फेसबुक मीडिया रामपुर rampur मुरैना मध्यप्रदेश

  • Home
  • फेसबुक मीडिया रामपुर rampur मुरैना मध्यप्रदेश

फेसबुक मीडिया रामपुर rampur मुरैना मध्यप्रदेश Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from फेसबुक मीडिया रामपुर rampur मुरैना मध्यप्रदेश, News & Media Website, .

श्री ठाकुर बाबा की जय हो...सबलगढ़- आज सोमवार को चम्बल अटार घाट पर स्थित श्री ठाकुर बाबा के दर्शन लाभ प्राप्त करें। देश-वि...
26/02/2024

श्री ठाकुर बाबा की जय हो...
सबलगढ़- आज सोमवार को चम्बल अटार घाट पर स्थित श्री ठाकुर बाबा के दर्शन लाभ प्राप्त करें। देश-विदेश तक विख्यात हैं श्री #ठाकुर_बाबा की महिमा। दर्शन मात्र से ही फोड़ा-फुंसी जैसे कई रोग ठीक हो जाते हैं। दूर दूर से लोग श्री ठाकुर बाबा की जात करने के लिये आते हैं।

17/02/2024

कैलारस- श्री बेहरारे वाली मैया की जय हो।।
बेहरारे वाली माता रानी के मंदिर का नवीन जीर्णोद्धार हो रहा हैं। अभी गर्व ग्रह ही बना है।
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर टच करें
https://youtube.com/shorts/NmwFz8OxZ0o?si=2P71Fm86zFt7LUkW

सबलगढ़- रामपुर में तृतीय श्री श्याम संकीर्तन "एक शाम खाटूवाले के नाम" भजन संध्या का आयोजन दिनाँक 27 जनवरी 2024 को जगदम्बा...
09/01/2024

सबलगढ़- रामपुर में तृतीय श्री श्याम संकीर्तन "एक शाम खाटूवाले के नाम" भजन संध्या का आयोजन दिनाँक 27 जनवरी 2024 को जगदम्बा गार्डन रामपुरकलां में आयोजित किया जावेगा।

कन्या विद्यालय में हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन...23/12/2023सबलगढ़- रामपुर कलाँ में विधिक साक्षरता एवं ...
23/12/2023

कन्या विद्यालय में हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन...
23/12/2023
सबलगढ़- रामपुर कलाँ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कलाँ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं विधिक सेवा समिति सबलगढ़ के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विधिक सेवा समिति सबलगढ़ अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा के द्वारा मां शारदा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के द्वारा किया गया। शिविर में विद्यार्थियों को कानून की जानकारी दी गई एवं जागरूकता का संदेश दिया गया। एवं बताया गया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने कर्तव्य और अधिकार का ज्ञान एवं कानूनी जागरूकता का होना अत्यंत आवश्यक है। विधिक शिविर में प्राचार्य शंभूदयाल शर्मा, जगेंद्र जादौन शिक्षक, एडवोकेट सत्य प्रकाश शर्मा, प्रधान आरक्षक हरिओम यादव, अनूप सिसोदिया, अनिल, पवन पटवारी, नरोत्तम, धर्मेंद्र चतुर्वेदी उर्फ अन्ना हजारे समाजसेवी समस्त पत्रकार गण, आंगनबाड़ी से सुपरवाइजर मैडम श्रीमती टोप्पो, आंगनबाड़ी समस्त स्टाफ ग्राम पंचायत सरपंच भगवान लाल, रामपुर सचिव वीरभान सिंह जादौन, रोजगार सहायक अनिल कोटवार, भूपेंद्र सिंह जादौन के अलावा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

सबलगढ़- देशभर में विख्यात श्री ठाकुर बाबा की जय हो।।
18/12/2023

सबलगढ़- देशभर में विख्यात श्री ठाकुर बाबा की जय हो।।

शोक संदेश...सबलगढ़/रामपुर- कुलदीप सिंह जादौन शिक्षक गोबरा वालों के पूज्य पिताजी श्री राजेंद्र सिंह जादौन का निधन दिनांक 5...
06/11/2023

शोक संदेश...
सबलगढ़/रामपुर- कुलदीप सिंह जादौन शिक्षक गोबरा वालों के पूज्य पिताजी श्री राजेंद्र सिंह जादौन का निधन दिनांक 5 नवंबर 2023 को हो गया हैं।
ॐ शांति................

