Coalbelt News

  • Home
  • Coalbelt News

Coalbelt News Call Me For News At Anytime
(1)

Coal India BONUS meeting : 8 को नई दिल्ली मेंआसनसोल :(Coal India BONUS meeting ) कोल इंडिया ( Coal India)  में कार्यरत क...
05/10/2023

Coal India BONUS meeting : 8 को नई दिल्ली में
आसनसोल :(Coal India BONUS meeting ) कोल इंडिया ( Coal India) में कार्यरत करीब दो लाख से अधिक कर्मियों के वार्षिक बोनस ( CIL BONUS 2023) का निर्धारण 8 अक्टूबर को होगा। यूनियनों की ओर से इस बार भी कोल कर्मियों को एक लाख रुपये बोनस देने की मांग की जा रही है। दुर्गापूजा (Durgapuja ) के उपलक्ष्य में मिलने वाले वार्षिक बोनस की राशि तय करने को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की द्विपक्षीय बैठक 8 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी।
बैठक को लेकर कोल इंडिया के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ( श्रश. व औ.सं ) ने बुधवार को पत्र जारी कर दिया है। बीते वर्ष 76500 रुपये बोनस मिला था। बोनस को लेकर आगामी8 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित कोल इंडिया कार्यालय में में सुबह 11:00 बजे से बैठक होगी। बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्सदा, निदेशक (वित्त ) देवाशीष नंदा, कार्मिक निदेशक विनय रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी, ईसीएल बीसीसीएल/सीसीएल समेत अन्य अनुषंगिक कोल कंपनियों के कार्मिक निदेशक। ( CIL BONUS) श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों में बीएमएस के सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, एसके पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार एवं सीटू के डीडी रामानंदन आदि शामिल होंगे।.

कोयला कर्मियों (CIL BONUS) कब कितना मिला बोनस

वर्ष राशि

2010 17,000

2011 21,000

2012 26,000

2013 31,500

2014 40,000

2015 48,500

2016 54,000

2017 57,000

2018 60,500

डोबराना पंचायत कार्यालय के समक्ष गांधी जयंती का पालन करते हुए केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध।                    ...
02/10/2023

डोबराना पंचायत कार्यालय के समक्ष गांधी जयंती का पालन करते हुए केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध। जामुडिया:जामुडिया पंचायत समिति के डोबराना अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से सोमवार शाम को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती का पालन पंचायत प्रांगण के पास आयोजित किया गया।इस दौरान उपस्थित तृणमूल कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों एव समर्थकों द्वारा बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा उनके आदर्शों का अनुसरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर आज तृणमूल कांग्रेस की ओर से गरीब मेहनतकश मजदूरों के 100 दिन के काम का पैसा जो केन्द्र की भाजपा सरकार उन्हें देने से वंचित कर रही है इसके खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस की ओर से उन्हें दिलवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है।इसके अलावा आवास योजना में केन्द्र सरकार द्वारा किए गए घोटाला के खिलाफ भी आंदोलन चलाया जा रहा है जिससे समर्थन में आज डोबराना अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी विरोध जताया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगामी कल भी डोबराना ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष भी यह आंदोलन चलाया जाएगा।इस दौरान डोबराना ग्राम पंचायत प्रधान प्रमीला कोल,उप प्रधान ब्रजेश पाण्डेय,पंचायत समिति सदस्या छंदा पात्रों पंचायत सदस्या मंजू डोम,शर्मी ओरांग,तृणमूल कांग्रेस नेता गोपी पात्रों,परिमल मित्रा,डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान,राजेश मल्लिका आदि प्रमुख सहित काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस समर्थक एव कार्यकर्ता मौजूद थे।

जामुडिया भाजपा द्वारा शिवपुर स्थित बाबा दराटेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।                                  ...
02/10/2023

जामुडिया भाजपा द्वारा शिवपुर स्थित बाबा दराटेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जामुडिया:भारतीय जनता पार्टी जामुड़िया मंडल 4 के जाने माने कार्यकर्ताओं के द्वारा शिवपुर दयाटेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा जिला सदस्य निरंजन सिंह ने कहा की विश्व के सर्वोच्च नेता तथा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही नहीं अपितु जन साधारण ने भी आज स्वच्छता अभियान चलाया है।भाजपा द्वारा मंदिर परिसर को इसलिए स्वच्छता के लिए चुना क्योंकि अन्य क्षेत्रों मे सभी सफाई अभियान चला रहे हैं। इसमे कहीं न कहीं मंदिर परिसर अछूते न रह जाएं। नगर निगम सड़क पर सफाई करवाती रहती है परंतु धार्मिक स्थलों पर वहां के प्रती आस्था रखने वाले लोग ही यह कार्य करते हैं। तृणमूल कोयला और बालू की सफाई में मस्त है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता निरंजन सिंह, राना बनर्जी, मनोज सिंह,भीम महतो,दिवाकर सिंह,अजय दास,गणेश बाउरी समेत अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थें ।

अनिमेष बनर्जी दोबारा भारी मतों से जामुडिया पंचायत समिति सदस्य चुने गए।   जामुड़िया:जामुडिया पंचायत समिति के मदनतोड ग्राम...
20/07/2023

