तीन बार पंचायत समिति सदस्य चुने जाने पर पुरा किया हेट्रिक। जामुडिया:जामुडिया पंचायत समिति के 22 नंबर पीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी उदिप सिंह द्वारा तीसरी बार जीत हांसिल कर नया कीर्तिमान बनाया।जबरदस्त चुनाव लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी उदिप सिंह द्वारा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी अनिल सिंह को लगभग 700 मत से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया।पंचायत समिति संख्या 22 से तृणमूल कांग्रेस के उदीप सिंह के अलावा भाजपा के राहुल बाउरी,माकपा के दारा बाउरी तथा निर्दल के अनिल सिंह के बीच चुनावी मुकाबला था।वही सभी विरोधियों को चारों खाने चित्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी उदिप सिंह ने जीत हांसिल कर लिया।जीत हासिल करने के बाद पंचायत समिति सदस्य उदिप सिंह ने कहा कि आम जनता ने दोनों हाथों से आशीर्वाद देते हुए चुनाव में तीसरी ब
जामुड़िया के हिजलगोडा ग्राम पंचायत के लालबजार में भाजपा एव तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में संघर्ष। जामुडिया:जामुडिया के हिजलगोडा ग्राम पंचायत के लालबजार स्थित 169 नंबर बूथ में भाजपा एव तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई।बूथ लुटने आए तथाकथित तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के साथ भाजपा समर्थकों की मारपीट हो गई जिसमें कई भाजपा समर्थक घायल हो गए।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच परिस्थिति को नियंत्रित किया।स्थानीय भाजपा कर्मी निरंजन बाउरी ने बताया कि दोपहर बारह बजे तक शान्तिपूर्वक मतदान चल रहा था।वही दोपहर बाद अचानक भारी संख्या में बाहरी लोगों द्वारा बूथ में प्रवेश कर फर्जी मतदान किया जाने लगा गया।वही भाजपा के लोगों द्वारा इसका प्रतिवाद करने पर भाजपा समर्थकों को व्यापक रूप से मारपीट किया गया।उ
पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में केन्दा में तृणमूल कांग्रेस का जुलूस। जामुड़िया:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार शाम को महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रचार अभियान के तहत जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस के पूर्व जामुडिया विधायक हरेराम सिंह द्वारा ईस्ट केन्दा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया।इसके पश्चात जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस ईस्ट केन्दा हनुमान मंदिर के पास से शुरू हुआ जो ईस्ट केन्दा,न्यू केन्दा मोड़ होते हुए खास केन्दा पार्टी कार्यालय के पास पहुँच समाप्त हो गया।जुलूस के दौरान भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।वही जुलूस का नेतृत्व जामुडिया के विधायक हरेराम सिंह,जामुडिया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना,जिला परिषद उम्मीदवार पुतुल बनर्जी,असित मंडल,देवाशीष चटर्जी,जगन्नाथ गोप,महेश पा
जामुड़िया:जामुड़िया पंचायत समिति के श्यामला ग्राम पंचायत के अलीनगर गांव में दिवार लेखन को केन्द्र कर भाजपा एव तृणमूल कांग्रेस के बीच मारपीट।
नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को जिला अध्यक्ष मनोनीत करने पर खास केन्दा में आतिशबाजी। जामुड़िया:तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष पांडेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को बनाए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्त्ता एव समर्थकों में व्यापक खुशी छाई हुई है।वही तृंका समर्थकों द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को बधाई देने वालों का तांता लगने गया है।विभिन्न इलाकों के तृणमूल कांग्रेस समर्थक नवनियुक्त जिला अध्यक्ष से मिलकर अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से नए जिला अध्यक्ष को बधाई देने में जुटे हुए हैं।वही जिला अध्यक्ष के तौर पर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नाम की घोषणा होने के बाद जामुड़िया ब्लाक दो अंतर्गत खास केन्दा स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में समर्थकों द्वारा खुशी मनाते हुए एक दुसरे को
विधवा बहु का ससुर ने कराया विवाह। जामुड़िया:विधवा बहु का दुसरी विवाह करा ससुराल ने समाज में एक सकारात्मक संदेश पहुँचाया है।सात वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो जाने के बाद विधवा बनकर जीवन यापन कर रही थी महिला जिसे अपनी ससुर के बदौलत दुसरी शादी कर नए सिरे से जीवन यापन करने का मौका मिला।जामुड़िया के खास केन्दा निवासी सपन चटर्जी द्वारा आसनसोल के घाघरबुडी मंदिर में हिन्दु रिती रिवाज के साथ विधवा बहु रिम्पी चटर्जी का विवाह कराया।आसनसोल के काखया गांव निवासी रघुनाथ राय के साथ विधवा रिम्पी चटर्जी का विवाह कराया गया।इस दौरान ससुर सपन चटर्जी द्वारा विवाह के बाद दाम्पत्य जीवन के लिए जो जो जरूरत सामग्री है सभी नवविवाहित दम्पति को दिया।इस दौरान ससुर सपन चटर्जी ने बताया कि वर्ष 2016 के 24 फरवरी को एक जामुडिया के चांदा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना
शिक्षकों की अनुपस्थिति में तृणमूल नेता ने बच्चों को पढाया। जामुड़िया:जामुड़िया पंचायत समिति के डोबराना ग्राम पंचायत अंतर्गत खास केन्दा के अर्जुन धौडा स्थित अर्जुन धौडा हिन्दी प्राईमरी स्कूल बंद रहने के कारण स्कूल आए बच्चों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।वही स्कूल बंद रहने तथा विधार्थियों के स्कूल के बाहर खड़ा रहने की सूचना पाकर स्थानीय निवासी तृणमूल कांग्रेस के डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान द्वारा पहुँच बच्चों को एकत्रित कर पढाई कराना शुरू किया गया।वही इस दौरान बच्चों को पढाई कराते कराते बिस्कुट खिला पानी पिलाया गया।वही बच्चों के लिए मध्यान भोजन की भी व्यवस्था किया गया।इस दौरान डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा खबर दिया गया कि अर्जुन धौडा हिन्दी प्राईमरी स्कूल का ताला बंद पड़ा हुआ है तथा स्कूल
घर नहीं खाली करने से मकान मालिक की तबियत बिगडी। जामुड़िया:अंडाल थाना के बनबहाल फाडी अंतर्गत हरिपुर शिव मंदिर पाड़ा निवासी युवा समाजसेवी विक्की चौरसिया के घर एक व्यक्ति द्वारा परिवार सहित जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।वही इसको लेकर जब विक्की चौरसिया की मां द्वारा जब घर खाली करने का अनुरोध किया गया तब भाडेदार द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया गया।इस मामले को लेकर घर पर कब्जा करने वाले सुनील केशरी तथा उसकी पत्नी पूनम केशरी के खिलाफ बनबहाल फाडी में नामजद प्राथमिक दर्ज कराया गया है।इस विषय में जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी विक्की चौरसिया की मां लीला चौरसिया ने बताया कि सुनील केशरी को घर भाड़े पर दिया गया था।वही घर खाली करने का मियाद विगत 26 फरवरी को समाप्त हो गया जिसके बाद घर खाली करने को कहने पर पहले टाल मटोल क
