Ambala Darpan

  • Home
  • Ambala Darpan

Ambala Darpan Its a Facebook news page. Latest news of Haryana specially Ambala will be on it. You can watch lates
(3)

21/08/2024

21/08/2024
21/08/2024
21/08/2024

BREAKING NEWS*

*दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक*
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज
शाम 4:00 बजे
दीपक बावरिया उदयभान भूपेंद्र हुड्डा होंगे शामिल
प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे
हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

21/08/2024

BREAKING NEWS*

*पंचकूला संकल्प रथ यात्रा को रवाना करेंगे मुख्यमंत्री*
संकल्प पत्र के लिए सुझाव किए जाएंगे इकट्ठा
दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे मुख्यमंत्री
दोपहर 2:00 बजे मेनफिस्टो कमेटी की होगी बैठक
दोपहर 3:00 बजे LED VAN FLAG OFF करेंगे मुख्यमंत्री

21/08/2024

BREAKING NEWS*

*चण्डीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलेंगे प्रदेश भर के नंबरदार*
मुख्यमंत्री आवास पर मिलेंगे नंबरदार
मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस में होगी मुख्यमंत्री से मुलाकात
अपनी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे नंबरदार

21/08/2024

*BREAKING NEWS*

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हरियाणा दौरा*
फरीदाबाद दौरे पर आएगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
जेसी बोस विश्वविद्यालय में करेंगे शिरकत
दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुख्ता तैयारी

21/08/2024

BREAKING NEWS*

*चंडीगढ़ - राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे किरण चौधरी*
बीजेपी ने किरण चौधरी को बनाया है उम्मीदवार
किरण चौधरी सुबह 10:00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे
बीजेपी के बड़े नेता नामांकन के वक्त रहेंगे मौजूद
विधायक दल की मीटिंग में टिकट पर लगी थी मुहर

21 अगस्त 2024 आरक्षण को लेकर भारत बन्द के आहवान के संबंध में जिला पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पुलिस अधीक्षक अंबा...
20/08/2024

21 अगस्त 2024 आरक्षण को लेकर भारत बन्द के आहवान के संबंध में जिला पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पुलिस अधीक्षक अंबाला

सरकारी सस्थानों, बस स्टैंड, आदि सरकारी जगहों पर कड़ी सुरक्षा ।

भारत बन्द को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। जिला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं । जिला पुलिस द्वारा भारत बन्द को लेकर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है । जिला पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है । सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए। 21 अगस्त 2024 को जिला अंबाला में सुरक्षा के लिए पीसीआर व राइडरों व अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। शहर के अंदर विभिन्न जगहों पर जिला पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई । जिला पुलिस द्वारा भारत बन्द को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिया पुलिस द्वारा पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये है।

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि सभी पर्वेक्षण अधिकारियो और थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने एरिया में सरकारी संस्थानों पर कड़ी निगरानी बनाये रखने बारे निर्देश जारी किये है। भारत बन्द दौरान आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिला अंबाला में शांति एवं सद्भावना बनाए रखें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें। सभी थाना प्रबन्धक व चौंकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में सधिग्द व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा रखनें तथा उनके फोटों, पहचान-पत्र आदि का रिकार्ड रखने बारे निर्देश दिए गये हैं व खुफिया तंत्र को अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट पर किया गया है l

20/08/2024

ब्रह्माकुमारीज सुप्रीम लाइट हाउस, जग्गी कॉलोनी, अंबाला शहर द्वारा आश्रम संचालिका राजयोगिनी बी के दिव्या दीदी जी के मार्गदर्शन में सभी अंबाला व अंबाला के आस पास के होनहार गीतकारों के लिए 🎤 *Voice of Ambala* प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
🎤 *Voice of Ambala* में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी शुल्क नहीं है *(निःशुल्क)*। प्रत्येक प्रतिभागी को अपना कोई भी मनपसंद *भजन (फिल्मी/गैर फिल्मी), डिवोशनल या देश भक्ति के गीत की वीडियो रिकॉर्डिंग करके Mob No *9785264966 पर दिनांक *5/9/2024* तक भेजना है और फोन द्वारा सूचित करना है। जिसमें से निर्णायक टीम द्वारा चयनित प्रतिभागियों को फाइनल में भेजा जाएगा।

फाइनल कंपीटिशन *दिनांक 15/9/2024* को *ब्रह्माकुमारीज आश्रम, सुप्रीम लाइट हाउस 214 - 215 जग्गी कॉलोनी, फेस - 2, अम्बाला शहर में शाम 4 बजे से होगा*। फाइनल कंपीटिशन के लिए आपको पहले रिकॉर्डिंग करके भेजे गए गीत से अलग गीत गाना पड़ेगा ।

विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।

पी डब्ल्यू डी विभाग के ए सी एस अनुराग अग्रवाल ने किया नारायणगढ़ उपमंडल का दौरा।नारायणगढ़ 20 अगस्त। हरियाणा के पीडब्ल्यूड...
20/08/2024