अनिमेष बनर्जी दोबारा भारी मतों से जामुडिया पंचायत समिति सदस्य चुने गए। जामुड़िया:जामुडिया पंचायत समिति के मदनतोड ग्राम पंचायत से पंचायत समिति प्रार्थी अनिमेष बनर्जी अपने विरोधियो को भारी मतों की अंतर से पराजित कर अपने जीत का परचम लहराया।टिकट मिलने में आनाकानी होने के बावजूद पार्टी ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाया तथा वह पार्टी के भरोसे पर पक्के साबित हुए।बताया जाता है कि पंचायत समिति सदस्य अनिमेष बनर्जी जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के काफी करीबी माने जाते है।ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कही जामुडिया पंचायत समिति का उपाध्यक्ष उन्हें बनाया जा सकता है।राजनीतिक जानकारो का कहना है कि जब से तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई है तब से एक बार भी मदनतोड अथवा चुरूलिया क्षेत्र से किसी को जामुड़िया पंचायत समिति का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया है।

जामुड़िया पंचायत समिति के  डोबराना पंचायत समिति सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी को शानदार जीत।विरोधियों को किया चारो खा...
19/07/2023

जामुड़िया पंचायत समिति के डोबराना पंचायत समिति सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी को शानदार जीत।विरोधियों को किया चारो खाते चित्त। जामुडिया पंचायत समिति के डोबराना सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी महेश पासवान द्वारा जीत हांसिल कर नया कीर्तिमान बनाया।जबरदस्त चुनाव लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी महेश पासवान द्वारा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से मात दिया है ।वही सभी विरोधियों को चारों खाने चित्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी महेश पासवान ने जीत हांसिल कर लिया।जीत हासिल करने के बाद पंचायत समिति सदस्य महेश पासवान ने कहा कि आम जनता ने दोनों हाथों से आशीर्वाद देते हुए चुनाव में जीत दिलाया है।वही जनता के हित को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों और भी विकास कार्य किया जाएगा।

19/07/2023

जामुडिया:डोबराना ग्राम पंचायत से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेश पाण्डेय की कोल्बेलट न्यूज प्रतिनिधि से खास बातचीत।

12/07/2023

तीन बार पंचायत समिति सदस्य चुने जाने पर पुरा किया हेट्रिक। जामुडिया:जामुडिया पंचायत समिति के 22 नंबर पीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी उदिप सिंह द्वारा तीसरी बार जीत हांसिल कर नया कीर्तिमान बनाया।जबरदस्त चुनाव लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी उदिप सिंह द्वारा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी अनिल सिंह को लगभग 700 मत से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया।पंचायत समिति संख्या 22 से तृणमूल कांग्रेस के उदीप सिंह के अलावा भाजपा के राहुल बाउरी,माकपा के दारा बाउरी तथा निर्दल के अनिल सिंह के बीच चुनावी मुकाबला था।वही सभी विरोधियों को चारों खाने चित्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी उदिप सिंह ने जीत हांसिल कर लिया।जीत हासिल करने के बाद पंचायत समिति सदस्य उदिप सिंह ने कहा कि आम जनता ने दोनों हाथों से आशीर्वाद देते हुए चुनाव में तीसरी बात जीत दिलाया है।वही जनता के हित को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों और भी विकास कार्य किया जाएगा।

जामुडिया पंचायत समिति के चिचुडिया ग्राम पंचायत के 13 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस 11,माकपा 1 तथा भाजपा 1 सीट पर जीत हांस...
12/07/2023

जामुडिया पंचायत समिति के चिचुडिया ग्राम पंचायत के 13 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस 11,माकपा 1 तथा भाजपा 1 सीट पर जीत हांसिल किया है।श्यामला ग्राम पंचायत के 16 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस सभी 16 सीटों पर जीत दर्ज किया है।मदनतोड ग्राम पंचायत के 9 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को सभी 9 सीटों पर जीत हांसिल हुआ है।वही हिजलगोडा ग्राम पंचायत के 15 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को 9,माकपा को 5 तथा भाजपा को 1 सीट पर जीत हांसिल हुआ है।चुरूलिया ग्राम पंचायत के 14 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को 10 तथा माकपा को 4 सीटों पर जीत हांसिल हुआ है।वही परसिया ग्राम पंचायत के 9 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को 7,माकपा को 1 तथा निर्दल प्रत्याशी को 1 सीट पर जीत हांसिल हुआ है।वही केन्दा ग्राम पंचायत के 9 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को सभी 9 सीटों पर जीत हांसिल हुआ है।तपसी ग्राम पंचायत के 8 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को सभी 8 सीटों पर जीत हांसिल हुआ है।वही डोबराना ग्राम पंचायत के 9 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को 7,माकपा को 1 तथा 1 निर्दल प्रत्याशी को जीत प्राप्त हुआ है।बहादुरपुर ग्राम पंचायत के 10 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस को 9 तथा माकपा को 1 सीट पर जीत हांसिल हुआ है।

09/07/2023

जामुड़िया के हिजलगोडा ग्राम पंचायत के लालबजार में भाजपा एव तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में संघर्ष। जामुडिया:जामुडिया के हिजलगोडा ग्राम पंचायत के लालबजार स्थित 169 नंबर बूथ में भाजपा एव तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई।बूथ लुटने आए तथाकथित तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के साथ भाजपा समर्थकों की मारपीट हो गई जिसमें कई भाजपा समर्थक घायल हो गए।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच परिस्थिति को नियंत्रित किया।स्थानीय भाजपा कर्मी निरंजन बाउरी ने बताया कि दोपहर बारह बजे तक शान्तिपूर्वक मतदान चल रहा था।वही दोपहर बाद अचानक भारी संख्या में बाहरी लोगों द्वारा बूथ में प्रवेश कर फर्जी मतदान किया जाने लगा गया।वही भाजपा के लोगों द्वारा इसका प्रतिवाद करने पर भाजपा समर्थकों को व्यापक रूप से मारपीट किया गया।उन्होंने बताया कि इस दौरान भाजपा पोलिंग ऐजेंट को बूथ से बाहर कर लगभग डेढ़ घंटा तक बूथ लूट किया गया।

