Labh Anshu Gautam- Bihar

  • Home
  • Labh Anshu Gautam- Bihar

Labh Anshu Gautam- Bihar News Anchor,Reporter &Creator, blogger
(1)

जो आपको निश्चल, और निस्वार्थ भाव से प्रेम करते होउनकी नजर में गिरना जीवन का सबसे बड़ा श्राप होता हैं.❤️🥲
16/01/2025

जो आपको निश्चल, और निस्वार्थ भाव से प्रेम करते हो
उनकी नजर में गिरना जीवन का सबसे बड़ा श्राप होता हैं.❤️🥲

11/01/2025

उत्तर प्रदेश के कन्नौज स्टेशन पर बहुत बड़ा हादसा हज़ारों मजदूर दवे।। 🥲🥲

10/01/2025

ब्रेकिंग : लालू के खास विधायक के घर ED का छापा,आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर दी गई दबिश ,राजद के मंत्री भी रह चुके हैं आलोक मेहता

06/01/2025

प्रशांत किशोर को तड़के 4 बजे पुलिस ने गांधी मैदान के आमरण अनशन स्थल से उठा लिया है. #जनसुराज की ओर से जारी वीडियो और दावे से ऐसा लग रहा है, 1 पुलिस वाले ने प्रशांत को थप्पड़ भी जड़ा है. गांधी मैदान से पुलिस प्रशांत को AIIMS ले गई है, जहां उन्होंने ट्रीटमेंट लेने से इंकार कर दिया है.

03/01/2025

दलसिंहसराय के आशुतोष क्लीनिक में कम खर्चे में किया जाता है गंभीर बीमारीयो का इलाज January 3, 2025 by Gautam Kumar कुछ बीमारी इतनी गंभ....

बिहार राजनीति में जो उठा पटक चल रही है, इसपर ज़्यादा दिमाग़ लगाने की जरूरत नहीं हैं। साधारण भाषा में कहे तो ये बस प्रेशर...
02/01/2025

बिहार राजनीति में जो उठा पटक चल रही है, इसपर ज़्यादा दिमाग़ लगाने की जरूरत नहीं हैं। साधारण भाषा में कहे तो ये बस प्रेशर पॉलिटिक्स हैं। सीएम नीतिश कुमार भविष्य को भांप कर सावधान होने की कोशिश कर रहे हैं। नीतिश कुमार को एकनाथ शिंदे प्रकरण ज़्यादा परेशान कर रही हैं।

2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ी थी। दोनों अपने अपने कोटे से VIP और HAM को कुछ सीटें लड़ने के लिए दी थी। 2025 के विधानसभा चुनाव में 2020 के तरह ही आसानी से सीटें फाइनल नहीं हो पा रही हैं क्योंकि इस बार चिराग़ पासवान NDA के साथ है जो पिछली बार नहीं थे।

चिराग के सात ही उपेंद्र कुशवाहा भी NDA के ही साथ हैं। तो कुल मिलाकर फ़िलहाल NDA में BJP, JDU, HAM, Chirag और उपेंद्र कुशवाहा हैं। नीतिश कुमार के लिए HAM और उपेंद्र कुशवाहा ज्यादा परेशानी नहीं हैं, नीतिश कुमार को परेशान कर रहा है चिराग़ पासवान। क्योंकि चिराग पासवान की ओर से NDA में 45 सीटों की डिमांड रखी गई हैं।

BJP चिराग पासवान के प्रति बिल्कुल सॉफ्ट हैं। बीजेपी के ही कुछ बड़े नेता चाहते है कि चिराग को अधिक से अधिक जितना ज्यादा सीटें लड़ने के लिए मिले। साथ में चिराग पासवान ये भी कह चुके है कि पार्टी चाहेगी तो चिराग पासवान विधानसभा चुनाव भी लड़ेगे। नीतिश कुमार इस खेल को भली भांति समझ रहे हैं कि आज का चिराग का विधायक कल का बीजेपी का ही विधायक हैं।

इसलिए जेडीयू चाह रही हैं अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़कर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करे ताकि बीजेपी भविष्य में हावी न हो पाए। नीतिश कुमार के ही पार्टी चार ऐसे नेता है ( तेजस्वी यादव के भाषा में बोले तो केकई) जो सही मौके के तलाश में बैठे हैं। भविष्य में बीजेपी को 15-20 विधायकों की ज़रूरत पड़ेगी सरकार बनाने के लिए तो ये लोग आसानी से जेडीयू के विधायक को तोड़कर बीजेपी के साथ चले जाएंगे।