पी डब्ल्यू डी विभाग के ए सी एस अनुराग अग्रवाल ने किया नारायणगढ़ उपमंडल का दौरा।

नारायणगढ़ 20 अगस्त। हरियाणा के पीडब्ल्यूडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने आज नारायणगढ़ उप मंडल का दौरा किया और यहां पर सड़कों एवं पुलो तथा निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया ।

इस दौरान उनके साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर सुनील कुंडू, एस ई संदीप गोयल तथा कार्यकारी अभियंता अमित मलिक भी मौजूद रहे। निरीक्षण के उपरांत एसीएस श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सड़के टूटी होने व गड्डे होने की शिकायते मिल रही थी, जिस कारण आज उन्होंने नारायणगढ़ उप मंडल का रूटीन दौरा करके यहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों एवं पुलो आदि का निरीक्षण किया है।उन्होंने बताया कि कुछ सड़के खराब है और कुछ सड़के खराब है । दो सड़को पर काम चल रहा है। जो सड़के ठेकेदार द्वारा बनाई गई है और खराब हो चुकी है तथा निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत उन सड़को की रिपेयर व मेंटेन करने की जम्मेवारी संबंधित ठेकेदार की है, ऐसी सड़के ठेकेदार से ठीक करवाए। उन्होंने कहा कि नया काम अलॉट नहीं होगा तथा बारिश के कारण जो सड़के खराब हुई है, सामान्य मरमत का कार्य करवाने के निर्देश दिए है , इसके लिए कोई नया टेंडर न लगाए। सड़को के गड्डे भरने से संबंधित जो वर्क पावर है, उसका प्रयोग करते हुए, काम करवाएं।

पुलो एवं सड़को आदि के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहा जो भी कार्य चाहे वह सड़क के हैं या पुलो व भवन निर्माण के उन्हें निर्धारित समय अवधि में सही प्रकार से संपन्न करवाएं।

निरीक्षण के इस क्रम में श्री अनु अग्रवाल ने नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ का भी दौरा किया और वहां पर 50 से 100 बेड के बनाए जा रहे अस्पताल के भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन अस्पताल के नक्शे का भी अवलोकन किया और भवन का कितना कार्य हो चुका है तथा कितना शेष है। इस बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की।
उन्होंने कहा कि सड़कों, पुलो एवं भवनों के जो भी कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवाए जा रहे हैं वह निर्धारित समय अवधि में पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे तो विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन जो कार्य चल रहे हैं वह चलते रहेंगे और उनमें आचार संहिता आड़े नहीं आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के अधिकारी समय-समय पर निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहे और यह देखेंगे की विकास के लिए जो कार्य चल रहे हैं यह निर्धारित मापदंड के अनुसार ही सही प्रकार से पूरे हो।

राजीव गांधी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में एहम योगदान रहा:-प्रमोद अग्रवालअम्बाला छावनी-आज अम्बाला छावनी के कांग्रेस...
20/08/2024

राजीव गांधी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में एहम योगदान रहा:-प्रमोद अग्रवाल

अम्बाला छावनी-आज अम्बाला छावनी के कांग्रेस भवन में हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह जी के दिशानिर्देश अनुसार भारतरत्न व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गाँधी जी का 80 वा जन्मदिवस मनाया गया।इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य प्रमोद अग्रवाल व डिप्टी मेयर सुधीर जायसवाल की अध्यक्षता में राजीव गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

इस अवसर पर राजीव गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रमोद अग्रवाल ने बताया की कंप्यूटर के माध्यम से संचार एवं सूचना क्रांति लाने वाले महान् नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देश को 21वीं सदी में ले जाने का सपना देखा था Iआज भारत सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व में एक बड़ी ताकत के रूप में जाना जाता है वह राजीव गांधी की दूरदर्शिता,उनकी वैज्ञानिक सोच तथा पक्के इरादे का ही परिणाम है

प्रमोद ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में शामिल करने के लिए 6 मिशन बनाए और मिशन मोड पर काम शुरू किया. उन्होंने देश को कंप्यूटर के जरिए सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ा. कुछ लोगों ने उस समय उनकी इस प्रगतिशील सोच का विरोध भी किया. लेकिन परिणाम सबके सामने है. आज हर हाथ में मोबाइल है, घर-घर में कंप्यूटर पहुंच चुका है, गांव-गांव में इंटरनेट के माध्यम से सरकारी सेवाएं पहुंच रही हैं और हमारे नौजवान आईटी के क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं यह परिवर्तन राजीव गांधी के विजन से संभव हुआ।उन्होंने कहा कि- केवल 40 वर्ष की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने अल्प कार्यकाल में ही अपनी विजनरी सोच से देश को आगे ला खडा किया I उनका सपना था कि दुनिया में हमारे नौजवानों की अलग पहचान कायम हो I आज दुनिया के बड़े-बड़े देशों में हमारे युवा उद्यमशीलता एवं तकनीक के दम पर वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं I

