Badli advance news

  • Home
  • Badli advance news

Badli advance news 9416758556

किस जुर्म के लिए कौन-सी धारा?: एकता, अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करना, अब होगा आतंकवादएडवांस न्यूज बादली...
01/07/2024

किस जुर्म के लिए कौन-सी धारा?: एकता, अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करना, अब होगा आतंकवाद

एडवांस न्यूज बादली...(मनोज कौशिक)

आईपीसी की बात करें तो इसमें आतंकवाद को लेकर कोई परिभाषा नहीं दी गई थी। कौन सा अपराध आतंकवाद की श्रेणी में आएगा इसका भी जिक्र नहीं किया गया था। नए कानून के तहत आतंकवाद को विस्तार से परिभाषित किया गया है।
These three new criminal laws came into force in the country from July 1
एक जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू...

एक जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू हो गए। इसके बाद आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) को लागू कर दिया जाएगा। यह तीनों ही पिछले साल संसद में पास होकर कानून का रूप ले चुके हैं।

आईपीसी की बात करें तो इसमें आतंकवाद को लेकर कोई परिभाषा नहीं दी गई थी। कौन सा अपराध आतंकवाद की श्रेणी में आएगा इसका भी जिक्र नहीं किया गया था। नए कानून के तहत आतंकवाद को विस्तार से परिभाषित किया गया है। अब जो भी भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है उसे आतंकवाद की श्रेणी में रखा गया है।

बीएनएस की धारा-113 में इसका विस्तार से वर्णन किया गया है। देश के बाहर भारत की किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना भी अब आतंकवादी कृत्य माना जाएगा। माना जा रहा है कि पिछले साल अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले के बाद विदेश में हुए हमले को भी आतंकवादी कृत्य की श्रेणी में शामिल किया गया है।
भारतीय न्याय संहिता की धारा-113 के मुताबिक जो कोई भी भारत की एकता, अखंडता, और सुरक्षा को खतरे में डालेगा, आम जनता या उसके एक वर्ग को डराने या सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के इरादे से भारत या किसी अन्य देश में कोई कृत्य करता है तो उसे आतंकवादी कृत्य माना जाएगा और उसके खिलाफ धारा-113 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आतंकवाद की परिभाषा में आर्थिक सुरक्षा को भी जोड़ा गया है। नकली नोट या सिक्कों का चलाना या उनकी तस्करी को आतंकवाद की धारा में रखा गया है। नए कानून में बम विस्फोट के अलावा बायोलॉजिकल, रेडियोएक्टिव, न्यूक्लियर या फिर किसी भी खतरनाक तरीके से हमला करने से जिसमें किसी की मौत या चोट पहुंचती है तो उसे भी आतंकी कृत्य में गिना जाएगा।
अगर किसी व्यक्ति को यह पता हो कि कोई संपत्ति को आतंकी गतिविधियों के जरिए कमाया गया है। इसके बावजूद भी वह उस पर अपना कब्जा रखता है तो वह भी आतंकी कृत्य माना जाएगा। भारत सरकार, राज्य सरकार या किसी विदेशी देश की सरकार को प्रभावित करने के लिए किसी व्यक्ति का अपहरण करना या उसे हिरासत में रखना आतंकवादी कृत्य माना जाएगा।
आतंकवाद के किस अपराध के लिए कितनी सजा... आतंकी गतिविधि से मौत होने पर मौत की सजा के अलावा उम्रकैद और जुर्माने का प्रावधान। आतंकी साजिश रचने, कोशिश करने या आतंकी की मदद करने पर पांच साल से लेकर उम्रकैद की सजा और जुर्माना। आतंकी संगठन से जुड़ने पर उम्रकैद और जुर्माने का प्रावधान। आतंकी को जानबूझकर छिपाने पर तीन साल से उम्रकैद और जुर्माने का प्रावधान
अपराध एवं दंड को किया गया परिभाषित और पुनर्परिभाषित... छीनाझपटी एक संज्ञेय, गैर जमानती और गैर शमनीय अपराध (बीएनएस धारा-304) आतंकवादी कृत्य की परिभाषा: इसमें ऐसे कृत्य शामिल हैं जो भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं या किसी समूह में आतंक फैलाते हैं (बीएनएस धारा-113) राजद्रोह में परिवर्तन: राजद्रोह के अपराध को समाप्त कर दिया गया है तथा भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों को दंडित करने के लिए देशद्रोह शब्द का इस्तेमाल किया है (बीएनएस धारा-152) मॉब लिंचिंग को एक ऐसे अपराध के रूप में शामिल किया गया जिसके लिए अधिकतम मृत्युदंड है (बीएनएस धारा 103-(2)) संगठित अपराध को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है (बीएनएस धारा-111)
आईपीसी की धाराओं को बीएनएस की इन धाराओं बदला गया...
अपराध आईपीसी बीएनएस
हत्या धारा 302 धारा 103
हत्या का प्रयास धारा 307 धारा 109
गैर इरादतन हत्या धारा 304 धारा 105
दहेज हत्या धारा 304बी धारा 80
चोरी धारा 379 धारा 303
दुष्कर्म धारा 376 धारा 64
छेड़छाड़ धारा 354 धारा 74
धोखाधड़ी धारा 420 धारा 318
पति द्वारा क्रूरता का शिकार महिलाएं धारा 498ए धारा 85
लापरवाही से मौत धारा 304ए धारा 106
आपराधिक षडयंत्र के लिए सजा धारा 120बी धारा 61
देश के खिलाफ युद्ध धारा 121, 121ए धारा 147, 148
मानहानि धारा 499, 500 धारा 356
लूट धारा 392 धारा 309
डकैती धारा 395 धारा 310

भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस) में मुख्य परिवर्तन... आईपीसी में धाराओं की संख्या 511 से घटाकर बीएनएस में 358 कर दी गई हैं। 20 नए अपराधों को जोड़ा गया है। कई अपराधों के लिए अनिवार्य न्यूनतम सजा का प्रावधान किया गया है। छह छोटे अपराधों के लिए सामूदायिक सेवा का प्रावधान किया गया है। कई अपराधों में जुर्माना बढ़ाया गया है। कई अपराधों में सजा की अवधि को बढ़ाया गया है।
भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस) की कुछ विशेषताएं... महिला और बच्चों के खिलाफ अपराधों को एक अध्याय में समेकित किया गया है। धारा 69 झूठे वादे पर यौन संबंध बनाने पर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। धारा 70 (2) सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मृत्यु दंड का प्रावधान किया गया है।
आम लोगों के लिए यह बदलेगा
छोटी सी छोटी शिकायत दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर लगाने या पुलिसकर्मियों को रिश्वत देने का दौर खत्म हो जाएगा।
हत्या, लूट, दुष्कर्म की भी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज होगी।
एक जिले में हुए अपराध की जीरो एफआईआर दूसरे जिले में कराई जा सकेगी। थाना क्षेत्र का हवाला देकर पुलिस टरका नहीं सकेगी।
केस दर्ज कराने के बाद जांच से लेकर आगे की कार्रवाई तक सारी सूचना मोबाइल पर एसएमएस के जरिये फरियादी को दी जाएगी।
महिला अपराधों के प्रति बढ़ी संवेदनशीलता : दुष्कर्म के मामलों में अधिकतम फांसी की सजा
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कानून ज्यादा संवेदनशील बनाए गए हैं। अब पीड़िता जहां चाहेगी, पुलिस को वहां बयान दर्ज करना होगा। दुष्कर्म के मामलों में न्यूनतम 10 साल से लेकर अधिकतम फांसी, जबकि सामूहिक दुष्कर्म में 20 साल से फांसी तक का प्रावधान। हालांकि फांसी का प्रावधान नाबालिग से दुष्कर्म के मामलों में ही होगा।

