Young Himachal

  • Home
  • Young Himachal

Young Himachal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Young Himachal, News & Media Website, .

This group has been created to discuss , share and resolve problems of Himachali's with a special reference to youngsters and their problems related to unemployment, addiction, literacy, declining sacraments and values

- Wasnt his country- Weren't his people- Wasnt his jobBut Australian Arnold Dix, President of the Internation tunneling ...
28/11/2023

- Wasnt his country
- Weren't his people
- Wasnt his job

But Australian Arnold Dix, President of the Internation tunneling association rushed to India, worked 24/7 to spearhead the rescue operation in challenging conditions at this age.

He treated those stuck workers like they are his own sons, kept talking to them, reassuring them. Prayed with the locals for them.

Heroes are built different ♥️

24/10/2022

*HAPPY DIWALI*

*आध्यात्मिक अंधकार से मुक्ति का प्रतीक है उजालों का त्योहार दिवाली*

विश्व भर के लोगों को वर्षभर जिस दिन का इंतजार रहता हैै, आज वही दिवाली का त्यौहार गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मान्यता है कि 14 साल का बनवास काट कर एवं इस दौरानलंका पर विजय हासिल कर जब भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे तो अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से प्रफुल्लित हो उठा था। इस मुबारक मौके पर अयोध्या वासियों ने उनका स्वागत घी के दीए जलाकर किया था जो आध्यात्मिक अंधकार से मुक्ति का प्रतीक है। कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी थी। बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व को लेकर ठीक इसी दिन से दिवाली, दीपावली या प्रकाशोत्सव को त्योहार के रूप में मनाने का प्रचलन प्रारंभ हुआ था। यह
भारत के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक हिंदू त्यौहार है। धनतेरस से प्रारंभ होकर यह त्योहार छोटी दीवाली, बड़ी दिवाली, बलराज व भैया दूज सहित चार-पांच दिनों तक जारी रहता है।

दीवाली का त्यौहार केवल हिन्दुओं के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि जैन धर्म, बौद्ध धर्म और सिख धर्म में भी इसका महत्व है। हिन्दुओं के लिए, यह 14 साल के वनवास और राक्षस रावण पर विजय के बाद, अयोध्या में भगवान राम की वापसी से जुड़ा है। हिन्दु इस दिन प्रवेश द्वार पर रंगोली और पादुका लगाकर देवी लक्ष्मी का स्वागत करते है, जिससे देवी लक्ष्मी को किसी के घर आने और समृद्धि लाने का संकेत मिले ।हमारे जीवन में दिवाली का महत्व यह है कि यह हमें जीवन की एक नई दिशा की ओर ले जाती है। चूंकि यह प्रकाश का त्यौहार है, यह हमें बताता है कि हमारे जीवन में प्रकाश का क्या महत्व है। कुछ समुदायों विशेषकर व्यापारी वर्ग के लोगों में दिवाली को नए संवत के रूप में भी मनाए जाने की परंपरा है जिस दिन वह बही खातों की पूजा व मिलान कर उनका संचालन नए सिरे से करते हैं।

कुल मिलाकर दिवाली उत्सव लोगों के चेहरों पर खुशी और मुस्कान लाने का समय होता है। इस दिन पटाखों का चलन कब से प्रारंभ हुआ और इसका क्या महत्व है इस बारे कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिलते। यूं तो क्रिसमिस डे, नव वर्ष एवं कुछ अन्य मौकों पर ईसाइयों में पटाखे फोड़ने की परंपरा है। तो भी इसको आधार मानकर हम दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने की परंपरा को उचित नहीं ठहरा सकते। पर्यावरण को प्रदूषित करके हमें इस मनमोहक पर्व का मजा खराब नही करना चाहिए। हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे द्वारा किये जाने वाले यह छोटे-छोटे कार्य वैश्विक चिंता का कारण बन गये हैं। इनके द्वारा ग्लोबल वार्मिंग में भी काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिल रही है, जोकि आज के समय में पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा चिंता का कारण है।

इसीलिए हमें स्वंय अपनी बुद्धिमता और विवेक का इस्तेमाल करते हुए पटाखों के उपयोग को अब्बल तो बंद कर देना चाहिए अथवा प्रतीकात्मक तौर पर वैध रूप से उपलब्ध हल्के-फुल्के पटाखे सावधानीपूर्वक फोड़कर सतुष्टि कर लेनी चाहिए। इस अवसर पर अक्सर आगजनी जैसी दुर्घटनाओं का जोखिम बना रहता है जो कभी कभार जानलेवा रूप धारण कर लेता है। ऐसे में पटाखे फोड़ते समय उचित सुरक्षा उपायों की पालना करना अनिवार्य है। दिवाली के पावन पवित्र मौके पर कुछ लोग जुआ खेलने की आदत को धार्मिक और सामाजिक परंपरा का हिस्सा मानते हैं
जो कि सर्वथा अनुचित है। जुआ खेलने की लत से कई घर बर्बाद हुए हैं और इसलिए यह कानूनन अपराध है।

यह तस्वीर सिद्ध करती है कि नियम क़ानूम सिर्फ आम लोगों के लिए ही होते हैं।IPS अफसर सामने खड़ा है और मंत्री बिना मास्क के ले...
22/08/2021

यह तस्वीर सिद्ध करती है कि नियम क़ानूम सिर्फ आम लोगों के लिए ही होते हैं।
IPS अफसर सामने खड़ा है और मंत्री बिना मास्क के लेकिन किस्में हिम्मत है मंत्री जी को पूछ्ने की। यहीं किसी आम आदमी ने अगर सांस लेने के लिए थोड़ी देर मास्क खोला होता तो फट से चलान थमा दिया जाता।
"मेरा भारत महान"।

20/07/2021

कुछ साल पुरानी एक वीडियो जिसमें राजा वीरभद्र सिंह नाच रहे हैं, शरीर चाहे वृद्ध है लेकिन चेहरे की चमक देखते ही बनती हैं। महामानव को नमन।

14/07/2021

देखिये राजा वीरभद्र सिंह का 2006 का वीडियो जिसमें NDTV रिपोर्टर कितने सभ्य तरीके से उनसे जनता से सवाल रख रही है और उतने ही शालीन भाव से मुख्यमंत्री जवाब दे रहे है।
TRP के चक्कर में आज के चैनल सिर्फ कचरा की भेचते हैं।

ThankYou ScientistsThankYou TaxpayersThanksYou Supreme Court.
30/06/2021

ThankYou Scientists
ThankYou Taxpayers
ThanksYou Supreme Court.

डबल इंजन की सरकार के द्वारा दिन रात मेहनत करने के बाद आए अच्छे दिनों कि सभी को शुभकामनाएं।।
14/06/2021

डबल इंजन की सरकार के द्वारा दिन रात मेहनत करने के बाद आए अच्छे दिनों कि सभी को शुभकामनाएं।।

कुछ ऐसे भी लोग थे...ज़रा याद इन्हें भी कर लो।
29/05/2021

कुछ ऐसे भी लोग थे...
ज़रा याद इन्हें भी कर लो।

Address

FL

Telephone

+19418067620

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Young Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Young Himachal:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share