Technical Ansh

  • Home
  • Technical Ansh

Technical Ansh Namaskar dosto mera naam hai ansh Goyal aur mae apne youtube channel mae apko technology ke baare ma

https://youtu.be/-MzcZubssZ4New video on tech facts
08/01/2019

https://youtu.be/-MzcZubssZ4
New video on tech facts

Hey namaskar dosto mera naam hai ansh goyal aur aaj mae apko btaunga amazing technology facts ke barre mae, agar Aap ko video pasand aaye to video ko like Ka...

TECHNICAL ANSH Tech news Subscribe my YouTube channel https://www.youtube.com/channel/UCe0e24JpvGdtHhAjAge69PwHonor View...
06/01/2019

TECHNICAL ANSH Tech news
Subscribe my YouTube channel
https://www.youtube.com/channel/UCe0e24JpvGdtHhAjAge69Pw

Honor View 20 होगा 29 जनवरी को भारत में लॉन्च

ख़ास बातें
29 जनवरी को भारत में उठेगा Honor View 20 से पर्दा
48 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है स्मार्टफोन में
Amazon India पर लिस्ट हुआ Honor View 20
हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei का सब ब्रांड हॉनर भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Honor View 20 को लॉन्च करने वाली है। Honor V20 के ग्लोबल वेरिएंट हॉनर व्यू20 को 29 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस बात की पुष्टि कंपनी द्वारा भेजे मीडिया इनवाइट से हुई है। बता दें कि, सेल्फी सेंसर में छेद वाले इस स्मार्टफोन को पेरिस में 22 जनवरी को आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाना है।

याद करा दें कि, पिछले साल 27 दिसंबर को कंपनी ने चीनी मार्केट में Honor V20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके ग्लोबल वेरिएंट यानी Honor View 20 को भारत लाने की तैयारी में है। हॉनर वी20 के लॉन्च के ठीक एक दिन बाद ही हॉनर व्यू 20 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया था। आज Honor India द्वारा किए ट्वीट में भी इस और इशारा किया गया है कि Honor View 20 स्मार्टफोन अमेजन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा। कुछ समय पहले कंपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि हॉनर व्यू 20 के लिए अमेजन इंडिया रिटेल पार्ट्नर होगा।

जैसे कि हम जानते हैं कि Honor V20 का ग्लोबल वेरिएंट होगा Honor View 20। ऐसे में उम्मीद है कि दोनों के स्पेसिफिकेशन एक दूसरे से मिलते जुलते होंगे। कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने ट्वीट करते हुए इस बात की और इशारा किया है कि हॉनर वी20 की तरह Honor View 20 में भी 48 मेगापिक्सल का एआई सेंसर होगा।
Honor View 20 के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Honor V20 उर्फ हॉनर व्यू 20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिकयूआई 2.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी। इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।


कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor V20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। यह प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी काम करेगा। इस पर इमेज का डेप्थ कैपचर करने की जिम्मेदारी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। एआई फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन एआर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।

Honor V20 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने पहले ही बताया था कि Honor V20 लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस तकनीक की मदद से फोन अपने आप ही डेटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है। ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।

Honor हॉनर व्यू 20
Honor हॉनर व्यू 20
मुख्य स्पेसिफिकेशन ख़बरें
डिस्प्ले 6.40 इंच
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा 25-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन 1080x2310 पिक्सल
रैम 6 जीबी
ओएस एंड्रॉ़यड 9
स्टोरेज 128 जीबी
रियर कैमरा 48-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता 4000 एमएएच

Namaskar dosto mera naam hai ansh Goyal aur mae apne channel se apko technology ke baare mae hindi mae bataunga aur unboxing, tech review, kuch interesting a...

https://youtu.be/tPSehlHQvYENew video
29/12/2018

https://youtu.be/tPSehlHQvYE
New video

Hey namaskar dosto mera naam hai Ansh Goyal aur aaj mae apko btaunga best innovations of 2018 asshah ...

https://youtu.be/2sHnw-kJbdgNew video, how to stable a video
11/11/2018

https://youtu.be/2sHnw-kJbdg
New video, how to stable a video

Hey Namaskar dosto mera naam hai Ansh goyal aur aaj mae aapko bataunga ki aap apne video ko Kaise stable Kar sakte hai apne mobile se. Google photos : https:...