श्यामला प्राथमिक विद्यालय का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त,परेशानी। जामुड़िया:जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत श्यामला ग्राम पंचायत के अधिन पड़ने वाले श्यामला प्राथमिक विद्यालय का मुख्यद्वार क्षतिग्रस्त हो जाने से छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।वही मुख्यद्वार के बंद रहने के कारण स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को जंगल होकर पीछे के गेट जो से आना जाना करना पड़ रहा है।इस विषय में जानकारी देते हुए विधालय की प्रधान शिक्षक सुदेशना राय ने बताया कि विगत शुक्रवार को मिड डे मील का चावल लेकर जामुडिया से आई गाड़ी के धक्के से स्कूल का मुख्य द्वार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वही स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यद्वार की मरम्मत नहीं होने तक बंद कर दिया गया जिसके कारण सभी को पीछे के ग
Dhananjay Tewari,COALBELT NEWS जामुड़िया:14 फरवरी को पुलवामा के आतंकी हमले में मारे गए 44 वीर जवानों की याद में काला दिवस का पालन करते हुए मंगलवार देर शाम को जामुडिया कोयलांचल के न्यू केन्दा कोलियरी अंतर्गत ईस्ट केन्दा कॉलोनी के युवाओं द्वारा मोमबत्ती जुलूस का आयोजन किया गया।इस दौरान जुलूस में शामिल युवा हाथों में मोमबत्ती,तिरंगा झंडा तथा वीर शहीदों की तस्वीर लेकर मौन जुलूस में शामिल हुए।मोमबत्ती जुलूस ईस्ट केन्दा कॉलोनी के गोसाईं स्थान मंदिर के पास से शुरू हुआ जो न्यू केन्दा डोबराना मोड़ के पास स्थित सुभाषचंद्र बोस के मूर्ती के पास पहुँच समाप्त हुआ।यहां पर सभी युवाकों द्वारा शहीद जवानों की आत्मा के शान्ति की कामना करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।इस दौरान युवा हरेराम पासी ने कहा कि वीर जवानों के कारण हमारे शरहद सुरक्षित है तथा हम देशवासि आराम से अपने घरों में रहते है।पुलवाम
जामुड़िया:बाबा तिलका मुर्मू के जन्म जयंती के उपलक्ष में जामुड़िया ग्रामीण क्षेत्र में दो स्थानों पर जुलूस एव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही इसमें तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने नजर आई।बाबा तिलका मुर्मू के जन्म जयंती पर जामुड़िया के भूतबंगला मोड़ से चाकदोला मोड़ तक जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें जामुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना,महिला ब्लाक अध्यक्ष पुतुल बनर्जी,युवा नेता उदिप सिंह,संदीप सिन्हा,जामुड़िया ब्लाक दो आदिवासी युवा गोष्ठी के नेता जलधर बासकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।वहीं दुसरी ओर एक अन्य कार्यक्रम आदिवासी युवा गोष्ठी की ओर से आयोजित किया जिस दौरान खास केन्दा प्राथमिक विद्यालय से जुलुस निकाला गया जो न्यू केन्दा मोड़ स्थित काली मंदिर मैदान में आकर समाप्त हुआ।इस दौरान जामुड़िया के विधायक हर
जामुड़िया:जामुड़िया कोयलांचल के परसिया कोलियरी स्थित परसिया गोलाई शिव मंदिर के पास आयोजित हो रहे तीन दिवसीय हरि नाम यज्ञ के दौरान बुधवार को जामुडिया विधायक हरेराम सिंह द्वारा शिरकत किया गया।इस दौरान विधायक हरेराम सिंह द्वारा पूजा अर्चना करने के साथ यज्ञ के सफल होने की कामना किया।मंगलवार को यज्ञ के उपलक्ष में कलश यात्रा का आयोजन किया गया था।कलश यात्रा पूरे परसिया कोलियरी की परिक्रमा कर यज्ञ स्थल के पास पहुँच सम्पन हुआ।वहीं तीन दिवसीय यज्ञ के दौरान हरि नाम संकीर्तन के साथ साथ नर नारायण सेवा कराया जा रहा है।यज्ञ के दौरान प्रभात फेरी करने सैकडों लोगों की भीड़ उमड़ी रही है।
धनंजय तिवारी,जामुडिया:शिक्षा की देवी माँ सरस्वती की पूजा न्यू केन्दा बाउरी पाड़ा के युवकों द्वारा अनोखे अंदाज में किया गया है।यहां "सर्व शिक्षा अभियान" के थीम पर पंडाल का निर्माण कर शिक्षा को बढावा देने का संदेश समाज में फैलाने का प्रयास किया गया है।आयोजन करने वाले स्थानीय युवकों ने बताया कि समाज में शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा बढाने के उद्देश्य से सरस्वती पूजा पंडाल को सर्व शिक्षा अभियान के थीम पर बनाया गया है।