सबलगढ़- सुखदेव सिंह चौहान ने रामपुर पुलिस थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला।
11/10/2023

सबलगढ़- सुखदेव सिंह चौहान ने रामपुर पुलिस थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला।

बुजुर्ग मतदाताओं का किया गया सम्मान...सबलगढ़- रामपुर कला में बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया। एक अक्टूबर 2023 को अंतर...
02/10/2023

बुजुर्ग मतदाताओं का किया गया सम्मान...

सबलगढ़- रामपुर कला में बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया। एक अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत रामपुर कला में ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है उन मतदाताओं का सम्मान किया गया। बुजुर्गों का सम्मान साल और श्रीफल देकर किया गया। व्रद्धजन दिवस पर मतदाताओं का सम्मान करने का मुख्य उद्देश्य आने वाले चुनाव में शत प्रतिशत वोटिंग करना है बुजुर्ग सम्मान के माध्यम से वोटिंग के प्रति जागरूकता फैलाने का काम भी किया जा रहा है ग्राम रामपुर कला में स्वराज भवन केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया जिसमें ग्राम पंचायत रामपुर कला के सरपंच भगवान लाल शाक्य के सचिव वीरभान सिंह जादौन सहित पंच सदस्य उपस्थित रहे ग्राम रामपुर कला के करीब एक सैकड़ा बुजुर्ग चक्रपान पाराशर, केदारनाथ चतुर्वेदी, विष्णुराम जाटव, कंचन देवी, राजकुमार जादौन आदि को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सीईओ आर. के. गौड़ उपस्थित रहे। उन्होंने सम्मान समारोह में स्वच्छता की शपथ दिलाई और मतदाता जागरूक अभियान के अंतर्गत ई रिक्शा रैली निकालकर ग्राम वासियों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।

मुरैना- सबलगढ़ के रामपुर पुलिस द्वारा नकली नोट छापने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।
07/09/2023

मुरैना- सबलगढ़ के रामपुर पुलिस द्वारा नकली नोट छापने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।

श्री ठाकुर बाबा की जय हो...  #ठाकुर_बाबा
28/08/2023

श्री ठाकुर बाबा की जय हो...
#ठाकुर_बाबा

रामपुर कलां की नवनिर्मित पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, पुलिस ने समझाइश देकर उतारा...सबलगढ़ तहसील के रामपुर कला की नवनिर्मित...
03/08/2023

रामपुर कलां की नवनिर्मित पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, पुलिस ने समझाइश देकर उतारा...
सबलगढ़ तहसील के रामपुर कला की नवनिर्मित पानी की टंकी पर एक युवक आज दोपहर शराब पीकर चला गया एवं वहां से गिरने की धमकी ग्रामीणों को देने लगा जिस पर ग्रामीणों ने तत्काल रामपुर कला थाना प्रभारी पवन भदौरिया को सूचना दी। जिस पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर युवक को उतार लिया। युवक ने अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी। थाना प्रभारी ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वैसे ही पानी की टंकी पर चढ़ा था। युवक ने कहा अब कभी नही चढ़ेगा। थाना प्रभारी द्वारा और पूछताछ की जा रही है।

सबलगढ़- आज रामपुर से कुछ दूरी पर विराजमान विश्व विख्यात मैया बहरारे वाली के दर्शन लाभ प्राप्त करें।                      ...
26/07/2023

सबलगढ़- आज रामपुर से कुछ दूरी पर विराजमान विश्व विख्यात मैया बहरारे वाली के दर्शन लाभ प्राप्त करें।
●◆●जय माता दी●◆●

सबलगढ़- रामपुर घाटी पर दोनों ओर बना रहे बाउंड्री, शोल्डरों में मुरम की जगह भर रहे मिट्टी।
23/05/2023

सबलगढ़- रामपुर घाटी पर दोनों ओर बना रहे बाउंड्री, शोल्डरों में मुरम की जगह भर रहे मिट्टी।

ब्रेकिंग न्यूज़...RBI का बड़ा फैसला: रिजर्व बैंक ₹2000 हजार रुपये के नोट वापस लेगा, 30 सितंबर 2023 तक बैंक से बदलवा सकेंग...
19/05/2023

ब्रेकिंग न्यूज़...
RBI का बड़ा फैसला: रिजर्व बैंक ₹2000 हजार रुपये के नोट वापस लेगा, 30 सितंबर 2023 तक बैंक से बदलवा सकेंगे - आरबीआई ने ₹2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से ₹2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करना बंद करें। हालांकि ₹2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर 2023 तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। बैंक एकबार में ₹2000 के केबल 10 नोट ही बदलेगी।

