकाल के 4 साल की उपलब्धियों पर आधारित जवाहर कला केंद्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में गृह विभाग के स्टॉल पर गृह विभाग से संबंधित व राजस्थान पुलिस की 8 विशेष योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इस स्टॉल पर सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक एवं पुलिस मित्र योजना संबंधित पेम्पलेट्स और सुरक्षित यातायात सम्बन्धी प्रचार सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शित पहले पोस्टर में निर्बाध पंजीकरण के बारे में जानकारी दी गई है। निर्बाध पंजीकरण से हर वर्ग की शिकायतों के समाधान की राह आसान हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 1 जनवरी 2019 से निर्बाध पंजीकरण की नीति लागू की। थाने पर एफआईआर दर्ज न होने पर एसपी ऑफिस में पंजीकरण की व्यवस्था की गई। प्रदर्शित दूसरे पोस्टर में पब्लिक फ्रेंडली थाने के बारे में बताया गया है। प्रदेश के सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाने के निर्णय पर वर्तमान में 839 स्वागत कक्ष बनकर तैयार हो चुके है। एक अभिनव प्रयास के तहत थानाधिकारियों सहित समस्त पुलिस अधिकारी दोपहर 12 से 1.30 बजे तक अपने कार्यालय में परिवादियों की सुनवाई करने की भी जानकारी दी गई। प्रदर्शित तीसरा पोस्टर सुरक्षा सखी एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण से सम्बंधित है। इसमें बताया गया है कि महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए 26 मार्च 2021 से सुरक्षा सखी योजना प्रारंभ की गई है। जिला व थाना स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर अब तक 17,714 सुरक्षा सखियों का चयन किया गया है। सभी जिलों में जनवरी 2020 से महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र शुरू कर 8 लाख 88 हजार महिलाओं एवं बच्चियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रदर्शित चौथे पोस्टर में पुलिस मित्र एवं ग्राम रक्षक योजना का उल्लेख है। आमजन व पुलिस के बीच सकारात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से शुरू की पुलिस मित्र योजना में 37,194 पुलिस मित्र पुलिस का विभिन्न स्तरों पर सहयोग कर रहे हैं। गांवों में शांति - सुरक्षा व्यवस्था में कुल 34,780 ग्राम रक्षक सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। प्रदर्शित पांचवें पोस्टर में रफ्तार पर पैनी नजर रखने पुलिस बेड़े को मिली 25 नई इंटरसेप्टर गाड़ियों की खुबिया दर्शाई गई है। डिजिटल जीपीएस, वाईफाई, इंटरनेट, हाई डेफिनेशन कैमरे, स्पीड लेजर गन तकनीक से लैस इन इंटरसेप्टर गाड़ियों में ब्रीथ एल्कोहल एनालाइजर, टिंट मीटर, एलईडी साइनेज, एलईडी लाइटबार भी मौजूद है। ऑनलाइन ई-चालान जारी करने में सक्षम इंटरसेप्टर में लेजर ट्रैक गति कैमरा के अतिरिक्त 360 डिग्री का कैमरा रिकॉर्डर भी उपलब्ध है। प्रदर्शित छठा पोस्टर में गंभीर अपराधों की रोकथाम के बारे में है। महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध गंभीर अपराधों को रोकने के लिये समस्त जिलों में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट फॉर क्राइम्स अगेंस्ट वूमेन का गठन एवं जघन्य अपराधों की जांच के लिए हीनियस क्राइम्स मॉनिटरिंग यूनिट की स्थापना की गई। प्रदर्शित सातवें पोस्टर में राजकॉप सिटीजन ऐप एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन के बारे में बताया गया है। इस एप के माध्यम से परिवाद दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी जिलों में 17 दिसंबर 2019 से व्हाट्सएप हेल्पलाइन की सुविधा प्रारंभ की गई है। प्राप्त प्रकरणों में से 98.70% प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। प्रदर्शित आठवें पोस्टर में बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम से संबंधित जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया कि पॉक्सो एक्ट प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई की जाती है। निस्तारण में लगने वाला औसत समय वर्ष 2019 में 137 दिन था जो वर्ष 2022 में घटकर 65 दिन रह गया। पॉक्सो एक्ट में वर्ष 2019 से माह अक्टूबर 2022 तक कुल 12 प्रकरणों में अभियुक्तों को फांसी की सजा, 207 प्रकरणों में आजीवन कारावास एवं 980 प्रकरणों में अन्य सजा हुई।

Listen to this article राजस्थान सरकार के 4 वर्ष जेकेके में प्रदर्शनी गृह विभाग की स्टॉल पर दिखाई गई राजस्थान पुलिस की विशिष्ट उप.....