Technical Ansh tech news Samsung Galaxy A9 (2018) की भारत में यह हो सकती है कीमत Samsung Galaxy A9 (2018) की भारत में यह...
05/11/2018

Technical Ansh tech news
Samsung Galaxy A9 (2018) की भारत में यह हो सकती है कीमत
Samsung Galaxy A9 (2018) की भारत में यह हो सकती है कीमत
चार कैमरों वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है Samsung Galaxy A9 (2018)

ख़ास बातें
24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है Galaxy A9 (2018) में
Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा
Samsung Galaxy A9 (2018) मार्केट में OnePlus 6T को कड़ी चुनौती देगा
Samsung Galaxy A9 (2018) चार रियर कैमरों के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। सैमसंग के इस फोन से हाल ही में मलेशिया में पर्दा उठाया गया था। इस फोन के बारे Samsung India ने अपनी योजना को लेकर कुछ नहीं बताया है। लेकिन Samsung Galaxy A9 (2018) को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में हैंडसेट की कीमत को लेकर दावा किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की कीमत का खुलासा आधिकारिक वेबसाइट पर Galaxy A9 की लैंडिंग पेज के सोर्स कोड से हुआ है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा और इसकी बिक्री कब से शुरू होगी? इन सवालों के जवाब अभी नहीं मिल पाए हैं।

91Mobiles की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy A9 (2018) की कीमत 39,000 रुपये हो सकती है। यह जानकारी Samsung India की आधिकारिक वेबसाइट के सोर्स कोड से मिली है। खबर लिखे जाने के वक्त कीमत को हटा लिया गया था। संभव है कि यह आखिरी कीमत हो, लेकिन कुछ कोड इसके एक्सेंज के बाद सर्वाधिक कीमत होने की ओर इशारा कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस फोन की कीमत 599 यूरो (करीब 49,800 रुपये) और 549 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 52,200 रुपये) से शुरू होती है। भारत में सबसे पहले 6 जीबी रैम मॉडल लाए जाने की उम्मीद है।

samsung

अगर सार्वजनिक हुई कीमत आधिकारिक है तो Samsung Galaxy A9 (2018) हैंडसेट मार्केट में OnePlus 6T को कड़ी चुनौती देगा। क्योंकि यह बेहद ही अनोखे फीचर के साथ आता है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) के बाकी स्पेसिफिकेशन वनप्लस 6टी जितने दमदार नहीं हैं।

Samsung Galaxy A9 (2018) स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, सुपर एमोलेड पैनल के साथ। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प होंगे।

Samsung Galaxy A9 (2018) एक तरह से चार रियर कैमरे के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। कम रोशनी में प्राइमरी कैमरा पिक्सल बाइनिंग के ज़रिए चार पिक्सल को एक बना लेता है। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

02/11/2018
01/11/2018

Celebrate the magic and joys of Diwali

https://youtu.be/FSBtSTZsk8cBest amazing gadgets for Diwali & Halloween 2018
22/10/2018

https://youtu.be/FSBtSTZsk8c
Best amazing gadgets for Diwali & Halloween 2018

Hey Namaskar dosto mera naam hai Ansh goyal aur aaj mae aapko 5 cool and amazing gadgets Ke barre mae bataunga agar aapko Yeh video pasand aaye to ees video ...

I m making my own app
13/10/2018

I m making my own app

My website (blog), search technicalansh947 on any browser or google.
13/10/2018

My website (blog), search technicalansh947 on any browser or google.

