प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिनांक 16 फरवरी को रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे लाइन क्षेत्र के लोगों को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को यह सौगात देंगे। मैं भाजपा नेत्री राधा अहलावत बहलबा रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियों को आमंत्रित करती हूँ। वहाँ सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर इतने सालों से देखे हुए सपने को साकार बनाएं। इस दौरान भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा जी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) और हरियाणा सरकार में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जी मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिनांक 16 फरवरी को रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे लाइन क्षेत्र के लोगों को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को यह सौगात देंगे। मैं भाजपा नेत्री राधा अहलावत बहलबा रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियों को आमंत्रित करती हूँ। वहाँ सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर इतने सालों से देखे हुए सपने को साकार बनाएं। इस दौरान भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा जी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) और हरियाणा सरकार में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जी मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
Aggarwal Estates and Developers Vikas Aggarwal 7988531212, 8950002523
अब ब्याज पर पैसा देने से अच्छा है अपनी खुद की प्रॉपर्टी खरीदिए, प्रॉपर्टी के रेट बढ़ेंगे सो अलग साथ में घर बैठे किराया लीजिए वो भी गारंटी के साथ ||
Commercial Property for Sell in Gurugram Prime Location i.e.
32nd Avenue in Sector 15
# Investment Amount : Rs. 66 Lac
# 6 Month Advance Rent
# 30 Year Lease
# Prime Location in Gurgaon
# 9 Year Lockin
# Gurugram very Own Waterfall Building
# Luxury High Street Boutique Shops
# Rooftop Restaurant with Infinity Pool
For More Details
Please Call:
Aggarwal Estates and Developers
Vikas Aggarwal
7988531212, 8950002523
अपनी जान की परवाह किए बिना आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हरियाणा पुलिस के लिए दिल से सलाम
विडियो के उपर दिए नीले रँग के Follow लिंक पर क्लिक करे और पेज की सभी वीडियो सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाएँ |
विडियो के उपर दिए नीले रँग के Follow लिंक पर क्लिक करे और पेज की सभी वीडियो सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाएँ |
पेज की सभी वीडियो सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए उपर दिए नीले रँग के Follow के लिंक पर क्लिक करे