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर जायसवाल ने कहा कि राजीव गांधी के सपने को साकार करने के लिए स्टार्टअप तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारे नौजवान कुछ नया करना चाहते हैं I उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे राजीव गांधी की जीवनी पढ़ें और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के बारे में जानें. देश में प्यार,मोहब्बत और भाईचारा कायम रहे, यह युवाओं की सोच होनी चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बर्ह्मपाल राणा,अविनाश,विजय गुम्बर,करण यादव, राजन शास्त्री,विकास वालिया, अतुल शर्मा,सुधीर लाम्बा,सुमित शर्मा,योगेश अग्रवाल, रवि वैश्, आशीष शर्मा ,पंकज शर्मा,सूरज यादव,अमित मेहंदीरत्ता, नीरज शर्मा,गगनदीप सिंह,डिम्पी गुप्ता, अजय पहलवान, सलीम, अशोक बुद्धिराजा,पुनीत गुप्ता,विशाल राणा इत्यादि उपस्थित रहे।

भाविप ने 5 स्कूलों में लगाई गुड टच बैड टच एवं गर्ल्स हाइजीन कार्यशालाभाविप ने राजकीय स्कूल घेल में किया‌ गुरु वंदन छात्र...
20/08/2024

भाविप ने 5 स्कूलों में लगाई गुड टच बैड टच एवं गर्ल्स हाइजीन कार्यशाला

भाविप ने राजकीय स्कूल घेल में किया‌ गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

अम्बाला 20 अगस्त:- भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद व विवेक गुप्ता व अध्यक्ष अजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रकल्प प्रमुख अमित चानना एवं भारती खन्ना के नेतृत्व में शहर के स्कूलों में भिन्न भिन्न प्रकल्प किए जा रहे हैं। शाखा सचिव राकेश मक्कड़ ने बताया कि इस कड़ी में शहर के ग्रामीण क्षेत्र बड़ी घेल के राजकीय स्कूल में आज गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 24 अध्यापकों व 493 छात्रों ने भाग लिया । इस प्रकल्प में भारती खन्ना ने परिषद् बारे, मनोज गर्ग ने इस प्रकल्प बारे व किरण छिब्बर ने सूत्रों बारे विस्तार से बताया।‌ बच्चों द्वारा गुरूओं का आरती, पुष्प व चरण स्पर्श से वंदन किया गया। शाखा की ओर से सर्वश्रेष्ठ अध्यापक सुभाष चन्द्र, अलका शर्मा व मनोज कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में मयंक व हरप्रीत कौर को सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कृतिक पखवाड़े के तहत आज शहर के केपीएके महाविद्यालय, एन एम एम डी स्कूल, एस ए जैन विजय वल्लभ स्कूल, पी के आर जैन पब्लिक व श्री राधे लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल में शाखा की महिला मंडल से पांच अलग अलग टीमों ने बच्चों को गुड टच बैड टच व गर्ल्स हाइजीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।‌ इन प्रकल्पों में महिला सहभागिता प्रमुख रचना गुप्ता, इंदू खन्ना , मंजू गर्ग, दीपाली, नील कमल खेड़ा,सरोज अग्रवाल, मीना गर्ग, शिवानी जिंदल,मेघा मित्तल, रीतिका, राशि अग्रवाल, मीनू एबट‌ व प्रियंका अग्रवाल, तुस्ती गुप्ता , रीना जैन व संगीता अग्रवाल के साथ अन्य ने अपनी सेवाएं दी। यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा करते हुए बताया कि शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के साथ 26 अगस्त तक चलने वाले इस सांस्कृतिक पखवाड़े के तहत 20,21 व 22 अगस्त को प्रबुद्ध वर्ग बैठक, दंत चिकित्सा शिविर, साईबर अपराध जानकारी, शहीद मेजर अमित आहूजा को श्रद्धांजलि, एनीमिया जांच शिविर आदि प्रकल्प किए जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी ज़िला अंबाला के कोषाध्यक्ष आशीष तायल के नेतृत्व में अंबाला छावनी से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ...
20/08/2024

भारतीय जनता पार्टी ज़िला अंबाला के कोषाध्यक्ष आशीष तायल के नेतृत्व में अंबाला छावनी से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नारायणगढ़ में होने वाली "जन आशीर्वाद रैली" में हिस्सा लेने के लिए सैंकड़ों कारों और बसों में रवाना हुए।
आशीष तायल ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और भारतीय जनता पार्टी जोकि लगातार दो बार से हरियाणा में अपनी सरकार बनाती आ रही है अब तीसरी बार भी सरकार बनाने जा रही है। आज नारायणगढ़ में होने वाली विशाल रैली को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संबोधित करेंगे जिसके लिए वह और उनके कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से तैयारीयों में जुटे हुए थे। आज की रैली कई मायनों में विशेष है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा का पूरा संगठन और कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गये थे।
भाजपा नेता ने बताया कि जन आशीर्वाद रैली में जुटी भारी भीड़ यह साबित करती है कि नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनना तय है। नायब सैनी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इतने कम समय में जिस प्रकार प्रदेश के आम जन के हित में कार्य किए हैं उससे लोगों में मुख्यमंत्री के लिए अपार मान-सम्मान पैदा हुआ है। प्रदेश की जनता के आशिर्वाद से ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी। आज हरियाणा के जिस भी कोने में देखो केवल नायब सैनी द्वारा किए गए कार्यों की ही चर्चा है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के लिए यह बात कोई महत्व नहीं रखती कि उम्मीदवार कौन है उनके लिए तो उनका उम्मीदवार कमल का फूल ही है। उसी कमल के फूल को उम्मीदवार मानकर हमारा कार्यकर्ता चुनाव में जाता है। आगामी 1 अक्तूबर को हरियाणा की जनता मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यों पर अपनी मोहर लगायेगी और 4 अक्तूबर को विपक्षी ईवीएम को दोष देते नज़र आयेंगे। जबकि इनकी हार के जिम्मेदार यह स्वयं और इनकी आपसी फूट और सिर फुटवल होगी। ना विपक्ष के पास कोई एक नेता है और न ही प्रदेश की जनता के कोई नीति। इनका केवल एक मकसद है कि किसी भी तरह झूठ बोलकर सत्ता हथियाई जाये परंतु लोकसभा के चुनाव में इनके द्वारा बोले गये झूठ से आम जनता सबक ले चुकी है इस बार इनकी ही झूठी खटाखट स्कीमों द्वारा प्रदेश की जनता इनको करारा जवाब देगी।