Technical Ansh tech news Nokia 8110 4G 'Banana' फोन भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमतनोकिया ब्रांड के स्मार्टफो...
11/10/2018

Technical Ansh tech news
Nokia 8110 4G 'Banana' फोन भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने आज भारत में Nokia 8110 4G 'Banana' फोन के साथ Nokia 3.1 Plus को भी लॉन्च कर दिया है। नोकिया 8810 4 जी फीचर फोन की पहली झलक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में देखने को मिली थी। यह फोन स्लाइडर मैकेनिजम के साथ आता है। Jio Phone की तरह Nokia 8110 4G फोन भी काई ओएस पर चलता है। काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp, YouTube और अन्य गूगल ऐप्स को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। नोकिया का यह फोन स्लाइड टू आंसर और स्लाइड टू कैंसल फीचर के साथ आता है।

Nokia 8110 4G Banana Phone की भारत में कीमत और उपलब्धता

नोकिया 8110 4 जी की भारत में कीमत 5,999 रुपये है, यह हैंडसेट बनाना येलो और ब्लैक रंग में बेचा जाएगा। 24 अक्टूबर से फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन नोकिया पार्ट्नर रिटेलर से खरीदा जा सकेगा। एचएमडी ग्लोबल ने Reliance Jio के साथ हाथ मिलाया है। जियो की तरफ से 544 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। याद करा दें कि MWC 2018 के दौरान फोन को 79 यूरो (लगभग 6,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था।


Nokia 8110 4G Banana Phone के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (माइक्रो+ नैनो) Nokia 8110 4G बनाना फोन KaiOS पर चलेगा। इसमें 2.45 इंच का QVGA (240x320 पिक्सल) कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 चिपसेट के साथ 512 एमबी रैम है।स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर कैमरा नहीं दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद नहीं है। स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। फोन आईपी52 ड्रिप प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 1,500 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट का डाइमेंशन 133.45x49.3x14.9 मिलीमीटर और इसका वजन 117 ग्राम है।
नोकिया 8110 4जी
नोकिया 8110 4जी

Technical Ansh tech news Samsung Galaxy A9 (2018) लॉन्च, इसमें हैं चार रियर कैमरेSamsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन को ...
11/10/2018

Technical Ansh tech news
Samsung Galaxy A9 (2018) लॉन्च, इसमें हैं चार रियर कैमरे
Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन को गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है चार कैमरों वाला रियर कैमरा सेटअप। नया Galaxy A9 हैंडसेट कंपनी के Samsung Galaxy A7 (2018) की लीग का हिस्सा बना गया है जो कंपनी का पहला तीन रियर कैमरों वाला फोन है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की दूसरी अहम खासियत है इनफिनिटी डिस्प्ले, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इस फोन को रफ्तार देने के लिए दिए गए हैं 8 जीबी तक रैम। कंपनी ने फोन में 3डी ग्लास कर्व्ड बैक होने का दावा किया गया है। यह स्मार्टफोन 2015 में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए9 का अपग्रेड है।

Samsung Galaxy A9 (2018) कीमत

Samsung Galaxy A9 (2018) की कीमत 599 यूरो (करीब 51,300 रुपये) और 549 ग्रेट बिट्रेन पाउंड (करीब 53,700 रुपये) है। इसे नवंबर महीने में उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही इसकी भारतीय कीमत का खुलासा हुआ। इस फोन को बबलगम पिंक, कैवियर ब्लैक और लेमोनेड ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।


Samsung Galaxy A9 (2018) स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, सुपर एमोलेड पैनल के साथ। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प होंगे।
Promoted: In the Stores
Amazon Half Price Store

Min 50% Off*
+ 10% Instant Discount*Amazon
Samsung Galaxy A9 Pro (Black, 32GB)

Samsung Galaxy A9 (2018) एक तरह से चार रियर कैमरे के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। कम रोशनी में प्राइमरी कैमरा पिक्सल बाइनिंग के ज़रिए चार पिक्सल को एक बना लेता है। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018)
सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018)

मुख्य स्पेसिफिकेशन
ख़बरें
डिस्प्ले 6.30 इंच
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा 24-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन 1080x2220 पिक्सल
रैम 6 जीबी
ओएस एंड्रॉ़यड 8.0 Oreo
स्टोरेज 128 जीबी
रियर कैमरा 24-मेगापिक्सल + 10-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता 3800 एमएएच

Technical Ansh tech news Flipkart Big Billion Days Sale में कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील्स Flipkart Big Billi...
07/10/2018