28/06/2024

शशांक सावन ने संभाला डीसीपी हेडक्वार्टर का कार्यभार
: झज्जर पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने किया शशांक सावन का स्वागत
: डीसीपी हेडक्वार्टर बोले, क्राइम को खत्म करना उनकी होगी पहली प्राथमिकता
: आम जनमानस से भी की क्राइम खत्म करने में सहयोग की अपील
: युवाओं को नशे से दूर रखने का किया जाएगा प्रयास

27/06/2024

*हरियाणा के भिवानी जिले के गांव में कच्छा पहनकर घूमने पर रोक:* पंचायत ने जारी किया फरमान; महिला सरपंच बोली- युवक कच्छे पहन मुहर लगवाने आ जाते हैं...

मतदान शुरू होने से पहले मां का निधन, बेटे बोले- पहले वोट डालेंगे, फिर करेंगे दाह संस्कारबादली एडवांस न्यूज... जहानाबाद ज...
01/06/2024

मतदान शुरू होने से पहले मां का निधन, बेटे बोले- पहले वोट डालेंगे, फिर करेंगे दाह संस्कार
बादली एडवांस न्यूज...
जहानाबाद जिला मुख्यालय से सटे देव कुली गांव निवासी मिथिलेश यादव और मनोज यादव की माता लगभग 80 साल से अधिक उम्र की थीं, उनका निधन हो गया था। निधन के कुछ ही घंटे बाद मतदान शुरू होना था। ऐसी स्थिति में सभी लोगों ने मन बनाया कि हम लोग पहले मतदान करें, उसके बाद शव का दाह संस्कार करें। मृतका के बेटे मनोज यादव ने बताया कि मतदान पांच साल पर आता है। मेरे माता जो चली गईं, वे नहीं आएंगी। इसलिए हम लोगों ने पूरे परिवार के साथ पहले यह मन बनाया कि मतदान किया जाए। इसके बाद ही शव का दाह संस्कार किया जाए।

हलके के वरिष्ठ नेता महावीर गुलिया ने लिया राजनीति से संन्यास *बादली एडवांस न्यूज* हलके के वरिष्ठ नेता महावीर गुलिया ने स...
29/05/2024

हलके के वरिष्ठ नेता महावीर गुलिया ने लिया राजनीति से संन्यास
*बादली एडवांस न्यूज*
हलके के वरिष्ठ नेता महावीर गुलिया ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। महावीर गुलिया इनलो पार्टी से 2019 में बादली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके है। महावीर गुलिया ने इनलो और जजपा सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में रहते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला अध्यक्ष और हल्का अध्यक्ष के पद पर काम किया है जबकि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के भी नजदीक रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को अपना आदर्श मानने वाले महावीर गुलिया कहना है कि वह सामाजिक कार्यों में भागीदारी करेंगे। यहां आपको बता दे कि गुलिया ने गुरुग्राम, हिसार और रोहतक जिले के किसानों की भी आवाज दमदार तरीके से उठाई थी। हल्के में महावीर गुलिया की छवि एक साफ और स्वच्छ राजनीतिक के तौर पर जानी जाती है जबकि किसान नेता के तौर पर महावीर गुलिया को याद किया जाता है। महावीर गुलिया ने अब सालासर मंदिर में परिवार के संग सामाजिक कार्यों को तवज्जों देने का संकल्प लिया है।

21/05/2024

पिता के सामने बेटे को जितवाना बनी चुनौती
बड़े नेताओं का नहीं मिल रहा सहारा
स्टार प्रचारक की कमी खली...

18/05/2024

भाजपा के लिए राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के पुत्र आदित्य धनखड़ ने बादली हलके की चौपाल में कार्यक्रम कर मांगे वोट...

