M.P ujjain Ashraf Pthan

  • Home
  • M.P ujjain Ashraf Pthan

M.P   ujjain Ashraf Pthan NN NEWS

21/01/2024
12/11/2022

*रामघाट पर उर्स के व कव्वाली के आयोजन को लेकर रामघाट पर तनाव का माहोल प्रशासन ने संभाला मोर्चा*

हिंदू वादी संगठन के सेकडो कार्यकर्ता मौके पर
उर्स कब्रिस्तान से निकलकर रामघाट पर करने को लेकर विवादित स्थिति
हिंदूवादी नेताओ ने कहा कि रामघाट पर ही आयोजन क्यो आपकी जगह पर कीजिए आयोजन

कुछ समय के बाद मशवरा कर कव्वाली आस्ताने के ऊपर ही की गई

उज्जैन से अशरफ पठान की रिपोर्ट

19/04/2022

रमज़ान के पवित्र माह के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी सर्व धर्म कौमी एकता समिति उज्जैन के अध्यक्ष हाजी फ़हीम सिकंदर का जन्मदिन शहर वासियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया
वरिष्ठ समाज सेवी का जन्मदिन बना कौमी एकता की मिसाल जन्मदिन मनाने वाली कई संस्थाओं के बिच एक टोली ऐसी आई जिसने जन्मदिन के जश्न को देश भक्ति और कौमी एकता मे बदल दिया धर्म मज़हब की बातों के साथ प्रसिद्ध सिंगर महेश मोयल. अल्तमश खान दीपेश पॉल. राजेश श्रीवास. पहुचे और समाजसेवी हाजी फहीम सिकन्दर को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर सम्मान में कुरआन शरीफ, जानमाज़ तस्वीर. फोटो फ्रेम. और टोपी भेट कर बधाई व साथ ही हिन्दू मुस्लिम एक थे एक हैं और एक रहेंगे का संदेश दिया आज के हालत के लिए ये कौमी एकता की मिसाल ऐतिहासिक रहेगी महेश मोयल ने तमाम लोगों से भाइयों से प्यार मुहब्बत से रहने की अपील की कर भार्गव मार्ग को खूबसूरत नुमा बना दिया
इस मोके पर समाजसेवी हाजी फ़हीम ने अपने अंदाज़ मे कौमी एकता व समाज से जुड़े कई मुददो पर रौशनी डाली जो हमारे देश की मजबूती लिए हैं आपने अपने देश के प्रति वफादार रहने का आह्वान किया इस मोके पर समिति के अध्यक्ष और शहर की कई संस्था समाजसेवी हाजी फहीम सिकंदर के जन्मदिन पर उनके निवास पर जमा रहे इस अवसर पर अशरफ पठान महेश मोयल. राजेश श्रीवास . अलतम खान. दीपश पॉल साकिर मुल्तानी हयात भाई जाहिद बंदूक वाला शेर अली जब्बार भाई अनाम भाई मौजूद रहै आदि लोग मौजूद थे जानकारी समाजसेवी व पत्रकार अशरफ पठान ने दी