जामुड़िया के जामसोल में बूथ लूट को केंद्र कर माकपा व तृंका में मारपीट।                                              जामु...
09/07/2023

जामुड़िया के जामसोल में बूथ लूट को केंद्र कर माकपा व तृंका में मारपीट। जामुडिया:जामुडिया पंचायत समिति के बहादुरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत जामसोल गांव के बूथ संख्या 66 में माकपा एव तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट हुआ।वही इस दौरान दोनों पक्ष के लोग घायल हुए है।घटना के विषय में माकपा प्रार्थी दिलिप मंडल ने बताया कि मतदान शान्तिपूर्वक चल रहा था तभी कुछ तृणमूल कांग्रेस आश्रित गुन्डो द्वारा जबरन मतदान कर रहे लोगों से दिखाकर वोट देने की बात कही जाने लगी।वही मतदान कर रहे लोगों द्वारा भी इसका विरोध किया गया।माकपा समर्थकों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दिया गया।वही मारपीट की घटना में माकपा समर्थक पार्थो मंडल का हाथ टूट गया है जबकि श्यामापदो मंडल नामक माकपा समर्थक गम्भीर रूप से घायल है।उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा बूथ लूट करने के मकसद से हमला किया गया था।वही तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी माधव गोराई ने कहा कि माकपा समर्थकों द्वारा बूथ के बाहर एकत्रित होकर वोटरों को माकपा के पक्ष में मतदान करने के लिए उत्साहित किया जा रहा था।वही जब तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा इसका विरोध किया गया तो माकपा के लोगों द्वारा हमला करते हुए मारपीट किया गया।इस दौरान लाठी,डंडा आदि से हमला किया गया जिसमें जितने गोराई नाम तृणमूल कांग्रेस समर्थक को सिर पर गम्भीर चोट लगी है।इसके अलावा अन्य कई तृणमूल कांग्रेस समर्थक घटना में घायल हुए है।उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण मतदान के दौरान माकपा के लोगों द्वारा अशान्ति का माहौल बनाया गया।

हिंसक घटनाओं के बीच जामुड़िया में पंचायत चुनाव सम्पन्न।                                           धनंजया तिवारी,जामुडिया...
09/07/2023

हिंसक घटनाओं के बीच जामुड़िया में पंचायत चुनाव सम्पन्न। धनंजया तिवारी,जामुडिया:जामुड़िया पंचायत समिति के तहत पड़ने वाले सभी 10 ग्राम पंचायतों में जिला परिषद,पंचायत समिति तथा पंचायत सदस्य के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई हिंसक वारदात घटित नहीं हुआ।विभिन्न बूथों में विरोधी दलों के पोलिंग ऐजेंट को नहीं बैठने देने को लेकर नोकझोंक हुआ लेकिन बाद में परिस्थिति समान्य हो गई तथा सभी बूथों में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।वही जामुडिया के प्राय सभी बूथों पर राज्य पुलिस तथा सीवीक वालंटियर को तैनात रखा गया था।केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों एव जवानों द्वारा घुमकर विभिन्न बूथों का निरिक्षण करते हुए शान्तिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया की जानकारी लिया जा रहा था।केन्दा पंचायत के सालडांगा बूथ संख्या 221 में भाजपा के पोलिंग ऐजेंट समीर मंडल को बूथ में प्रवेश नहीं करने देने का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर भाजपा जिला परिषद प्रत्याशी मल्लिका मंडल द्वारा लगाया गया।उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा भाजपा पोलिंग ऐजेंट को बूथ के बाहर ही धक्का मुक्की कर खदेड़ दिया गया।वही इसकी जानकारी मिलने के बाद सालडांगा बूथ पहुँच भाजपा पोलिंग ऐजेंट को पुनः बूथ में बैठाया गया।उन्होंने बताया कि चिचुडिया ग्राम पंचायत के चकतुलसी भड्डा के बूथ संख्या 186 में भी भाजपा के पोलिंग ऐजेंट को बूथ में प्रवेश करने से रोका गया।वही तृणमूल कांग्रेस की ओर से बूथ में रिगींग भी किया गया जिसकी जानकारी मिलने पर पहुँच भाजपा पोलिंग ऐजेंट को बूथ में बैठाया गया।इसके अलावा सिद्धोपुर बागडीया में वोट प्रक्रिया का जायजा लेने पहुँचाने पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा भाजपा जिला परिषद प्रत्याशी मल्लिका मंडल का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।वही पुलिस द्वारा जानकारी पाकर मौके पर पहुंच स्थिती को नियंत्रित किया।

जामुडिया:भाजपा की ओर से बुधवार को जामुडिया थाना के केन्दा पुलिस फाडी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान भाजपा नेता...
06/07/2023