Technical Ansh tech news

Flipkart Big Billion Days Sale में कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील्स
Flipkart Big Billion Days Sale में कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील्स
ख़ास बातें
Samsung Galaxy S8 मिलेगा 29,990 रुपये में
डुअल फ्रंट कैमरे वाला Intex Indie 6 मिलेगा 3,999 रुपये में
शाओमी, मोटोरोला हैंडसेट पर मिलेंगे डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स
Flipkart Big Billion Days सेल का आगाज़ अगले सप्ताह 10 अक्टूबर से होगा। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन पर शानदार डील्स और डिस्काउंट दिया जाएगा। साइट और मोबाइल ऐप पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स को लिस्ट कर दिया गया है। 11 अक्टूबर से Xiaomi, Samsung, Motorola, Asus, Vivo और अन्य हैंडसेट कंपनियों के मोबाइल फोन पर आकर्षक ऑफर्स की भरमार होगी।

Moto Z2 Force की कीमत 34,999 रुपये है, सेल के दौरान यह हैंडसेट 50 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिलेगा। यानी आप मोटो जेड2 फोर्स को केवल 17,499 रुपये में खरीद सकेंगे। Asus Zenfone Max Pro M1 के 3 जीबी/32 जीबी की कीमत 10,999 रुपये, 4 जीबी/64 जीबी की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद ये हैंडसेट क्रमश: 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये में बेचे जाएंगे। Asus Zenfone 5Z की कीमत 29,999 रुपये है, हैंडसेट पर 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये में मिलेगा। किसी भी पुराने वनप्लस स्मार्टफोन को वापस करने पर अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट मिलेगी।

अब बात सैमसंग स्मार्टफोन पर ऑफर्स की। Samsung के फ्लैगशिप हैंडसेट Galaxy S8 की कीमत वैसे तो 45,990 रुपये है लेकिन Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान आप इसे 29,990 रुपये में खरीद पाएंगे। सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 की कीमत 15,490 रुपये है, डिस्काउंट के बाद यह हैंडसेट 11,990 रुपये में बेचा जाएगा। Samsung J3 Pro पर 2,300 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह 6,190 रुपये में मिलेगा। सैमसंग ऑन नेक्स्ट का 64 जीबी वेरिएंट 17,990 रुपये का है, ग्राहक इसे 9,990 रुपये मं खरीद पाएंगे। अब बात 10,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन की। Panasonic P91 का 1 जीबी रैम/16 जीबी मॉडल पर 4,991 रुपये के डिस्काउंट के बाद 2,999 रुपये में मिलेगा। 4,000एमएएच बैटरी वाला YU ACE केवल 5,499 रुपये, डुअल फ्रंट कैमरे वाला Intex Indie 6 सिर्फ 3,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Technical Ansh tech news Oppo F9 का रिव्यू Oppo F9 का रिव्यूख़ास बातें6.3 इंच का वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है ओप्पो एफ9 में...
07/10/2018

Technical Ansh tech news
Oppo F9 का रिव्यू
Oppo F9 का रिव्यू
ख़ास बातें
6.3 इंच का वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है ओप्पो एफ9 में
मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है Oppo F9
Oppo F9 की भारत में कीमत 19,990 रुपये है
हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने पिछले महीने Oppo F9 Pro (रिव्यू) को लॉन्च किया था, इवेंट के दौरान कंपनी ने Oppo F9 की भी घोषणा की थी। ओप्पो एफ9 का भारतीय मार्केट में दाम 19,990 रुपये है। ओप्पो एफ 9 में VOOC Flash Charge तकनीक का इस्तेमाल नहीं हुआ है। 6 जीबी रैम के बजाय Oppo F9 का 4 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च हुआ है। फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। Oppo F9 Pro की तुलना में कम कीमत होने की वजह से स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कम किए गए हैं। भारत में एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये है। यानी दोनों हैंडसेट की कीमत में 4,000 रुपये का अंतर है। इस दाम में आपको कई ब्रांड के स्मार्टफोन मिल जाएंगे जिन्हें खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। क्या ओप्पो एफ9 आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन है? आइए जानते हैं।

