Hindutva Post

  • Home
  • Hindutva Post

Hindutva Post Your mind is a weapon. Keep it loaded.
(1)

माननीय भजनलाल जी शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। Bhajanlal Sharma
12/12/2023

माननीय भजनलाल जी शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। Bhajanlal Sharma

*जगन्नाथ रथ यात्रा जानकारी*ओडिशा के पुरी में हर साल आषाढ़ माह में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. जगत के स्वा...
20/06/2023

*जगन्नाथ रथ यात्रा जानकारी*

ओडिशा के पुरी में हर साल आषाढ़ माह में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. जगत के स्वामी यानी भगवान जगन्नाथ श्रीकृष्ण का ही एक रूप हैं. पुरी रथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि से शुरू होती हैं. ये उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है।,
पद्म पुराण के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की बहन ने एक बार नगर देखने की इच्छा जताई. तब जगन्नाथ और बलभद्र अपनी लाडली बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकल पड़े. इस दौरान वे मौसी के घर गुंडिचा भी गए और यहां सात दिन ठहरे. तभी से जगन्नाथ यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है।
उड़ीसा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा की काठ (लकड़ी) की मूर्तियां विराजमान हैं. मान्यता है कि जब भगवान कृष्ण ने अपना देह त्याग किया तो उनका अंतिम संस्कार किया गया था. उनका बाकी शरीर तो पंच तत्वों में मिल गया लेकिन उनका दिल सामान्य और जिंदा रहा ।

19/06/2023

#मंत्रोच्चार के बाद #स्वाहा #शब्द उच्चारण करने का #महत्व।

19/06/2023

Father's Day की रोचक जानकारी।

17/06/2023

पहली बात तो ये लेखक-निर्देशक ओम राउत ने रामायण खोलकर तक न देखी है और तथाकथित बुद्धिजीवी मनोज मुंतशिर 'शुक्ला' ने रामायण का 'र' भी न पढ़ा है। इसलिए कुछ भी, जो मन में आया करते चले गए। रावण को मिला वरदान तक ज्ञात न था। तो हिरणकश्यप के ही वरदान से काम चला लिया।

तुम लोग वाल्मीकि जी, तुलसीदास बाबा, अन्य रामायण वर्जन को छोड़ दीजिए, रामानंद सागर जी वाली से कोसों दूर खड़े रहे हो। इतने दूर से जो देखा, वही फिल्मा दिया।

आदिपुरुष के निर्माण व इतने निम्न स्तर के संवाद लिखने और हनुमान जी के किरदार को कॉमिक स्वरूप में दिखलाने के लिए ओम और मनोज को सह-श्रम कारावास यानी उम्र कैद होनी चाहिए। लुक हज़म न हुआ था, फिर भी एडजेस्ट करके समर्थन किया। लेकिन विश्वास करो, बजरंगबली इस अपराध के लिए कभी क्षमा नहीं करेंगे।

इसे देखकर लगता है। ओम राउत ने मार्वल और डीसी की फिल्में ख़ूब देखी होंगी, उन्हें देखकर कुछ बनाने का मन किया, तो उनके समक्ष आदिपुरुष में रामायण को सुपर हीरो फॉर्मेट में दिखलाने निकले है। भारतीय परिवेश में सुपर हीरो को दर्शाने हेतु सांकेतिक वर्जन लिखते, रामायण को अडॉप्ट करने की कतई जरूरत न थी। क्योंकि इस लायक न हो बे। ऐसे भावनाओं से खिलवाड़ करने पर तनिक लज्जा न आई।

इतिहास के तथ्यों को तोड़ मरोड़ या सिनेमाई लिबर्टी ले सकते हो, लेकिन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की कथा इतिहास नहीं है बल्कि सनातन की धरोहर है। क़िरदारों से ऐसी छेड़छाड़ डिस्क्लेमर से भी माफ़ न होगी।

लेखकों ने हनुमानजी, लक्ष्मण, मेघनाद, सबरी आदि क़िरदारों को धूमिल कर दिया। या कहे मजाक बना दिया। मेघनाद, मेघनाद कम हैरी पॉटर की बेलाट्रिक्स लेस्ट्रेंज अधिक लगे, काले जादू की तरह ओलंपिक की दौड़ दौड़ने लगा दिया। तिस पर सड़कछाप डायलॉग दिए गए।

हनुमानजी के बाहुबल वाले सीक्वेंस भी बेहद सूक्ष्म करके दिखाए है, सोचा था कुछ बढ़िया एंगल में सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। लेकिन प्रभाष को पीठ पर बिठाने के अलावा कुछ न रखा।