सबलगढ़ के रामपुरकलां में दुल्हन ने डोली व दूल्हे ने ओपन कार में बैठकर किया नगर भ्रमण।
04/05/2023

सबलगढ़ के रामपुरकलां में दुल्हन ने डोली व दूल्हे ने ओपन कार में बैठकर किया नगर भ्रमण।

देवेन्द्र सिंह चौहान ने नगर निगम कमिश्नर का पदभार संभाला...मुरैना 01 मई 2023/ अभी हाल ही में नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा ...
02/05/2023

देवेन्द्र सिंह चौहान ने नगर निगम कमिश्नर का पदभार संभाला...
मुरैना 01 मई 2023/ अभी हाल ही में नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा नगर निगम मुरैना के लिये देवेन्द्र सिंह चौहान को नगर निगम कमिश्नर बनाये जाने के आदेश जारी किये गये थे।
आदेशों के तहत देवेन्द्र सिंह चौहान ने 1 मई सोमवार को प्रातः नगर निगम कमिश्नर का पदभार ग्रहण कर लिया है। चौहान इससे पहले ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में डिप्टी कमिश्नर नगर निगम तथा अशोकनगर, शिवपुरी आदि जिलों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पदों पर रहकर सेवायें दे चुके है।

भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती आज।
14/04/2023

भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती आज।

रामपुरकला में कंस वध मेला के दूसरे दिन आज दंगल एवं महिला कुश्ती का हुआ आयोजन, सैंकड़ों लोग रहे उपस्थित...सबलगढ़- रामपुर क...
05/04/2023

रामपुरकला में कंस वध मेला के दूसरे दिन आज दंगल एवं महिला कुश्ती का हुआ आयोजन, सैंकड़ों लोग रहे उपस्थित...
सबलगढ़- रामपुर कला में आज कंस मेला के दूसरे दिन दंगल एवं महिला कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसी के साथ कंस वध मेले का समापन भी आज हो गया। कंस वध मेले में आज नाल उठाओ प्रतियोगिता के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। उसके बाद पुरुष दंगल आयोजित किया गया। तत्पश्चात अंत में महिला कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली महिला पहलवान को विनोद जादौन द्वारा ₹11000 नगद इनाम पुरस्कार राशि दी गई। महिला कुश्ती एवं पुरुष दंगल में अंचल के अलावा उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के पहलवान भी शिरकत करने के लिए आए। इस दौरान प्रशासन द्वारा भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी गई।

सबलगढ़ में पहलीबार मध्यप्रदेश के 21 बार से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान समारोह रखा गया हैं। जिसमें देश...
03/03/2023

सबलगढ़ में पहलीबार मध्यप्रदेश के 21 बार से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान समारोह रखा गया हैं। जिसमें देशभर से आने वाले सभी रक्तवीरों का स्वागत हैं। सभी रक्तदाता 6 मार्च 2023 तक अपना पंजीयन अवश्य करवाएं।
मुरैना- सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को सूचित किया जाता हैं कि सबलगढ़ सुपर-जीनियस प्रतियोगिता परीक्षा वर्ष- 2023 के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 9 मार्च 2023 दिन, गुरुवार को दीवान पैलेस में सुबह 10 बजे से रखा गया हैं। जिसमें सबलगढ़ नगर में पहलीबार मुख्य अतिथि *न्यायमूर्ति माननीय श्री जितेंद्र कुमार माहेश्वरी जी* (न्यायाधिपति उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली होंगे। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति माननीय श्री डी. डी. बंसल जी (न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर) एवं माननीय श्री कैलाश मित्तल जी जौरा (मुख्य संरक्षक- अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, प्रदेश उपाध्यक्ष- म. प्र. अग्रवाल महा सभा) होंगे। एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति माननीय श्री जे. पी. गुप्ता जी (अध्यक्ष मध्यप्रदेश मध्यस्थता प्राधिकरण भोपाल) करेंगे। कार्यक्रम में सबलगढ़ क्षेत्र के चयनित न्यायाधीश, युवा डॉक्टरों व मध्यप्रदेश के 21 बार से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया हैं।
नोट- अगर कोई ब्यक्ति प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु कोई गिफ्ट आयटम उन्हें गिफ्ट करना चहाते हों तो तुरंत संपर्क करें। फेसबुक मीडिया परिवार में के कार्यक्रम में उनका स्वागत हैं।
संपर्क सूत्र- ब्रजेश गर्ग मो. नं. 9893207750
सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सुबह 09 बजे दीवान पैलेस गार्डन में पहुँचना हैं।
प्रतिवर्ष यह प्रोग्राम सबलगढ़ नगर के सभी लोगों के सहयोग से ही सफलता पूर्वक सम्पन्न होता रहा हैं। इसके लिये फेसबुक मीडिया परिवार सभी लोगों का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हैं।