Oppo F9 का डिजाइन
साइड और आकार के मामले में Oppo F9 और Oppo F9 Pro दोनों एक सामान हैं। दोनों मॉडल के बीच अंतर के लिए दोनों में अलग-अलग फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। एफ9 प्रो में फ्लैशी कलर स्कीम के साथ अलग-अलग पैटर्न और ग्रेडिएंट हैं। वहीं F9 में Realme 1 (रिव्यू) की तरह डायमंड कट पैटर्न दिया गया है। ग्राहक फोन को मिस्ट ब्लैक और स्टीलर पर्पल रंग में खरीद सकते हैं। पैटर्न हर वक्त दिखाई दे ऐसा जरूरी नहीं, बैक पैनल पर लाइट पड़ने पर यह उभर कर सामने आता है। हमारे पास रिव्यू के लिए पर्पल रंग का वेरिएंट उपलब्ध है। मार्केट में मौजूद ब्लैक और गोल्ड रंग के स्मार्टफोन की तुलना में यह रंग थोड़ा हटके लग रहा है।

ओप्पो का यह हैंडसेट प्लास्टिक से बना है, F9 की सबसे बड़ी खूबी इसका डिस्प्ले है। एफ9 का नॉच अन्य स्मार्टफोन की तुलना में छोटा है, कंपनी ने इसे वॉटरड्रॉप का नाम दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। नॉच को छोटे आकार का बनाने के मकसद से ईयरपीस को सेल्फी कैमरा के ठीक ऊपर जगह मिली है। इसी तरह का नॉच कंपनी के Vivo V11 Pro (रिव्यू) और वनप्लस 6टी में हो सकता है।

रिटेल बॉक्स में आपको फोन का कवर और फोन पर पहले से स्क्रीन प्रोटेक्टर चढ़ा मिलेगा। F9 की बॉडी थोड़ी बाहर की तरफ उभरी हुई है। वैसे तो बैक पैनल प्लास्टिक का है लेकिन यह ग्लास लुक दे रहा है। यदि बैक पैनल पर कवर ना लगाया जाए तो स्क्रैच आसानी से पड़ सकते हैं। पावर बटन दाहिनी तरफ, आवाज बढ़ाने और कम करने वाला बटन बायीं तरफ दिया गया है। फोन को हाथ में सही ढंग से पकड़ने पर आसानी से उंगली बैक पैनल पर मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर तक पहुंचती है। फिंगरप्रिंट सेंसर से ठीक ऊपर हॉरिजोंटल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश है। जैसा कि आप तस्वीर में देख पा रहे हैं कैमरा मोड्यूल को स्क्रैच से बचाने के लिए चारों तरफ मेटल का इस्तेमाल हुआ है। फोन के निचले हिस्से में टाइप-सी के बजाय माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक, लाउडस्पीकर और माइक्रोफोन है। फोन के बायीं तरफ सिम ट्रे मौजूद है, दो नैनो-सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Oppo

Oppo F9 स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
F9 Pro और एफ9 का हार्डवेयर में काफी समानता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटैक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एआरएम कोरटेक्स-ए73 कोर और कोरटेक्स-ए53 कोर दिया गया है। इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल Realme 1 और हाल ही में लॉन्च हुए Nokia 5.1 Plus में भी हुआ है। Oppo F9 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला 6.3 इंच का एलटीपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और जीपीएस शामिल हैं। बैटरी 3500 एमएएच की है लेकिन यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस नहीं है। हमने Oppo F9 में VOOC चार्जर लगानी की कोशिश की लेकिन यह एफ9 को चार्ज नहीं कर रहा था। ओप्पो एफ9 एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित कलर ओएस स्किन के साथ आएगा। हमारे पास रिव्यू के लिए मौजूद हैंडसेट जुलाई सिक्योरिटी पैच पर चल रहा है।

Oppo

होम स्क्रीन को दाहिनी तरफ से खिंचने पर स्मार्ट असिस्टेंट खुलेगा, ऊपर की तरफ आपको सर्च बार, कुछ ऐप्स के शॉर्टकट, मौसम और स्टेप काउंटर विजेट दिखाई देगा। iOS की तरह ओप्पो के इस स्मार्टफोन में भी यदि होम स्क्रीन को नीचे की तरफ स्वाइप किया जाए तो यूनिवर्सल सर्च फंक्शन खुल जाएगा। सेटिंग्स ऐप में कई मेन्यू और सब मेन्यू ऑप्शन मिलेंगे। ऐप में हमें सर्च फंक्शन नजर नहीं आया। इसका मतलब यदि आपको कोई फंक्शन ढूंढना है तो आप सर्च बार की मदद से खोज नहीं पाएंगे। फोन में पहले से कई प्री-इंस्टॉल ऐप्लिकेशन दिए गए हैं। ओप्पो ऐप स्टोर पर आपको कई ऐप्स को इंस्टॉल करने का सुझाव भी देगा। हमने रिव्यू के दौरान पाया कि डिफाल्ट ब्राउजर एक दिन में कई बार नोटिफिकेशन भेजता है।

