VK BIHAR NEWS

  • Home
  • VK BIHAR NEWS

VK BIHAR NEWS Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from VK BIHAR NEWS, Media/News Company, .

विषधर रसल वाइपर का हवाई अड्डा चौक पर वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर जटाशंकर वन परिसर में छोड़ासंवाददाता सँजय प्रसाद वाल्मीकि...
19/02/2024

विषधर रसल वाइपर का हवाई अड्डा चौक पर वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर जटाशंकर वन परिसर में छोड़ा

संवाददाता सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण। वाल्मीकिनगर थाना के हवाई अड्डा चौक पर सोमवार की दोपहर सबसे जहरीला रसल वाइपर का वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर वन कक्ष संख्या टी 1 जटाशंकर वन परिसर में छोड़ दिया। इस विषधर के काटने से एक वन कर्मी की पत्नी तीन महीने बाद ठीक हुई।जिसका इलाज झारखंड में चल रहा था।इस विषैले सर्प के विष से मानव शरीर में ब्लड यूरिया लगातार बढ़ने लगता है। साथ हीं किडनी पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस बाबत जानकारी देते हुए नेचर एनवायरमेंट वाइल्डलाइफ सोसायटी (न्यूज) के क्षेत्र निदेशक अभिषेक ने बताया कि इस सर्प में विष का सबसे बड़ा दंत पाया जाता है। यह बहुत ही खतरनाक प्रजाति का सर्प है। इसके आगे आने पर ही यह किसी पर वार कर सकता है। इससे पीछे मुड़ा नहीं जाता। रेस्क्यू अभियान में वनकर्मी अमरेश कुमार, विजय कुमार गुप्ता, मणि भूषण कुमार शामिल रहे।

गायब सातवीं कक्षा का छात्र साठी पुलिस ने किया चार दिनों में हाजीपुर से बरामद।साठी थाना क्षेत्र के मुरली भगौना निवासी सेर...
19/02/2024

गायब सातवीं कक्षा का छात्र साठी पुलिस ने किया चार दिनों में हाजीपुर से बरामद।

साठी थाना क्षेत्र के मुरली भगौना निवासी सेराज अहमद के पुत्र अबुशाद सेराज की गुमशुदगी का मामला अबूशाद के मामा अमजद आलम ने साठी थाने में आवेदन दिया था जो कटहरी पब्लिक स्कूल के सातवें वर्ग का छात्र था जिसको पुलिस ने चार दिनों के अंदर ढूंढ निकाला है। मामले में परिजनों ने उसके गायब होने का सनहा थाना में दिया था। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुरली भगौना निवासी सेराज अहमद के पुत्र अबुशाद सेराज की गुमशुदगी का मामला अबूशाद के मामा अमजद आलम ने 13 फरवरी 2024 को दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि अब्बू शाद 13 फरवरी को साठी कटहरी पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए घर से निकला। लेकिन शाम तक जब घर नहीं आया तो परिजनों के द्वारा खोजबीन की शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को जांच पड़ताल का जिम्मा सौंपा। अपर थानाध्यक्ष ने मोबाइल नंबर का ट्रेस करते हुए परिजनों के सहयोग से शनिवार की शाम हाजीपुर से बरामद कर लिया। अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि अब्बूशाद से पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान बताया कि दोस्तों के साथ सोनपुर मेला घूमने चला गया था। कागजी प्रक्रिया के बाद छात्र को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज के अधिकारियों एवं जवानों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं सफाईकर्मियों के साथ चलाया सफाई अ...
18/02/2024

एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज के अधिकारियों एवं जवानों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं सफाईकर्मियों के साथ चलाया सफाई अभियान

संवाददाता सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज के सहायक कमांडेंट रूषिकेश चौहान के नेतृत्व में रविवार की सुबह मौनी अमावस्या मेले में आए श्रद्धालुओं के द्वारा फैलाए गए गंदगी की साफ सफाई के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में वाल्मीकिनगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह, उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अरुण पटेल,उदय नारायण चौधरी सहित 20 की संख्या में सफाई कर्मी शामिल हुए। इस बाबत जानकारी देते हुए सहायक कमांडेंट रुषिकेश चौहान ने बताया कि वाल्मीकिनगर एक पर्यटन स्थल है। यहां देश-विदेश से पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। गंडक नदी के किनारे एवं सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी देख वे हमारे देश और राज्य पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने चारों ओर की वातावरण को शुद्ध एवं साफ सफाई रखने में एक दूसरे का मदद करें। हमारे जवानों के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र के हर सार्वजनिक स्थलों का सफाई किया जा रहा है। ताकि हमारे स्वच्छ वाल्मीकिनगर और सुंदर वाल्मीकिनगर के गरिमा पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगे।