भाजपा का बाजार नफरत का, मेरी दुकान मोहब्बत की, भारत जोड़ो यात्रा एक सोच है राहुल गांधी जयपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ...
19/12/2022

भाजपा का बाजार नफरत का, मेरी दुकान मोहब्बत की, भारत जोड़ो यात्रा एक सोच है राहुल गांधी जयपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा देते हुए भाजपा को भी मोहब्बत बांटने का आग्रह किया। 19 दिसंबर सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहां कि हम देश में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं भाजपा को भी इस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी चाहिए।...

Listen to this article भाजपा का बाजार नफरत का, मेरी दुकान मोहब्बत की, भारत जोड़ो यात्रा एक सोच है राहुल गांधी जयपुर: कांग्रेस के प.....

राहुल गांधी की पदयात्रा में उमड़े लाखों लोग, भाजपा की जन आक्रोश यात्रा हुई पूरी तरह फेल-खाचरियावासराजस्थान सरकार के 4 वर...
18/12/2022

राहुल गांधी की पदयात्रा में उमड़े लाखों लोग, भाजपा की जन आक्रोश यात्रा हुई पूरी तरह फेल-खाचरियावासराजस्थान सरकार के 4 वर्ष जन कल्याण और विकास को समर्पित, केंद्र के 8 वर्ष महंगाई बेरोजगारी और गरीबी के हत्थे चढ़े- खाचरियावास राजस्थान सरकार के 4 वर्ष केंद्र की भाजपा सरकार के 8 वर्ष के शासन से सौ गुना अच्छे- खाचरियावास जयपुर 18 दिसंबर रविवार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा की राजस्थान सरकार ने 4 वर्षों में कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान, विद्यार्थियों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं बना कर जन कल्याण और विकास के रास्ते पर प्रदेश को नंबर वन बनाया है, यही कारण है कि राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां सरकारी अस्पतालों में जांच, इलाज और दवाई पूरी तरह से मुफ्त है, प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री, विधायकों को सांसदों के बराबर प्रति वर्ष 5 करोड रुपए का बजट, एक करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति पंद्रह सौ रुपए, 12 सौ रूपए और सात सौ रुपए बुजुर्ग, विधवा, विकलांग पेंशन, 50 यूनिट बिजली फ्री करके प्रदेश के 36 लाख घरों में बिजली का जीरो बिल आता है, 7 लाख किसानों के घरों में जीरो बिल आता है क्योंकि किसानों को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए की सहायता सरकार अलग से देती है। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में पचपदरा में रिफाइनरी के जरिए लाखों लोगों के रोजगार की व्यवस्था, इन्वेस्ट राजस्थान में लाखों करोड़ के निवेश, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पूरी तरह सफल,सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चों का नामांकन बढ़ा ,सरकारी स्कूल के बच्चों को दो यूनिफार्म और सिलाई फ्री, बजट में किसी तरह के नए टैक्स का राजस्थान सरकार ने प्रावधान नहीं किया।...

Listen to this article राहुल गांधी की पदयात्रा में उमड़े लाखों लोग, भाजपा की जन आक्रोश यात्रा हुई पूरी तरह फेल-खाचरियावासराजस्थ....