जामुडिया:भाजपा की ओर से बुधवार को जामुडिया थाना के केन्दा पुलिस फाडी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान भाजपा नेताओं के साथ पंचायत चुनाव के भाजपा प्रत्याशी केन्दा फाडी के मुख्यद्वार के सामने धरना पर बैठकर जोरदार रूप से प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन तथा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।इस दौरान भाजपा नेत्री सह पंचायत चुनाव में भाजपा की जामुडिया विधानसभा पर्यवेक्षक काकोली घोष ने कहा कि पुलिस प्रशासन तृणमूल कांग्रेस के कैडर के रूप में काम कर रही है।उन्होनें कहा कि भाजपा के चुनावी प्रत्याशीयों को धमकाने के साथ साथ विभीन्न तौर से प्रताडीत किया जा रहा।वही पुलिस प्रशासन को शिकायत करने पर कोई कार्यवाई नही किया जाता है।उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्दा फाडी में काम करने वाले दो सिवीक वोलेंटियर द्वारा तृणमूल कांग्रेस का झंडा लेकर घर घर प्रचार किया जा रहा है साथ ही भाजपा समर्थकों को धमकाया जा रहा है।उन्होने कहा कि ऐसे कर्मीयों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को कडी कार्यवाई करनी चाहिए।भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान अशान्ती फैलाने की पूरी तैयारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा कर लिया गया है।वही पुलिस प्रशासन तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ सख्ती नही अपनाएगी तो चुनाव के दौरान भारी हिंसा होने की सम्भावना है।उन्होनें कहा कि अभी से ही तृणमूल समर्थकों द्वारा भाजपा के प्रार्थीयों को डराया धमकाया जा रहा है।जामुडिया पंचायत क्षेत्र के परसिया,डोबराना,श्यामला,बहादुरपुर आदि इलाकों में पंचायत चुनाव के दौरान शाषक दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा अशान्ती फैलाया जा सकता है।पुलिस प्रशासन को आगाम सूचित किया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में तृणमूल कर्मीयों पर नकेल नही कसने से किसी प्रकार की कोई अप्रिर घटना घटीत हो सकता है जिसके लिए पुलिस पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगी।
धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधीमंडल द्वार केन्दा फाडी प्रभारी सुकांतो दास से मुलाकात कर दोषी शिविर वोलेंटियर के खिलाफ विभागीय कार्यवाई किए जाने के साथ क्षेत्र में अशान्ती फैलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाई किया जाना चाहिए।वही पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान कोई गडबडी ना हो इसके लिए
प्रशासन को पूरी तरह सचेत होकर काम करना।इस दौरान भाजपा की जिला परिषद प्रार्थी मल्लिका मंडल,गौतम मंडल,रमेश घोष।

25/06/2023

पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में केन्दा में तृणमूल कांग्रेस का जुलूस। जामुड़िया:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार शाम को महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रचार अभियान के तहत जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस के पूर्व जामुडिया विधायक हरेराम सिंह द्वारा ईस्ट केन्दा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया।इसके पश्चात जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस ईस्ट केन्दा हनुमान मंदिर के पास से शुरू हुआ जो ईस्ट केन्दा,न्यू केन्दा मोड़ होते हुए खास केन्दा पार्टी कार्यालय के पास पहुँच समाप्त हो गया।जुलूस के दौरान भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।वही जुलूस का नेतृत्व जामुडिया के विधायक हरेराम सिंह,जामुडिया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना,जिला परिषद उम्मीदवार पुतुल बनर्जी,असित मंडल,देवाशीष चटर्जी,जगन्नाथ गोप,महेश पासवान आदि प्रमुख द्वारा किया गया।जुलूस के समापन पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जामुडिया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना ने कहा कि आगामी 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव में सभी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाना होगा।उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए आम जनता अपना अमूल्य वोट तृणमूल उम्मीदवारों को ही देंगे।विरोधी दल के लोग लाख कोशिश कर ले लेकिन सभी तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो।

24/06/2023

जामुड़िया:जामुड़िया पंचायत समिति के श्यामला ग्राम पंचायत के अलीनगर गांव में दिवार लेखन को केन्द्र कर भाजपा एव तृणमूल कांग्रेस के बीच मारपीट।

13/04/2023

नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को जिला अध्यक्ष मनोनीत करने पर खास केन्दा में आतिशबाजी। जामुड़िया:तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष पांडेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को बनाए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्त्ता एव समर्थकों में व्यापक खुशी छाई हुई है।वही तृंका समर्थकों द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को बधाई देने वालों का तांता लगने गया है।विभिन्न इलाकों के तृणमूल कांग्रेस समर्थक नवनियुक्त जिला अध्यक्ष से मिलकर अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से नए जिला अध्यक्ष को बधाई देने में जुटे हुए हैं।वही जिला अध्यक्ष के तौर पर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नाम की घोषणा होने के बाद जामुड़िया ब्लाक दो अंतर्गत खास केन्दा स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में समर्थकों द्वारा खुशी मनाते हुए एक दुसरे को गुलाल लगाया तथा मिठाईयाँ बांटी।इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान ने कहा कि काफी लम्बे अर्से से पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष का पद खाली था।वही पार्टी सुप्रीमों ममता बनर्जी द्वारा एक दक्ष एव कर्मठी योग्य जिला अध्यक्ष के रूप में विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को मनोनीत किया गया है जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि नए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को जमीनी स्तर से और अधिक मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।वही इस दौरान डोबराना ग्राम पंचायत प्रधान बुधन गोराई,तृणमूल कांग्रेस के डोबराना अंचल उपाध्यक्ष तापस दुबे,राजेश मल्लिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कारख़ाना के बाऊड्रि  वाल निर्माण कार्य रोका,तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिक।                                     जामुडिया:जा...
12/04/2023

