AGRA NEWS.

AGRA NEWS. आगरा की खबर पर हमारी नजर

09/11/2023

आगरा ब्रेकिंग

स्टूल पर बैठने पर अनाथ को दी तालिबानी सजा

नाबालिगकिशोर को दबंग दुकानदार बाप - बेटे ने जमीन पर गिरा कर पीटा

किशोर की पसलियों में हुआ फ्रैक्चर

कूड़ा बीन कर बड़ी बहन कर रही थी लालन -पालन

पुरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने

दहशत के कारण घायल किशोर घर में कैद तड़पने को मजबूर

ताजमहल पूर्वी गेट का है पूरा मामला

03/11/2023

प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के रूप में बोनस दिया है। इसके अतिरिक्त चार फीसदी महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा। बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलेंगे। इसका फायदा प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा।

03/11/2023

*दिल्ली में अगले 2 दिन 5वीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल*

प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार का फैसला

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

03/11/2023

आगरा ब्रेकिंग अपडेट

आगरा में सरसों की चार तेल कंपनियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 72 घंटे बाद भी जारी ,

आयकर विभाग के 300 अधिकारी और कर्मचारियों 40 ठिकानों पर कर रहे है जांच ,

इसमें से आगरा के बाहर चल रही जांच हुई पूरी ,आगरा में आज कार्यवाही हो सकती है पूरी,

बीपी आयल मिल, शारदा आयल मिल, एसके इंडस्ट्रीज और हरशिंकर एंड कंपनी की फैक्ट्री, कार्यालय और घर पर हो रही जांच,

कोलकाता सहित कई शहरों में एक साथ आयकर विभाग की जांच शाखा ने कार्रवाई की थी शुरू,

गुरुवार रात तक कोलकाता, गुरुग्राम, भिंड सहित कई शहरों में आयकर विभाग की जांच हुई पूरी,

आगरा में शुक्रवार रात तक जांच पूरी होने की आशंका,इसके बाद ही पूरा मामला खुलेगा,

22/10/2023

*नेपाल से बड़ी खबर*

नेपाल में आज सुबह लगभग 7 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के तेज झटके लगे।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई।उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में भी कंपन महसूस किया गया है‌।नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 55 किलोमीटर पश्चिम में धाडिंग में था।

22/10/2023

*आगरा ब्रेकिंग*

गैंगरेप की धारा हटाने वाले विवेचक के खिलाफ कार्यवाही,

डीसीपी सिटी सूरज राय ने किया निलंबित,

थाना ट्रांसयमुना में तैनात विवेचक शिवमंगल ने गैंगरेप और जानलेवा हमले की धारा हटाकर आरोपी को दिया था लाभ,

पीड़ित की शिकायत पर एसीपी छत्ता ने डीसीपी सिटी को सौंपी रिपोर्ट, थानाध्यक्ष ट्रांस यमुना के खिलाफ भी पुलिस आयुक्त आगरा को भेजी गई रिपोर्ट,

थानाध्यक्ष और विवेचक के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश,

कोर्ट में 164 कलमबंद बयान में 376 D बढ़ाने के बावजूद विवेचक ने किया था खेल,

पीड़िता की मां की तहरीर पर कोचिंग संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ धारा 366 के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा,

22/10/2023

*आगरा ब्रेकिंग*

अछनेरा के रायभा गांव में वृद्धा की गला रेत कर हत्या,

मृतक 90 वर्षीय विद्या पत्नी पूरन की घर के अंदर की अज्ञात ने हत्या,

विद्या के चार पुत्रों में से तीन दिल्ली में करते हैं मजदूरी,

गांव में ही दूसरे मकान में रहता है एक बेटा,

सुबह चाय देने गए बेटे ने खून से लथपथ मां को देख मचाया शोर,

पुलिस मौके पर कर रही है जांच

22/10/2023

*लखनऊ*

*श्रीप्रकाश गुप्ता* (IAS 2017) CDO आज़मगढ़ को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाया गया

*परीक्षित खटाना* (IAS 2020) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा को CDO आज़मगढ़ बनाया गया