Oppo F9 की परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और कैमरा
Oppo F9 का डिस्प्ले अच्छा है, फोन को बाहर की रोशनी में इस्तेमाल करने पर स्क्रीन पर चीजें स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं। कम्पैटिबल ऐप्स फुल स्क्रीन मोड और नॉन-कम्पैटिबल ऐप्स 16:9 आस्पेक्ट रेशियो पर काम करते हैं। लेकिन आपके पास इन ऐप्स को फुल स्क्रीन पर स्ट्रैच करने का विकल्प भी है। ओप्पो का यह हैंडसेट फेस अनलॉक सिक्योरिटी के साथ आता है, रिव्यू के दौरान हमने पाया कि फीचर तेजी से काम करता है। जब हमने F9 Pro का रिव्यू किया था तो यह इसी प्राइस सेगमेंट में मिलने वाले अन्य स्मार्टफोन Honor Play और Huawei Nova 3i की तुलना में एफ9 प्रो की परफॉर्मेंस हमें धीमी लगी थी। फोन की परफॉर्मेंस बेहतर है क्योंकि हैंडसेट को इस्तेमाल करते समय हमें ऐसा नहीं लगा कि फोन स्लो हो रहा है।

Oppo

हमने एफ9 में PUBG गेम को खेलकर देखा, हम सलाह देंगे कि फोन में गेम खेलते समय मीडियम क्वालिटी पर ही रखें। फोन धीमा तो नहीं हुआ लेकिन यह जल्दी गर्म होने लगा था। हमने नोटिस किया कि गेम खेलते समय बैटरी की खपत तेजी से हो रही थी। 20-25 मिनट में तकरीबन 10 प्रतिशत बैटरी कम होती दिखी। F9 Pro की तुलना में एचडी वीडियो लूप टेस्ट में हमने पाया कि एफ9 स्मार्टफोन 14 घंटे 39 मिनट का बैकअप देता है। गेम खेलने, व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करने और ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद फोन एक दिन की बैटरी लाइफ देता है। बैटरी को बचाने के लिए पावर सेविंग मोड भी दिया गया है।

VOOC चार्जिंग तकनीक ना होने की कमी आपको खल सकती है। 30 मिनट में फोन 29 प्रतिशत और एक घंटे में 62 प्रतिशत ही चार्ज हुआ। फोन को पूरा चार्ज होने में 2 घंटे 20 मिनट का समय लगा। फोन के बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्टैंडर्ड फोटो और वीडियो मोड के अलावा कैमरा ऐप में पोर्ट्रेट मोड, स्टिकर, पैनो, टाइम लैप्स, स्लो-मो और एक्सपर्ट है। फोटो क्लिक करने से पहले आप फ्लिटर अप्लाई कर सकते हैं, स्टॉक कैमरा ऐप में गूगल लेंस भी इंटीग्रेट किया गया है। फोन किसी भी चीज पर फोकस करने में तेज है, साथ ही दिन की रोशनी में फोटो काफी शार्प और सही आईं
मैक्रो पर शूट करते समय फोकस थोड़ा समय लेता है। तस्वीर शार्प तो आती ही है, साथ ही यह व्यक्ति और बैकग्राउंड को अलग रखता है। कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस थोड़ी फीकी पड़ जाती है। पोर्ट्रेट मोड सेकेंडरी कैमरा का इस्तेमाल करता है, लेकिन कितना ब्लर करना है इसके लिए कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है। लेकिन आपको कई लाइटिंग ऑप्शन जरूर मिल जाएंगे। पोर्ट्रेट मोड बैकग्राउंड को ज्यादा ब्लर कर देता है जिस वजह से फोटो देखने पर आर्टफिशल लगती है। F9 Pro में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, वहीं कंपनी ने एफ9 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ब्यूटीफिकेशन मोड और एआई पहले से सेट है जो ब्यूटिफिकेशन स्तर का निर्णय लेते हैं। इसके अलावा आप खुद से ब्यूटीफिकेशन लेवल को सेट कर सकते हैं। रियर और फ्रंट कैमरा 1080p पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं। रियर कैमरा से 1080p पर शूट करते समय वीडियो स्टेबलाइजेशन उपलब्ध है।