कारख़ाना के बाऊड्रि वाल निर्माण कार्य रोका,तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिक। जामुडिया:जामुडिया थाना के केन्दा फाडी अंतर्गत धंसना गांव में गगन कारखाना की ओर से कराए जा रहे बाउंडरी वाल(दिवार)निर्माण कार्य को स्थानीय गांव के युवकों द्वारा रोक दिया गया।वही इस दौरान बाउंडरी दिवाल बनाने के काम कर रहे श्रमीकों के संग मारपीट भी किया गया।घटना को लेकर लिखीत शिकायत गगन कारखाना प्रबंधन द्वारा केन्दा पुलिस फाडी में दर्ज कराया गया है।घटना के विषय में गगन कारखाना के हेमंत सिंह ने बताया की मंगलवार के दिन के 11:40 बजे स्थानीय विजयनगर गांव के तापस पाल,विश्वनाथ मुखर्जी तथा सौरभ पाल पहुंचते है तथा मामुदपुर मौजा के दाग नंबर 479 में चल रहे बाउंडरी वाल के निर्माण कार्य श्रमिकों के साथ मारपीट करते हुए बंद करा दिया गया।वही घटना के बाद केन्दा फाडी में तीनों आरोपीयों के खिलाफ नामजद प्राथमीकी दर्ज कराया गया है।इस घटना की सूचना पाकर केन्दा फाडी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच घटना की छानबीन किया गया।इधर दुसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है की वन विभाग तथा भेस्ट जमीन को कब्जा कर कारखाना प्रबंधन द्वारा घेराबंदी करने के लिए बाउंडरी वॉल का निर्माण करा रहे है।जबकी कारखाना प्रबंदन का आरोप है कि कारखाना द्वारा कोई भी जमीन अवैध रूप से अधीग्रहण नही किया जा रहा है अपीतू अपनी निजी जमीन पर बाउंबली दिवाल का निर्माण कराया जा रहा है।उन्होने आरोप लगाते हुए कहा की काम करने के लिए ग्रामीणों द्वारा कट मनी की मांग किया जा रहा था जिसे देने से इंकार करने पर काम करने वाले श्रमीकों के साथ मारपीट करते हुए काम बंद करा दिया गया

न्यू केन्दा हनुमान मंदिर में 24 घंटा व्यापी हरि नाम संकीर्तन।                                     जामुडिया:जामुडिया कोयल...
11/04/2023

न्यू केन्दा हनुमान मंदिर में 24 घंटा व्यापी हरि नाम संकीर्तन। जामुडिया:जामुडिया कोयलांचल के न्यू केन्दा कोलियरी अंतर्गत ईस्ट केन्दा कॉलोनी स्थीत हनुमान मंदिर प्रांगण में सोमवार से 24 घंटा व्यापी हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।वही इस दौरान मंदिर प्रांगण में रामायण पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है।ईस्ट केन्दा कॉलोनी निवासी ईसीएल कर्मी संजय गोप द्वारा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कराया जा रहा है।वही इस दौरान पंच पुरोहीत क्रमशःआचार्य रविन्द्र चौबे,हेमचंद झा,प्रेमचंद झा,सुभम चौबे तथा सुरेश पाण्डे द्वारा वैदीक मंत्रोचारण के साथ पूजा पाठ कराया जा रहा है।वही मंदिर प्रांगण में बिहार,जामुडिया,परसिया सहित आस पास के क्षेत्रों से आए किर्तन मंडली द्वारा हरिनाम संकीर्त किया जा रहा है।24 घंटा व्यापी हरिनाम संकीर्तन का समापन मंगलवार को पूजा अर्चना एव हवन के उपरांत हो जाएगा।हरिनाम संकीर्तन के उपलक्ष में ईस्ट केन्दा हनुमान मंदिर को विधुती सजावट से सुसज्जीत किया गया है।

तृणमूल कांग्रेस नेता स्वर्गीय रोबिन काजी की स्मरण सभा।                                        जामुड़िया:जामुड़िया ब्लाक ...
05/04/2023

तृणमूल कांग्रेस नेता स्वर्गीय रोबिन काजी की स्मरण सभा। जामुड़िया:जामुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंगलवार को हिजलगोड़ा ग्राम मे प्रत्येक वर्ष की भांति शहीद तृणमूल कांग्रेस नेता रोबिन काजी की स्मरण सभा का आयोजन किया गया।इस स्मरण दौरान स्वर्गीय रोबिन काजी के तस्वीर पर माल्य अर्पण कर उनके आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन पालन किया।वही इस मौके पर जामुडिया के विधायक हरेराम सिंह,आसनसोल नगरनिगम के उप मेयर अभजीत घटक,जामुड़िया ब्लाक दो अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा,शहीद रोबिन काजी की पत्नी लतीफा काजी,जामुड़िया पंचायत समिति की सह सभापति रेणुका बाउरी,जिला परिषद सदस्य तापस चक्रवर्ती,तृणमूल कांग्रेस नेता दिनेश चक्रवर्ती,पुर्णशशि राॅय,मंजय चटर्जी,महेश पासवान,संदीप बनर्जी,जुएल काजी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।स्मरण सभा के मौके पर विधायक हरेराम सिंह एवं उप मेयर अभजीत घटक ने कहा कि पश्चिम बंगाल मे चौंतीस सालों तक राज करने वाली माकपा सरकार के पोषित गुन्डा द्वारा सरेआम तृणमूल कांग्रेस नेता रोबिन काजी की हत्या कर दिया गया था।माकपा के शासन काल में सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की हत्या किया गया जिसमें से रोबिन काजी भी एक है।वही जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में चौंतीस सालों तक राज करने वाले माकपा को पराजित कर यहाँ पर तृणमूल कांग्रेस सरकार का गठन किया गया जिसका श्रेय शहीद रोबीन काजी को भी जाता है।माकपा के हारमत के द्वारा उनका खून किया गया था तथा हमलोगों को यह विश्वास था कि उनका खून करने वाले दोषीयों को सजा जरूर मिलेगी और मिला।शहीद रोबिन काजी के परिवार के साथ तृणमूल कांग्रेस हमेशा खड़ा था तथा आगामी दिनों भी रहेगा।वही उनके बलिदान को हमेशा याद करते हुए आज के ही दिन उनका स्मरण सभा का आयोजन किया जाता है।