20/08/2024

धूमधाम से मनाया ऐतिहासिक छड़ियों का मेला।

चित्रा ने माथा टेक लिया आशीर्वाद।

अम्बाला छावनी:- अम्बाला छावनी के गांधी ग्राउंड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र छड़ी पर्व व छड़ियों का मेला धूमधाम से में मनाया गया।इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस की नेत्री चित्रा सरवारा ने मुख्यातिथि के तौर पर मेले में शिरकत की व जाहरवीर गोगा जी महाराज के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भव्य मेले के लिए आयोजनकर्ताओ को भी चित्रा ने मेले की शुभकामनाएं दी और माथा टेकने के बाद वहाँ प्रशाद वितरण भी किया।
गांधी ग्राउंड के इस मेले में हर साल हजारों लोगों शिरकत करते है। वहीं इस पवित्र मेले पर स्थानीय व साथ लगते क्षेत्रों से हजारों श्रद्घालुओं माथा टेकने आते है। माथा टेकने के लिए लोगों को दिनभर घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

चित्रा ने बताया की हर साल इस मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से अम्बाला छावनी में किया जाता है और यहाँ सच्ची श्रद्धा से जो भी कुछ मांगा जाता है वो मिलता भी है।उन्होंने कहा की बागड़ देश के जाहरवीर गुगापीर जी महाराज की छड़ी को गुग्गापीर की अलग अलग माड़ीयो से गांधी ग्राउंड में लाया जाता है। इसके बाद दूसरे दिन पवित्र छड़ी को ढोल नगाड़ों के साथ वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार स्थापित किया जाता है। छड़ी को गाजों-बाजों के साथ पूरे शहर से घूमाते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ प्रमुख स्थान गांधी ग्राउंड में स्थापित कर यहाँ मेला लगाया जाता है।उंसके बाद अगले दिन इस छड़ी को गुग्गापीर की माड़ी पर स्थापित कर दिया जाता है। इसके बाद छड़ी के दर्शनों को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मान्यता के अनुसार सावन माह की प्रथम संक्रांति पर पवित्र छड़ी को पूजा के लिए गांधी ग्राउंड में लाया जाता है। रक्षाबंधन को एक दिन के लिए इस पवित्र छड़ी को पूजा के लिए ग्राउंड में रखा जाता है।

20/08/2024

अधूरे विकास कार्यों के मामले में अंबाला छावनी का विधायक सफल नहीं हुआ:- ओंकार सिंह

छह बार विधायक बनेे वाला बताएं कि रंगिया मंडी वाला पुल अधूरा क्यों है।

अव्यवस्था की भेंट चढ़े अंबाला छावनी के पिछले 10 साल और खरबों रुपये।

छह बार के विधायक अनिल विज से प्रश्न करते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि अनिल विज बताएं कि हल्के की जनता ने उनपर छह बार विधायक चुना, वो प्रदेश के सबसे ताकतवर मंत्री रहे है और फिर भी पिछले लगभग चार वर्षो से रंगिया मंडी वाला पुल अधूरा क्यों है। पहले जब पुल के स्थान पर फाटक था तब मुंडा मंडी,बाजीगर कॉलोनी, व अंबाला छावनी निवासियो को नन्हेड़ा व जीटी रोड जाने के लिए मात्र 2 मिनट का समय लगता था और सिर 100-200 मीटर का सफ़े तय करना पड़ता था। अब पल बनने के कारण फाटक बंद कर दिया गया है और पुलअधूरा है। ऐसे में जिसे ननहेड़ा से अंबाला छावनी जाना है उसे जीटी रोड क्रॉस करके जाना पड़ता है और जिसे अम्बाला छावनी, मूड़ा मंडी या बाज़ीगर कॉलोनी से नन्हेड़ा या जीटी रोड जाना है तो उसे भी रेलवे स्टेशन की तरफ से 10-12 किलोमीटर का सफर तय करके अपने स्थान पर पहुंचना पड़ता है। ऐसे मे समय व धन की बर्बादी तो होती भी है साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से भी है ठीक नहीं है, कोई भी दुर्घटना घट सकती है। छोटे-छोटे बच्चे और बजुर्गो को भी जीटी रोड क्रॉस करनी पड़ती है। इससे अच्छा तो पहले वाला फाटक ही ठीक था जिसमे कम से कम जनता को परेशानी तो नही थी। जितने समय मे यह पुल पुरा नही हो पाया उतने समय से कम समय मे तो समुन्द्र मे से टंनल बनाकर बुलेट ट्रेन निकल जाती। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के मामले में स्थानीय विधायक पूर्णतया फेल साबित हुए है। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार सोच समझकर मतदान करना और नेता के स्थान पर सेवक को चुनना ताकि आपके सभी कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न हो सकें।