*महेंद्र प्रसाद* (IAS 2014) अपर आयुक्त मेरठ को OSD नोएडा अथॉरिटी बनाया गया

*प्रभाकर सिंह* (PCS 2021) SDM सोनभद्र से कुशीनगर बनाए गए

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Ritesh Singh, Mukesh Saini, Harish Batra, Ismael Sheikh S...
21/10/2023

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Ritesh Singh, Mukesh Saini, Harish Batra, Ismael Sheikh Sheikh, Jyoti Prakash, Nagendra Singh Sikarwar, Manish Kumar, Rajendra Singh, Anjali Kushwah, Rocky Rajput, Nitin Agarwal

26/07/2023

आगरा

26 जुलाई को उत्तर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर रहेंगे आपको बता देंगे योगी आदिनाथ आगरा खेरिया हवाई अड्डे से पहले मथुरा के लिए जाएंगे उसके बाद साईं 6:00 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में करेंगे 6:30 बजे विभिन्न कार्यों की बैठक सर्किट हाउस में की जाएगी उसके बाद 7:00 बजे आगरा मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ का भ्रमण कार्यक्रम आगरा में 26 जुलाई को रहेगा आगरा में रहेगा मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा कल मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार के आगमन व निरीक्षण कार्यक्रम की दृष्टि से सर्किट हाउस व मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण।

आज  कारगिल विजय दिवस हैआज ही के दिन भारतीय सेना ने 1999 में साठ दिनों के युद्ध के बाद करगिल में पाकिस्‍तानी सेना पर विजय...
26/07/2023

आज कारगिल विजय दिवस है

आज ही के दिन भारतीय सेना ने 1999 में साठ दिनों के युद्ध के बाद करगिल में पाकिस्‍तानी सेना पर विजय हासिल की थी

आओ झुक कर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है

कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है

मातृभूमि के अमर शहीदों को शत-शत नमन🙏🏼

25/07/2023

*बिग ब्रेकिंग एटा*

*कलियुगी बेटा ने की बाप की नृशंस हत्या,*

*60 वर्षीय बाप की फावड़ा से काटकर हत्या,*

*60 वर्षीय बाप की हत्या के बाद परिवार में मचा कोहराम,*

*एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, जांच में जुटी पुलिस,*

*कोतवाली देहात के मानपुर गांव का है पूरा मामला।।*

*रिपोर्ट- मो ताहिर*
*नेशनल ख़बर 9 एटा*

आगरा...पर्यटक से मारपीट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तारथाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ती...
18/07/2023

आगरा...

पर्यटक से मारपीट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का किया गठन
अन्य आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस टीम जुटी
सोमवार दोपहर को गाडी टच हो जाने से गुसाये परिक्रमार्थियों ने दिल्ली से ताज़ देखने आये पर्यटक की लाठी डंडो से लगायी थी पिटाई
सीसीटीवी में कैद हुआ था पूरा घटना क्रम
थाना ताज़गंज के बसई चौकी क्षेत्र का मामला

18/07/2023

आगरा...पर्यटक से मारपीट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का किया गठन
अन्य आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस टीम जुटी
सोमवार दोपहर को गाडी टच हो जाने से गुसाये परिक्रमार्थियों ने दिल्ली से ताज़ देखने आये पर्यटक की लाठी डंडो से लगायी थी पिटाई
सीसीटीवी में कैद हुआ था पूरा घटना क्रम
थाना ताज़गंज के बसई चौकी क्षेत्र का मामला

17/07/2023

*आगरा से बड़ी खबर....*

पर्यटक को दौड़ा–दौड़ा कर लाठी-डंडों लोहे की रॉड से पीटा,

मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,

दिल्ली से ताजमहल घूमने आया था पर्यटक,

गाड़ी से छुलने के बाद गुस्साए परिक्रमार्थी,

जान बचाने को पेठा स्टोर में घुसा पर्यटक,

पेठा स्टोर में घुसकर परिक्रमा लगा रहे लोगों ने पर्यटक को जमकर पीटा,

हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता रहा पर्यटक,

नहीं पसीजा मारपीट करने वाले गुंडों का दिल,

थाना ताजगंज बसई चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो,*

16/07/2023

आगरा में यमुना के जलस्तर ने दी शहर में दस्तक,

आगरा यमुना किनारे प्राचीन काली मंदिर रेलवे अंडरपास के नीचे हुआ जलभराव,

यमुना में जलस्तर बढ़ने से यमुना में गिरने वाले नाले हुए बैक,

यमुना का जलस्तर 494.80 पहुँचा जो कि खतरे के निशान 495 से महज कुछ ही नीचे है ।

आगरा में 1978 में आई थी बाढ़, यमुना के आसपास के क्षेत्रों में घुसा था पानी, जलस्तर पहुंचा था 508 तक,