दरुआबारी ईको विकास समिति का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न,हरिनारायण काजी अध्यक्ष तो पार्वती देवी उपाध्यक्ष पद के लिए...
18/02/2024

दरुआबारी ईको विकास समिति का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न,हरिनारायण काजी अध्यक्ष तो पार्वती देवी उपाध्यक्ष पद के लिए की गई चयनित।

संवाददाता सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर 52 गढ़ी मंदिर परिसर में रविवार की दोपहर रेंजर राजकुमार पासवान के अध्यक्षता में वन क्षेत्र से सटे गांव में होने वाले ईको विकास समिति का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस मौके पर प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह, वनरक्षी प्रिंस कुमार आभा कुमारी अर्चिता कुमारी मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो, सरपंच कृष्ण मोहन राम उपस्थित रहे। दररुआबारी गांव निवासी हरिनारायण काजी को ईको विकास समिति का अध्यक्ष तो शिवलाहा गांव की पार्वती देवी को उपाध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया। बता दें कि दोनों उम्मीदवार निर्विरोध रूप से चुने गए। इसी चुनाव को 29 दिसंबर 2023 को हंगामा होने के कारण रद्द कर दिया गया था, जो रविवार को संपन्न हुआ। इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर 52 गढ़ी मंदिर परिसर में ईडीसी का चुनाव कराया गया। जो शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। ईको विकास समिति का काम वन संपदा, वन्य जीव एवं ग्रामीण विकास के लिए होता है। जिसकी अवधि 2 वर्षों तक की होती है। जंगल में लगने वाली आग, वन्यजीवों का शिकार, एवं कीमती पेड़ों को तस्करों से बचाव करना हीं , इस समिति का मुख्य काम है, जो वन विभाग के साथ मिलकर करती है।

एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज द्वारा ग्रामीणों के साथ सुरक्षा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति में भागीदारी निभाने को ल...
17/02/2024

एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज द्वारा ग्रामीणों के साथ सुरक्षा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति में भागीदारी निभाने को लेकर की गई बैठक

संवाददाता सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।
इंडो नेपाल बॉर्डर पर देश की सीमा को सुरक्षा देने के लिए तैनात सब 21वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज के कैंप में शनिवार की सुबह सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं नशा मुक्ति में ग्रामीणों की भागीदारी निभाने को लेकर कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में सीमा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में मुख्य रूप से वाल्मीकिनगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह, वार्ड सदस्य ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उदय नारायण चौधरी, जितेंद्र कुमार एवं राजन कुमार शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार मंडल ने ग्रामीणों को बताया कि सीमा की सुरक्षा, स्वच्छता एवं नशा मुक्ति में आप अपनी भागीदारी जवानों के साथ मिलकर निभाएं। उन्होंने कहा कि आपका थोड़ा सहयोग मेरे लिए बहुत बड़ा होगा। बेशक आप अपनी कम समय ही दें, लेकिन सीमा सुरक्षा, स्वच्छता और नशा मुक्ति में सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों की आप सहायता जरुर करें। कंपनी कमांडर ने कहा कि आप अगर हमारे कदम में कदम मिलाकर काम करने के लिए तैयार हैं तो आपकी सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है। हमारी गारंटी 100% आपके लिए साबित होगी।

प्रखण्ड प्रमुख व उप प्रमुख ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण  संवाददाता जावेद आलमभितहा: प्रखण्ड प्रमुख बिंदा दे...
15/02/2024

प्रखण्ड प्रमुख व उप प्रमुख ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण

संवाददाता जावेद आलम

भितहा: प्रखण्ड प्रमुख बिंदा देवी व उप प्रमुख गोरख यादव द्वारा वृस्पतिवार को प्रखण्ड क्षेत्र के पांच क्रमशः 38.39.59.46.53 आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे पाया गया कि कुछ केंद्रों पर राशन वितरण हो रहा था जिसमे चावल एक से सवा केजी दाल 500 से 700 ग्राम सोयाबीन 100 से 150 ग्राम वितरण हो रहा था कुछ ऐसा केंद्र जहा तेल,नमक, मसाला, का वितरण ही नहीं हो रहा था वही प्रखण्ड प्रमुख के द्वारा पूछा गया कि आप लोग ऐसा क्यों बाट रही हैं तो सेविका द्वारा बताया गया कि हर माह तीन हजार रूपया सीडीपीओ लेती हैं तो हम कहा से पूरा बाटेंगे वही प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद ने उच्च स्तरीय जांच कि मांग किए

आय जाति बनवाने को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर हंगामा संवाददाता जावेद आलमभितहा: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आय ...
15/02/2024