इंदौर हरी सेवा धाम आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराज आज इंदौर पधारे उनके इंदौर आगमन...
18/12/2022

इंदौर हरी सेवा धाम आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराज आज इंदौर पधारे उनके इंदौर आगमन पर क्रांति कृपलानी नगर के विजय सचदेव मार्ग स्थित श्री चंद्र धाम मैं स्वामी का भव्य स्वागत किया गया स्वामी का स्वागत चंद्र धाम के महंत स्वामी मोहनदास संत चंदन दास उदासीन सिंधु सभा टाइम्स के प्रधान संपादक राजेंद्र सचदेव स्वामी प्रीतमदास ट्रस्ट के प्रमुख भगवानदास कटारिया तिरलोक गुलानी डॉक्टर वाधवानी सहित अन्य ट्रस्टी यों द्वारा और धर्म प्रेमी जनता द्वारा किया गया स्वामी ने श्री चंद्र धाम में प्रवचन दिया गया प्रवचन मैं स्वामी जी ने धर्म प्रेमी जनता को सत्संग में आकर ज्ञान प्राप्त करने का और उसका जीवन में अनुसरण करने का मार्गदर्शन धर्म प्रेमी जनता को दिया

Listen to this article इंदौर हरी सेवा धाम आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराज आज इंदौर पधार...

पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर किया पुतला दहन 17 दिसंबर 2022 जयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्...
17/12/2022

पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर किया पुतला दहन 17 दिसंबर 2022 जयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी के खिलाफ संपूर्ण राजस्थान में जिला स्तर पर पाकिस्तान की विदेश मंत्री के पुतले फूंके गए। इसी के अंतर्गत जयपुर में भी राज महल पैलेस सर्किल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ....

Listen to this article पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर किया पुतला दहन 17 दिसंबर 2022 जयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वार....

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्...
17/12/2022

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्रीगण, विधायकगण साथ रहे। 25 विभागों की सभी स्टॉल्स पर जाकर विभागों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं नवाचारों का अवलोकन किया। सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। ‘सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म’ का संदेश देती विकास प्रदर्शनी में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में करवाए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं के फोटो, स्कैच, मॉडल्स एवं प्रकाशन सहित अन्य सामग्री को देखा। सरकार के सुशासन के संकल्प को दर्शाती प्रदर्शनी सराहनीय है। इससे आमजन को सरकार के कल्याणकारी फैसलों, कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। कृषि विभाग की स्टॉल पर ऋण माफी के लाभार्थी किसानों से संवाद किया। साथ ही प्रगतिशील किसान से मुलाकात कर उनके नवाचारों को सराहा। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सुजस ऐप, सुजस बुलेटिन, सुजस ई-बुलेटिन एवं सुजस पॉडकास्ट 'आवाज' का लोकार्पण किया। प्रदर्शनी स्थल पर बने सुजस स्टूडियो से प्रदेशवासियों के नाम सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की स्टॉल पर दुर्घटनाग्रस्त पीड़ितों की जान बचाने के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण का लाइव डेमो देखा। प्रदर्शनी में लगाये गए मोबाईल स्टूडियो में 7-डी सिनेमा का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी के दौरान स्कूली छात्राओं ने राज्य सरकार की ओर से बालिकाओं को दी जा रही आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया। हमने चुनावी घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाकर वादों को पूरा किया है। हमने जनता की भावनाओं के अनुरूप जन घोषणा पत्र बनाया, जिसको आधार बनाकर नीति निर्माण एवं क्रियान्वयन का कार्य किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही है। आईटी का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश में एक जवाबदेही और पारदर्शी सुशासन स्थापित करने का कार्य राज्य सरकार ने किया है। भ्रष्ट कार्मिकों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इंदिरा रसोई योजना में आमजन को पौष्टिक भोजन 8 रूपए में सम्मान के साथ परोसा जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए 800 करोड़ रूपए की ‘उड़ान योजना‘ के माध्यम से निःशुल्क सैनेटरी नेपकिन का वितरण किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं से आज 46 लाख घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों का बिजली बिल शून्य आ रहा है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को राहत दी जा रही है। राज्य सरकार की प्रत्येक योजना के केन्द्र में गरीब एवं वंचित लोग हैं। आमजन को महंगे उपचार से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। इसमें 10 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार मिल रहा है। किडनी, हार्ट, लीवर ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज में 10 लाख की सीमा समाप्त कर सारा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है। साथ ही, 5 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा आईपीडी, ओपीडी में सभी प्रकार के उपचार निःशुल्क कर दिए गए हैं। प्रदेश में आमजन की सीटी स्केन, एम.आर.आई....