आगरा यमुना किनारे सड़क के नजारे ,

15/07/2023

आगरा
यमुना का पानी आज सुबह ताजगंज श्मशान घाट में पहुंच गया। श्मशानघाट में पानी पहुंचने पर अंतिम संस्कार रोक दिए गए हैं, यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यमुना किनाने के हिस्सों में पानी भरने लगा है। कैलाश मंदिर घाट, बल्केश्वर घाट पर सीढ़यां डूब गई हैं और पानी लगातार बढ़ रहा है।

प्रेस नोट- नागरिकों ने किया एसीपी कोतवाली डॉ सुकन्या शर्मा के कोतवाली के बगल में बहुत समय से स्थित डलाव घर हटवाने के प्र...
13/07/2023

प्रेस नोट- नागरिकों ने किया एसीपी कोतवाली डॉ सुकन्या शर्मा के कोतवाली के बगल में बहुत समय से स्थित डलाव घर हटवाने के प्रयास पर सम्मान

Civil Society of Agra(Regd)

Taj International Airport-Agra deserves it-Jaago Agra

(Movement initiated by Amrita Vidya- education for immortality, Society)

Address- 16/16, Lakshmi Bhawan, Moti Lal Nehru Road, Ghatia Azam Khan, Agra-282003.

[email protected] cell-+919837820921.