आय जाति बनवाने को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर हंगामा

संवाददाता जावेद आलम

भितहा: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आय जाति निवास बनवाने के लिए पहुंचे आवेदकों ने जमकर हंगामा किया इस दौरान वहा काफी देर तक अफरातफरी मची रही आरटीपीएस काउंटर पर सुबह 10 बजे पहुंचे एमएलसी प्रतिनिधि मुकेश गोंड ने बताया कि 6 घण्टे इंतजार करने के बाद भी काम नहीं हो रहा है वही कुछ युवाओं ने ने बताया कि आवेदन जमा करने के लिए 8 दिन से प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं डीएलएड करने के लिए आवेदन कि समय सीमा समाप्त हो रही है जिसके लिए आय जाति प्रमाण पत्र कि आवश्यकता होती है प्रतिदिन सर्वर न रहने कि बात कहकर अगले दिन आने की बात कहा जाता हैं वही कुछ लोगो का आरोप है कि अन्य लोगो से पैसा लेकर उनका काम कर दिया जाता हैं सुबह से शाम तक काउंटर पर खड़े रहने के बाद शाम को वापस जाने के लिए कहा जाता हैं वही बीडीओ मनोज कुमार पंडित के द्वारा बताया गया कि इसके बारे मे हमे मालूम नहीं है इस बारे में सीओ साहब से जाकर बात करे

*आसन्न निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरूद्ध करें कार्रवाई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी*संव...
15/02/2024

*आसन्न निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरूद्ध करें कार्रवाई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी*

संवाददाता बगहा पश्चिमी चंपारण।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी प्रारंभ हो गयी है। इस हेतु सभी एनफोर्समेन्ट एजेंसी को सजग, सतर्क होकर तैयारी करनी है ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। प्राप्त सूचनाओं का आदान-प्रदान ससमय हो ताकि त्वरित गति से विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सभी कार्यकारी एजेंसियों को करना है। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि आसन्न निर्वाचन को हर हाल में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है। निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। निर्वाचन प्रभावित करने वाले तत्वों को अविलंब चिन्हित करें और उनके विरूद्ध कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक मद्य निषेध को निर्देश दिया गया कि मद्य निषेध कानून का प्रभावी अनुपालन होना चाहिए। चिन्हि हॉटस्पॉट्स पर नियमित रूप से छापेमारी हो और संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए शराब का विनिर्माण, वितरण एवं परिवहन करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाय और कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि इस जिले की सीमाएं अन्तराष्ट्रीय एवं दूसरे राज्यों से मिलती हैं। इसके कारण और सजग रहते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि एटीएम वैन कम्पनी के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे कि बैंक के अलावा किसी भी अन्य कम्पनी का नकद परिवहन नहीं हो। एटीएम वैन को बैंक से प्राप्त राशि के साथ एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक कागजात के साथ परिवहन सुनिश्चित कराएंगे। 10 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन होने पर तुरंत आयकर विभाग को सूचित कराएंगे। इसके साथ ही संदेहास्पद ट्रांजेक्शन पर पैनी नजर बनाकर रखेंगे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीमा शुल्क निरीक्षक इंडो-नेपाल बॉर्डर से अवैध शराब, ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थ, नकली नोट की आवाजाही वाले स्थल को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारियों को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही स्वयं भी सजग रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि आयकर विभाग के अधिकारी पश्चिम चम्पारण जिला के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों आदि पर अत्यधिक नकदी के साथ यात्रा करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखेंगे। साथ ही होटल में रूकने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखेंगे। सेलटैक्स विभाग के अधिकारी बिना जीएसटी युक्त सामग्रियों की आवाजाही पर सूक्ष्म नजर रखेंगे एवं बिना जीएसटी वाले वस्तुओं की आवाजाही करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।जिलाधिकारी द्वारा कमांडेंट एसएसबी को निर्देश दिया गया कि चेकपोस्टों पर अच्छे तरीके से जांच की जाय। इसके साथ ही अन्य रास्तों पर भी नजर बनाकर रखी जाय ताकि नेपाली शराब, नकली नोट आदि की आवाजाही नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि नेपाली शराब, नकली नोट की आवाजाही वाले स्थल को चिन्हित कर नये चेकपोस्ट के निर्माण हेतु प्रस्ताव समर्पित किया जा सकता है। सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि एसएसबी पूरी तरह चौकस रहकर प्रत्येक आने-जाने वालों की निगरानी करें। डॉग स्क्वायड की मदद से तस्करों पर नजर रखी जाय और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाय। उन्होंने निदेश दिया कि आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाकर रखी जाय और उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जिला पदाधिकारी के द्वारा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते, तस्करी व नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर अविलम्ब कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक बेतिया अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, कमांडेंट 21 वीं बटालियन एसएसबी बगहा आदि अधिकारियों द्वारा आसन्न लोक सभा निर्वाचन के निमित अपने-अपने सुझाव दिए गए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, एसडीएम बेतिया सदर विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन, अग्रणी जिला प्रबंधक सतीश कुमार, अधीक्षक, मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, कमांडेंट एसएसबी बटालियन, 21, 44, 47 एवं 65 वीं सहित कस्टम, आयकर, सेल टैक्स के अधिकारी उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से मां सरस्वती को गंडक नदी में किया विसर्जन थाना क्षेत्र के सभी जुलूसों पर प्रशासन की रही नजर...
15/02/2024

छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से मां सरस्वती को गंडक नदी में किया विसर्जन

थाना क्षेत्र के सभी जुलूसों पर प्रशासन की रही नजर

संवाददाता सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गनौली, संतपुर सोहरिया, लक्ष्मीपुर रमपुरवा व वाल्मीकिनगर पंचायत में बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले मां सरस्वती की पूजा का विसर्जन कर माता की प्रतिमा का गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से गंडक नदी में विसर्जन कर दिया। विसर्जन के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं गांवों से वाल्मीकिनगर पहुंचे जुलूसों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रही। इस बाबत थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार भक्तों ने आज गंडक नदी में विसर्जन कर दिया है। कुछ जगह का विसर्जन आज होने वाला है। विसर्जन के समय गश्ती टीम साथ में रखी जा रही है।

*डीएम एवं एसपी ने मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण ।बगहा संवाददाता पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।जिलाधिक...
15/02/2024

*डीएम एवं एसपी ने मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण ।

बगहा संवाददाता पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक बेतिया अमरकेश डी ने गुरुवार को परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान के0आर0 हाईस्कूल, एम0जे0के0 कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान, फ्रिक्सिंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई, अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयी। परीक्षा का संचालन स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।ज्ञातव्य हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 दिनांक-15.02.2024 से प्रारंभ होकर 23.02.2024 तक संचालित होगी। परीक्षा दो पाली (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.15/12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 04.45/05.15 बजे अपराह्न तक) में सम्पन्न होगी।पश्चिम चम्पारण जिला/अनुमंडल मुख्यालय में कुल-48 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें बेतिया अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 25, बगहा अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 11 एवं नरकटियागंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 12 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया अमरकेश डी, एसडीएम बेतिया सदर विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

*भैरोगंज पुलिस ने अवैध बालू खनन मामले में टायर गाड़ी को किया जब्त*बगहा संवाददाता पंचानन सिंह पश्चिमी चंपारण।बगहा पुलिस ज...
15/02/2024

*भैरोगंज पुलिस ने अवैध बालू खनन मामले में टायर गाड़ी को किया जब्त*

बगहा संवाददाता पंचानन सिंह पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज पुलिस ने बुधवार की शाम हरहा नदी में अवैध रुप से खनन करते हुए टायर गाड़ी को जब्त किया है। तथा जूर्माना हेतु जिला खनन विभाग को बेतिया भेजा है। भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र स्थित हरहा नदी में अवैध रुप से बालू का खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुचना के आलोक में हरहा नदी में छापेमारी की गई।जहां अवैध रुप से बालू खनन करते हुए टायर गाड़ी को पकडा गया, तथा जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि जब्त टायर गाड़ी भैरोगंज बाजार स्थित फिल्ड टोला गांव के नसरुदीन बैठा का है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध रुप से बालू खनन करते पकड़े गए जब्त टायर गाड़ी को जूर्माना हेतु खनन कार्यालय बेतिया भेज दिया गया।

*बगहा के 11केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरु* *दोनों पालियों में 13619 परीक्षार्थी रहे शामिल* बगह...
15/02/2024

