Surya News

Surya News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Surya News, News & Media Website, .

साल का सबसे छोटा दिनइसे विंटर सोलस्टाइस कहा जा रहा है।  विंटर सोलस्टाइस का मतलब है कि हर साल 21 दिसंबर साल का सबसे छोटा ...
20/12/2021

साल का सबसे छोटा दिन

इसे विंटर सोलस्टाइस कहा जा रहा है। विंटर सोलस्टाइस का मतलब है कि हर साल 21 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन होता है। गूगल ने भी विंटर सोलस्टाइस पर अपना डूडल बनाया है।

31 जनवरी तक सभी कमर्शियल फ्लाइट्स के आने-जाने पर रोकओमिक्रोन वेरिएंट के देश में बढ़ते मामलों के बीच कमर्शियल पैसेंजर सर्...
10/12/2021

31 जनवरी तक सभी कमर्शियल फ्लाइट्स के आने-जाने पर रोक

ओमिक्रोन वेरिएंट के देश में बढ़ते मामलों के बीच कमर्शियल पैसेंजर सर्विस (वाणिज्यिक यात्री सेवाओं) के निलंबन को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि फ्लाइट्स के निलंबन का असर कार्गो और डीजीसीए की मंजूरी वाली फ्लाइट्स पर नहीं पड़ेगा. सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि अलग-अलग हवाई मार्गों पर स्थिति के मुताबिक इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मंजूरी दी जा सकती है.

बदल जाएगी बुंदेलखंड की तस्वीरकरीब 17 साल के इंतजार के बाद महत्वाकांक्षी केन-बेतवा परियोजना पर कैबिनेट की मुहर मध्यप्रदेश...
10/12/2021

बदल जाएगी बुंदेलखंड की तस्वीर

करीब 17 साल के इंतजार के बाद महत्वाकांक्षी केन-बेतवा परियोजना पर कैबिनेट की मुहर मध्यप्रदेश के आठ और उत्तर प्रदेश के चार जिले वाले बुंदेलखंड की तस्वीर बदल कर रख देगी। दशकों से पेय जल और सिंचाई संकट का सामना कर रहे इस क्षेत्र के लिए यह परियोजना किसी वरदान से कम नहीं है। मोदी सरकार का यह निर्णय चंद महीने बाद होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है।

दशकों से यह क्षेत्र सूखे का शिकार है। इस कारण क्षेत्र में व्यापक गरीबी के कारण अन्य जिलों की तुलना में यहां से पलायन भी बहुत ज्यादा है। अगर यह परियोजना तय समय आठ साल में पूरी हुई तो इस पूरे क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल के संकट का स्थायी समाधान हो जाएगा।

SIM रखने का बदल गया नियम, जान लें वर्ना बंद हो सकता है कनेक्शन डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) के लेटेस्ट ऑर्डर के ...
10/12/2021

SIM रखने का बदल गया नियम, जान लें वर्ना बंद हो सकता है कनेक्शन

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) के लेटेस्ट ऑर्डर के अनुसार ऑफिशियल्स पहले मल्टीपल सिम को वेरिफाई करेंगे. वेरिफाई नहीं होने पर एक सिम को छोड़ कर सभी को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. जम्मू और कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट में रह रहे लोगों के लिए 6 सिम कार्ड को ही रिवेरिफाइड किया जाएगा. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सब्सक्राइबर्स को ये ऑप्शन मिलेगा कि वो किस सिम को रिटेन और किसे डिएक्टिवेट करवाना चाहते हैं. DoT ने ऑर्डर में कहा है कि अगर किसी सब्सक्राइबर के पास 9 से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन हैं तो इनको रिवेरिफिकेशन के लिए फ्लैग किया जाएगा.

जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिद्दड़ का मेजर जनरल रैंक पर प्रमोशन हो चुका था मंजूरकुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने ...
10/12/2021

जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिद्दड़ का मेजर जनरल रैंक पर प्रमोशन हो चुका था मंजूर

कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पंचकूला सेक्टर 12 निवासी ब्रिगेडियर एलएस लिद्दड़ को मेजर जनरल रैंक पर तरक्की की मंजूरी मिल चुकी थी और वह सीडीएस बिपिन रावत के रक्षा सहायक का पद छोड़कर 1 जनवरी से अलग से डिवीजन आफिसर की कमान संभालने वाले थे। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।

कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले 20 साल से ब्रिगेडियर लिद्दड़ को जानते हैं। वह मेरे दोस्त और पड़ोसी थे। वह बेहद जिंदादिल और खुशदिल इंसान थे और एक डेकोरेटेड ऑफिसर थे। लिद्दड़ पिछले एक साल से अधिक समय से जनरल बिपिन रावत के स्टाफ में थे। जुलाई माह में ही वह अपनी मां और भाई के साथ पंचकूला आए थे तो उनके साथ पूरे ट्राइसिटी एरिया का दौरा किया था। वह एक जांबाज सेना अधिकारी थे। उनके जाने से न केवल पंचकूला बल्कि पूरे देश को क्षति हुई है।

छह साल पहले भी क्रैश हुआ था बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर, नगालैंड हादसे में बाल-बाल बची थी जान
08/12/2021

छह साल पहले भी क्रैश हुआ था बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर, नगालैंड हादसे में बाल-बाल बची थी जान

यूपी: प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर दूसरे स्कूल ले जाकर 17 छात्राओं का यौन शोषणनिजी स्कूल सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा के न...
07/12/2021

यूपी: प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर दूसरे स्कूल ले जाकर 17 छात्राओं का यौन शोषण
निजी स्कूल सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर छात्राओं को एक दूसरे स्कूल में ले गया था.
इनमें से एक अभियुक्त उस स्कूल का मैनेजर है जहां पर छात्राएं पढ़ती हैं वहीं दूसरा अभियुक्त उस स्कूल का मैनेजर है जहां पर छात्राएं ले जाई गई थीं. इस घटना को बीते 15 दिनों से अधिक हो चुका है और दोनों लोगों की गिरफ़्तारियां होना अभी बाकी है.
17 नवंबर की रात लड़कियों को कथित तौर पर खाने में नशीला पदार्थ देकर उनका शोषण किया गया था.
यह मामला तब प्रकाश में आया जब दो छात्राओं के परिजनों ने हाल ही में पुरकाजी के बीजेपी विधायक प्रमोद अटवाल से संपर्क किया. यह स्कूल जिस पुलिस थाने के अंतर्गत आता है उसके इंचार्ज को हटा दिया गया है.

बच्चों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 6 खास लक्षण अमेरिका के नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक बच्चों में कोरोना के नए वैरिएं...
07/12/2021

बच्चों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 6 खास लक्षण

अमेरिका के नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक बच्चों में कोरोना के नए वैरिएंट के कुछ खास लक्षण देखने को मिल रहे हैं. जैसे कि तेज बुखार, लगातार खांसी आना (एक घंटे तक लगातार), थकान, सिर दर्द, गले में खराश और भूख ना लगना. दक्षिण अफ्रीका के अस्पतालों में कोरोना के युवा मरीजों और बच्चों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. खासतौर से 5 साल के छोटे बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की ज्यादा जरूरत पड़ रही है. इसकी एक वजह ये भी बताई जा रही है कि वैक्सीनना लग पाने की वजह से बच्चे इस वैरिएंट की चपेट में आसानी से आ रहे हैं.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surya News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share