● 3 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय :-
जैसा कि देश भर में संक्रमण की रफ्तार लागातार कम होते जा रहे है, जिसको मद्देनज़र रखते हुए कई राज्यों में स्कूल व कॉलेजों को फिर से खोल दिया गया है।
वही अब खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल राज्य में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभी-अभी एक बड़ी सूचना दी है कि, आने वाले 3 फरवरी से स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय खोल दिए जायेंगे।
बीजीपी उम्मीदवार उमेश राय ने उत्तर हावड़ा से अपना नामांकन भरा,उत्तर हावड़ा से लड़ेंगे चुनाव।
उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल के प्रत्याशी गौतम चौधरी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
◆कोरोना के साये में हुआ कुछ इस तरह छठ पूजा :
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वैश्विक महामारी के कारण 40% छठ व्रतियों ने ही घाट पर अपनी पूजा सम्पन्न की अन्य करीब 60% तक छठव्रतियों ने अपने घर के आंगन या छत पर ही अपनी पूजा सम्पन्न की। अलग-अलग घाटों पर विभिन्न संस्थाओं ने सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूजा का आयोजन किया।
जगदीशपुर मोड़ पर कल बैनर को लगाते समय भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हुए जिसमे से तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गम्भीर रूप से चोट आई है और उन्हें हावड़ा जनरल हॉस्पिटल में तत्काल भर्ती करवाया गया है बेड न● 55, 51, और 61 पर। घायल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का हाल पूछने आयी बीजेपी स्टेट सेक्रेटरी व अभिनेत्री शोर्वरी मुखर्जी एवं स्टेट बीजेपी लीडर उमेश राय ने मिल कर इनके बेहतर इलाज़ के लिए इन्हें दूसरे बड़े अस्पतालों में भर्ती करवाने व हावड़ा पुलिस कमिश्नर से अभियुक्त आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के प्रदेश संयोजक श्री हरेंद्र दूबे जी द्वारा 25 कमरों का सुस्जित लक्ष्मी गेस्ट हाउस (अतिथिगृह) डायमंड हार्बर रोड कोलकाता निकट महालक्ष्मी मंदिर, पर बनाया गया है।
जो परिषद के आईं डी कार्ड धारकों के लिए निशुल्क किया गया है।
जो सक्षम है ऐसे ब्राम्हणो को भी जिनके पास अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के आईं डी कार्ड हों उन्हें भी उचित डिस्काउंट दिया जायेगा।
ये उक्त जानकारी रेनू पाठक
राष्ट्रीय महासचिव
अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने दिया है।
हरेंद्र दुबे समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।कैंसर जैसे असाध्य रोग के लिए भी अपना अहम योगदान देते है इसके साथ ही कोरोना जैसे महामारी में मजदूर भाइयों का बहुत ही मदद किये है।
#मुर्गिहट्टा में #भाजपा और #तृणमूल में झड़प
रविवार शाम भाजपा के पूर्व पार्षद मनीष शुक्ला के मृत्यु के उपरान्त सोमवार के शाम को हावड़ा स्थित मुर्गिहट्टा में भाजपा समर्थकों ने एक विरोध सभा का आयोजन किया था।जिसमे उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को पूर्ण रूप से दोषी ठहराया।जो बात तृणमूल कार्यकर्ताओं को सही न लगी जिसका उन्होंने विशेष रूप से विरोध किया और इसी के साथ दोनों पार्टियों में झड़प प्रारम्भ हो गई।भीषण विरोध और झगड़े के कारण किसी तरह पुलिसवालों ने घटनास्थल पर आकर बीच बचाव किये।
मामले के बाद दोनों पक्ष गोलाबारी स्थित थाने पहुचते है,पर वहा पर भी दोनों पार्टियों के बीच झड़प की डंका बज जाती है,जिससे भाजपा समर्थक रिपोर्ट दर्ज नही करा पाये।ततपश्चात भाजपा समर्थको ने मिल कर डॉबसन रोड जाम कर दिया जिससे मामले को और गर्म होता देख पुलिसकर्मियों ने रोड पर ही तृणमूल कांग्रेस