हक़- The Frontline

  • Home
  • हक़- The Frontline

हक़- The Frontline हक़- The Frontlineआप का साथ,आप की आवाज़, हक़ के साथ....

बिहार: प्रदेश के स्कूलों के शिक्षकों में शिक्षामंत्री के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. शिक्षक संघ का कहना है कि मंत्...
30/07/2024

बिहार: प्रदेश के स्कूलों के शिक्षकों में शिक्षामंत्री के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. शिक्षक संघ का कहना है कि मंत्री जी सिर्फ मन बहलाने के लिए आश्वासन देते हैं. ये आक्रोश शिक्षकों में स्कूल के समय को चीज करने के विषय में देखा जा रहा है. पांच दिन पहले विधानसभा सत्र में शिक्षा मंत्री ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने का भरोसा दिया था. लेकिन भरोसे के पांच दिन बाद भी इसे लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.

चाय पत्ती का नया ब्रांड "AMMA चाय" दिनांक 24/04/2023 को सहरसा बस्ती हमीद चौक पर अम्मा चाय को लॉन्च किया गया।इस मौके पर स...
25/04/2023

चाय पत्ती का नया ब्रांड "AMMA चाय" दिनांक 24/04/2023 को सहरसा बस्ती हमीद चौक पर अम्मा चाय को लॉन्च किया गया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रदेश महासचिव अंजुम हुसैन एवं कई गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।
इस ब्रांड के ऑनर सलील खान भी उपस्तिथ रहे और उन्होंने कहा।
पहले टेस्ट करे, फिर विश्वास करे
और सहरसा के डिस्ट्रीब्यूटर कैसर नियाज़ी ने अम्मा चाय का स्वाद हर किसी को चखाया और कहा के और चाय के बनिस्बत सस्ता और सबसे अच्छा है आप एक बार इस्तेमाल करे और सही नही लगे तो पैसा वापस ले जायें।
लाऊंचींग की कुछ तस्वीर।
Anjum Hussain Qaisar Niyazi

प्रेस विज्ञप्तिगंभीर प्रशासनिक असफलता का नतीजा है बिहारशरीफ दंगालापरवाह और अक्षम स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ क...
06/04/2023

प्रेस विज्ञप्ति

गंभीर प्रशासनिक असफलता का नतीजा है बिहारशरीफ दंगा

लापरवाह और अक्षम स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करता हैं : एस आई ओ बिहार SIO BIHAR
________________________________

एस आई ओ बिहार प्रदेश अध्यक्ष ब्रदर शादमान नोमानी ने बिहार शरीफ हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने कहा की बिहारशरीफ में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा और नुकसान के पैटर्न को देखने से प्रथम दृष्टया ही समझ आ जाता है कि ये पूर्व नियोजित था। मस्जिद, मदरसा, मुस्लिम संस्थानों और प्रतिष्ठानों को जिस तरह चुन चुन कर आग के हवाले किया गया उससे ये भी साफ है की इसके पीछे एक पूरा गिरोह है और हिंसा कैसे और कहां करनी इसको लेकर पूरी माइक्रो प्लानिंग कि गई थी, जिसे पकड़ पाने में सरकार और लोकल इंटेलिजेंस पूरी तरह नाकाम रही है।
हम सरकार से लापरवाह और अक्षम स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते तत्काल बर्खास्त किया जाए।
साथ ही दोषियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाय।
हम विशेष रूप से मुख्यमंत्री से मांग करते हैं की वो घटना स्थल का दौरा करें और पीड़ितों को जल्द इंसाफ़ दिलाएं। साथ ही जिन लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है उसे आर्थिक मदद की घोषणा करें।

उन्होंने आगे कहा की बिहार में जिस प्रकार साम्प्रदायिक ताकतों को बल मिलता जा रहा है जो आने वाले दिनों मे बिहार की तरक्की और शांति में सबसे बड़ी रुकावट बन सकता है। समाज के हर वर्ग को इस पर गंभीरता से विचार करना ही चाहिए अन्यथा पिछड़ा बिहार और पिछड़ता चला जाएगा।

हक़- The Frontline

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नज़दीक हुई हिंसा के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने जेएनयू के छात्र और दस अन्य लोगों को आरो...
04/02/2023

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नज़दीक हुई हिंसा के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने जेएनयू के छात्र और दस अन्य लोगों को आरोप मुक्त कर दिया है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Gautam Adani अब दुनिया 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं.....
03/02/2023

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Gautam Adani अब दुनिया 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं.....