15/05/2024

बादली के गांव लाडपुर में सांसद अरविंद शर्मा का जोरदार स्वागत... चौपाल से लेकर घर घर लगे जयकारे...महिलाएं, युवा और बुजुर्गो ने दिया जीत का आशीर्वाद...

बुपनियां में भाजपा ने कांग्रेस में लगा दी सेंधमारी...भारी संख्या में हुई ज्वाइनिंग...चार अलग अलग कार्यक्रमों में सैकड़ों...
13/05/2024

बुपनियां में भाजपा ने कांग्रेस में लगा दी सेंधमारी...
भारी संख्या में हुई ज्वाइनिंग...
चार अलग अलग कार्यक्रमों में सैकड़ों युवा, पुरुष और महिलाएं शामिल...
हलके के बड़े गांव में भाजपा बढ़त की ओर...
अरविंद शर्मा के लिए प्रचार का लिया संकल्प...

12/05/2024

पुरुष अध्यापक ने चुनावी ड्यूटी कटवाने के लिए खुद को गर्भवती दर्शाया
न्यूज...
चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए व्यक्ति कैसे-कैसे तरीके अपना सकते हैं, इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ऐसा ही एक मामला जिला जींद में शिक्षा विभाग का सामने आया। गांव डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में पीजीटी हिंदी के पद पर कार्यरत शिक्षक सतीश कुमार को न केवल महिला कर्मचारी दर्शाया, बल्कि गर्भवती होना भी दर्शाया गया है। यह मामला जब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष आया तो उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया। साथ ही तुरंत प्रभाव से जांच बैठाई गई। इस मामले को निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भी भेजा जाएगा।

कहीं लड्डू तो कहीं सब्जी पूरी...
12/05/2024

कहीं लड्डू तो कहीं सब्जी पूरी...

चुनावी चटकारे...
11/05/2024

चुनावी चटकारे...

11/05/2024

बादली में कांग्रेस की चौपाल सभा में विरोध की चर्चाएं तेज...
कार्यकर्ता दो फाड़

10/05/2024

विधानसभा बादली के युवाओं का जोश अरविंद शर्मा के समर्थन में हजारों युवाओं ने रोहतक लोकसभा प्रभारी आदित्य धनखड़ के नेतृत्व में बादली के अंदर बाईक रैली निकाली। विधानसभा बादली के युवाओं ने ठाना है फिर से *अरविंद शर्मा* को लाना है...

बादली में खुल रहे चुनावी कार्यालय...कूड़े के ढेर नहीं दिख रहे लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं को खुश करने का प्रयास...आम लोग...
06/05/2024

बादली में खुल रहे चुनावी कार्यालय...
कूड़े के ढेर नहीं दिख रहे लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं को खुश करने का प्रयास...
आम लोगों की नहीं चिंता...
ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा...

03/05/2024

सभी कलम वीरों को
*राष्ट्रीय प्रेस दिवस*
की हार्दिक शुभकामनाएं...!!

*ब्रेकिंग न्यूज*JJP के झज्जर जिला अध्यक्ष संजय कबलाना ने पार्टी को अलविदा किया...संजय कबलाना ने बादली विधानसभा से भाजपा ...
29/04/2024

*ब्रेकिंग न्यूज*
JJP के झज्जर जिला अध्यक्ष संजय कबलाना ने पार्टी को अलविदा किया...
संजय कबलाना ने बादली विधानसभा से भाजपा व जजपा से चुनाव लड़ चुके हैं...

28/04/2024

बादली की भीड़ को देखकर खुश नजर आए सीएम नायब सैनी...
40 मिनट्स तक बिना रुके दिया भाषण...
राहुल और दीपेंद्र को बताया युवराज...
जो देश का नहीं वो किसी का नही...

