15/11/2023
लखनऊ के अमीनाबाद बाज़ार के बारे में कुछ जानकारीः
शाह आलम द्वितीय ने 1759 से 1806 के बीच अमीनाबाद बाज़ार का निर्माण करवाया था.
शाह आलम द्वितीय ने बाज़ार के अलावा, इमामबाड़ा, फ़ीलखाना, और कई दुकानें बनवाई थीं.
शाह आलम द्वितीय के पुत्र सिकंदर शिकोह के कब्ज़े में अमीनाबाद की ज़मीन चली गई थी.
नवाब वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह के प्रधानमंत्री इमदाद हुसैन खान अमीनाद्दौला को शाह आलम द्वितीय की पत्नी ने संपत्ति देकर निपटारा किया था.
नवाब अमीनुद्दौला ने 1840 में अमीनाबाद बाज़ार बसाया था.
अंग्रेज़ों ने कब्ज़ा करने के बाद अमीनाबाद बाज़ार को विकसित कराया था.
1877 के लखनऊ गज़ेटियर के मुताबिक, अवध के पहले नवाब मीर मोहम्मद अमीन के नाम पर इस इलाके का नाम अमीनाबाद पड़ा.
अंग्रेज़ों ने 1914 में अमीनाबाद का पुनर्निर्माण कराया था.
अंग्रेज़ों ने बीच में बची जगह में एक पार्क बनवाया था, जिसका नाम अमीनुद्दौला पार्क रखा गया.
आजादी के मतवालों ने अमीनुद्दौला पार्क में पहली बार झंडा फहराया था, इसलिए यह पार्क झंडे वाला पार्क kha gya
https://youtu.be/moUpzKWA69g