Listen to this article मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तर...

जयपुर विद्याधर नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज महिला की हत्या का खुलासा, विद्याधर नगर पुलिस थाने का मामला महिला की गु...
17/12/2022

जयपुर विद्याधर नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज महिला की हत्या का खुलासा, विद्याधर नगर पुलिस थाने का मामला महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हत्या के बाद हत्यारे द्वारा शव को मार्बल कटर से कई टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंके गए, पुलिस द्वारा हत्यारे भतीजे को गिरफ्तार कर शव के कटे अंगों को अलग-अलग स्थानों से किया बरामद, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख मैं खुलासा करके बताया

Listen to this article जयपुर विद्याधर नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज महिला की हत्या का खुलासा, विद्याधर नगर पुलिस थाने का मा...

17/12/2022

राजस्थान एनसीआरबी द्वारा 3 श्रेणियों में टॉप 3 में शामिल होने पर सम्मानित जयपुर,17 दिसंबर। नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय अवार्ड्स की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार देश के टॉप 3 में राजस्थान पुलिस, अभियोजन एवं जेल विभाग को चुना गया है। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए राजस्थान पुलिस कर्मियों को बधाई दी है ।उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस को बेस्ट प्रैक्टिसेज का लिए टॉप 3 में चुनकर अवार्ड प्रदान किया गया है। राजस्थान पुलिस के लिये यह ट्रॉफ़ी महानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी शरत कविराज ने प्राप्त की। इससे पूर्व उन्होंने चुनिन्दा 23 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान पुलिस की बेस्ट प्रैक्टिसेज पर प्रजेंटेशन दिया। इन प्रैक्टिसेज को देश के अन्य राज्य भी लागू करेंगे। राजस्थान के अभियोजन विभाग एवं जेल विभाग को वर्ष पर्यन्त उत्कृष्ट कार्य के लिये टॉप 3 में शामिल किया गया है।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी 17 व18 दिसंबर कोइंदौर पधारेंगे हरी शेवा धाम आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश...
15/12/2022

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी 17 व18 दिसंबर कोइंदौर पधारेंगे हरी शेवा धाम आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी महाराज जो सिंधी समाज के एकमात्र महामंडलेश्वर संत है दो दिवसीय यात्रा पर 17 व 18 दिसंबर को इंदौर पधारेंगेस्वामी जी 17 दिसंबर की रात्रि को क्रांति कृपलानी नगर के विजय सचदेव मार्ग स्थित श्री चंद्र धाम मैं प्रवचन देंगे श्री चंद्र धाम के महंत श्री स्वामी मोहनदास जी चंदन दास जी उदासीन द्वारा बताया है कि 17 दिसंबर की रात्रि को 8: से 10: बजे तक महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी के प्रवचन ओं का आयोजन श्री चंद्र धाम क्रांति कृपलानी नगर में में किया गया है आपने सभी धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में प्रवचन ओं के कार्यक्रम में आने की अपील की है 18 दिसंबर को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी इंदौर की सिंधी संस्था के कार्यक्रम में अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे

Listen to this article महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी 17 व18 दिसंबर कोइंदौर पधारेंगे हरी शेवा धाम आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड.....

दो हजार रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार समेत पुलिस गिरफ्त में झुंझुनू 15 दिसंबर। जिले की बगड़ थाना पुलिस ने बुधवार क...
15/12/2022

दो हजार रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार समेत पुलिस गिरफ्त में झुंझुनू 15 दिसंबर। जिले की बगड़ थाना पुलिस ने बुधवार को चिड़ावा व सिंघाना इलाके में एक्टिव आरबीएम गैंग के सरगना और सूरजगढ़ थाने से 2000 रुपए इनामी बदमाश विकास उर्फ भैरिया उर्फ भैरू जांगिड़ को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की है एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विकास उर्फ भैरिया के विरुद्ध चिड़ावा और सूरजगढ़ थाने में हत्या का प्रयास, जानलेवा हमला करने, लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट इत्यादि के 7 मुकदमें पहले से दर्ज है। विकास जांगिड़ आरबीएम गैंग का मुखिया है। चिड़ावा और सिंघाना इलाके में सक्रिय इस गैंग का रॉयल्टी व शराब ठेकों में वर्चस्व को लेकर जेएम गैंग से वर्चस्व की लड़ाई है।...