हमारा फैसला
Oppo F9 का सबसे आकर्षक फीचर फोन में मौजूद वाटरड्रॉप नॉच है। ओप्पो ने हैंडसेट को बेहतर ढंग से डिजाइन किया है। बैटरी लाइफ और इस दाम में फोन की परफॉर्मेंस बेहतरीन है। यदि स्पेसिफिकेशन से ज्यादा फोन का लुक यानी डिजाइन आपको प्रभावित करता है तो ओप्पो एफ9 आपके लिए है। दूसरी तरफ, इसी प्राइस सेगमेंट में अन्य कंपनी के फोन बेहतर फायदे का सौदा हो सकते हैं। अगर आप अधिकतम परफॉर्मेंस चाहते हैं तो Xiaomi Poco F1 भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। हमने अभी वीवो वी9 प्रो को रिव्यू नहीं किया, लेकिन इस फोन का हार्डवेयर भी बेहतर है।

https://youtu.be/xtRkR1_CJ9UHow to make pro intro in kinemaster
05/10/2018

https://youtu.be/xtRkR1_CJ9U
How to make pro intro in kinemaster

Hey Namaskar dosto mera naam hai Ansh goyal aur aaj mae aapko ek intro banana sikhaunga mobile mae, esse bnana Bahut aasan hai. Download link : Pixellab : ht...

https://youtu.be/_Knro_QhAekL5 amazing apps for android by technical Ansh
21/09/2018

https://youtu.be/_Knro_QhAekL
5 amazing apps for android by technical Ansh

Namaskar dosto mera naam hai Ansh goyal aur aaj mae aapko 5 insane or amazing apps Ke barre mae bataunga agar aapko Yeh video pasand aaye to ees video ko lik...

Technical Ansh Tech news Nubia Z18 लॉन्च, 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से है लैसपढ़ें Nubia Z18 लॉन्च, 8 जीबी ...
05/09/2018

Technical Ansh Tech news

Nubia Z18 लॉन्च, 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से है लैस
पढ़ें
Nubia Z18 लॉन्च, 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से है लैस
ख़ास बातें
Nubia Z18 में डुअल कैमरा सेटअप है
Nubia Z18 की बैटरी 3,450 एमएएच की है
नूबिया ज़ेड18 भारत में भी हो सकता है लॉन्च
ZTE के सब-ब्रांड नूबिया ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चीनी मार्केट में नया फोन नूबिया ज़ेड18 लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इस साल अप्रैल में ही Nubia Z18 Mini को लॉन्च किया था। नया हैंडसेट वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। इस फोन को नए रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

Nubia Z18 की कीमत
चीनी मार्केट में Nubia Z18 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 2,799 चीनी युआन (करीब 29,300 रुपये) है। इसी मार्केट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,299 चीनी युआन (करीब 34,600 रुपये) में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन चीन में 11 सितंबर से बिकेगा। इसके अलावा फोन के Van Gogh Starry Night Collector's Edition को 3,599 चीनी युआन (करीब 37,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

Nubia Z18 स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) Nubia Z18 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित नूबिया यूआई 6.1 पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के विकल्प है। इनबिल्ट स्टोरेज में 64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प है। दोनों वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है।

फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। दोनों ही लेंस एफ/1.6 अपर्चर वाले हैं। यह डुअल एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। कैमरे में एआई सीन रिकग्निशन, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो पेबैक, एंटी शेक टेक्नोलॉजी, पीडीएएफ और नियोविज़न 8.0 जैसे फीचर हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सेल्फी-पोर्ट्रेट ब्यूटी फीचर है।