28/04/2024

दीपेंद्र हुड्डा के घड़ियाली आंसूओ ने बादली हल्के को 5 साल पीछे धकेल दिया...
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के निशाने पर रहे दीपेंद्र सिंह हुड्डा...
भाजपा सरकार बनी तो बादली में बजेगी शताब्दी एक्सप्रेस की सिटी...
विकास के मामले में पीछे रह गया बादली हलका...

27/04/2024

बादली और झज्जर तक मेट्रो रेल चलवाने का वादा...
विश्वास करो वादा पूरा होने पर ही अगली बार वोट मांगी जाएगी...
बादली में अरविंद शर्मा ने हुड्डा परिवार पर साधा निशाना...
बादली और गुलिया खाप का बेटा हूं, क्षेत्र का विकाश करना मेरा कर्तव्य...

25/04/2024

आज बादली में पहली बार राजनीतिक प्रेस कांफ्रेंस करने की हिम्मत जुटाई है... कांग्रेस नेताओ ने बार बार बादली में राजनीतिक प्रेस कांफ्रेंस की बात कही लेकिन पूरा करने की बात आई तो झज्जर ही दिखाई दिया...

25/04/2024

बादली न्यूज...
कांग्रेस पर ओपी धनखड़ का निशाना
कहा: कांग्रेस के पास नहीं है कोई विजन,है तो सिर्फ कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन
बादली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीद्वारों की घोषणा में हो रही देरी पर भी बोले धनखड़
कहा: कांग्रेस की लिस्ट को लेकर लोगों में खत्म हो चुकी है जिज्ञासा
कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी बोले ओपी धनखड़
कांग्रेस ने घोषणा पत्र के माध्यम से कर दिया है अपना रुख साफ
कांग्रेस भारत मे थोपना चाहती है अमेरिका का सम्पत्ति का कानून
कर्नाटक में मुस्लिम समाज को आरक्षण देने पर भी बोले धनखड़
कहा : कांग्रेस की सोच है बहुसंख्यक समाज को दबाने की
कांग्रेस के राज में करवाई गई थी जबरदस्ती लोगों की नसबन्दी
कांग्रेस राज में हमे पढ़ाया गया ग- से गणेश की बजाय ग से गधा
झूठा भय दिखा कर केवल वाणी सेवा करती है कांग्रेस
दीपेन्द्र हुड्डा के विकास के नाम पर कांग्रेस को वोट देने के सवाल पर बोले धनखड़।
कहा- कांग्रेस राज में नहीं बन सका था केएमपी एक्सप्रेस-वे, सड़क के नाम पर पड़ी हुई थी मिट्टी ही मिट्टी।
हुड्डा ने नहीं करवाया उनके क्षेत्र में विकास।
नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट का भूमि पूजन भी हमने किया और उद्घाटन भी...

21/04/2024

बादली की बिटिया प्रख्या ने की यूपीएससी पास, गांव में किया जोरदार स्वागत
संतोष एकेडमी में ली थी कोचिंग
बादली न्यूज...
मेहनत से ही मुकाम हासिल होता है, जिसका ताजा उदाहरण बादली की बिटिया प्रख्या ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 584वां स्थान हासिल कर सिद्ध कर दिया है। प्रख्या ने चौथे प्रयास में यह परीक्षा पास कर प्रशासनिक अधिकारी बनने के अपने सपने को साकार कर डाला। रविवार को प्रख्या जब अपने गांव पहुंची, तो क्षेत्रवासियों ने उनका ढोल-नगाड़ों तथा पटाखे फोडक़र गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रख्या ने गांव की अंतर एकेडमी में शिक्षा ली और इस उपलब्धि को लेकर संतोष एकेडमी में खुशी की लहर है।