असीम=शर्मा का झूठ बेनकाब, सालों से आईएमटी के नाम पर सेंक रहें हैं सियासी रोटियांप्रदेश कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहि...
20/08/2024

असीम=शर्मा का झूठ बेनकाब, सालों से आईएमटी के नाम पर सेंक रहें हैं सियासी रोटियां

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन बोले आईएमटी के नाम पर फिर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं दोनों नेता,वोट की चोट से जनता सिखाएगी सबक।

अंबालाlआईएमटी के नाम पर पिछले 20 साल से पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के साथ भाजपा भी सियासी रोटियां सेक रही हैl अब तक न तो आईएमटी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो पाई। न ही इस योजना के लिए जमीन का चयन किया गयाl प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने आईएमटी के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल को आडे हाथों लिया हैl जैन ने कहा कि यह नेता अंबाला शहर की जनता को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाते रहेl इस विधानसभा चुनाव में भी यह लोग जनता को फिर आईएमटी का झूठा वायदा कर रहे हैं।

तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 5 साल पहले की थी घोषणा :

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोहित जैन ने कहा 20 अगस्त 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला शहर में आईएमटी स्थापित करने की घोषणा की थीl इस दौरान उनकी ओर से अंबाला शहर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई थीl घोषणा के दौरान खट्टर ने ऐलान किया था कि आईएमटी स्थापित होने से इलाके का विकास होने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही यह बात भी कही थी कि आईएमटी की वजह से अंबाला को पूरे देश में अलग पहचान मिलेगीl अब तक न तो 5 साल बीतने के बावजूद आईएमटी स्थापित हो पाई न और ही इस योजना के लिए सरकार की ओर से कोई अधिसूचना जारी की गईl जैन ने कहा कि खट्टर की घोषणा के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व उनके राज्यसभा सांसद बेटे कार्तिकेय शर्मा ने भी तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा पर उनका आभार जताया था साथ ही योजना की मंजूरी होने का क्रेडिट भी लेने का प्रयास किया थाl जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही विनोद शर्मा व परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल सियासी लाभ के लिए आईएमटी को लेकर फिर लोगों को गुमराह करने लग गए हैंl

जनता को गुमराह कर रहे शर्मा :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोहित जैन ने कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा 20 सालों से अंबाला की जनता को आईएमटी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं lजैन ने कहा कि विनोद शर्मा पहले कांग्रेस राज में सत्ता की मलाई चाटते रहे और फिर अंबाला छोड़कर चंडीगढ़ चले गएl उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही शर्मा गली-गली घूम कर आईएमटी स्थापित करने का लोगों का फिर लालच दे रहे हैंl उन्होंने कहा कि जनता अब असीम गोयल व विनोद शर्मा के झूठ को पहचान कर चुकी है उन्होंने कहा कि अब जनता चुनाव में इन नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगीl जैन ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने के साथ प्रदेश का विकास भी नए सिरे से शुरू होगा। जैन ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे किसी नेता के बहकावे में न आएं जोकि झूठ की राजनीति कर रहे हैं।

काकरू गाँव में लगाया भंडारा:

टीम रोहित जैन की और से मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया l इस दौरान भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया l इससे पहले टीम रोहित जैन की और से पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर श्रधासुमंन अर्पित किये गये l

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन की धर्मपत्नी मिनाक्षी जैन, सविता मेहंदीरत्ता, पूर्व प्रिंसिपल पी. के. सोनी, एडवोकेट संदीप शर्मा, रोहित गर्ग, कर्नल राजबीर सिंह बाथ, रानों बाथ, अजय गौड़, ओम प्रकाश डिंपल, राजन मेहंदीरत्ता, लाविषा मेहंदीरत्ता आदि मौजूद थे !