Nubia Z18 की बैटरी 3,450 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0,जीपीएस, ग्लोनास और 4जी एलटीई शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 148.58x72.54x8.55 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम। लाइट सेंसिंग, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें।

आगे पढ़ें
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड18
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड18
मुख्य स्पेसिफिकेशन ख़बरें
डिस्प्ले 5.99 इंच
प्रोसेसर 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल
रैम 6 जीबी
ओएस एंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
स्टोरेज 64 जीबी
रियर कैमरा 16-मेगापिक्सल + 24-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता 3450 एमएएच

Technical Ansh tech newsXiaomi Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारी खूबियांपढ़ें Xiaomi R...
05/09/2018

Technical Ansh tech news
Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारी खूबियां
पढ़ें
Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारी खूबियां
Xiaomi Redmi 6 Pro में हैं दो रियर कैमरे

ख़ास बातें
शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है
Xiaomi Redmi 6 की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होगी
10,999 रुपये में मिलेगा रेडमी 6 नोट प्रो का शुरुआती वेरिएंट
Xiaomi ने बुधवार को भारत में अपनी रेडमी 6 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए। हम बात कर रहे हैं Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro की। बता दें कि तीनों ही स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च किए जा चुके हैं। देखा जाए तो Xiaomi के ये स्मार्टफोन रेडमी 5 सीरीज़ के अपग्रेड हैं। लेकिन इस बार कंपनी नया प्रो वेरिएंट उतारा है। इनमें से Xiaomi Redmi 6A सबसे सस्ता फोन है। वहीं, Xiaomi Redmi 6 Pro कंपनी की इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम और महंगा फोन है। इसके अलावा Xiaomi Redmi 6 के ज़रिए कंपनी की कोशिश सस्ते दाम में डुअल कैमरा फोन देने की है। आइए आपको शाओमी की रेडमी 6 सीरीज़ के इन तीनों फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro की भारत में कीमत
शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। Xiaomi Redmi 6A का दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने यह कीमत पहले दो महीने के लिए रखी है। इसके बाद कीमत में बदलाव संभव है। रेडमी 6ए ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। इस फोन की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा शाओमी की अपनी वेबसाइट पर भी बिकेगा।

Xiaomi Redmi 6 की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होगी। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। कंपनी रेडमी 6 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में बेचेगी। बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर होगी। पहली सेल 10 सितंबर को है। यह फोन भी ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।

Xiaomi Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 10,999 रुपये देने होंगे। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। रेडमी 6 प्रो की पहली सेल 11 सितंबर को अमेज़न इंडिया और मी डॉट कॉम पर होगी। इस फोन को ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और रेड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

लॉन्च इवेंट में कंपनी ने जानकारी दी कि रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो की पहली सेल में खरीदारी करने पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। साथ देते हैं 2 जीबी रैम। यह डुअल वीओएलटीई डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस फोन को भविष्य में मीयूआई 10 अपडेट मिलने की गारंटी दी।

अब आते हैं कैमरा डिपार्टमेंट पर। Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।

Redmi 6 स्पेसिफिकेशन
रेडमी 6 में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.7 प्रतिशत है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 3 जीबी रैम दिए गए हैं।

m8mtk6u
Xiaomi Redmi 6 की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होगी

अब बात कैमरा सेटअप की। Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।

Xiaomi Redmi 6 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला Xiaomi Redmi 6 Pro एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें है 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें काम करता है ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड है 2 गीगाहर्ट्ज़। साथ देते हैं एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 व 4 जीबी के ram variant mae
10,999 रुपये से शुरू है Xiaomi Redmi 6 Pro का दाम

Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस है। Xiaomi Redmi 6 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक। Xiaomi Redmi 6 Pro को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। पर्याप्त सेंसर के साथ स्मार्टफोन का वज़न 178 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें।

रेडमी 6
रेडमी 6
मुख्य स्पेसिफिकेशन ख़बरें
डिस्प्ले 5.45 इंच
प्रोसेसर 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल
रैम 3 जीबी
ओएस एंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
स्टोरेज 32 जीबी
रियर कैमरा 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता 3000 एमएएच

Address

Shastripuram
Agra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Technical Ansh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share