संतोष एकेडमी में होनहार बिटिया प्रख्या की सफलता के लिए बधाई देने के लिए रविवार को गुलिया खाप के अध्यक्ष विनोद बादली और सैकड़ों लोग उनके गांव पहुंचे हुए। प्रख्या ने बातचीत के दौरान कहा कि वह विशेष रूप से सभी माता-पिता को यह संदेश देना चाहती हैं कि अपनी बेटियों को खुला आसमान दें, ताकि वे पढ़-लिखकर न केवल परिवार का, बल्कि देश का नाम रोशन कर सकें। आज मैं अपने सपने को यदि हासिल कर पाई हूं, उसमें मेरे परिवारजनों ने भी बहुत बलिदान है। वहीं युवा पीढ़ी से कहना चाहती हैं कि कठिन मेहनत से ही मुकाम हासिल हो सकता है, जिसके लिए दिन-रात परिश्रम करें तथा अपने-अपने सपनों को हर हाल में साकार करें।

एकेडमी संचालक शोकी ने बताया कि दस घंटे पढ़ाई करने पर जरूरत सफलता मिलती है। शोकी के अनुसार जो युवा घर से बाहर रह कर पढ़ाई कर रहे हैं अगर उनके अंदर मेहनत और लगन है और आठ से दस घंटे पढ़ाई करते हैं तो जरूर सफलता मिलती है। स्वागत समारोह में विधायक कुलदीप वत्स, पूर्व विधायक नरेश प्रधान के पुत्र हर्ष शर्मा, मामन ठेकेदार, अमित छनपाडिया और बेदन गुलिया मौजूद रहे।

चौथे प्रयास में मंजिल मिल गई, होम कैडर प्राथमिकता:
प्रख्या ने कहा कि निराश होने से जीवन नहीं चल सकता है। सफलता के लिए मेहनत व लगन बेहद जरूरी है। मेरा सपना छोटे होते से ही प्रशासनिक अधिकारी बनना था। मैंने अपने बुजुर्गों, माता-पिता तथा गुरुजनों के आशीर्वाद से पहले ही प्रयास में मंजिल प्राप्त कर ली है। अब देश की सेवा करना चाहती हूं। वैसे तो होम कैडर मेरी प्राथमिकता है, लेकिन जो भी कैडर मिलेगा, तो सेवा के जज्बे के साथ काम करूंगी।

17/04/2024

हरियाणा पुलिस की आमजन से अपील - ज्यादा डिस्काउंट के लालच में ना आए, हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट से ही करें शॉपिंग, साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत डायल करें हेल्पलाइन नंबर 1930

म्हारी छोरी पेरिस ओलंपिक में सोने पर लगाएगी निशाना...निमाणा की पलक गुलिया के पेरिस ओलंपिक में चयन पर बंटी मिठाईयां   एशि...
16/04/2024

म्हारी छोरी पेरिस ओलंपिक में सोने पर लगाएगी निशाना...
निमाणा की पलक गुलिया के पेरिस ओलंपिक में चयन पर बंटी मिठाईयां
एशियन गेम्स में भी एक स्वर्ण के साथ दो पदक जीत चुकी है पलक

08/04/2024

*अनिल विज ने खुद को *मोदी के परिवार* से बेदखल किया, X प्लेटफार्म से रिमूव किया मोदी का परिवार का स्टेटस

06/04/2024

बादली में दीपेंद्र हुड्डा के लिए विधायक कुलदीप वत्स ने मांगे वोट...

06/04/2024

अगर किसी अच्छे राजनीतिक को याद हो तो पूछना है कि अरविंद शर्मा और दीपेंद्र हुड्डा पिछले एक साल में कब कब बादली में आए है...

06/04/2024

बादली में कांग्रेस कार्यकर्ता और भाजपा महिलाओं का काफिला हुआ आमने-आमने...
बाजार में भाजपा महिलाओं ने लगाए मोदी-मोदी के जयकारे...
कांग्रेस ने दुकानदारों से की वोट की अपील...

05/04/2024

6 अप्रैल को बादली में विधायक कुलदीप वत्स और मोनू हुड्डा डोर टू डोर कर लोगों से वोट की अपील करेंगे...

Address

FL

Telephone

+19416758556

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Badli advance news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share