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शांति धाम, दयाल बाग, अंबाला कैंट में अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन कि...
19/08/2024

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शांति धाम, दयाल बाग, अंबाला कैंट में अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया

राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने रक्षाबंधन पर्व का महत्व समझाते हुए बताया की रक्षाबंधन का यह त्यौहार हमें पवित्रता के ढृढ़ व्रत एवं मर्यादाओं के मीठे बंधन की याद दिलाता है। रक्षाबंधन भगवान के प्रेम में हमें बांधता है यह एक पवित्र धागा है। परमात्मा सदा हमारी मदद के लिए तत्पर है लेकिन हमें चेक करना है कि हम उसकी मदद को लेने के कितना काबिल बने हैं।

राजयोगिनी बीके शैली दीदी ने कहा 000 परमात्मा का नंबर है जो हमें डायल करना है। लेकिन ये मोबाइल से डॉयल नहीं करना है 000 भले ही बताया जाता है परमात्मा का नंबर है लेकिन यह मन का कनेक्शन है परमात्मा के साथ जिसका मतलब है कि मैं आत्मा बिंदी माना जीरो, परमात्मा बिंदी उसको याद करूं उसके साथ मन की तार जोडू तब उससे जो पावर हमें प्राप्त होती है वह हर विघ्न को हर परिस्थिति को फुलस्टॉप लगा देती है। वह तीसरा जीरो हो गया।

रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट दिनेश सेठी जी ने कहा की आत्मा को परमात्मा से जोड़ना, सबको सुख-शांति का मार्ग दिखाना एवं इन्सान में इंसानियत भरना ही ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।

कर्नल विकास जी ने कहा मुझे यहां पर आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है ये मेरा परम सौभाग्य है मुझे माउंट आबू जाने का मौका मिला है। इन ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा किया गया कार्य बहुत जी सरहनीय है।

बीके बहनों ने कार्यक्रम में आए लोगों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा।
इस अवसर पर आर्किटेक्ट संगीत शर्मा, नरेश भारद्वाज , पूरेवाल , अधिवक्ता कमलेश गुप्ता व शहर की जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।

भाविप ने एक ही दिन तीन स्कूलों में आयोजित किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम अम्बाला 19 अगस्त:- भारत विकास परिषद् हर...
19/08/2024

भाविप ने एक ही दिन तीन स्कूलों में आयोजित किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

अम्बाला 19 अगस्त:- भारत विकास परिषद् हरियाणा उत्तर की अग्रणी शाखा महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला द्वारा एक ही दिन में शहर के तीन स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया । अध्यक्ष अजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रकल्प प्रमुख भारती खन्ना एवं सह प्रमुख मनोज गर्ग के नेतृत्व में एस ए जैन विजय वल्लभ स्कूल में अध्यापिका भावना एवं जागृति व छात्रों में रिद्धि बजाज एवं प्रभजोत सिंह, सैनी हाई स्कूल में अध्यापिका मंजू शर्मा एवं रजनी एवं छात्रों में साहिल व तनुष, एन एम एम डी स्कूल में अध्यापिका नीलम रत्न व रीतू सिंगला व छात्रों में मुस्कान व शिवान्या को शाखा की ओर से उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी स्कूलों में परिषद् व प्रकल्पों बारे व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, गुरु शिष्य परंपरा व इसके उद्देश्य से सभी बच्चों को अवगत कराया गया । इसके उपरांत बच्चों ने अपने स्कूल के सभी‌ अध्यापकगण की तिलक व पूजन से अभिनंदन के साथ चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त किया । इसके उपरांत सभी बच्चों को सदैव अपने बड़ों व गुरूओं का सम्मान करने व जीवन में कभी नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इन कार्यक्रमों में अध्यक्ष व प्रकल्प प्रमुख के साथ सचिव राकेश मक्कड़, अतुल आहूजा , मंजू गर्ग, इंदू खन्ना , शिवानी जिंदल, रविन्द्र ग्रोवर, यशस्वी गुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा करते हुए आगामी प्रकल्पों की जानकारी देते हुए सभी से इनमें बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया।

19/08/2024

सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का बड़ा बयान।*

अगर भाजपा हाई कमान चुनाव लड़ने के लिए आदेश देगा तो चुनाव जरूर लडूंगी।

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने आज अपने सिरसा निवास पर कार्यकर्ताओं को राखी बांधी।

*सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस पर निशाना साधा।*

हरियाणा में कांग्रेस का नहीं है कोई वजूद।

सुनीता दुग्गल के निशाने पर जननायक जनता पार्टी भी रही।

अपने गिरेबान पर झांक कर देखें दिग्विजय सिंह चौटाला।

जननायक जनता पार्टी के लगातार गिर रहे हैं विकेट।

अपनी पार्टी के अस्तित्व के बारे में विचार विमर्श करें जननायक जनता पार्टी के नेता।

सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यों की जमकर तारीफ की।

इतने कम समय में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बेमिसाल कार्य किए।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साढ़े नौ साल में प्रदेश में समान काम समान विकास करवाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में बीजेपी सरकार बनी

हरियाणा प्रदेश में सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी।

19/08/2024

*BREAKING NEWS*

*चरखी दादरी- गांव पिचोपा में रात को घर के बाहर आंगन में सो रहे चाचा को भतीजे ने कस्सी से गला काटा*

चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की भतीजे ने कस्सी से काटकर की निर्मम हत्या

