सबलगढ़ के रामपुर कलां में लगी भीषण आग।
नगामनी गांव में अपने खेत पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस...
सबलगढ़- रामपुर कला थाना क्षेत्र के नगा मनी गांव में आज सुबह एक युवक अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है अपने ही खेत पर पेड़ से लटका हुआ मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू रजक पिता मुरारी रजक उम्र 25 साल कल 9 दिसंबर की रात घरवालों से पास में चल रही रामलीला देखने की कह कर गया था सुबह तक घर नहीं लौटा तो घर वालों ने आज सुबह युवक की खोजबीन चालू की तो सुबह 10:00 बजे अपने ही खेत पर युवक पेड़ से लटका हुआ मिला तत्काल पुलिस को सूचना दी गई रामपुर कला थाना पुलिस के थाना प्रभारी नरेश निरंजन मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी है जांच के बाद ही युवक की मृत्यु के असली कारणों का पता चलेगा।
रामपुर के प्रसिद्ध टेलरी शिव मंदिर पर बोले बाबा के भक्तों द्वारा गंगा जी से पैदल भरकर लाई गई कावड़ का जल चढ़ा एवं लगा मेला...
सबलगढ़ तहसील के रामपुर कला क्षेत्र के प्रसिद्ध टेलरी शिव मंदिर पर सावन के महीने में गंगा जी से पैदल जल भरकर लाई गई कावड़ के जल से ग्रामीणों ने आज भगवान शिव का अभिषेक किया। आज दूरदराज के इलाकों से भी भगवान शिव के दर्शन करने भक्तों का ताता लगा रहा मंदिर समिति ने आज हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर पर मेले का आयोजन भी किया।
सबलगढ़ विधायक एडवोकेट बैजनाथ कुशवाहा द्वारा
अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 की समस्याओं को लेकर विधानसभा में उठाए सवाल।
महाभारत में कौरवों पांडवो के युद्ध से पूर्व भगवान श्रीकृष्ण पांडवो के दूत बनकर कौरवों को अंत में समझौता करने के लिये समझाने जाने पर कौरवों ओर श्रीकृष्ण के बीच क्या बात हुई। सुने आसुतोष राणा अभिनेता की जुबानी - साहित्य तक चैनल द्वारा
सबलगढ़ BMO राजेश शर्मा जी का संदेश-
समस्त विभाग के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्थाएं एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पूरे भारत में चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन पर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा की गई। जिसमें कोरोनावायरस वैक्सीनेशन का प्रतिशत अत्यधिक कम होने के कारण असंतोष एवं नाराजगी जताई है स्वास्थ्य विभाग सबलगढ़ आप सभी महानुभावों से अनुरोध करता है कि हमारे इस पवित्र कार्यक्रम को शत प्रतिशत बनाने में स्वास्थ्य विभाग की मदद करें 60 साल से अधिक आयु के लाभार्थी एवं 49 साल से लेकर 59 साल तक के ऐसे लाभार्थी जिनको पहले से कोई कोमोरबिड बीमारी है उन सभी को टीकाकरण स्थल सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़ में शनिवार 13 मार्च 2021 को सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक भिजवाने की कृपा करें जिससे इस महत्वाकांक्षी टीकाकरण को
मुरैना- सबलगढ़ के चम्बल किनारे बसे बटेश्वरा के चोखपुरा में 4 से 5 बीघा खेत मे खड़ी करोड़ों की अफीम की फसल को पुलिस ने उखाड़कर जब्त किया।
3 फरवरी 2021
मुरैना- प्रदेश सरकार की पहल पर किल कोरोना अभियान 1 जुलाई 2020 से प्रारंभ होगा। इस अभियान में अलग-अलग टीमें गठित की जायेगी। गठित टीम प्रत्येक वार्ड में घर-घर पहुंचकर लोगों की पूछताछ कर सर्दी, बुखार, मलेरिया आदि के संबंध में लिस्टिंग करेंगी। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बैठक में कही। उन्होंने कहा कि यह टीम प्रतिदिन 50 से 60 घरों का लिस्टिग करेगी, जो लोग मलेरिया या अन्य बीमारी से ग्रसित होंगे, उनकी लिस्टिग के आधार पर डॉक्टरों की टीम पहुंचकर स्लायड बनाने का काम करेगी। इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समस्त कलेक्टरों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्यक्रम एवं निर्देश जारी कर दिये है। किल कोरोना अभियान कोविड-19 की चैन तोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा।
-
#jansamparkmp
सबलगढ़ में बस स्टैंड का कार्य जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण कई वर्षों से अधूरा पड़ा हैं, जनता हो रही परेसान।
काले रंग से अद्धभुत कलाकारी, देखने वाले रह जाते हैं दंग। पसन्द आये तो शेयर अवश्य करें।
काक भगोड़ा।। खेतों पर फसल के समय पशु-पँछी भगाने के लिये हवा से हलने वाला काक भगोड़ा।
मुरैना- जनप्रतिनिधियों की सहमति से सुबह 7 से सायं 6 बजे तक खुलेंगे बाजार - कलेक्टर
होटल एवं मॉल को छोड़कर अन्य शहर की गतिविधियां पहले की तरह संचालित होंगी, बाजारों में गाइडलाइन का पालन न होने पर सभी अनुमति स्वतः समाप्त होंगी।
कोरोना ब्रेकिंग न्यूज...
देशभर में 31 मई 2020 तक बढ़ाया गया लॉक डाउन 4.0, थोड़ी देर में होंगी नई गाइड लाइन जारी।