Date- 13-7-23

प्रेस नोट

डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की योजना शहर भर में प्रभावी कर डलाव घरों की संख्या यथा संभव कम की जाए--कोतवाली के बराबर से हटवाये गये डलाव घरों से लोगों को भारी राहत आगरा: शहर कोतवाली के बराबर से बना पुराना दो तलीय डलावघर हटेगा और वहां वेंडिंग जोन बनेगा। इसके लिये कोतवाली इंचार्ज ए सी पी डा सुकन्या शर्मा ने प्रयास शुरू कर दिया है। फिलहाल इसमें कूड़ा डालने को रोका गया है,जबकि आगे की योजना और व्यवस्था के लिये उनके द्वारा नगर निगम व महानगर में वैंडिंग जोन बनाने वाली नोडल एजेंसी से बात की जायेगी। एसीपी कोतवाली सुश्री डॉ सुकन्या शर्मा ने कहा है कि,पुलिस का मुख्य कार्य कानून व्यवस्था का ही है किंतु कोतवाली क्षेत्र में पुलिस नागरिकों के सहयोग से यथासंभव बेहतरीन व्यवस्था तो देने का प्रयास कर ही रही है किंतु इसके साथ ही पर्यावरणीय स्थितियों में भी सकारात्मक बदलाव में योगदान के लिये भी सक्रिय है। सुश्री शर्मा जो कि शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से कोतवाली में ही संवाद कर रही थीं ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र अत्यंत घना बसा हुआ है,यहां पुरानी बसावट है, किंतु इसके बावजूद यहां मौजूदा स्थितियों में सुधार की काफी गुंजाइश है।नागरिक सहयोग से छोटे मोटे परिवर्तनों से ही सीतिथियों में काफी बदलाव लाया जा सकता है। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा और खात्री सभा आगरा का प्रतिनिधि मंडल एसीपी कोतवाली डा सुकन्या शर्मा से मिला और उनके द्वारा डलावघर को हटाये जाने के प्रयास को महत्वपूर्ण बताया ।सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद डा शिरोमणि सिंह ने कहा कि घनी बसावट वाले कोतवाली क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को संज्ञान में लेकर सुधार के लिए शुरू किये प्रयास को सामायिक एवं स्थानीय जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि कोतवाली एक नागरिक सेवा का स्थान है,चौबीसों घटे यहां कार्यालय चालू रहता है,ऐसे में उसके ठीक बराबर डलाव घर होने का कोई औचित्य ही नहीं था। इसके कारण पुलिस स्टाफ ही नहीं क्षेत्र के नागरिक भी परेशान थे,सफाई न होने पर आये दिन अस्वास्थ्यकर स्थितियां बनी रहती थीं। नागरिकों के द्वारा इसे भी इसे अन्यत्र शिफ्ट करने की लंबे समय से मांग की जाती रही थी। दो तलीय यह डलाव घर रोड लेवल के अलावा बेसमेंट वाला था, फलस्वरूप महानगर के अन्य डलावघरों से ज्यादा जटिल संरचना वाला माना जाता था।जिसके कारण इसकी सफाई भी सहजता के साथ नहीं हो पाती थी। खत्री सभा के अध्यक्ष अमित खत्री ने कहा कि एसीपी डा शर्मा का कदम सराहनीय है, कोतवाली क्षेत्र घनी बसावट वाला है,छोटे छोटे प्रयासों से यहां स्वास्थ्यकर स्थितियां और बेहतर बनायी जा सकती है। श्रीमती शीला बहल काउंसलर 1090 और खात्री सभा आगरा की मेम्बर ने कहा कि डलावघर को हटाया जाना यहां की जरूरत थी ,जो कि अब पूरी हो कसी है।सुश्री आसमा सलीमी एडवोकेट ने एसीपी का उनकी सक्रियता एवं महिला शक्ति के प्रतीक के रूप में स्वागत किया । उन्होंने उम्मीद जताई कि महिलाओं संबंधित मामलों में एसीपी की अधिक प्रभावी भूमिका रहेगी। श्रीमती कांती नेगी शर्मा , असलम सलीमी,राजीव सक्सेना, शाहीन, अजय कपूर, संतोष कपूर, रोहित कत्याल, सिद्धि कपूर, नेहा सहगल आरती मेहरा, बबली, ममता आदि सहित क्षेत्र के अनेक नागरिक भी कोतवाली परिसर में चले इस विमर्ष के अवसर पर मौजूद थे। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने कहा आगरा में कूड़ा निस्तारण नियमावली 2000 लागू है, जिसमें डलावघर में कूड़ा उंपद न करके कूडे का डोर टू डोर कलेक्शन होकर उसका सीधे ट्रेंचिंग ग्राउंड पर निस्तारण होना है। नगर निगम के अलावा ताज ट्रिपेजियम जोन के समक्ष भी यह मामला लाया जाना चाहिये।पूर्व पार्षद डा. शिरोमणि सिंह ने कहा कि आगरा में महानगर मास्टर प्लान लागू है और डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की योजनाये प्रभावी है,किन्तु सही प्रकार से इनका क्रियान्वयन नहीं हो सका है, अगर पुलिस इसके लिये नागरिकों से सहयोग को आगे आ जाती है तो आशा से अधिक प्रभावी परिणाम सामने आयेंगे।उनहोंने कहा कि अगर दरवाजे पर ही घर का कूड़ा एकत्र हो जाये तो डलावघरो के लिये की कोई गुंजाइश ही नहीं है। डा सिंह ने कहा कि समय के साथ क्षेत्र की जरूरतें बदली है, डलाबघरों का रिलोकेशन सामायिक जरूरत है। उन्हें ऐसी जगह बनाया जाना है,जहां से सहजता के साथ साफ किया जा सके तथा ट्रिपर लोडर के ऑपरेशन के वक्त ट्रैफिक जाम की स्थिति भी नहीं बने। कोतवाली के डलाव घर भी इसी प्रकार के हैं।पूर्व में कोतवाली इंचार्ज ने मीटिंग में सहभागी सिविल सोसायटी के सदस्यों के क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई सहित अन्य स्थितियों का जायजा लिया। क्षेत्र की जनता ने डलाव घर हटाये जाने सहित कूडा प्रबंध की स्थिति में सुधार को बडा कदम बताया। नगर निगम एक्ट में मजिस्ट्रेट चेकिंग का अधिकार है, पूर्व में नगर निगम में वाकायदा पुलिस चौकी थी। जब से आगरा में पुलिस कमिश्नरियेट व्यवस्था प्रभावी हुई है,तब से पुलिस को नागरिक अवस्थापना और सेवाओं में दखल के व्यापक अधिकार स्वतः: प्राप्त हो गये हैं। वह चाहेंगे कि मेयर इस संबध में नागरिकों से संवाद करें और घने बसे क्षेत्रों में भी कूडा निस्तारण योजना को प्रभावी बनायें।