चीख सुनकर बाहर आई बेटी ने देखा तो भतीजा मौके से हुआ फरार, बेटी हुई बेहोश

घर के बाहर पशुओं की रखवाली के सोया हुआ था मृतक 55 वर्षीय रामफल

परिजनों ने बताया, नहीं थी कोई रंजिश नही थी और ना ही पहले हुआ कोई वाद विवाद

मृतक के शव को दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया, पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन करेंगे : भूपेंद्र सिंह हुड्डाशहीद मदनलाल ढींगरा के जन्...
18/08/2024

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन करेंगे : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

शहीद मदनलाल ढींगरा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा ने करनाल में करवाया पंजाबी महासम्मेलन

करनाल, 18 अगस्त

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही विस्थापित पंजाबी समाज के लिए पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज ने अपनी मेहनत के बल पर तरक्की की है, जिसके लिए वह पूरे समाज को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामाएं देते हैं।

हुड्डा रविवार को शहीद मदनलाल ढींगरा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा द्वारा करनाल के अनमोल गार्डन में आयोजित पंजाबी महासम्मेलन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और प्रसिद्ध अभिनेता राज बब्बर पहुंचे।

महासम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ने की, जबकि पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता, प्रदेश महासचिव राकेश भल्ला उगाला, जिला प्रधान पराग गाबा, राष्ट्रीय सचिव ललित अरोड़ा, करनाल कांगे्रस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, बी.बी. बत्तरा, भीम मेहता, मनोज वधवा, हरीश आर्य, गुरविंद्र कौर, कुलदीप शर्मा, विधायक रामकरण काला, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, अम्बाला के डिप्टी मेयर राजेश मेहता, अमीषा चावला, रोहिता रेवड़ी, दिव्यांशु बुद्धिराजा, जसबीर मलौर,

सुल्तान सिंह जड़ौला, अशोक खुराना, के.सी. भाटिया, सुधीर मेहता, अशोक खुराना, गगन मेहता, शेर प्रताप शेरी, राजेंद्र बांबा, गुरविंद्र कौर, मीनू दुआ, डा. गीता रानी, नीरजा बाहरी, नरेंद्र सांगवान, रघबीर संधु, मनिंद्र शंटी, कृष्ण शर्मा बसताड़ा, पप्पू लाठर, मीडिया प्रभारी राजन अरोड़ा व गगन मेहता आदि विशेष तौर पर महासम्मेलन में शामिल हुए।

अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पंजाबियों का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया। वह प्रदेश के 10 साल मुख्यमंत्री रहे और उनके कार्यकाल में पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों को राज्यसभा, लोकसभा, बोर्ड, निगमों व अन्य प्रशासनिक इकाइयों में प्रतिनिधित्व देने का काम किया। आने वाले समय में भी इस समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि शहीद मदनलाल ढींगरा ने लंदन में जाकर ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाने का काम किया। वह देश को आजाद करवाने के लिए 26 वर्ष की आयु में 17 अगस्त 1909 को शहीद हो गए। हम उन्हें शत शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज ने स्वाभिमान के साथ मेहनत करते हुए स्वयं को संवारने का काम किया।

प्रसिद्ध अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि पंजाबी महासम्मेलन मेें आना उनके लिए खुशी का अवसर है। पंजाबी दुनिया में अपनी शान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार ने हमेशा पंजाबियों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पंजाबी समाज भूपेंद्र सिंह हुड्डा का साथ देते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का काम करे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुभाष बत्तरा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के दौरान पिछली तमाम सरकारों के मुकाबले पंजाबी समाज को सबसे ज्यादा हिस्सेदारी दी गई। समाज के नेताओं को विधायक, सांसद और मंत्री बनाने का काम किया गया।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासम्मेलन के संयोजक अशोक मेहता ने कहा कि कांगे्रेस के समक्ष पंजाबी समाज की कई मांगों को रखा गया है और उम्मीद है कि कांग्रेस सरकार बनते ही भूपेंद्र सिं हुड्डा इन मांगों को पूरा करेंगे। इन मांगों में पंजाबी भाषा को 10वीं कक्षा तक आवश्यक किया जाना, पंजाबी समुदाय की राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाना, शहीदी स्मारक का निर्माण करना, रिफ्यूजी शब्द का प्रयोग करने वाले व्यक्ति या संगठन पर कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान करना आदि प्रमुख हैं।

उन्होंने हुड्डा के समक्ष पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन करने की मांग भी रखी गई, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही पूरा करने का वायदा किया। उल्लेखनीय है कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता, राष्ट्रीय सचिव ललित अरोड़ा और करनाल जिला प्रधान पराग गाबा की अगुवाई में महासम्मेलन की तैयारियां पिछले दो महीने से चल रही थीं।

कई राजनैतिक दलों को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दर्जनों युवाप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने सभी ...
18/08/2024

कई राजनैतिक दलों को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दर्जनों युवा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने सभी युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराई, बोले प्राथमिकता के आधार पर बेरोज़गारी की समस्या का होगा समाधान|

अम्बाला: चुनाव आचार संहिता लागू होते ही कांग्रेस के विरोधी दलों में भगदड़ मच गई इसी सिलसिले में कई पार्टियों के युवाओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन की अध्यक्षता में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की| जैन ने सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की पट्टिका पहनाई| इस दौरान उन्होंने सभी युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने के साथ उन्हें हर संभव रोज़गार उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया| उन्होंने कहा की कांग्रेस युवाओं से ऐसा कोई भी झूठा वायदा नहीं करेगी जिसे वह सत्ता में आने पर पूरा न कर पाए|

न रोज़गार मिला, व्यापार भी हुआ ठप्प

प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य एडवोकेट रोहित जैन ने पार्टी में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा ने अपने दस साल के कार्यकाल में युवाओं के साथ धोखा किया है| उन्होंने कहा की सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने हर साल देश में दो करोड़ युवाओं को रोज़गार देने की बात कही थी| मगर उनका ये वायदा जुमला साबित हुआ| उन्होंने कहा की देश व प्रदेश में बेरोज़गारी की स्थिति बेहद खराब है| नौकरियों के लिए युवाओं को ठोकरे खानी पड़ रही हैं| रोज़गार के लिए युवाओं को विदेशों की ओर पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है| प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जैन ने कहा की इस सरकार ने तो बेरोज़गारी के मामले में नया इतिहास रचकर प्रदेश को बेरोज़गारी में नम्बर वन बना दिया है| उन्होंने कहा की अपराध में भी प्रदेश नम्बर एक हो चूका है| उन्होंने कहा की कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद युवाओं की हर समस्या का समाधान होगा| रोज़गार के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे| उन्होंने पार्टी में शामिल सभी युवाओं को पुरजोर तरीके से पार्टी नीतियों का प्रचार करने का आवाहन किया|

ये युवा कांग्रेस में हुए शामिल

अम्बाला शहर विधान सभा के जंडली गाँव में रहने वाले विकास शर्मा की अगुवाई में गगन, परम, हर्ष, राजेश, जतिन, चिराग, हितेश, शंटी धुलकोट, अंकुश, सेक्टर 10 के इंद्रप्रीत, मानव चौक के मनीष, राहुल, बलदेव नगर के मुस्ताक, कर्ण गुलाटी, जसप्रीत सिंह, चिराग बक्शी व सुखविन्द्र ने भी कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया|

भाविप ने पखवाड़े के 5वें दिन बीपी शूगर जांच, हास्य योग, पौधारोपण के साथ मंदिरों में दिए  धूप-दीप अवशेष पात्र हो-हो हा हा...
18/08/2024

भाविप ने पखवाड़े के 5वें दिन बीपी शूगर जांच, हास्य योग, पौधारोपण के साथ मंदिरों में दिए धूप-दीप अवशेष पात्र

हो-हो हा हा हा के ठहाकों से खुशनुमा हो गया हर्बल पार्क का माहौल

अम्बाला 18 अगस्त:- भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला शहर द्वारा अध्यक्ष अजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक पखवाड़ा प्रमुख अमित चानना के नेतृत्व में शहर के हर्बल पार्क में संस्था के सदस्य जतिन मेंहदीरत्ता द्वारा प्रायोजित बी पी व शूगर की जांच व लाफ्टर योगा अंबेसेडर सचिव राकेश मक्कड़ द्वारा हास्य योग का आयोजन किया गया। इस शिविर में पार्क में सैर को आ रहे 50 लोगों की जांच की गई।‌ वहीं हास्य योग में नमस्ते लाफ्टर, हैलो लाफ्टर, मोबाईल लाफ्टर , स्विंगिंग लाफ्टर, लस्सी लाफ्टर व ब्रीदिंग एक्सरसाइज कराई गई ।‌मक्कड़ ने बताया कि हास्य योग तनाव को दूर रखने का सबसे कारगर माध्यम है। यह हमारे शरीर में आक्सीजन की मात्रा को पूरा करता है । दिन भर शरीर में एनर्जी को बरकरार रखता है। इसी प्रकार इसके उपरांत परिषद् द्वारा शहर के सैक्टर 9 के शिव धाम मंदिर के प्रांगण में 15 पौधे रोपित किए गए। इसके साथ ही शहर के मुख्य मंदिरों में धूप दीप अवशेष पात्र भेंट किए गए।‌ इसके साथ ही उपाध्यक्ष पर्यावरण शैलेन्द्र अरोड़ा द्वारा सभी सदस्यों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक छोड़ने का आह्वान करते हुए कपड़े के थैले भेंट किए गए। इस अवसर पर भारती खन्ना, मनोज गर्ग, किरण छिब्बर, राकेश जिंदल, अंकुर गोयल, राकेश शर्मा, प्रेम सागर पंबू, यशस्वी गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।‌ यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने देते हुए बताया कि यह सांस्कृतिक पखवाड़ा 26 अगस्त जन्माष्टमी तक चलेगा जिसके तहत 20 को प्रबुद्ध वर्ग बैठक, पीकेआर जैन स्कूल में गुड टच बैंड टच शिविर व एमडीएसडी कालेज में सीपीआर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

Address

Ajit Nagar

Telephone

+19416023567

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala Darpan:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share