दीदिर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के तहत केन्दा के लोगों की समस्या से रूबरू हुए विधायक हरेराम सिंह।                           ...
28/03/2023

दीदिर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के तहत केन्दा के लोगों की समस्या से रूबरू हुए विधायक हरेराम सिंह। जामुडिया:जामुडिया विधानसभा अंतर्गत केन्दा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सोमवार को जामुडिया विधायक हरेराम सिंह द्वारा दीदिर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के तहत क्षेत्र का दौरा किया गया।इस दौरान सर्वप्रथम विधायक हरेराम सिंह द्वारा न्यू केन्दा चार नंबर हाट तल्ला स्थीत मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी के मंगल की कामना किया।इसके उपरांत ईस्ट केन्दा मस्जीत पाडा के पास स्थीत आंगनबाडी केन्द्र का मुआयना किया तथा वहां कार्यरत महिला कर्मी से सुविधा असुविधा के विषय में जानकारी लिया।इसके पश्चात ईस्ट केन्दा स्थीत अपायन मैरेज हॉल में लोगो संग बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।इसके बाद केन्दा गांव के बागदी पाडा में घर घर घुमकर लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।वही दोपहर का भोजन तथा अल्प विश्राम के पश्चात केन्दा पंचायत क्षेत्र के सालडांगा आदिवासी क्षेत्र में घुमकर लोगो से मिलकर बातचीत कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।इस दौरान महिला तृणमूल कांग्रेस के जामुडिया ब्लाक दो अध्यक्ष पुतुल बनर्जी,केन्दा अंचल अध्यक्ष संदिप बनर्जी(बीजू),गंगाधर मंडल,देवाशीष चटर्जी,महेश पासवान,संदिप सिन्हा,आदित्य लाहा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

11/03/2023

विधवा बहु का ससुर ने कराया विवाह। जामुड़िया:विधवा बहु का दुसरी विवाह करा ससुराल ने समाज में एक सकारात्मक संदेश पहुँचाया है।सात वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो जाने के बाद विधवा बनकर जीवन यापन कर रही थी महिला जिसे अपनी ससुर के बदौलत दुसरी शादी कर नए सिरे से जीवन यापन करने का मौका मिला।जामुड़िया के खास केन्दा निवासी सपन चटर्जी द्वारा आसनसोल के घाघरबुडी मंदिर में हिन्दु रिती रिवाज के साथ विधवा बहु रिम्पी चटर्जी का विवाह कराया।आसनसोल के काखया गांव निवासी रघुनाथ राय के साथ विधवा रिम्पी चटर्जी का विवाह कराया गया।इस दौरान ससुर सपन चटर्जी द्वारा विवाह के बाद दाम्पत्य जीवन के लिए जो जो जरूरत सामग्री है सभी नवविवाहित दम्पति को दिया।इस दौरान ससुर सपन चटर्जी ने बताया कि वर्ष 2016 के 24 फरवरी को एक जामुडिया के चांदा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में उनके पुत्र धीरज की मृत्यु हो गई थी।वही दुर्घटना में बेटे के मरने के बाद बहु विधवा बनकर जीवन यापन कर रही थी।उन्होंने कहा कि बहु के कम उम्र में विधवा होने का मलाल उनके मन में काफी दिनों से था।वही बहु को काफी समझा बुझाकर एव मनाकर दुसरी शादी करने के लिए राजी कराया गया।वही बहु के राजी होने के बाद काखया निवासी रघुनाथ राय के साथ विधि विधान के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।

11/03/2023

शिक्षकों की अनुपस्थिति में तृणमूल नेता ने बच्चों को पढाया। जामुड़िया:जामुड़िया पंचायत समिति के डोबराना ग्राम पंचायत अंतर्गत खास केन्दा के अर्जुन धौडा स्थित अर्जुन धौडा हिन्दी प्राईमरी स्कूल बंद रहने के कारण स्कूल आए बच्चों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।वही स्कूल बंद रहने तथा विधार्थियों के स्कूल के बाहर खड़ा रहने की सूचना पाकर स्थानीय निवासी तृणमूल कांग्रेस के डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान द्वारा पहुँच बच्चों को एकत्रित कर पढाई कराना शुरू किया गया।वही इस दौरान बच्चों को पढाई कराते कराते बिस्कुट खिला पानी पिलाया गया।वही बच्चों के लिए मध्यान भोजन की भी व्यवस्था किया गया।इस दौरान डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा खबर दिया गया कि अर्जुन धौडा हिन्दी प्राईमरी स्कूल का ताला बंद पड़ा हुआ है तथा स्कूली बच्चे गेट के बाहर खडे है।वही सूचना पाकर स्कूल के पास पहुँच बच्चों को बैठने की व्यवस्था किया गया तथा पढाई लिखाई शुरू कराया गया।उन्होंने बताया कि सुबह से बच्चों को बैठाकर पढाया जा रहा है तथा शाम 3 बजे स्कूल छुट्टी होने तक बच्चों को पढाया जाएगा।वही इस दौरान बच्चों के लिए मध्यान भोजन की भी व्यवस्था किया गया तथा बच्चों को खाना खिलाया गया।