संस्कृति मंत्रालय की ओर से रामपुरकलां के अंकित शर्मा इषुप्रिय को मिला पुरुस्कार...मुरैना/सबलगढ़- केंद्र सरकार के संस्कृति...
08/02/2023

संस्कृति मंत्रालय की ओर से रामपुरकलां के अंकित शर्मा इषुप्रिय को मिला पुरुस्कार...

मुरैना/सबलगढ़- केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा आयोजित देशभक्ति लेखन प्रतियोगिता में अंकित शर्मा इषुप्रिय को संस्कृति मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया गया। ग्राम रामपुर कला के अंकित शर्मा इषुप्रिय पुत्र महेंद्र कुमार शर्मा (हिन्दी व्याख्याता) को मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अंकित शर्मा को देशभक्ति लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय की राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी के द्वारा प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये की राशि से पुरुस्कृत किया गया। अंकित शर्मा इषुप्रिय की देश भक्ति रचना उनके द्वारा लिखित पुस्तक तरुणाई के तीर से ली गई है। वर्तमान में अंकित शर्मा राजस्थान में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

मुरैना- सभी मित्रों व सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित सभी देशवासियों को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (युवा दिवस) पर हार्दिक ...
12/01/2023

मुरैना- सभी मित्रों व सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित सभी देशवासियों को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (युवा दिवस) पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्यनीय माता जी हीराबेन मोदी का लगभग 100 वर्ष की उम्र में हुआ निधन। आज दिनाँक 30...
30/12/2022

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्यनीय माता जी हीराबेन मोदी का लगभग 100 वर्ष की उम्र में हुआ निधन। आज दिनाँक 30/12/2022 को सुबह 3:30 बजे ली अंतिम सांस।
ॐ शांति................

मुरैना में कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर मुरैना कलेक्टर ने की एडवाइजरी जारी।
23/12/2022

मुरैना में कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर मुरैना कलेक्टर ने की एडवाइजरी जारी।

खत्म हुआ 21 साल का इंतजार, सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022।मिसेज वर्ल्ड 2022 बनीं सरगम कौशल: 21 साल बाद भारत को मिला ता...
19/12/2022

खत्म हुआ 21 साल का इंतजार, सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022।
मिसेज वर्ल्ड 2022 बनीं सरगम कौशल: 21 साल बाद भारत को मिला ताज, आखिरी बार 2001 में अदिति गोवित्रिकर ने जीता था खिताब।

ताश की गड्डी में होते हैं 4 बादशाह, लेकिन क्यों एक की गायब होती है मूंछ? जानें क्या है रोचक वजह...Story of Playing Card ...
22/11/2022

ताश की गड्डी में होते हैं 4 बादशाह, लेकिन क्यों एक की गायब होती है मूंछ? जानें क्या है रोचक वजह...

Story of Playing Card Kings: ऐसा नहीं कि हमेशा से ही लाल पान के बादशाह की मूछें नहीं थी. दरअसल, पहले लाल पान के बादशाह की भी मूछें हुआ करती थी।

ताश की गड्डी में होते हैं 4 बादशाह, लेकिन क्यों एक की गायब होती है मूंछ? जानें क्या है रोचक वजह
नई दिल्ली: आपने कभी ना कभी ताश का खेल तो जरूर खेला होगा. चाहें फिर त्योंहारों में जुए के रूप में खेला हो, या टाइम पास करने के लिए घर पर ही, लेकिन खेला जरूर होगा. हालांकि, अगर नहीं भी खेला तो कोई बात नहीं लेकिन इतना तो जानते ही होंगे कि ताश की एक गड्डी में 52 पत्ते होते हैं, जिसमें 4 तरह के अलग-अलग सेट होते हैं, जिन्हें हुकुम (Spade), चिड़ी (Club), पान (Heart) और ईट (Diamond) कहते हैं. इसमें इक्का (A), दुक्की (2) , तिक्की (3) से लेकर नहला (9) और दहला (10) तक होते हैं. वहीं इसके बाद आते हैं गुलाम (J), बेगम (Q) और बादशाह (K). अब मुद्दा यह है कि अगर आपने कभी ध्यान दिया हो, तो देखा होगा कि 4 बादशाह में से 1 बादशाह ऐसा होता है, जिसकी मूछ नहीं होती है. क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है? अगर नहीं, तो आइये आज हम आपको इस रोचक फैक्ट के बारे में विस्चार से बताते हैं।