रामचरितमानस पर बयानबाज़ी के बीच तेजस्वी यादव ने हिंदू धर्म में वर्ण व्यवस्था पर उठाए सवाल...        हक़- The Frontline Te...
03/02/2023

रामचरितमानस पर बयानबाज़ी के बीच तेजस्वी यादव ने हिंदू धर्म में वर्ण व्यवस्था पर उठाए सवाल...
हक़- The Frontline Tejashwi yadav

इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस के लिए भर्तियां अब सिविल सर्विसेज परीक्षा की जरिए होंगी. 2023 के लिए ये परीक्षा संघ लोक से...
02/02/2023

इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस के लिए भर्तियां अब सिविल सर्विसेज परीक्षा की जरिए होंगी. 2023 के लिए ये परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आयोजित करेगा.है

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बदलाव के बारे में जानकारी दी है.

Ministry of Railways, Government of India हक़- The Frontline

"पठान ने अब तक दुनियाभर में 667 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फ़िल्म ने भारत में 417 करोड़ और विदेश में 250 करोड़ रुपये की कम...
02/02/2023

"पठान ने अब तक दुनियाभर में 667 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फ़िल्म ने भारत में 417 करोड़ और विदेश में 250 करोड़ रुपये की कमाई की है. पठान 25 जनवरी, बुधवार को रिलीज़ हुई थी..

Shah Rukh Khan YRF - Yash Raj Films YRF Music YRF Talent Deepika Padukone

“एसआईओ का मानना ​​है कि अल्पसंख्यक शिक्षा बजट देश के अल्पसंख्यकों के साथ स्पष्ट रूप से भेदभाव और अन्याय है और केंद्र सरक...
02/02/2023

“एसआईओ का मानना ​​है कि अल्पसंख्यक शिक्षा बजट देश के अल्पसंख्यकों के साथ स्पष्ट रूप से भेदभाव और अन्याय है और केंद्र सरकार ने उनके उत्थान के लिए कोई ठोस क़दम नहीं उठाया है।”

केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष २०२३ के लिए प्रस्तुत किए गए आम बजट पर स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ़ से जारी किया गया बयान
SIO of India

क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हुए, गंभीर रूप से ज़ख़्मी.
30/12/2022

क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हुए, गंभीर रूप से ज़ख़्मी.

अर्जेंटीना ने फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हरा कर फ़ाइनल में जगह बना ली.
14/12/2022

अर्जेंटीना ने फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हरा कर फ़ाइनल में जगह बना ली.

मोरक्को ने पुर्तगाल को हराकर इतिहास रच दिया है. मोरक्को अरब दुनिया या अफ़्रीका का पहला देश है जो फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप सेमीफ़...
11/12/2022

मोरक्को ने पुर्तगाल को हराकर इतिहास रच दिया है. मोरक्को अरब दुनिया या अफ़्रीका का पहला देश है जो फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में पहुंचा है.

गुजरात मे Bjp की जीत, हिमाचल प्रदेश मे कांग्रेस ने जीत हासिल की...... क्या कहेंगे आप?......
08/12/2022

गुजरात मे Bjp की जीत, हिमाचल प्रदेश मे कांग्रेस ने जीत हासिल की......
क्या कहेंगे आप?......

रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर मजबूत हो रहा, अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
16/10/2022

रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर मजबूत हो रहा, अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

अमूल फुल क्रीम मिल्क की क़ीमत गुजरात छोड़कर शेष भारत में दो रुपये बढ़ी....
15/10/2022

अमूल फुल क्रीम मिल्क की क़ीमत गुजरात छोड़कर शेष भारत में दो रुपये बढ़ी....

BNMU  स्नातक (सत्र 2019- 22) तृतीय खंड का परीक्षा 04   नवंबर 2022 से शुरू होगा!
14/10/2022

BNMU स्नातक (सत्र 2019- 22) तृतीय खंड का परीक्षा 04 नवंबर 2022 से शुरू होगा!

13/10/2022

Address

Patna

800008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हक़- The Frontline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हक़- The Frontline:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share