*बगहा के 11केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरु*

*दोनों पालियों में 13619 परीक्षार्थी रहे शामिल*

बगहा संवाददाता पंचानन सिंह पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के 11 केन्द्रों में गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा शुरु हुई। जिसमें बगहा अनुमंडल के सभी केन्द्रों में कुल 13619 परीक्षार्थी शामिल हो रहे। मैट्रिक की परीक्षा 23 फरवरी तक ली जाएगी। एसडीम डॉ अनुपमा सिंह ने बताया कि बगहा के एक केन्द्र सिटी मोंटसरी विद्यालय को आदर्श केंद्र बनाया गया है। वहीं परीक्षा दो पालियों में शुरू हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:15 /12:45 दूसरे पाली की परीक्षा 2:00 से4:45/ 5:15 बजे तक ली जा रही है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले 30 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में भेजने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा की गई। प्रथम पाली, दूसरे पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न सिलेबस के अनुसार पूछे गए, जिसे परीक्षार्थियों ने आसानी से उसके जवाब दिए। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा और पुलिस बल की तैनाती प्रशासन द्वारा की गई है। इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है । परीक्षा कदाचार मुक्त हो जिसको लेकर केंद्राधीक्षक द्वारा कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा ली गई। बगहा के 11 केन्द्रों जिनमें आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली, सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली, बीबीएन कॉलेज, महिला कॉलेज, नरईपुर उच्च, माध्यमिक विद्यालय नरईपुर, प्रोजेक्ट बालिका बगहा एक आदि विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली गई। नरईपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्राधीक्षक राजीव कुमार पाठक, आदर्श मध्य विद्यालय के केंद्राअधीक्षक नागेंद्र कुमार, बीएन कॉलेज के केंद्राअधीक्षक प्रकाश नारायण व सहायक केंद्राअधीक्षक मधुरेंद्र कुमार सिंह,महिला कॉलेज अरविंद उड़ाव आदि ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई। इसके साथ ही जोनल, सबजोनल दंडाधिकारियों व पदाधिकारी द्वारा सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

बेतिया के सिकटा इंडो नेपाल बॉर्डर से कस्टम और एसएसबी की संयुक्तत करवाई में भारी मात्रा में अवैध सामानों के साथ तीन तस्कर...
15/02/2024

बेतिया के सिकटा इंडो नेपाल बॉर्डर से कस्टम और एसएसबी की संयुक्तत करवाई में भारी मात्रा में अवैध सामानों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मैनाटांड,इंडो नेपाल बॉर्डर से तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एसएसबी तथा कस्टम और 47वीं बटालियन के बी कंपनी सिकटा एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध सामान कॉस्मेटिक सामग्री, एवम चाइनीज लहसून की बड़ी खेप पकड़ी गई है जिसमे कॉस्मेटिक सामान से भरी एक जेनॉन पिकअप जिसकी लागत लगभग पचास लाख के साथ 2 व्यक्ति तथा लगभग 64 टन (64000 किलो) चाइनीज लहसून से भरी 8 ट्रैक्टर ट्रॉली को एक व्यक्ति के साथ अवैध तरीके से भारत नेपाल सीमा को पार करते हुए तथा सामानों को डंप करते हुए पकड़ा गया तथा गिरफ्तार किया गया है । मामला बेतिया पुलिस जिले के सिकटा थाना क्षेत्र की है। जहां एसएसबी और कस्टम की टीम की संयुक्त कारवाई ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।

----- मामले की जानकारी देते हुए 47वीं बटालियन के बी कंपनी सिकटा, प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकटा - गांव के पूरनिया में श्री विकास कुमार कमांडेंट 47वी वाहिनी के दिशा निर्देश एवम मार्ग दर्शन में मोतिहारी कस्टम टीम और एसएसबी अधिकारी श्री दीपक कृष्णा, उप कमांडेंट, इंस्पेक्टर संजय कुमार साह सिकटा कैंप प्रभारी एवम जवानों मुख्य आरक्षी विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार राय, आरक्षी शशिभूषण, प्रेमचंद और आरक्षी विनोद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए गहन चेकिंग अभियान एवम छापेमारी करके इस बड़ी कारवाई को अंजाम दिया गया है।
मामले में कांड दर्ज कर और जब्त सामानों और गाड़ियों को गिरफ्तार व्यक्ति के साथ अग्रिम करवाई हेतु कस्टम टीम मोतिहारी को सुपुर्द कर दिया गया है।

06/02/2024
05/02/2024

दार्जलिंग टाईगर जू गार्डेन पार्क में देखे विभिन्न प्रकार की पक्षी व जानवर देखे।

05/02/2024

आप देख सकते हैं वेस्ट बंगाल की दार्जिलिंग जू गार्डेन पार्क की टाईगर की लाईव तस्वीर।

05/02/2024

दार्जिलिंग के बतसाई टॉप पार्क की लाईव तस्वीर।

वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोगो तक पहुंच सके। वीडियो देखने के बाद कैसा लगा कामेंट बॉक्स में जरूर बताएं।।

05/02/2024

वेस्ट बंगाल दार्जलिंग के टाईगर हील पर खौफ की लाइव तस्वीरे। Sach Talks

03/02/2024

नया पदस्थापना धीरज कुमार को मिला साठी थाना का कमान

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VK BIHAR NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share