अनिल शर्मा

सचिव

cell 9837820921

24/05/2023

आगरा
ब्रेकिंग न्यूज
टेडी बगिया चौराहे पर किन्नर ने ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस के सिपाई को जड़े थपड़
साथ में तैनात होमगार्ड देखते रहे
लेकिन कोई भी ट्रैफिक पुलिस के सिपाई को बचने नही आया
किन्नर मौका देख कर भागने लगा, तभी टी एस आई राम जी शुक्ला ने किन्नर को पकड़ा और टेडी बगिया बने पुलिस बूथ पर ले आए ,लेकिन थाना पुलिस मुर्ख दर्शक बनी रही हो थाना पुलिस के सामने ही किन्नर बोला जो करना है वो करलो में मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता , किन्नर
के हौसले इतने बुलंद की पुलिस के सामने ही भाग गया , लेकिन आधा दर्जन ट्रांस्यमुना पुलिस देखती रही लेकिन किसी ने किन्नर को नही पकड़ा

ताज महोत्सव में किस दिन किसका प्रोग्राम20 फरवरी को सिंगर अमित मिश्रा21 फरवरी को इंडियन ओसियन बैंड22 फरवरी को सचेत टंडन औ...
18/02/2023

ताज महोत्सव में किस दिन किसका प्रोग्राम
20 फरवरी को सिंगर अमित मिश्रा
21 फरवरी को इंडियन ओसियन बैंड
22 फरवरी को सचेत टंडन और परंपरा
23 फरवरी को वारसी ब्रदर्स की कव्वाली
24 फरवरी को साधो बैंड
25 फरवरी को पवनदीप—अरुणिता की जोड़ी
26 फरवरी को वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा कल्चरल फैशन शो
27 फरवरी को मैथिली ठाकुर
28 फरवरी को खेते खान
01 मार्च को हर्षदीप कौर

आगरा ब्रेकिंग्ताजमहल पर पोलैंड के पर्यटक की तबीयत हुई खराबअचानक चक्कर आने से जमीन पर गिरा विदेशी पर्यटकजमीन पर गिरने से ...
18/02/2023

आगरा ब्रेकिंग्

ताजमहल पर पोलैंड के पर्यटक की तबीयत हुई खराब

अचानक चक्कर आने से जमीन पर गिरा विदेशी पर्यटक

जमीन पर गिरने से सर में लगी चोट

सीआईएसएफ के जवानों ने व्यवस्थाएं संभालनी

उर्स के दौरान भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं ताजमहल

16/02/2023
आगरा ब्रेकिंगG 20 के लिए सजाए गए आगरा को चंद लोगों ने किया बर्बादसाज सज्जा के लिए लगाए गए गमलों तक को उठा ले गए लोगखूबसू...
16/02/2023

आगरा ब्रेकिंग

G 20 के लिए सजाए गए आगरा को चंद लोगों ने किया बर्बाद

साज सज्जा के लिए लगाए गए गमलों तक को उठा ले गए लोग

खूबसूरत और कीमती गमलों की चोरी की आगरा विकास प्राधिकरण ने दर्ज कराई थी एफ आई आर

आगरा पुलिस ने लोगों के घरों से बरामद किए गमले

गमले चोरी मामले में पुलिस ने प्रीतम सिंह नाम के व्यक्ति को किया गिरफ्तार,साथी फरार

70 में से 66 डेकोरेटेड गमले पुलिस ने किए बरामद

थाना ताजगंज क्षेत्र के सेल्फी प्वाइंट और आसपास से गमले हुए थे चोरी

11/02/2023

आगरा में G-20 डेलिगेशन का शाही अंदाज में स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर मेहमानों को तिलक लगाया. शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके बाद वह बग्घी में बैठकर एयरपोर्ट के बाहर आए. रास्ते में फूल बरसाए गए। इस दौरान ब्रज नृत्य और शहनाई बजती रहीं. इसके बाद उन्हें बसों में बैठाकर होटल के लिए रवाना किया गया.