लक्ष्मण को शक्ति लगनी थी, वक्त की कमी के चलते नाग पाश में ही मूर्छित कर दिया, वैद्य सुषेण व्यस्त थे। इसलिए अपनी नर्स को भेज दिया। रावण मायावी अवश्य था, लेकिन इतना नहीं, कि साँपों से मालिश करवाएं।

सबरी स्वयं चली आई, क्योंकि लेखक के पास वक्त न था। उनके पिताजी ने कसम दी थी कि 179 मिनट में ही खत्म करनी है 180 मिनट भी न होनी चाहिए।

प्रभाष! बाहुबली छवि की किस्तें खत्म हो गई, अब रिटायरमेंट ले लो या कुछ दिन अवकाश लेकर स्क्रिप्ट चयन करना सीखों। श्रीराम को पाने के लिए बॉडी नहीं, श्रद्धा भाव काफ़ी है। कोई फ्रेम कनेक्ट न कर सके। तुमने अब न हो पाएगा...

सैफ अली खान! बौना रावण चुना, जुगाड़ से बड़ा दिखलाने में लंगड़ा त्यागी बना दिए, हाव-भाव में इम्प्रेसिव लगे। लेकिन लुक से रावण कम खिलजी अधिक नज़र आए।

वीएफएक्स और आर्ट वर्क में फ़िल्म जगत का सबसे बड़ा घोटाला है। कोई ढंग का सीक्वेंस न था। लंका कम वोल्डनमोट का महल अधिक नजर आया। इतनी हाई टेक लंका रही, फिर भी रावण चमगादड़ यूज करते दिखलाया है।

कुछ सीक्वेंस ठीक लगे है, अयोध्याजी भव्य और सुंदर दिखलाई है। लेकिन इनकी भव्यता कौनसी बिनाह पर समझें, कुछ समझ न आया।

मूर्ख ओम राउत और मनोज मुंतशिर आपको क्या लगता है क्या नहीं, कोई फ़र्क न पड़ता है। युवा पीढ़ी व बच्चों को तुमने ज्यादा मालूम है क्योंकि उन्हें उनकी दादी-नानी ने श्रीराम कथा सुनाई है और रामानन्द सागर जी की कथा को लॉकडाउन में देख चुके है। कलयुग परिपेक्ष्य में कुछ दिखलाना था तो त्रेता युग जाने की क्या आवश्यकता थी। राम लीला तो हर साल होती है, ऐसा ही कुछ लिख लेते।

फिर कह रही हूँ, चिरंजीवी हनुमान जी अपने प्रभु की कथा को ऐसा वर्जन देने के दुस्साहस में इतने गदा मारेंगे। सोच न पाओगे, क्या हुआ। अब भी वक्त है क्षमा मांग लो।

जो भी टिकट बुक करवा लिए है वे देखना चाहते है तो सनद रहे, रामानंद सागर जी द्वारा कृत रामायण को घर छोड़कर निकले, बल्कि नहीं निकले तब भी कोई फ़र्क न पड़ेगा। इसे देखो या नहीं, कतई जरूरी न है।

01/06/2023

एक #किलो गाय माता के #गोबर से #8000 #रुपए की कमाई जाने कैसे देखे पूरा वीडियो। जय गौ माता । Teacher2Teacher BJP Bjp For Youth Sachin Pilot

26/05/2023

24/05/2023
24/05/2023

बागेश्वरधाम सरकार की कथा को रद्द कराने हाई कोर्ट पहुंचा वकील, जस्टिस ने जमकर फटकार लगाते हुए जेल भेजने की दे डाली चेतावनी,👇

कार्बन डेटिंग रिपोर्ट का खुलासा :-  काशी विश्वनाथ शिवलिंग 8000 वर्ष पुराना हैहर हर महादेव🚩🚩
20/05/2023

कार्बन डेटिंग रिपोर्ट का खुलासा :- काशी विश्वनाथ शिवलिंग 8000 वर्ष पुराना है

हर हर महादेव🚩🚩

2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे:* RBI इन्हें वापस लेगा, आम लोग 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे
19/05/2023

2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे:* RBI इन्हें वापस लेगा, आम लोग 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे

breking News  #2000 ₹के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे RBI इन्हें वापस लेगा, आम लोग 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे| ।
19/05/2023

breking News
#2000 ₹के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे RBI इन्हें वापस लेगा, आम लोग 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे| ।

16/05/2023

Live From Kailash Om Parvat. भयंकर #भूस्खलन दार्चुला आदि #कैलाश_मार्ग ॐ पर्वत के निकट।

16/05/2023

Today Live video Aadi kailash Om Pravat Route. दार्चुला आदि कैलाश ॐ पर्वत रूट।

हृदय रोग (Heart Disease), मधुमेह (Diabete), उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure), उच्च रक्त-वसा (High Cholesterol)इन बीमार...
14/05/2023