02/03/2023

घर नहीं खाली करने से मकान मालिक की तबियत बिगडी। जामुड़िया:अंडाल थाना के बनबहाल फाडी अंतर्गत हरिपुर शिव मंदिर पाड़ा निवासी युवा समाजसेवी विक्की चौरसिया के घर एक व्यक्ति द्वारा परिवार सहित जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।वही इसको लेकर जब विक्की चौरसिया की मां द्वारा जब घर खाली करने का अनुरोध किया गया तब भाडेदार द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया गया।इस मामले को लेकर घर पर कब्जा करने वाले सुनील केशरी तथा उसकी पत्नी पूनम केशरी के खिलाफ बनबहाल फाडी में नामजद प्राथमिक दर्ज कराया गया है।इस विषय में जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी विक्की चौरसिया की मां लीला चौरसिया ने बताया कि सुनील केशरी को घर भाड़े पर दिया गया था।वही घर खाली करने का मियाद विगत 26 फरवरी को समाप्त हो गया जिसके बाद घर खाली करने को कहने पर पहले टाल मटोल करते हुए बाद में घर नहीं खाली करने की बात कहना शुरू किया गया।इसके बाद भाड़ेदार द्वारा खुलेआम धमकी देना शुरू किया गया की घर खाली नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शारीरिक अवस्था सही नहीं होने के कारण बार बार धमकी देने की वजह से तबीयत बिगड़ गई है।

चाकदोला खामख्याली गोष्ठी क्लब की ओर से रक्तदान शिविर।                                                जामुड़िया:जामुड़िया...
01/03/2023

चाकदोला खामख्याली गोष्ठी क्लब की ओर से रक्तदान शिविर। जामुड़िया:जामुड़िया पंचायत समिति के बहादुरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत चाकदोला गांव में मंगलवार को चाकदोला खामख्याली गोष्ठी क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।वही रक्तदान शिविर का उद्घाटन जामुड़िया थाना के केन्दा फाडी प्रभारी सुकांत दास द्वारा किया गया।उद्घाटन समारोह के दौरान केन्दा फाडी प्रभारी सुकांत दास ने कहा कि रक्तदान करना जीवन दान करने के समान होता है।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है इसलिए स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए।इस दौरान क्लब के सदस्यों ने बताया कि रक्त की कमी ना हो इसके लिए इस वर्ष से प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।वही अब प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब की ओर से किया जाएगा।रक्तदान शिविर के दौरान कुल 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।वही रक्त संग्रह करने के लिए आसनसोल ब्लड बैंक से चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।रक्तदान शिविर के आयोजन में चाकदोला खामख्याली गोष्ठी क्लबके अध्यक्ष रथीन घोष,सचिव सिन्टू घोष,आदित्य लाहा,कल्याण घोष,संजीव घोष,राहुल घोष आदि का प्रमुख योगदान था।

28/02/2023

श्यामला प्राथमिक विद्यालय का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त,परेशानी। जामुड़िया:जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत श्यामला ग्राम पंचायत के अधिन पड़ने वाले श्यामला प्राथमिक विद्यालय का मुख्यद्वार क्षतिग्रस्त हो जाने से छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।वही मुख्यद्वार के बंद रहने के कारण स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को जंगल होकर पीछे के गेट जो से आना जाना करना पड़ रहा है।इस विषय में जानकारी देते हुए विधालय की प्रधान शिक्षक सुदेशना राय ने बताया कि विगत शुक्रवार को मिड डे मील का चावल लेकर जामुडिया से आई गाड़ी के धक्के से स्कूल का मुख्य द्वार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वही स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यद्वार की मरम्मत नहीं होने तक बंद कर दिया गया जिसके कारण सभी को पीछे के गेट से आवागमन करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि जामुडिया ब्लाक के मिड डे मील सुपरवाईजर द्वारा मुख्य गेट मरम्मत कराने का आश्वासन दिया गया है।उन्होंने बताया कि श्यामला प्राथमिक विद्यालय का चयन जामुडिया चक्र दो के प्राथमिक विधालयों में निर्मल विधालय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसका निरीक्षण आगामी 13 मार्च को होगा।वहीं 13 मार्च के पहले मुख्य गेट का निर्माण नहीं होने से निरीक्षकों पर गलत प्रभाव पडेगा।उन्होंने कहा कि सोमवार को जामुड़िया के बीडीओ जिष्णु दे को भी इस विषय में लिखित रूप से जानकारी दे दिया गया है।

दीदी के दूत बन विधायक हरेराम सिंह मदनतोड पहुँच सुनी समस्याएं।                                            जामुड़िया:पश्चि...
26/02/2023