10/02/2023

आगरा ब्रेकिंग

आज शाम को आगरा पहुंचेगा G-20 डेलिगेशन

फूल बरसा होगा डेलिगेशन के सदस्यों का स्वागत

आगरा में दो दिन रुकेंगे डेलिगेशन के सदस्य

शाम तकरीबन छह बजे पहुंचेंगे खेरिया एयरपोर्ट

डेलीगेशन का कार्यक्रम हुआ जारी

होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में होंगे कार्यक्रम

*पहला दिन (11 फरवरी 2023)*
सुबह 07:15 से 07:45 तक योग शिविर

08:45 से 09:45 तक पावर ब्रेकफास्ट विथ वूमेन लीडर्स

10:10 बजे सम्मेलन का आरंभिक सत्र

11:45 महिला नेतृत्व पर संवाद

दोपहर 01:00 से 02:30 बजे तक भोजन

दोपहर 03 बजे से पुन: सत्र आरंभ

शाम 05:45 पर महिलाओ की भागीदारी पर संवाद

शाम 06:15 बजे आगरा किला भ्रमण

शाम 07:14 बजे किले में प्रोजेक्शन मैपिंग व हाई टी

रात 08:30 बजे होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम

*दूसरा दिन (12 फरवरी 2023)*
सुबह 07:15 से 07:45 योग शिविर

08:45 से 09:45 तक ब्रेकफास्ट

सुबह 10:10 बजे विशेष संबोधन

सुबह 10:30 बजे कला, संस्कृति और बेहतर दुनिया पर संवाद

दोपहर 12:00 बजे समापन सत्र

दोपहर 12:00 से 1:00 बजे G-20 में महिलाओं की प्राथमिकताएं

दोपहर 01:00 से 02:30 तक भोजन

शाम 04:00 बजे ताजमहल भ्रमण

शाम 07:30 है सांस्कृतिक संध्या

13 फरवरी की सुबह डेलिगेशन आगरा से रवाना होगा रवाना

10/02/2023

आगरा ब्रेकिंग

G 20 समिट को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार,

आज 20 से अधिक टीम की रवाना,

आगरा सीएमओ आवास से टीमें हुई रवाना,

कई विशेषज्ञ डॉक्टर और कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी,

तीन प्राइवेट अस्पताल किए हायर,

कई होटलों में स्वास्थ विभाग की टीम लगाया गई,

कोविड हेल्प डेस्क भी लगाई गई ,

आगरा सीएमओ अरुण श्री वास्तव ने दी जानकारी,

10/02/2023

*मुरैना के एक दलित परिवार की पीड़ा, बिजली का बिल जमा, फिर भी न पढ़ाई कर पा रहे हैं और न नहा पा रहे हैं, स्कूल जाने की बात तो दूर की बात है।*
👇👇

08/01/2023

*यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन*

*यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जानकारी के मुताबिक उन्होंने 8 जनवरी सुबह करीब 5 बजे घर पर ही अंतिम सांस ली, आज शाम 4:00 बजे प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर किया जाएगा उनका अंतिम संस्कार।*

03/01/2023

आगरा – ताजनगरी में एक और कोरोना पॉजीटिव।
– दयालबाग निवासी मिला कोरोना संक्रमित।
– आगरा में 3 हुई कोरोना मरीजों की संख्या।

पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन मोदी अहमदाबाद के लिए हुए रवाना
30/12/2022

पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन

मोदी अहमदाबाद के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें गांधीनगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया ह...
28/12/2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें गांधीनगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

23/12/2022

देशी हों या विदेशी, बिना कोरोना टेस्ट ताजमहल में प्रवेश नहीं

22/12/2022

*आगरा ब्रेकिंग*

कमिश्नरेट में पुलिस अफसरों के कोर्ट शुरू होने के दौरान असमंजस में रहे वकील।

जमानत प्रार्थना पत्र एवं अधिकारी के संबोधन करने को लेकर असमंजस में रहे वकील।

शांति भंग के आरोपियों को अब सात दिन में देनी होगी हाजिरी।

कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने से पहले हाजिरी देने की समय सीमा थी 14 दिन।

