*रामघाट पर उर्स के व कव्वाली के आयोजन को लेकर रामघाट पर तनाव का माहोल प्रशासन ने संभाला मोर्चा*
हिंदू वादी संगठन के सेकडो कार्यकर्ता मौके पर
उर्स कब्रिस्तान से निकलकर रामघाट पर करने को लेकर विवादित स्थिति
हिंदूवादी नेताओ ने कहा कि रामघाट पर ही आयोजन क्यो आपकी जगह पर कीजिए आयोजन
कुछ समय के बाद मशवरा कर कव्वाली आस्ताने के ऊपर ही की गई
उज्जैन से अशरफ पठान की रिपोर्ट
Ujjain
रमज़ान के पवित्र माह के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी सर्व धर्म कौमी एकता समिति उज्जैन के अध्यक्ष हाजी फ़हीम सिकंदर का जन्मदिन शहर वासियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया
वरिष्ठ समाज सेवी का जन्मदिन बना कौमी एकता की मिसाल जन्मदिन मनाने वाली कई संस्थाओं के बिच एक टोली ऐसी आई जिसने जन्मदिन के जश्न को देश भक्ति और कौमी एकता मे बदल दिया धर्म मज़हब की बातों के साथ प्रसिद्ध सिंगर महेश मोयल. अल्तमश खान दीपेश पॉल. राजेश श्रीवास. पहुचे और समाजसेवी हाजी फहीम सिकन्दर को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर सम्मान में कुरआन शरीफ, जानमाज़ तस्वीर. फोटो फ्रेम. और टोपी भेट कर बधाई व साथ ही हिन्दू मुस्लिम एक थे एक हैं और एक रहेंगे का संदेश दिया आज के हालत के लिए ये कौमी एकता की मिसाल ऐतिहासिक रहेगी महेश मोयल ने तमाम लोगों से भाइयों से प्यार मुहब्बत से रहने की अपील की कर भार्गव मार्ग को खूबसूरत नुमा बना दि
Ujjain
रमज़ान के पवित्र माह के अवसर पर सर्व धर्म कौमी एकता समिति द्वारा केंद्रीय जैल भैरवगढ़ मे रखा रोज़ा अफ्तार का कार्यक्रम रमज़ान के पवित्र माह के अवसर पर सर्व धर्म कौमी एकता समिति उज्जैन के सदर एवं समाजसेवी हाजी फ़हीम सिकंदर ने बताया की उक़्त समिति के बैनर तले केंद्रीय जैल भैरवगढ़ मे सेकड़ो बंदीयों के बिच रोज़ा अफ्तार के कार्यक्रम मे धर्म मज़हब की बातों के साथ देश की शान मे भी क़सीदे बोले गए हिंदुस्तान की गंगा ज़मनी तहज़ीब और हमारी सभ्यता हमारा कल्चर के ज़ज़्बे पुरे जैल परिसर मे छाए रहे जैल बंदीयो ने रोज़ा रखकर सूखा गला सूखे होट लिए अल्लाह की दी हुईं तौफ़ीक़ से तमाम खाने की चीज़ो के सामने बैठकर अपने गुनाहो की और अपनी गलतियों की तोबा की और जल्दी ही इस कैद से रिहा हो ऐसी दुआ की रोज़ा अफ्तार का यह ऐतिहासिक नायाब प्रोग्राम. जैल अधीक्षक उषा राजे की मुख्य आतिथय मे सम्पन हुआ आपने उदभोदन में
Ujjain
सीरत उन नबी कमेटी और वार्ड 3 के सौजन्य से
डॉ आसिफ नागोरी साहब व इशाक खान की निगरानी में एक नि:शुल्क फ्री खतना का कैंप लगाया जा रहा है
जनाब फहीम सिकंदर और अशरफ पठान ने बताया की
यह खतना सुन करके सुन्नत तरीके से होगी इंशा अल्लाह
खतना मोहम्मद यूसुफ खलीफा साहब द्वारा की जाएगी
तारीख़ 23 दिसम्बर जुमेरात को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इसका समय है
ओर पता नागोरी हॉस्पिटल आगर नाका चौराह उज्जैन रहेगा
मध्य प्रदेश राजनीति के चमकते सितारे , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अ
मध्य प्रदेश राजनीति के चमकते सितारे
, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,, राज्य मंत्री हज कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हर दिल अजीज सबको साथ लेकर चलने वाले ऐसे मेरे बड़े भाई डॉक्टर सनवर पटेल साहब का आज जन्मदिन मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेताओ ने मध्य प्रदेश की ससथाओ ने प्रदेश के नेताओ ओर कार्य करता ओ ने बडी धूम धाम से बनाया जन्म दिन बनाया ओर जनाब डाक्टर सनवर पटेल सहाब को लम्बी उम्र की दूवाओ के साथ जन्म दिन की मुबारक बाद दी ओर जनाब सनवर पटेल सहाब ने मध्य प्रदेश से दूर दूर से आए भारतीय जनता पार्टी के नेता ओर कार्यकर्ता का शुक्रिया कर अभार माना इसी कार्य किरम मे भा.ज.यु.मो उज्जैन नेता रनदीप सिंह मक्कड़ ओर
यूवा नेता बाबर खान दूवारा अपनी टिम के साथ जन्म दिन की पूर्व खुलूस मुबारकबाद दि जिसमे समाज सेवी अशरफ पठान सहास सेजाद नागोरी जी शाक
हजरत मौलाना सैयद मुस्तफा रिफाई जीलानी साहब की उज्जैन आमद और मस्जिद सौदागरान मरकज़ लोहे का पुल पर
हजरत मौलाना सैयद मुस्तफा रिफाई जीलानी साहब की उज्जैन आमद और
मस्जिद सौदागरान मरकज़ लोहे का पुल पर 27 अक्टूबर बरोज़ बुध ईशा मैं बयान
एंकर भारत के भुतपुर्व कार्यवाहक राष्ट्र्पति उपराष्ट्रपती मुख्य न्यायधीश जेसे पदो को सुशोभित क
एंकर भारत के भुतपुर्व कार्यवाहक राष्ट्र्पति उपराष्ट्रपती मुख्य न्यायधीश जेसे पदो को सुशोभित करने वाले मोहम्मद हिदायत उल्लाहा साहब की स्मृति मे याद ए हिदायतुल्लाहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कोट मोहल्ला स्थित मोहल्ला क्लीनिक पर *मोहम्मद हिदायतुल्लाह* साहब कि स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन कर्ता *अशरफ पठान* *इकबाल उस्मानी* द्वारा किया गया पठान द्वारा यह आयोजन एक समाजसेवी की प्रेरणा से किया गया जिसमें *अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री मुर्तजा अली बड़वाह वाला, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद लाला ,डॉक्टर वरुण कोठारी एवं डॉक्टर शिल्पा कोठारी* मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे ।
मोहल्ला क्लीनिक के अप्सरा खान संजीता बाजी नसरीन नागौरी सैयद अदनान अली अजहर अली और अब्दुल समद खान ने बताया कि मुहम्मद हिदायतुल्लाह भारत के पहले म