Listen to this article दो हजार रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार समेत पुलिस गिरफ्त में झुंझुनू 15 दिसंबर। जिले की बगड़ थाना पु.....

शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमले की वारदात समेत तीन थानों में वांछित फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर 14 दिसंबर। 3 महीने पह...
14/12/2022

शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमले की वारदात समेत तीन थानों में वांछित फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर 14 दिसंबर। 3 महीने पहले सिणधरी थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने ओर उससे पहले गुडामालानी थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर मारपीट व लूट और थाना सदर क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी नरेश कुमार जाट पुत्र जेठाराम निवासी मुंडो का तला थाना सदर बाड़मेर को सिणधरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 9 सितंबर की मध्य रात दो युवकों ने मेगा हाईवे के पास पायला कला गांव में स्थित सरकारी शराब के ठेके पर ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। इस संबंध में शराब ठेकेदार के भाई द्वारा 11 सितंबर को थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया गया कराया गया। नामजद आरोपियों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व सीओ शुभकरण के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।...

Listen to this article शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमले की वारदात समेत तीन थानों में वांछित फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर 14 दिस.....

14/12/2022

जयपुर की अशीरा बिस्वास ने नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में ले रही भाग जयपुर 13 दिसंबर। राज्य आपदा प्रतिसाद बल के एडीजी श्री सुष्मित बिस्वास की सुपुत्री अशिरा बिस्वास ने 10 दिसंबर को नार्वे की राजधानी ओस्लो शहर में आयोजित दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार समारोह के अंदर अतिथि के रूप में शिरकत कर रही है। उल्लेखनीय है कि नोबेल शांति केंद्र द्वारा विश्व स्तर पर विद्यार्थियों को शांति पुरस्कार में शामिल करने के उद्देश्य से निबंध और फोटोग्राफी श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इन दोनों प्रतियोगिता के विजेताओ को 10 दिसंबर को ओस्लो शहर में आयोजित नोबेल शांति पुरस्कार समारोह से संबंधित प्रमुख गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया तथा शहर के ग्रैंड होटल में नोबेल पुरस्कार विजेताओं के साथ ठहरने का स्वर्णिम अवसर दिया गया। निबंध श्रेणी में प्रतियोगिता को जीत कर पुरस्कार पाने वाली सुश्री अशीरा संभवत देश की पहली विजेता है। इन्होंने प्रतियोगिता जीतकर देश के गौरव को बढ़ाया। अशीरा इस समय यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में अध्यनरत है।

गोवंश तस्करी कर रहे 6 तस्कर गिरफ्तार : दो ट्रकों से छुड़ाए 38 गोवंश झालावाड़ 13 दिसंबर। थाना घाटोली पुलिस ने मंगलवार सुब...
13/12/2022

गोवंश तस्करी कर रहे 6 तस्कर गिरफ्तार : दो ट्रकों से छुड़ाए 38 गोवंश झालावाड़ 13 दिसंबर। थाना घाटोली पुलिस ने मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक आयशर ट्रक व एक अशोक लीलैंड ट्रक को रुकवा कर उसमें से 29 गाय और 9 बछड़ों को मुक्त कराया। गोवंश की तस्करी कर रहे 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध कार्यों की रोकथाम में धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन में अवैध कार्यों में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह घाटोली थाना अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम मय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई मिली सूचना पर नेशनल हाईवे नानाखेड़ा तिराहे पर हरियाणा नंबर के दो ट्रकों को रोका गया। इनमें 29 गाय व 9 बछड़े ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। ट्रकों में सवार 6 तस्करों को गिरफ्तार कर राजस्थान गोवंश पशु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।...

Listen to this article गोवंश तस्करी कर रहे 6 तस्कर गिरफ्तार : दो ट्रकों से छुड़ाए 38 गोवंश झालावाड़ 13 दिसंबर। थाना घाटोली पुलिस ने म....

कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में नंबर वन होने से निवेशक निवेश नहीं कर रहे प्रदेश मेंः अनिता भदेल केन्द्र सरकार की अर्थव्यवस...
13/12/2022

कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में नंबर वन होने से निवेशक निवेश नहीं कर रहे प्रदेश मेंः अनिता भदेल केन्द्र सरकार की अर्थव्यवस्था सकारात्मकता की ओर अग्रसर है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को डुबोने की कगार पर ला दिया हैः अनिता भदेल जब-जब कांग्र्रेस सरकार सत्ता में आई है तब-तब राजस्थान की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई हैः अनिता भदेल जयपुर, 12 दिसंबर, 2022। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जन आक्रोश यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल ने प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा द्वारा राजस्थान में चल रही जन आक्रोश यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, कांग्रेस सरकार के राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार से जनता अब तंग आ चुकी है, भ्रष्टाचार की बानगी राजस्थान के पीपलखूंट में 1 हजार करोड़ रूपए की लाइम स्टॉन की माइंस को गहलोत सरकार ने मार्बल की माइंस बताकर सिर्फ 5 करोड़ रूपए में ऑक्शन कर अपने चहेतों को दे दी। शेष बचा हुआ राजस्व यदि सरकारी के खजाने में आता तो राजस्थान के विकास की योजनाओं में काम आता, गहलोत सरकार ने सिफ पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय प्रचलित योजनाओं के नाम बदले है। भदेल ने कहा कि, राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन पर है, जिसकी वजह से राजस्थान के विकास की गति बंद हो चुकी है। कांग्रेस सरकार जनता से वादों को नहीं पूरा कर उनके साथ वादाखिलाफी कर धोखा दे रही है। जब-जब कांग्र्रेस सरकार सत्ता में आई है तब-तब राजस्थान की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है। राज्य की अर्थव्यवस्था की बदहाली से मालूम चलता है कि मार्च 2019 तक प्रतिव्यक्ति कर्ज 38 हजार रूपए था, जो वर्तमान में दुगुना होकर लगभग 70 हजार रूपए हो गया है, यदि राजस्थान की कांग्रेस सरकार इसी गति से चलती रही तो 2023 तक प्रति व्यक्ति कर्जा 86 हजार रूपए हो जाएगा। भदेल ने कहा कि, राजस्थान में अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है, कांग्रेस सरकार ने राज्य में कई वेलफेयर योजना बंद कर दी, साथ ही तीन वर्षो से किसानों को बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को भी बंद कर दिया गया। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम पूरे देश में सबसे अधिक है भदेल ने कहा कि, आज पूरे देश में सबसे अधिक मंडी टैक्स राजस्थान की किसानों पर लगाया गया है, बिजली के दरे महंगी होने से नए व्यापारियों ने कोई भी नई यूनिट राजस्थान में नहीं लगाकर दूसरे राज्यों में लगा रहे है। वर्ष 2021-22 में कांग्रेस सरकार ने घोषणा की थी कि हर उपखंड मुख्यालय में औद्योगिक इकाइयां विकसित करेंगे लेकिन वर्तमान में 144 उपखंड मुख्यालय ऐसे है जहां कोई औद्योगिक इकाइयां स्थापित नहीं हुई है। राजस्थान सरकार पर 2019 में कर्जा लगभग 3 लाख 3 हजार 600 करोड़ रूपए था, जो 2022 में दुगुना हो गया है, जितना कर्जा 70 वर्षों में नहीं लिया गया उतना अशोक गहलोत सरकार ने मात्र 3 वर्षो में लिया है। वर्ष 2022-23 में प्रदेश पर कर्जा 5 लाख 80 हजार करोड़ हो चुका है, यदि सरकार कर्जा यूं ही लेती रही तो वर्ष 2023-24 में 7 लाख 18 हजार करोड़ हो जाएगा। कांग्रेस सरकार के वर्तमानकाल में 2 लाख 76 हजार से ज्यादा कर्जे का भार डाल चुकी है, कर्जा 2019 की तुलना में 136 फीसदी बढ़ गया है। कर्ज को लेकर आरबीआई ने राजस्थान सरकार को कई बार आगाह किया लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार नहीं चेती। भदेल ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने औद्योगिक इंडस्ट्रीज पर विभिन्न टैक्स और सेस का भार डाल दिया है, व्यापारी टैक्स चुकाए, नए-नए फॉर्म भरे या अपना उद्यौग जारी रखे। जिसमें बिल्डिंग मटेरियल सेस के रूप में 1 प्रतिशत टैक्स, फायर के रूप में 400 रूपए प्रति मीटर का सेस और साथ ही यूडी, शहरी टैक्स का भार और अन्य कई प्रकार के टैक्स व्यापारियों पर लगा दिए है। भदेल ने कहा कि, राजस्थान के व्यापारी राज्य से अपने व्यापार को दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर है। नए निवेशक राजस्थान में नहीं आना चाहते क्योंकि व्यापारियों में यह संशय बना हुआ है कि कब यहां मुख्यमंत्री बदल जाए यह किसी को नहीं पता। केन्द्र सरकार की अर्थव्यवस्था जहां सकारात्मकता की ओर अग्रसर है वहीं दूसरी और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को डुबोने की कगार पर लेकर आ गई है।