शांति भंग में जमानत करने वाले लोगों को पेश करने होंगे दो जमानती।

22/12/2022

*आगरा ब्रेकिंग*

अस्पतालों की कारगुजारी में एक और खुलासा।

स्वास्थ्य विभाग की सर्वे की अंतिम रिपोर्ट में 29 डॉक्टरों के नाम 90 अस्पताल पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग ने 90 अस्पतालों को जारी किया नोटिस।

7 दिन में जवाब ना देने पर अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर डॉक्टर पर होगी प्रभावी कार्यवाही।

ताजनगरी आगरा में पान की दुकान की तरह जगह-जगह खुले हैं अस्पताल।

मरीजों और तीमारदारों से जमकर होती है इलाज के नाम पर वसूली।

सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव की कार्यवाही से डॉक्टरों में मचा हड़कंप।

20/12/2022

*बिग ब्रेकिंग*

*निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी*
*चुनावी विगुल बजा

यूपी में 9 जनवरी 2023 से 3 चरण में होंगे निकाय चुनाव, 21जनवरी को आएंगे नतीजे.

•उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। प्रदेश में 9 जनवरी से निकाय चुनाव तीन चरण में होंगे। मतदान सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा।
उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन अजय कुमार शुक्ला ने निकाय चुनाव के मतदान की तिथि घोषित की।

•पहले चरण का मतदान मतदान 9 जनवरी,
•दूसरे चरण का 13 जनवरी और
•तीसरे चरण का 17 जनवरी को मतदान होगाl

अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 17 नगर निगम व 200 नगर पालिका के साथ ही 517नगर पंचायत में मतदान होगा। नगर पालिका व नगर पंचायत में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे।
मतगणना 21जनवरी को सुबह आठ बजे से होगी। राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को चुनाव कार्यक्रम भेज दिया है। आयोग ने इसी आधार पर आज अधिसूचना जारी की। मेयर की 17 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 200 तथा नगर पंचायत की 517 सीटों पर मतदान होना है। 10 % मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। नगर निगम के चुनाव ईवीएम से जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। बैलेट पेपर पर प्रत्यशी की फोटो भी होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आचार संहिता लागू हो गयी है। अब किसी भी ट्रांसफर, प्रमोशन व नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। किसी विषम परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव राज्य सरकार के संसाधन से होंगे। हम बाहर से फोर्स नही लेंगे।

प्रथम चरण का मतदान 9 जनवरी को
शामली, मेरठ, हापुड़
बिजनौर, बदायूं, हाथरस
कासगंज, आगरा, कानपुर
जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट
कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव
हरदोई, अमेठी, फैजाबाद
गोंडा, बस्ती, गोरखपुर
आजमगढ़, गाजीपुर सोनभद्र में मतदान होगा।

दूसरे चरण का मतदान 13 जनवरी को
लखनऊ
मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद
गौतमबुद्धनगर, अमरोहा
रामपुर, पीलीभीत
शाहजहांपुर, अलीगढ़
मथुरा, मैनपुरी
फर्रुखाबाद, इटावा
ललितपुर, बांदा
इलाहाबाद,
सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर बहराइच, श्रावस्ती
संतकबीरनगर, देवरिया
बलिया, वाराणसी, भदोही।

तीसरे चरण का मतदान को 17 जनवरी
सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर
मुरादाबाद, संभल, बरेली
एटा, फिरोजाबाद
कन्नौज, औरैया
कानपुर देहात
झांसी, महोबा
फतेहपुर, रायबरेली
सीतापुर, लखीमपुर खीरी
बाराबंकी, बलरामपुर
सिद्धार्थनगर, महराजगंज
कुशीनगर, मऊ
चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर में मतदान होगा।

05/12/2022

आगरा मेयर सीट हुई एससी महिला

05/12/2022

नगर निगम मेयर की 17 सीटों का आरक्षण

आगरा अनुसूचित जाति महिला को आरक्षित

झांसी अनुसूचित जाति को आरक्षित

मथुरा वृंदावन सीट अन्य पिछड़ा वर्ग महिला को आरक्षित

अलीगढ़ मेयर की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग महिला को आरक्षित