18/04/2022

रमज़ान के पवित्र माह के अवसर पर सर्व धर्म कौमी एकता समिति द्वारा केंद्रीय जैल भैरवगढ़ मे रखा रोज़ा अफ्तार का कार्यक्रम रमज़ान के पवित्र माह के अवसर पर सर्व धर्म कौमी एकता समिति उज्जैन के सदर एवं समाजसेवी हाजी फ़हीम सिकंदर ने बताया की उक़्त समिति के बैनर तले केंद्रीय जैल भैरवगढ़ मे सेकड़ो बंदीयों के बिच रोज़ा अफ्तार के कार्यक्रम मे धर्म मज़हब की बातों के साथ देश की शान मे भी क़सीदे बोले गए हिंदुस्तान की गंगा ज़मनी तहज़ीब और हमारी सभ्यता हमारा कल्चर के ज़ज़्बे पुरे जैल परिसर मे छाए रहे जैल बंदीयो ने रोज़ा रखकर सूखा गला सूखे होट लिए अल्लाह की दी हुईं तौफ़ीक़ से तमाम खाने की चीज़ो के सामने बैठकर अपने गुनाहो की और अपनी गलतियों की तोबा की और जल्दी ही इस कैद से रिहा हो ऐसी दुआ की रोज़ा अफ्तार का यह ऐतिहासिक नायाब प्रोग्राम. जैल अधीक्षक उषा राजे की मुख्य आतिथय मे सम्पन हुआ आपने उदभोदन में जैल अधीक्षक उषा राजे ने कहा कि समिति द्वारा इस तरह के आयोजन से लोगो का मनोबल बढ़ता है ओर जेल में बंद सभी बंदी भाइयों को भाई चारे से रहने की अपील की साथ ही जैल परिसर में इस तरह के आयोजन में सहयोग के लिए संस्था द्वारा साफा शाल और शील्ड देकर जैल अधीक्षक उषा राजे मैडम का सम्मान भी किया गया इस मोके पर हिंदुस्तान की जानी मानी शख्सियत मुफ़्ती जुनैद फलाही इंदौर और मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अली नक्षबंदी ने अपनी नुरानी तक़रीर पेश की जिससे सभी लोगो मे दिनी जज़्बा उभरा साथ ही शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने अपने अंदाज़ मे कौमी एकता व समाज से जुड़े कई मुददो पर रौशनी डाली जो हमारे देश के हित मे हैं सेवाधाम आश्रम से सुधीर गोयल ने भी अनोखे अंदाज़ मे सभी का दिल जीत लिया और बेहतरीन बातें कही हाजी फ़हीम सिकंदर के सफल संचालन से और दिनी और मज़हबी शैरौ शायरी से पुरे सदन का समा बांध दिया आपने अपने देश के प्रति वफादार रहने का आह्वान करते हुए सभी अतिथि और जैल स्टॉफ का साफा बांधकर अज़ान पड़ कर सब का रोज़ा अफ्तार कराया इस मोके पर समिति के अध्यक्ष और शहर की कई संस्थाओ से जुड़े व लोगो की तकलीफ में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले बड़े भाई हाजी फहीम सिकंदर का जन्मदिन स्वामी मुस्कुराके की बेहतरीन शब्दों की जुगल बन्दी से सब को हँसाकर जन्म दिन भी मनाया गया इस अवसर पर अशरफ पठान. ज़हिर शैख़. आमिर पठान. इरफ़ान उल्लाह. इरफ़ान राईन.शफ़ीक़ खान कैटकोम. शाकिर मुल्तानी. इक़बाल गांधी. लतीफ पठान. सद्दाम हुसैन.अन्ना पेंटर इरशाद नागोरी शाहनवाज़ खान अल्फैज़ खान मौजूद रहे साथ ही चौथा स्तम्भ जो कदम कदम पर हर मोड़ पर समाज की हर खबर पे नज़र रख कर समाज की सेवा मे लगे रहने वले प्रेस से जुड़े कई पत्रकार साथी भी मौजूद रहे जिसमे मुख्य रूप से जगदीश परमार शकील खान अशरफ पठान इरफ़ान अंसारी भी मौजूद रहे

23/12/2021

सीरत उन नबी कमेटी और वार्ड 3 के सौजन्य से
डॉ आसिफ नागोरी साहब व इशाक खान की निगरानी में एक नि:शुल्क फ्री खतना का कैंप लगाया जा रहा है
जनाब फहीम सिकंदर और अशरफ पठान ने बताया की
यह खतना सुन करके सुन्नत तरीके से होगी इंशा अल्लाह
खतना मोहम्मद यूसुफ खलीफा साहब द्वारा की जाएगी
तारीख़ 23 दिसम्बर जुमेरात को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इसका समय है
ओर पता नागोरी हॉस्पिटल आगर नाका चौराह उज्जैन रहेगा

जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर। उज्जैन अशरफ पठान
18/12/2021

जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर। उज्जैन अशरफ पठान

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.P ujjain Ashraf Pthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share