Listen to this article कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में नंबर वन होने से निवेशक निवेश नहीं कर रहे प्रदेश मेंः अनिता भदेल केन्द्र सर....

साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता अभिवृद्धि आवश्यक डीजीपी मिश्रा जयपुर 12 दिसंबर। म...
12/12/2022

साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता अभिवृद्धि आवश्यक डीजीपी मिश्रा जयपुर 12 दिसंबर। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण का सोमवार को संस्थान के सभागार में उद्घाटन किया गया। राजस्थान पुलिस में नवगठित तकनीकी कोर ग्रुप के प्रतिभागियों की दक्षता अभिवृद्धि के लिए केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में 12 दिवसीय सीसीटीएनएस प्रौद्योगिकी स्टेक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है डीजीपी मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वर्तमान में नवीनतम तकनीकी की जानकारी की आवश्यकता एवं साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता अभिवृद्धि की आवश्यकता पर जोर दिया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दूरसंचार एवं तकनीकी सेवाएं सुनील दत्त ने बताया कि राजस्थान पुलिस में स्थापित तकनीकी कोर ग्रुप के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की कड़ी में यह दूसरा संस्करण है। "तकनीकी कोर ग्रुप" सीसीटीएनएस परियोजना के संचालन के साथ-साथ एप्लीकेशन डेवलपमेंट, साइबर अपराध की रोकथाम, साइबर सुरक्षा एवं अन्य आईटी परियोजनाओं के साथ इंटीग्रेशन का कार्य प्रभावी रूप से करेगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल, महा निरीक्षक पुलिस स्टेट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो शरत कविराज एवं केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने राजस्थान पुलिस में तकनीकी कोर ग्रुप की आवश्यकता के विषय में विचार प्रस्तुत किए। उद्घाटन कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर के उप अधीक्षक प्रशासन श्री प्रभु सिंह द्वारा समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Listen to this article साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता अभिवृद्धि आवश्यक डीजीपी मिश्रा ज...

अंकिता छत्तानी श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के 17 वे दिन प्रयागराज उत्तर प्रद...
12/12/2022

अंकिता छत्तानी श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के 17 वे दिन प्रयागराज उत्तर प्रदेश से मशहूर गायिका अंकिता छत्तानी के द्वारा भक्ति भरे कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे आरंभ हुआ 12:00 बजे समापन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुखदास जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम में कटनी से आकाश म्यूजिकल पार्टी के द्वारा भक्ति भरे भजन की प्रस्तुति दी गई जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी आ गई प्रयागराज से पधारी अंकिता छत्तानी के द्वारा शुरुआत भगवान झूलेलाल के भजन से की गई फिर सिंधी भजन गीत की शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनकर उपस्थित सभी भक्तजन झूम उठे इस अवसर पर नानक पंजवानी के द्वारा भी सिंधी और हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम में नानक पंजवानी डॉ हेमंत कलवानी रमेश कलवानी प्रकाश केरवानी किशोर आडवाणी ज्ञान पंजवानी राजू चौधरी के द्वारा फूलों की बड़ी माला से साईं जी का भव्य स्वागत किया गया नानक पंजवानी का छाल श्रीफल से व सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी का फूलों की माला पहनाकर पाखरं पहनाकर स्वागत और सम्मान किया …...