क्योंकि ये लोग नीतीश कुमार के साथ इसलिए है ताकि उन्हें सत्ता और पावर का सुख मिले। नीतिश कुमार के साथ इन लोगों का लंबे अंतराल के लिए सत्ता का सुख प्राप्ति नहीं होगी। जेडीयू में एक अनार सौ बीमार वाली हालात भी उत्पन्न हो चुकी है क्योंकि जेडीयू में अभी उतराधिकारी के लिए माथा पच्ची हो रही हैं। मनीष वर्मा खुद को मुंह बोले उतराधिकारी के तौर पर काम कर रहे है, वही खबर ये भी आ रही है नीतिश कुमार अपने बेटे निशांत को लॉन्च करने वाले हैं।

इससे पहले तो जिसने भी उतराधिकारी बनने की कोशिश किया था नीतीश कुमार सब को जगह दिखा चुके हैं। अब चारों केकई पूरी तरह से हावी हैं। हर दिन एक ही जैसा समय नही रहता है, अब नीतिश कुमार का उम्र के साथ साथ स्वास्थ भी साथ नहीं दे रहा हैं। नीतिश कुमार को साथ लेने के लिए लालू जी भले ही दरवाज़ा खुले रखे हुए हैं लेकिन तेजस्वी यादव अब पूरा मन बना चुके है कि सीएम की कुर्सी से कोई समझौता नहीं करेंगे।

कुल मिलाकर अब नीतिश कुमार समय के घेरे में घिर चुके हैं। समय के मार से कौन बचा है की चच्चा बचेंगे?

वक्त की रफ्तार कितनी तेज है न लग रहा है जैसे अभी कुछ दिन पहले ही 2019 मे न्यू ईयर मना रहे थे सेलिब्रेट कर रहे थे कोई पार...
02/01/2025

वक्त की रफ्तार कितनी तेज है न लग रहा है जैसे अभी कुछ दिन पहले ही 2019 मे न्यू ईयर मना रहे थे सेलिब्रेट कर रहे थे कोई पार्टी कर रहा था कोई डांस कर रहा था कोई जोर जोर से चिलाते हुए हैप्पी न्यू ईयर बोल रहा था वक्त बहुत तेजी से आगे निकल रहा है शायद कुछ लोग वक्त के रफ्तार से पीछे छूट गए है 2019 को गुज़रे अब कई साल हो चुके है कैलंडर की तारीखों मे 2025 आ चूका है अब बस वक्त को पकड़ लेना है उसके साथ चलना है पेज के सभी सदस्यों को मेरे तरफ से नववर्ष मंगलकामना वक्त के साथ चलते रहे आगे बढ़ते रहे...❤️🌻

30/12/2024

Patna में प्रदर्शन कर रहे BPSC Students पर पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटरकैनन का इस्तेमाल किया है। पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें भी आई हैं। कई छात्र तो पुलिस की लाठीचार्ज के बाद बिलख पड़े। वहीं पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा है कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं बल्कि वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है।

30/12/2024

हारेंगे नहीं तसल्ली रखिए ,
यू मिटना होता तो कब के मिट गए होते...!!❣️🌻

महान अर्थशास्त्री व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।...
26/12/2024

महान अर्थशास्त्री व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करे।

ॐ शांति!

25/12/2024

BPSC के विरोध कर रहे आंदोलन छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज

25/12/2024

बिहार में अपनी सरकार चाहती है बीजेपी... अटल जयंती समारोह में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बड़ा ऐलान... जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तब तक अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी ....

23/12/2024

Heart touching love story

किसी ने सही कहा था दिसंबर के दिये जख्म कभी नही भरते.❤️🥲
23/12/2024

किसी ने सही कहा था दिसंबर
के दिये जख्म कभी नही भरते.❤️🥲

I've just reached 260K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each and every on...
22/12/2024

I've just reached 260K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each and every one of you. 🙏🤗🎉

06/12/2024

वत्स सेवा समिति तेघड़ा द्वारा कराया गया सामूहिक विवाह 6 जोड़ो कराया गया शादी।

Address


Telephone

+16299930241

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Labh Anshu Gautam- Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Labh Anshu Gautam- Bihar:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share