मेरठ नगर निगम की अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षित

प्रयागराज अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षित

अयोध्या, सहारनपुर, मुरादाबाद, महिला को आरक्षित

फिरोजाबाद, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, और शाहजहांपुर अनारक्षित

26/11/2022

*आगरा में पुलिस कमिश्नरेट के बाद तीन जोन बने, आगरा शहर, आगरा पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र, 14 सर्किल बनाए गए, जानें आपका क्षेत्र किस सर्किल में आएगा।*

*आगरा में पुलिस ​कमिश्नरेट यानी पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की गई है। इस नई व्यवस्था के बाद​ आगरा जिले को तीन जोन में बांटा गया है, हर जोन में सर्किल बनाए गए हैं और सर्किल में थाने हैं। सर्किल स्तर पर वर्तमान में तैनात होने वाली सीओ का पदनाम एसीपी हो जाएगा, एसीपी के पास मजिस्ट्रेट की शक्तियां होंगी और एसीपी की भी कोर्ट लगेगी, इसमें शांति भंग, 107 116 के मामलों में कार्रवाई की जाएगी।*

*पुलिस कमिश्नरेट यानी पुलिस आयुक्त आगरा*

*जोन पहला आगरा नगर*
*सर्किल छह, थाने 19*
*सर्किल 1 कोतवाली, थाने -कोतवाली, एमएम गेट व नाई की मंडी*
*सर्किल 2 छत्ता – थाने -छत्ता, मंटोला व एत्मादुदौला*
*सर्किल 3 हरीपर्वत – थाने हरीपर्वत, कमलानगर, न्यू आगरा व सिकंदरा*
*सर्किल 4 लोहामंडी – थाने लोहामंडी, शाहगंज व जगदीशपुरा*
*सर्किल 5 सदर – थाने *सदर, रकाबगंज व ताजगंज*
*सर्किल* *6 ताज सुरक्षा- थाने ताजसुरक्षा, महिला थाना व पर्यटन थाना*

*जोन दूसरा पूर्वी जोन –*
*सर्किल चार थाने 12*
*सर्किल 1 फतेहाबाद थाने -फतेहाबाद, डौकी व शमशाबाद*
*सर्किल 2 बाह थाने- बाह, जैतपुर व चित्राहट*
*सर्किल 3 पिनाहट थाने- पिनाहट, बसई अरेला, मनसुखपुरा व पिढ़ौरा
सर्किल 4 बसौनी थाने* -*बसौनी, खेड़ा राठौर व निबोहरा*

*जोन तीसरा पश्चिमी जोन
सर्किल चार थाने 12
सर्किल 1 एत्मादपुर थाने- एत्मादपुर, खंदौली व बरहन*

*सर्किल 2 अछनेरा थाने -अछनेरा, मलपुरा व फतेहपुरसीकरी*

*सर्किल 3 खेरागढ़ थाने- खेरागढ़, बसई जगनेर व जगनेर*

*सर्किल 3 सैंया (नया सर्किल) थाने -कागारौल, सैंया व इरादत नग*

*ये होगी तैनाती
पद संख्या रैंक
पुलिस कमिश्नर 01 एडीजी/आईजी
एडीशनल सीपी 01 डीआईजी/एसएसपी
डीसीपी 03 एसपी (आईपीएस)
एडीशनल डीसीपी 03 एएसपी (पीपीएस)
एसीपी 22 सीओ*

26/11/2022

आगरा ब्रेकिंग,

आगरा में ब्यूटीशियन युवती और एक व्यक्ति का शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला.

पॉश कॉलोनी के रहने वाले थे दोनों. दो शव एक साथ मिलने से फैली सनसनी,

रुनकता रेलवे लाइन के पास ट्रैक पर ब्यूटीशियन और एक व्यक्ति का शव मिला,

दोनों के शव के बीच 200 मीटर की थी दूरी ,

युवती ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी तो वहीं व्यक्ति आटो चालक था.

जीआरपी ने मृतक व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल के आधार पर की शिनाख्त,

ऑटो चालक की उम्र 50 तो युवती की थी 18 साल उम्र,

गुरुबार देर रात मिले थी दोनो के शव,

आगरा

Address

6/117 Chandra Vaidh Gali Tajganj Agra

Telephone

9319917258

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AGRA NEWS. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AGRA NEWS.:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share