हृदय रोग (Heart Disease), मधुमेह (Diabete), उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure), उच्च रक्त-वसा (High Cholesterol)

इन बीमारियों के रोगियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्नलिखित हैं :-

खाने में रिफाइन्ड तेल का इस्तेमाल ना करें। आप जिस क्षेत्र में रहते हैं वहाँ जो तेल के बीज उगाये जाते हैं उसका शुद्ध तेल प्रयोग करें, जैसे यदि आपके क्षेत्र में सरसों ज्यादा होती है तो सरसों का तेल, होती है तो मुंगफली का तेल, नारियल है तो नारियल का तेल। तेल सीधे सीधे घानी से निकला हुआ होना चाहिए।
खाने में हमेशा सेंधा नमक का ही प्रयोग करना चाहिए, ना की आयोडिन युक्त नमक का।
देशी गाय का घी जो दहीं को मथ कर बनाया गया हो, इन बीमारी के रोगियों के लिए अमृत है।
खाने में छिलके वाली दालें, छिलके सहित सब्जियाँ, छिलके वाले चावल, छिलके सहित गेहं का आटा इस्तेमाल करें।
क्षारीय (एल्कलाइन) वस्तुओं जैसे आंवला, अलोवेरा, गाजर, मली, चोलाई, सरसों आदि का प्रयोग इन रोगों में अत्यंत लाभदायक है।
इन सभी जानकारियों के इलावा दिनचर्या का पालन भी आवश्यक है।

#हिन्दुत्व_पोस्ट

14/05/2023

#कर्नाटक के #मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देते हुये स्वीकार किया की हम #पुरानी_पेंशन नही देने के #कारण #हारे है।

30/04/2023

तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन। अवश्य देखें।

30/04/2023

मक्का में निकला शिव मंदिर , मुस्लिम देशों में मची खलबली।

प्रयास करें नित्य प्रतिदिन हिंदी के इन शब्दों का अपनी आम बोलचाल की भाषा में अधिक से अधिक प्रयोग करें #हिंदी  #वंदेमातरम
29/04/2023

प्रयास करें नित्य प्रतिदिन हिंदी के इन शब्दों का अपनी आम बोलचाल की भाषा में अधिक से अधिक प्रयोग करें
#हिंदी #वंदेमातरम

ईश्वर  का करिश्मा..... फिंगरप्रिंट शानदार जानकारी।इंसानी शरीर की उँगलियों में लकीरें तब बनने लगती हैं जब इंसान माँ के गर...
29/04/2023

ईश्वर का करिश्मा..... फिंगरप्रिंट शानदार जानकारी।

इंसानी शरीर की उँगलियों में लकीरें तब बनने लगती हैं जब इंसान माँ के गर्भ में 4 माह तक पहुँचता है।
ये लकीरें एक रेडियोएक्टिव लहर की सूरत में मांस पर बनना शुरू होती हैं इन लहरों को भी आकार DNA देता है।
मगर हैरत की बात ये है कि पड़ने वाली लकीरें किसी सूरत में भी पूर्वजों और धरती पे रहने वाले इंसानों से मेल नहीं खातीं।

यानी लकीरें बनाने वाला इस तरह से समायोजन रखता है कि वो खरबों की तादाद में इंसान जो इस दुनियाँ में हैं और जो दुनियाँ में नहीं रहे उनकी उँगलियों में मौजूद लकीरों की शेप और उनके एक एक डिजाइन से अच्छे से परिचित है।

यही वजह है कि वो हर बार एक नए अंदाज का डिजाइन उसके उँगलियों पर बनाकर के ये साबित करता है...
है कोई मुझ जैसा निर्माता?
है कोई मुझ जैसा कारीगर ?
है कोई मुझ जैसा आर्टिस्ट ?
है कोई मुझ जैसा कलाकार ?


हैरानी की सोच इस बात पर खत्म हो जाती है कि अगर जलने से जख्म लगने या किसी वजह से ये फिंगरप्रिंट मिट जाए तो दुबारा हु बहु वही लकीरें जिनमें एक कोशिका की कमी नहीं होती, दोबारा या बार बार जाहिर हो जाती है।

पूरी दुनियाँ मिलकर भी इंसानी उंगली पर अलग अलग लकीरों वाली एक फिंगरप्रिंट नहीं बना सकती।

कोई तो है जो चला रहा है।

28/04/2023
27/04/2023

डॉक्टर साहब द्वारा एंटीएजिंग (बुढ़ापे को रोकने ) पर दी गई सबसे शानदार जानकारी , सभी पूरा सुने ओर अपने जीवन मे अमल में लाएं। अपनों के साथ शेयर करें। 🚩

हर शुभ कार्य से पहले क्यों बनाया जाता है स्वास्तिक, जानिए इसका कारण और रहस्य? स्वस्तिक अत्यन्त प्राचीन काल से भारतीय संस...
25/04/2023

हर शुभ कार्य से पहले क्यों बनाया जाता है स्वास्तिक, जानिए इसका कारण और रहस्य?

