16/05/2023
राजस्थान में एक जिला है भीलवाड़ा. यहां के रहने वाले एक पशुपालक सूरत राम जाट इन दिनों काफी चर्चा में हैं. सूरत राम जाट ने बताया कि पहले वे कॉरपोरेट क्षेत्र में नौकरी करते थे. उन्होंने अब देसी गिर नस्ल की गायों के पालन का काम शुरू किया है. इतना ही नहीं वो इन गायों को भगवान श्री कृष्ण के बांसुरी के भजन भी सुनाते हैं. उन्होंने गौशाला की दीवारों पर भगवत गीता भगवान श्री कृष्ण और रामायण से जुड़े कोटेशन लिखवाए हैं.
गौशाला में प्रत्येक 10 फीट पर स्पीकर लगे हुए हैं जिन पर दिन-रात कान्हा के भजन चलते रहते हैं. ये गायें कान्हा के भजन की ऐसी दीवानी हैं कि गौशाला में जब भगवान कृष्ण की बांसुरी के भजन बजते हैं तो वे सभी भगवान के भजन सुनने के लिए इकट्ठा हो जाती हैं.