न्यू केन्दा खान दुर्घटना में मारे गए 55 श्रमिकों को श्रद्धांजलि। धनंजय तिवारी,जामुड़िया:ईसीएल केन्दा एरिया अंतर्गत न्यू केन्दा कोलियरी के ईस्ट केन्दा गोसाई मंदिर के पास स्थित शहीद स्मारक के पास बुधवार को 1994 खान दुर्घटना में मारे गए 55श्रमिकों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान 25 जनवरी वर्ष 1994 को न्यू केन्दा कोलियरी में आग लगने के कारण मारे गए 55 कोयला श्रमिकों की याद में बने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।मृत श्रमिकों के परिजनों के साथ-साथ जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,ईसीएल केन्दा एरिया के महाप्रबंधक विनय सहगल,न्यू केन्दा कोलियरी मैनेजर डी हाजरा,वेस्ट केन्दा ओसीपी मैनेजर विभाकर रायचौधरी,पर्सनल मैनेजर सच्चिदानंद कुमार आदि प्रमुख द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया
जामुड़िया विधायक द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। जामुड़िया :जामुड़िया ब्लाक के डोबराना अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से ठंड को देखते हुए कम्बल व वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान लगभग 160 गरीब एव जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र एव कम्बल का वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि जामुडिया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से हर समय समाजिक कार्य किया जाता है।वही डोबराना अंचल तृणमूल कांग्रेस द्वारा ठंड को देखते हुए किया गया वस्त्र व कम्बल दान अति सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी भी सराहना किया जाए वह कम होगा।उन्होंने कहा कि ऐसे समाजिक कार्य को बढावा देने के लिए हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,डोबराना ग्राम पंचायत प्रधान बुधन गो
21 सूत्री मांगो को लेकर केकेएससी का सोनपुर बजारी एरिया कार्यालय के समक्ष धरना,विक्षोभ प्रदर्शन। जामुड़िया:ईसीएल सोनपुर बजारी एरिया कार्यालय के समक्ष मंगलवार को श्रमिक संगठन केकेएससी के बैनर तले 21 सूत्री मांगो के समर्थन में श्रमिक धरना पर बैठ विक्षोभ प्रदर्शन किया।इस दौरान केकेएससी समर्थकों द्वारा सोनपुर बजारी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर विरोध जताया।धरना प्रदर्शन के दौरान केकेएससी के सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट सचिव हैदर अली खान ने कहा कि सोनपुर बजारी में काम करने वाले मजदूरों का वर्षों से पद्दोनत्ती नहीं किया जा रहा है।वही इसको लेकर विगत 26 दिसम्बर को प्रबंधन को एक लिखित अल्टीमेट दिया गया था कि यदि 15 दिनों के अंदर मांगो को पूरा नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।वहीं कम्पनी के नियम अनुसार प्रत्येक वर्ष के मई तथा अक्तूबर माह मे
Jamuria Block 2 Trinamool Congress Press Conference at New Kenda More TMC Block Party Office
धनंजय तिवारी,जामुडिया:आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी सुधीर कुमार नीलकंठम द्वारा जामुडिया के चिचुडिया गांव में कम्युनिटी पुलिशींग कार्यक्रम के तहत लोगों संग वार्तालाप कर समस्याओं की जानकारी लिया तथा जल्द निवारण का आश्वासन दिया।इस दौरान स्थानीय बच्चों में फुटबॉल तथा बॉलीबॉल का वितरण किया गया तथा एक कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया।