धूमधाम से मनाया ऐतिहासिक छड़ियों का मेला।
चित्रा ने माथा टेक लिया आशीर्वाद।
अम्बाला छावनी:- अम्बाला छावनी के गांधी ग्राउंड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र छड़ी पर्व व छड़ियों का मेला धूमधाम से में मनाया गया।इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस की नेत्री चित्रा सरवारा ने मुख्यातिथि के तौर पर मेले में शिरकत की व जाहरवीर गोगा जी महाराज के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भव्य मेले के लिए आयोजनकर्ताओ को भी चित्रा ने मेले की शुभकामनाएं दी और माथा टेकने के बाद वहाँ प्रशाद वितरण भी किया।
गांधी ग्राउंड के इस मेले में हर साल हजारों लोगों शिरकत करते है। वहीं इस पवित्र मेले पर स्थानीय व साथ लगते क्षेत्रों से हजारों श्रद्घालुओं माथा टेकने आते है। माथा टेकने के लिए लोगों को दिनभर घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
चित्रा ने बताया की हर सा
अधूरे विकास कार्यों के मामले में अंबाला छावनी का विधायक सफल नहीं हुआ:- ओंकार सिंह
छह बार विधायक बनेे वाला बताएं कि रंगिया मंडी वाला पुल अधूरा क्यों है।
अव्यवस्था की भेंट चढ़े अंबाला छावनी के पिछले 10 साल और खरबों रुपये।
छह बार के विधायक अनिल विज से प्रश्न करते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि अनिल विज बताएं कि हल्के की जनता ने उनपर छह बार विधायक चुना, वो प्रदेश के सबसे ताकतवर मंत्री रहे है और फिर भी पिछले लगभग चार वर्षो से रंगिया मंडी वाला पुल अधूरा क्यों है। पहले जब पुल के स्थान पर फाटक था तब मुंडा मंडी,बाजीगर कॉलोनी, व अंबाला छावनी निवासियो को नन्हेड़ा व जीटी रोड जाने के लिए मात्र 2 मिनट का समय लगता था और सिर 100-200 मीटर का सफ़े तय करना पड़ता था। अब पल बनने के कारण फाटक बंद कर दिया गया है और पुलअधूरा है। ऐसे में जिसे ननहेड़ा से अंबाला छावनी जाना है उसे जीटी रो
हर साल की तरह इस साल भी जेसीआई अम्बाला ने जेसीआई चौंक, राय मार्किट में स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस आयोजन में जेसीआई अम्बाला के पूर्व प्रधान जेसी विवेक जैन जी मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने जेसीआई चौंक पर झंडा लहराया। इस दौरान विवेक जैन जी ने अपने विचार सभी से सांझा किए तथा बताया कि हमें देश की आज़ादी में दिए गए वीरों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए तथा देश को आगे बढ़ाना चाहिए। इस आयोजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी इंद्रप्रीत ओबेरॉय एवं हरप्रीत सिंह रहे।
इस आयोजन के दौरान जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेसी रोहित जैन, सचिव जेसी विभु अरोड़ा, जेसी दलवीर सिंह, जेसी साहिल पॉल, जेसी प्रियंकुश शर्मा, जेसी दिनेश शर्मा, जेसी प्रतुल अग्रवाल, जेसी नीरज जैन, जेसी आदित्य वर्मा, जेसी अचिन जैन, जेसी कमल गर्ग आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा की अगुवाई में भारी बरसात में अम्बाला छावनी में निकली गई कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रभातफेरी।
अम्बाला मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को अम्बाला मण्डल के अंतरगर्त आने वाले रेलवे स्टेशनों पर, आजादी से एक दिन पूर्व दंशो से प्रभावित हुए लोगों की स्मृति में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। विभाजन का दंश एवं उससे हताहत हुए लोगों की वास्तविकता के प्रति रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर श्री मंदीप सिंह भाटिया, मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, अम्बाला, मण्डल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।
विधायक बताएं बिना बारिश के ही मिल के पीछे क्यों भर जाता है पानी:-ओंकार सिंह
बनारसी दास मिल के पीछे की कॉलोनी का कसूर क्या है ?
अम्बाला : बिना बारिश के ही मिलकर पीछे की कॉलोनियो में पानी भर जाने की समस्या को लेकर आज अनेक कॉलोनी की जनता ने इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह की अध्यक्षता में रोष मार्च निकाला और अंबाला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए स्थानीय विधायक से पूछा कि वो बताएं कि बिना बारिश के ही मिल के पीछे की कॉलोनियो में पानी क्यों भर जाता है।
इस अवसर पर ओंकार सिंह ने बताया कि पूरे अंबाला छावनी का पानी मिलाकर पीछे छोड़ दिया जाता है लेकिन आगे निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। सिंचाई विभाग के आठ बड़े-बड़े पंप हैं और तीन बड़े-बड़े जनरेटर हैं और आलम यह है कि बिजली होने पर पंप चलाई नहीं जाते बिजली बंद होने पर जनरेटर में तेल नहीं होता। आज मिलकर पीछे की कॉलोनीयों
अम्बाला
*परिवहन मंत्री असीम गोयल का पूर्व सीएम हुड्डा पर तीखा जुबानी हमला*
हुड्डा राज में इनके गुर्गे मांगते थे हफ्ता,कोई व्यापारी नहीं बना सकता था शोरूम
व्यापारी वर्ग था हुड्डा राज में त्रस्त-असीम
अंबाला में कोई शोरूम बनाता था तो गुर्गे मांगते थे हफ्ता
हुड्डा बताएं उनके राज में अंबाला में विकास का क्या काम हुआ,मैं दूंगा जवाब-असीम
ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी- असीम
*"चुनाव में टिकट बहुत ही महत्वपूर्ण कंपोनेंट होता है और पार्टी की विचारधारा पर पूरा खरा उतरने वाले को ही मिलेगी टिकट" - पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज*
*पार्टी की विचारधारा को जो आगे बढ़ा सकता हो, ऐसे व्यक्ति को ही टिकट दी जाती है" - अनिल विज*
*इस बार भी भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है - विज*
चुनाव से पहले जितने भी उनके ड्रीम प्रोजेक्ट है उनका पूरा कर लिया जाएगा - विज*
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं वहां से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जीत जाता है - विज*
चंडीगढ़ 13 अगस्त - हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिए जाने वाली चुनाव टिकटों को लेकर कहा कि "चुनाव में टिकट बहुत ही महत्वपूर्ण कंपोनेंट होता है और पूरी तरह से जांच करके और जो पार्टी की विचारधारा पर पूरा खरा उतरता है और जो पार्ट
भाजपा ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष तायल का आज अंबाला छावनी विधानसभा के ब्ब्याल ग्राम में बूथ प्रधान सुशील राणा के निवास स्थान पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व इलाक़ावसीयो द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया। आशीष तायल ने सभी से यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी द्वारा चलाई गई जनहित योजनाओं के बारे में चर्चा की और आगामी विधान सभा चुनावों में भारी मात्रा में भाजपा को समर्थन देने की अपील की*
पहले एक तरफ की सड़क बना फिर दूसरी तरफ की तोड़ो:-ओंकार सिंह
सड़क तोड़ने पर स्थानीय निवासी विरोध में उतरे।
आउटर लार्ज रोड आलू गोदाम की एक तरफ की सड़क तोड़कर उसे पुरी किए बिना दूसरी तरफ की सड़क तोड़ने आए ठेकेदार के व्यक्तियों का स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह व उनके साथियों को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचेकर उन्होंने ठेकेदार के व्यक्तियों से पूछा कि आपने एक तरफ का काम तो पूरा नहीं किया फिर दूसरी तरफ की सड़क तोड़ रहे हो तो जनता को आने-जाने में जो परेशानी होगी उसका जिम्मेवार कौन होगा। उन्होंने मौके पर संबंधित जे ई संदीप धीमान से पूछा कि बारिश का मौसम है पहले ही जानता परेशान है। डिवाइडर के एक तरफ की सड़क कई महीनो से तोड़ रखी है और वह सड़क अभी तक पूरी नहीं हुई है तो फिर अब दूसरी तरफ की सड़क तोड़ने का औचित
चंद घंटों में नदी में तब्दील हुआ अम्बाला शहर का विकास:-निर्मल सिंह
कांग्रेस की सरकार आते ही मास्टर प्लान बनाकर करेगे निकासी का पुख़्ता प्रबन्ध:-निर्मल सिंह
शहर की जनता ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी थी पर मंत्री और मेयर दोनों नदारद दिखे :-निर्मल सिंह
अम्बाला शहर:-आज हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने अम्बाला शहर में कुछ घंटों की बरसात को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज कुछ घंटों की बरसात में पूरा अम्बाला शहर नदी में तब्दील हो गया।उन्होंने अम्बाला शहर के मानव चौक,कपडा मार्किट,नदी मोहल्ला, मनमोहन नगर,मॉडल टाऊन, प्रेम नगर,जडोत रोड,जगाधरी गेट,दुर्गा नगर,हिसार रोड व अनेको इलाको का दौरा किया।उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर को बाढ़ मुक्त और सुंदर बनाने का दावा करने वाले नेता आज बरसात में जब लोग डूब रहे है तो कही दिखाई नही दिए।निर्मल सिंह
2 घंटे की बरसात ने मंत्री व मेयर के दावों की निकाली हवा। पानी निकासी के बंदोबस्तों की खुली पोल, अंबाला शहर की रिहायशी बस्तियां नदी में तब्दील
आचार संहिता लगने से पहले पूरा करें बैंक स्क्वेयर का निर्माण कार्य : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज*
*बैंक स्क्वेयर में 52 शोरूम तैयार जबकि 50 का निर्माण द्वितीय चरण में होगा : मंत्री अनिल विज*
*बैंक स्क्वेयर के निर्माण कार्य को लेकर जल्द विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बुलाई जाएगी बैठक : अनिल विज*
*पूर्व मंत्री अनिल विज ने आज बैंक स्क्वेयर के निर्माण कार्य का जायजा लिया और दिशा-निर्देश दिए*
*अम्बाला, 09 अगस्त।*
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य श्री अनिल विज ने आज शाम जगाधरी रोड पर निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर कम शापिंग काम्पलेक्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को आचार संहिता लगने से पहले निर्माण कार्य को पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।
श्री विज ने कहा कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए ताकि सदर क्षेत्र के बैंकों को बैंक स्क्
हिन्दुस्तान के लिए मैडल लाने में हरियाणा बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है - पूर्व गृह मंत्री अनिल विज*
*पानीपत के गोल्डन आर्म बॉय नीरज चोपडा द्वारा एक ओर मैडल दिलाने से सारे देश और प्रदेश में ख़ुशी की लहर- अनिल विज*
*विज ने विनेश फोगाट के डिस्कवालीफाई होने पर राजनीति कर रही आप और कांग्रेस पार्टी को भी खरी-खरी सुनाई*
अंबाला, 9 अगस्त- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हिन्दुस्तान के लिए मैडल लाने में हरियाणा बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है और पानीपत के गोल्डन आर्म बॉय नीरज चोपडा द्वारा जेवलियन थ्रो में देश को एक और इंडिविजुअल मैडल दिलाने से सारे देश और प्रदेश में बहुत ख़ुशी का माहौल है। विज ने विनेश फोगाट के डिस्कवालीफाई होने पर राजनीति कर रही आप और कांग्रेस पार्टी को भी खरी-खरी सुनाई।
श्री विज ने आज मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के प
*BREAKING NEWS*
*हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह का बड़ा बयान*
हरियाणा सरकार ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को दी सरकारी नौकरी -खेल मंत्री
Cm नायब सैनी ने डिप्टी डायरेक्टर के पद पर किया नियुक्त- खेल मंत्री
दोनों खिलाड़ियों ने किया स्वीकार- खेल मंत्री
दोनों खिलाड़ियों ने हरियाणा सरकार की खेल पॉलिसी की तारीफ की- खेल मंत्री
रोहतक में 17 अगस्त को ओलंपिक मेडल विजेता होंगे सम्मानित- खेल मंत्री
नीरज चोपड़ा पहले भारतीय खिलाड़ी बने है जिन्हें लगातार दो बार ओलंपिक में मेडल मिला है बधाई है अभिनंदन है।
*हॉकी की टीम ने भी कांस्य पदक जीता है उसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत की चमक व धमक आज पूरा विश्व देख रहा है भारतीय खिलाड़ियों ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर 140 करोड़ भारतीयों को यह मेडलों का तोहफा दिया है पूरे देश को आप पर गर्व है अभिनंदन है
*भारतीय जनता पार्टी के अंबाला ज़िला कोषाध्यक्ष भाई आशीष तायल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर उनका भविष्य सुरक्षित करने के निर्णय पर ख़ुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया।*
कैंटोनमेंट बोर्ड अंबाला द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के देशभर में चलाए गये "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत अंबाला कैंटोनमेंट बोर्ड के मनोनित सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष अजय बवेजा व सी.ई.ओ आनंद शर्मा ने सीबी प्राइमरी स्कूल तोपखाना बाजार के बच्चों एवं अभिवावकों के साथ पौधारोपण किया और लोगों से आग्रह किया कि एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी कर्तव्य निभाएं।*
*इस मौके पर कैंटोनमेंट बोर्ड सभी के पूर्व पार्षद, ग्राम बोह के पूर्व सरपंच एवं जोन प्रमुख श्री विद्या सागर , तोपखाना वार्ड प्रधान श्री अजय गोयल , कैंटोनमेंट बोर्ड का स्टाफ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने समिलित होकर प्रकृति संरक्षण के महाभियान को बल देने का काम किया।*
साईबर फ्राड गैंग के खिलाफ अम्बाला पुलिस की बड़ी कामयाबी
साईबर क्राईम अपराध करने की धोखाधड़ी के मामले में शातिर गैंग के तीन आरोपी जोधपुर व वाडमेड राजस्थान से गिरफ्तार, अब तक इस गैंग के कुल 11 आरोपी गिरफ्तार व 44 लाख रूपये की बरामदगी
थाना साईबर क्राईम टीम अम्बाला की बड़ी उपलब्धि
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एएसपी मैडम श्री सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में थाना साईबर क्राईम अम्बाला में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा नम्बर 20 दिनांक 20 अप्रैल 2024 धारा 406,419,420,120बी आईपीसी के अन्र्तगत 01 अगस्त 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रबन्धक थाना निरीक्षक सुरेन्द्र सिधु के नेतृत्व में पीएसआई समर्पित की टीम ने कार्यवाही करते
पूर्व खेल मंत्री अनिल विज ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलम्पिक में डिस्कवालीफाइड होने पर जाहिर किया अफ़सोस
‘‘ये बहुत ही आश्चर्यजनक है और खेदजनक भी है क्योंकि सारा देश उम्मीद लगाकर बैठा था’’- अनिल विज
‘‘खेल को खेल रहने देना चाहिए, राजनीति में खेल होते देखा है लेकिन खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए’’- विज
अम्बाला, 7 अगस्त - हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री श्री अनिल विज ने हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलम्पिक में डिस्कवालीफाइड होने पर अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि ‘‘ये बहुत ही आश्चर्य जनक है और खेदजनक भी है क्योंकि सारा देश उम्मीद लगाकर बैठा था उम्मीद ही नहीं लोगो को विश्वास था लेकिन आज लोग काफी दुखी है’’। विज ने विपक्ष को भी नसीहत दी कि ‘‘खेल को खेल रहने देना चाहिए, राजनीति में खेल होते देखा है लेकिन खेल में राजनीती नहीं होनी चाहिए’’।
श्री विज आज पत्रकारों