26/01/2024
बीजेपी नेता श्याम सुंदर चौहान लाखो की ठगी मामले में हिमाचल के कोर्ट से अनेक मामलों में है भगौड़ा घोषित
पॉली हाउस के नाम और अन्य तरीकों से किसानों व अन्य से विभिन्न राज्यों में की है लाखो की ठगी
मंडी : लाखों की ठगी के विभिन्न मामले मे कोर्ट से पीओ घोषित तथाकथित बीजेपी नेता श्याम सुंदर चौहान पिछले एक दशक से ज्यादा समय से लगातार गिरफ्तारी से बच रहा और लगातार अपने राजनीतिक रिश्ते भाजपा से मजबूत करने में लगा हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला व अन्य क्षेत्रों से किसानो व अन्य लोगो से लाखों की ठगी कर वर्षो पूर्व फरार श्याम सुंदर चौहान और यूपी मे जा कर स्वयभू भाजपा नेता बन गया है। श्यामसुंदर चौहान ग्राम शेखपुरा पोस्ट ऑफिस वद्दोपुर तहसील सदर थाना आजमगढ़ जिला आजमगढ़ (उ0प्र0) मो 8127285457,8853322020, 9621032273 मंडी जिला के सुंदरनगर न्यायलय द्वारा विभिन्न मामलो मे पीओ घोषित है। लेकिन अपनी राजनीतिक धोस, सरक्षण
व पहुँच का इस्तेमाल कर लगातार कोर्ट व पुलिस की पहुँच से बाहर है।
हिमाचल के मंडी जिला मे
श्याम सुंदर चौहान एक दशक पूर्व पेस्टीसाइड कंपनी पी आई में कार्यरत था और फिर नेरचोक क्षेत्र में एग्रोटेक नाम की शॉप करने के साथ कुछ जमीन ठेके पर ले टमाटर की खेती भी करने लगा । तकरीबन दस वर्ष यहां कार्यरत रहने के दौरान दर्जनों किसानो व अन्य लोगों में विश्वास बनाने लगा और अंत में लगभग 50 लाख का चुना लगा कर अब यूपी भाग गया। जहा जाने उपरांत इसने मध्यप्रदेश ,यूपी,उतराखंड में भी अनेक लोगो को अपनी एग्रोटेक कंपनी के नाम से पॉलीहाउस लगाने के नाम पर लाखो की ठगी की।फिर इसने अपनी आखिल भारतीय चौहान महासभय का फर्जी संगठन खड़ा उसका सावयभू राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया और राजनेताओं से नजदीकिया बनाने लगा और लोगो में
अपनी धोस जमाने को गनमैन रख बाहर घूमता है और पैंठ बनाने को
घरों में बैठक जनसभाएं कर जनसमस्याए सुनने का ड्रामा करता रहता है।स्वयभू बीजेपी नेता बना हुआ है और बार बार मांग के बावजूद आज तक पुलिस इसे पकड़ने मे नाकामयाब रही है। स्थानीय लोगो ने तथाकथित बीजेपी नेता श्याम सुंदर चौहान के खिलाफ ठोस कार्यवाही कर इसे गिरफ्तार करने की मांग की है।
पीड़ितों ने लोगो से आग्रह किया कि इस आरोपी की सूचना मंडी पुलिस के नम्बर 01905223374
https://www.facebook.com/reel/1092302625261157?s=yWDuG2&fs=e&mibextid=Nif5oz