दीदी के दूत बन विधायक हरेराम सिंह मदनतोड पहुँच सुनी समस्याएं। जामुड़िया:पश्चिम बंगाल में इन दिनों दीदी का सुरक्षा कवच परियोजना के तहत इलाके के जनप्रतिनिधि एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता इलाके इलाके घूम रहे हैं एवं ममता सरकार के योजनाएं एवं परियोजनाएं के विषय में आम लोगों को इसके फायदे घूम घूम कर बताए जा रहे हैं।इसी क्रम में शनिवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के मदनतोड ग्राम पंचायत इलाके में दीदी के दूत कार्यक्रम के तहत जामुडिया विधायक हरेराम सिंह इलाके के लोगों से मिले एवं राज्य सरकार के द्वारा किए गए कामों को आम जनता के बीच रखा।इस संदर्भ में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने बताया कि हम लोग दीदी के दूत के रूप में मदनतोड पंचायत इलाके के लोगों से मिले एवं राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं एवं परियोजनाओं के संदर्भ में आम लोगों को जानकारी दिया गया।इस दौरान इलाके के लोगों की समस्या भी सुनी।उन्होंने कहा कि अधिकतर इलाके के लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है तथा इलाके के लोग ममता सरकार के द्वारा किए गए कामों से खुश हैं।उन्होंने कहा कि कुल लोगों की शिकायत है कि उनको आवास योजना में उन्हें लाभ नहीं मिला है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आवाज के संदर्भ में समस्या है जल्दी ही उनकी समस्या को सुलझा लिया जाएगा।इस दौरान विधायक हरेराम सिंह के अलावा जामुडिया ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी,मदनतोड अंचल अधक्षय अनिमेष बनर्जी,प्रदीप मुखर्जी,महिला तृणमूल कांग्रेस ब्लाक एक अध्यक्ष राखी कर्मकार के अलावा इलाके के कई तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता दीदी के दूत कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

शेख शानदार को बोरो चेयरमैन बनाने की घोषणा से जामुड़िया में खुशी।                                       जामुड़िया:आसनसोल ...
25/02/2023

शेख शानदार को बोरो चेयरमैन बनाने की घोषणा से जामुड़िया में खुशी। जामुड़िया:आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया बोरो चेयरमैन के तौर पर पुनः शेख शानदार के नाम की घोषणा के बाद जामुड़िया के तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में व्यापक खुशी छाई हुई है।शुक्रवार को आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय द्वारा सभी दस बोरो चेयरमैन के नाम की घोषणा किया गया जिसमें एक नंबर बोरो चेयरमैन के तौर पर शेख शानदार के नाम की घोषणा किया गया।वही बोरो चेयरमैन के नाम की घोषणा होते ही शेख शानदार को बधाई देने वालों का तांता लग गया।जामुड़िया के पांच नंबर वार्ड कार्यालय में शुक्रवार शाम को पुनः बोरो चेयरमैन शेख शानदार को बनाए जाने को लेकर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष साधन राय,गोपी धिवर,शेख बद्दरूदिन,मो कुर्बान,चंचल बनर्जी,मामुन रसीद,शेख नसीबुल आदि द्वारा माला पहनकर एक मुह मीठा कर खुशी मनाई गई।

चुरूलिया में विधायक हरेराम सिंह ने सुनी लोगों की समस्या।                                       जामुड़िया:तृणमूल कांग्रेस...
25/02/2023

चुरूलिया में विधायक हरेराम सिंह ने सुनी लोगों की समस्या। जामुड़िया:तृणमूल कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संरक्षण देने के लिए सुरक्षा कवच पूरे राज्य में चल रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को आसनसोल निगम के उप मेयर अभिजीत घटक,जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,आसनसोल नगरनिगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी द्वारा दीदी का दूत बनकर जामुडिया विधानसभा अंतर्गत चुरुलिया ग्राम पंचायत के चुरुलिया गांव पहुचे तथा समस्याओं की जानकारी लिया।इस दौरान डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि दीदी का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है जिसके तहत हमलोग आज चुरुलिया आए तथा इस क्षेत्र के निवासियों से बात किया।इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सरकार के कार्यकाल में अच्छा काम हुआ है।उन्होंने कहा कि कुछ छोटी-मोटी समस्याएं भी हैं जिसका जल्द ही समाधान हो जाएगा।उन्होंने कहा कि अधिकतर इलाके के लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है इस बात से हमें खुशी है।इलाके के लोग ममता सरकार के द्वारा किए गए कामों से खुश हैं।उन्होंने कहा कि एक, दो लोगों की शिकायत है कि उनको आवास योजना में उन्हें लाभ नहीं मिला है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आवाज के संदर्भ में समस्या है जल्दी ही उनकी समस्या को सुलझा लिया जाएगा।बंगला आवास योजना के तहत मिलने वाले घर के बारे में कई लोगों ने कहा कि उन्हें आवास नही मिला है जिन्हे जल्द ही आवास देने का वादा किया गया।इसके साथ ही चुरुलिया गांव में एक पौराणिक काली मंदिर है जिसे एक विरासत भवन के रूप में चिह्नित किया गया है और सरकार की ओर से कुछ अनुदान इस मंदिर को दिया जाएगा।इस दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि काली मंदिर यहां का पुराना मंदिर है और विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम इस मंदिर में बैठकर संगीत गाया करते थे।इसलिए राज्य सरकार ने इस मंदिर को चिन्हित कर 28 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा किया गया है.इस दौरान महिला तृणमूल कांग्रेस की ब्लॉक एक अध्यक्ष राखी कर्मकार, चुरुलिया पंचायत के प्रधान सुलेखा मंडल,उपप्रमुख प्रदीप मुखर्जी,भूमि एवं वनकर्मी कर्माअधक्ष्य अनिमेष बनर्जी,ब्रजनारायण रॉय,टीएमसी युवा अध्यक्ष मृदुल चक्रबती के अलावा टीएमसी समर्थक मौजूद थे।

Address


Telephone

9932666631

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Coalbelt News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share