Listen to this article अंकिता छत्तानी श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के 17 वे दिन प्रया...

चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर सोमवार 12 दिसंबर 2022 सोमपुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर गणेश जी महाराज का प्रातः 8:30 बजे पंडित ...
12/12/2022

चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर सोमवार 12 दिसंबर 2022 सोमपुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर गणेश जी महाराज का प्रातः 8:30 बजे पंडित राहुल शर्मा के द्वारा विधिवत 101 दूध से अभिषेक करा नवीन पोशाक धारण कराई गई एवं गणेश जी महाराज को फूल बंगले में विराजमान किया गया एवं इस अवसर पर युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया कि गणेश जी महाराज को 1008 मोदक गणपति सहस्त्रनामावली से अर्पण किए गए व सवामन चूरमे का भोग लगाया गया भक्तो के साथ सामूहिक गणपति अथर्वशीर्ष व गणपति अष्टोत्तर नामावली के पाठ किए गए श्रद्धालुओं को रक्षा सूत्र बांध हल्दी की गांठ वितरित की गई

Listen to this article चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर सोमवार 12 दिसंबर 2022 सोमपुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर गणेश जी महाराज का प्रातः 8:30 बज....

18 दिसंबर को जयपुर के 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल भाजपा द्वारा निकाली जा रही ज...
11/12/2022

18 दिसंबर को जयपुर के 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा पूरी तरह फेल, नहीं मिल रहा जनसमर्थन - खाचरियावास 11 दिसंबर रविवार,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर पीसीसी में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हुए कहा कि प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा में लाखों लोग साथ चल रहे हैं, 18 दिसंबर सुबह 6 बजे जयपुर के 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दौसा में शामिल होंगे। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के 5 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता 18 दिसंबर को पूरे दिन राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे खाचरियावास ने कहा कि लोगों में बड़ा उत्साह था कि भारत जोड़ो यात्रा राजधानी जयपुर आती लेकिन भारत जोड़ो यात्रा जयपुर नहीं आ रही है इसलिए जयपुर के हजारों कार्यकर्ता 18 दिसंबर को दौसा में शामिल होंगे।...

Listen to this article 18 दिसंबर को जयपुर के 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल भाजपा द्वारा नि...

सिन्धु सेना के 22 वें रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन सिन्धु सेना जोधपुर महानगर एवं सिन्धी वेलफेयर (आई) सोसायटी - स्विस्...
11/12/2022

सिन्धु सेना के 22 वें रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन सिन्धु सेना जोधपुर महानगर एवं सिन्धी वेलफेयर (आई) सोसायटी - स्विस् के संयुक्त तत्वावधान में 22 वां रक्तदान शिविर आगामी 25 दिसम्बर रविवार को सरदारपुरा ग्यारहवीं सी रोड़ स्थित माता आसेरी बाई धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, राजस्थान प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अरूण सिंह के कर कमलों द्वारा बाईसवें विशाल रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन सर्किट हाउस जोधपुर में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री, राजस्थान प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अरूण सिंह के साथ सांसद राजेन्द्र गहलोत, भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, महामंत्री करणी सिंह खीची, देवेन्द्र सालेचा, महेन्द्र मेघवाल, सिन्धु सेना प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा जिला मंत्री संजय चन्दीरमानी, सिन्धु सेना जिलाध्यक्ष राहुल चन्दीरमानी, दिलीप मोटवानी, हेमन्त गोईन्दानी, खेमचन्द टुबनानी, स्विस् अध्यक्ष योगेश डी चंगुलानी, शिविर संयोजक राजकुमार माखिजा व सन्नी मोटवानी उपस्थित हुए।

Listen to this article सिन्धु सेना के 22 वें रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन सिन्धु सेना जोधपुर महानगर एवं सिन्धी वेलफेयर (आई) सोस.....

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sindhi Samachar Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share