शिक्षक और प्रधान आपस में बनाएं सामंजस्य : चंद्रभूषण पाण्डेय
घुघली में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण का हुआ आयोजन
महराजगंज के घुघली ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र घुघली पर ग्राम प्रधान/ स्थानीय निकाय प्राधिकारी एवं अध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों के स्वागत में बैच एवं स्मृति चिन्ह एवं स्वागत गान से स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया।
विकास के लिए आपस में रखें सामंजस्य : ओम प्रकाश जायसवाल
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि शिक्षक और ग्राम प्रधान आपस मे
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए मार्गदर्शन
#NavodayaVidyalaya #navodaya #navodayans
जनहित में सूचना जारी है
हर पीड़ित की मदद करना सबकी जिम्मेदारी है।
वरना आज नहीं तो कल आपकी भी बारी है।।
चांद को पाने के लिए बेताब बेटियां ...
'नून रोटी खाके भले जिनगी बिताइहा,
अपने न पढ़ला बाकि बचवन के पढ़इहा,
पढ़ लिख के ही केहू बनल महान बा,
पढ़ा लिखा बबुआ कलमिये में जान बा।'
भोजपुरी में इतना कमाल का वैचारिक और अपील करता हुआ गीत अरसे बाद सुना। क़लम व किताब की अहमियत बताने वाले इस कमाल के गीत को गाँव-घर तक पहुँचाया जाए।
'नून रोटी खाके भले जिनगी बिताइहा,
अपने न पढ़ला बाकि बचवन के पढ़इहा,
पढ़ लिख के ही केहू बनल महान बा,
पढ़ा लिखा बबुआ कलमिये में जान बा।'
भोजपुरी में इतना कमाल का वैचारिक और अपील करता हुआ गीत अरसे बाद सुना। क़लम व किताब की अहमियत बताने वाले इस कमाल के गीत को गाँव-घर तक पहुँचाया जाए।
डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी डॉ डी एम त्रिपाठी AstroGuru Basic k Mani @topfans
बच्चों की मेमोरी को बूस्ट करने के टिप्स
गहरे चमकीले रंग
बच्चों को पढ़ाते समय चमकीले रंगों का उपयोग करने से उन्हें दी जाने वाली जानकारी उनके मस्तिष्क में लंबे समय तक बनी रहती है। यही वजह है कि एक्सपर्ट बच्चों के लिए चमकीले रंगों का उपयोग सोच-समझकर करने की सलाह देते हैं। बच्चों की मेमोरी को बूस्ट करके लिखा हुआ पाठ याद करवाने के लिए उन्हें पढ़ाते समय अलग-अलग चमकीले रंगों से जरूरी चीजों को हाइलाइट करें, पाठ्यपुस्तक में स्टिकी नोट्स का उपयोग करने से भी फायदा मिल सकता है।
जिस झोपड़ी में शिक्षा का दीप जलता है, वह झोपड़ी एक दिन राजमहल से ऊंची बनती है
Basic k Mani Brajesh Pathak Narendra Singh Tomar Narendra Modi Uma Pandey डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी डॉ डी एम त्रिपाठी @topfans
सरयू स्नान अयोध्या जी
#reelsfbシ #viralshorts #सरयू #ayodhya