इस भूल के कारण हुआ ऐसा
सबसे पहले बता दें कि जिस बादशाह की मूछें नहीं होती वो है "लाल पान का बादशाह" (King of Heart). हालांकि, ऐसा नहीं कि हमेशा से ही लाल पान के बादशाह की मूछें नहीं थी. दरअसल, पहले लाल पान के बादशाह की भी मूछें हुआ करती थी, लेकिन एक बार जब इन कार्ड्स को फिर से डिजाइन किया जा रहा था, तब डिजाइनर 'लाल पान के बादशाह' की मूछें डिजाइन करना ही भूल गया, जिसके बाद से आज तक ताश की गड्डियों में एक राजा बिना मूंछ के ही नजर आता है. हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर डिजाइनर द्वारा हुई भूल को सुधारा क्यों नहीं गया।

इसलिए नहीं सुधारी गई गलती
इसके लिए ऐसा बताया जाता है कि लाल पान का बादशाह यानी किंग ऑफ हर्ट्स फ्रांस के राजा किंग शारलेमन हैं, जो बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक हुआ करते थे. ऐसे में उन्हें अन्य राजाओं से अलग दिखाने के लिए इस भूल को भूल ही रहने दिया गया. अब आपको बताते हैं कि ताश के पत्तों पर बने चारों राजा कौन-कौन से हैं।

जानें कौन हैं ताश के पत्तों पर बने चारों बादशाद
1. लाल पान के बादशाह - इनके बारे में हम आपको बता ही चुके हैं. लाल पान के पत्तों पर फ्रांस के राजा शारलेमन बने हुए हैं, जो प्राचीन काल में रोमन साम्राज्य के राजा हुआ करते थे।

2. हुकुम के बादशाह - हुकुम के पत्ते पर जिस राजा की तस्वीर बनी है, उनका नाम किंग डेविड है, जो कि प्राचीन काल में इजरायल के राजा थे।

3. ईट के बादशाह - इस पत्ते पर रोमन किंग सीजर ऑगस्टस की तस्वीर है. इनको रोमन साम्राज्य को नियंत्रित करने वाला पहला रोमन सम्राट कहा जाता है।

4. चिड़ी का बादशाह - इस ताश के पत्ते पर मेसोडोनिया के किंग सिकंदर द ग्रेट की तस्वीर बनी हुई है।

1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की नायिका वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।उनका शौर्य और पराक्रम स...
19/11/2022

1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की नायिका वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

उनका शौर्य और पराक्रम सदा-सदा के लिए भारतीय नारी की वीरता और शक्ति का प्रतीक बना रहेगा।

छोटे से गाँव रामपुर कलां का युवा बनेगा असिस्टेंट प्रोफेसर...मुरैना- सबलगढ़ तहसील के रामपुर कलां ग्राम पंचायत का रहने वाल...
12/11/2022

छोटे से गाँव रामपुर कलां का युवा बनेगा असिस्टेंट प्रोफेसर...
मुरैना- सबलगढ़ तहसील के रामपुर कलां ग्राम पंचायत का रहने वाला होनहार युवक अतुल मित्तल पुत्र श्री जगदीश मित्तल का यूजीसी नेट मे असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सिलेक्शन हुआ है।
गाँव, परिवार, और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। समाज के कई लोगों ने अतुल मित्तल और उनके परिवार को उनके इस सिलेक्शन पर शुभकामनाएं दी।
बता दें कि अतुल मित्तल की माताजी एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। और पिताजी की गांव मे ही छोटी सी किराने की दुकान है।

बना कर दिये मिट्टी के जरा सी आस पाली है।   इनकी भी मेहनत खरीदो दोस्तो, इनके घर भी दिवाली है...!!!सभी लोग दिल खोलकर शेयर ...
20/10/2022

बना कर दिये मिट्टी के जरा सी आस पाली है।
इनकी भी मेहनत खरीदो दोस्तो, इनके घर भी दिवाली है...!!!
सभी लोग दिल खोलकर शेयर करें।

Address

MI

Telephone

+19893207750

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when फेसबुक मीडिया रामपुर rampur मुरैना मध्यप्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share