स्वस्तिक अत्यन्त प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में मंगल और शुभता का प्रतीक माना जाता रहा है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाया जाता है। स्वास्तिक शब्द सु+अस+क शब्दों से मिलकर बना है। 'सु' का अर्थ अच्छा या शुभ, 'अस' का अर्थ 'सत्ता' या 'अस्तित्व' और 'क' का अर्थ 'कर्त्ता' या करने वाले से है। इस प्रकार 'स्वस्तिक' शब्द में किसी व्यक्ति या जाति विशेष का नहीं, अपितु सम्पूर्ण विश्व के कल्याण या 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना निहित है। 'स्वस्तिक' अर्थात् 'कुशलक्षेम या कल्याण का प्रतीक ही स्वस्तिक है।

स्वस्तिक में एक दूसरे को काटती हुई दो सीधी रेखाएँ होती हैं, जो आगे चलकर मुड़ जाती हैं। इसके बाद भी ये रेखाएँ अपने सिरों पर थोड़ी और आगे की तरफ मुड़ी होती हैं। स्वस्तिक की यह आकृति दो प्रकार की हो सकती है। प्रथम स्वस्तिक, जिसमें रेखाएँ आगे की ओर इंगित करती हुई हमारे दायीं ओर मुड़ती हैं। इसे 'स्वस्तिक' कहते हैं। यही शुभ चिह्न है, जो हमारी प्रगति की ओर संकेत करता है।

स्वस्तिक को ऋग्वेद की ऋचा में सूर्य का प्रतीक माना गया है और उसकी चार भुजाओं को चार दिशाओं की उपमा दी गई है। सिद्धान्तसार नामक ग्रन्थ में उसे विश्व ब्रह्माण्ड का प्रतीक चित्र माना गया है। उसके मध्य भाग को विष्णु की कमल नाभि और रेखाओं को ब्रह्माजी के चार मुख, चार हाथ और चार वेदों के रूप में निरूपित किया गया है। अन्य ग्रन्थों में चार युग, चार वर्ण, चार आश्रम एवं धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के चार प्रतिफल प्राप्त करने वाली समाज व्यवस्था एवं वैयक्तिक आस्था को जीवन्त रखने वाले संकेतों को स्वस्तिक में ओत-प्रोत बताया गया है। स्वास्तिक की चार रेखाओं को जोडऩे के बाद मध्य में बने बिंदु को भी विभिन्न मान्यताओं द्वारा परिभाषित किया जाता है।

मान्यता है कि यदि स्वास्तिक की चार रेखाओं को भगवान ब्रह्मा के चार सिरों के समान माना गया है, तो फलस्वरूप मध्य में मौजूद बिंदु भगवान विष्णु की नाभि है, जिसमें से भगवान ब्रह्मा प्रकट होते हैं।

स्वस्तिक में भगवान गणेश और नारद की शक्तियां निहित हैं। स्वस्तिक को भगवान विष्णु और सूर्य का आसन माना जाता है। स्वस्तिक का बायां हिस्सा गणेश की शक्ति का स्थान 'गं' बीज मंत्र होता है।

साभार

अक्षय तृतीया की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।  #अक्षय_तृतीया विशेष जानकारी।
22/04/2023

अक्षय तृतीया की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #अक्षय_तृतीया विशेष जानकारी।

22/04/2023

ऐसे मारा गया अतीक अहमद पुलिस ने किया पूरा #सीन_रिक्रिएशन

22/04/2023

कबाड़ से सोना बनाने की तकनीक।

22/04/2023

#चार_धाम यात्रा शुरू होने से पहले बाबा #केदारनाथ जी की #सवारी गाजे बाजे से #केदारनाथ_धाम के लिए रवाना। 🚩

22/04/2023

Powar Of IAS.🚔

22/04/2023

सत्यपाल मलिक।

21/04/2023

J&K के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताई धारा 370 हटने की कहानी...

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना के टैंक पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में पांच सैनिकों के शहीद होने के दुःखद ...
21/04/2023

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना के टैंक पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में पांच सैनिकों के शहीद होने के दुःखद समाचार प्राप्त हुए।

ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।
ॐ शांति!

20/04/2023

The Last Man on Earth [2015] Explained in Hindi - Summarized Tv Series

20/04/2023

2018 से 2023 के कार्यकाल की राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं Govind Singh Dotasra Ashok Gehlot Dr B D Kalla Sachin Pilot Rahul Gandhi

Address

Ganganagar
Sri Ganganagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindutva Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share