India ankhon dekhi news

  • Home
  • India ankhon dekhi news

India ankhon dekhi news सच के साथ

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में आज से धारा 163 लागू कर दी गई है. यह धारा 5 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी. इस संबंध पुलिस आयुक्त जे र...
07/12/2024

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में आज से धारा 163 लागू कर दी गई है. यह धारा 5 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी. इस संबंध पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने बताया कि 06 दिसम्बर (मुस्लिम समुदाय द्वारा काला दिवस एवं हिन्दू संगठनों द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है), क्रिसमस एवं नववर्ष-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने/उक्त अवसरों व त्योहारों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (पूर्व धारा 144 सीआरपीसी) कमिश्नरेट आगरा में लागू की गई है।

उन्होंने बताया है कि पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का समूह बिना पूर्वानुमति प्राप्त किये किसी सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित नही होंगे। किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, कोई झांकी अनुमति बिना जुलूस आदि नही करेंगे और न ही निकालेंगें किन्तु यह प्रतिबन्ध कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे अस्पतालों/कार्य स्थलों पर लागू नहीं होगा। जनपद में पतंग उड़ाने के लिए सिंथेटिक मांझा/सीसा लेपित/नॉयलॉन पतंग डोरी एवं चायनिज मांझे के निर्माण, भण्डारण, उपयोग एवं बिक्री पर प्रतिबन्ध रहेगा। कोई भी व्यक्ति, किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र, लाठी, बल्लम व कोई अन्य खतरनाक हथियार या वस्तु लेकर नही चलेगा और न ही किसी को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा।

जालौन में नर्स के साथ गैंगरेप...उत्तर प्रदेश के जालौन में एक नर्स के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. ड्यूटी पर जा रही...
30/11/2024

जालौन में नर्स के साथ गैंगरेप...

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक नर्स के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. ड्यूटी पर जा रही स्टाफ नर्स का दावा है कि उसको बाइक सवार लोगों ने रोक लिया. इसके बाद उसे खींचकर झाड़ियो में ले गए. जहां उसके साथ मारपीट करते हुए गैंगरेप किया गया. पीड़िता के मुताबिक दरिंदो ने गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भर दी, पीड़िता ने 5 लोगों पर रेप का आरोप लगाया है जिसमें गोविंद सिंह, जयंती देवी, सीमा, राममिलन और राजेश का नाम शामिल है...

1हफ्ता 4 हादसे 8 की मौत!!!!24 नवंबर कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी वृन्दावन, मथुरा स्थित प्रेम मंदिर ...
28/11/2024

1हफ्ता 4 हादसे 8 की मौत!!!!
24 नवंबर कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी वृन्दावन, मथुरा स्थित प्रेम मंदिर से 24 नवंबर की सु​बह अपनी दोनों बहन के साथ तीन गाड़ियों से दिल्ली के लिए निकली थी। यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा के करीब दनकौर में ड्राइवर ने गाड़ी को लघुशंका जाने के लिए रोका, पीछे से ट्रक आया और तीनों गाड़ियों को चपेट में ले लिया। डॉ. बिशाखा की अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई, सात लोग घायल हैं। 28 नवंबर को वृन्दावन में डॉ. विशाखा त्रिपाठी का अंतिम संस्कार होगा।
26 नवंबर आगरा के पंचवती कॉलोनी के रहने वाले रौनक सलूजा अपने साथी विकास के साथ 26 नवंबर की सुबह चार बजे दिल्ली जाने के लिए कार से निकले थे। उन्हें दिल्ली से अपनी स्पोटर्स की दुकान के लिए सामान लेना था। यमुना एक्सप्रेस वे पर बल्देव के पास सुबह पांच बजे कार डिवाइडर से टकरा गई। विकास की मदद करने के लिए रौनक गाड़ी से बाहर निकले, बताया जा रहा है कि किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया और मौत हो गई। हादसे में रौनक और उनके साथ ही विकास दोनों की मौत हो गई।

27 नवंबर आगरा के राधा नगर कमला नगर के रहने वाले जूनियर डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे हैं। वे अपने दोस्तों के साथ शादी में लखनऊ गए थे। वहां से मंगलवार की रात को सैफई के लिए स्कार्पियो से लौट रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के पास स्कार्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद आगरा से लखनऊ के रास्ते पर आ गई, ट्रक ने स्कोर्पियो को चपेट में ले लिया। स्का​र्पियों में छह लोग थे, इसमें से डॉ.अनिरुद्ध वर्मा सहित पांच जूनियर डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। उनका साथी जयवीर अस्पताल में भर्ती है।

सुबह 3 से पांच बजे के बीच हो रहे हादसे
एक्सप्रेस पर हादसे सुबह तीन से पांच बजे के बीच हुए हैं। यही वह समय होता है जब नींद का झोका आता है। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर चलने से बचना चाहिए, एक्सप्रेस वे खाली होता है इसलिए गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है, ब्रेक भी नहीं लगाने होते हैं इससे नींद आने की संभावना ज्यादा रहती है।

आगरा में पहले कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन अभी सिकंदरा नहीं बल्कि आईएसबीटी तक ही दौड़ेगी। ताज पूर्वी गेट तक संचालन के लिए आई...
22/11/2024

आगरा में पहले कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन अभी सिकंदरा नहीं बल्कि आईएसबीटी तक ही दौड़ेगी। ताज पूर्वी गेट तक संचालन के लिए आईएसबीटी स्टेशन पर क्रॉसओवर बनेगा। आईएसबीटी के बाद दो मेट्रो स्टेशन शेष रहेंगे। गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन के लिए दो साल इंतजार करना पड़ेगा।

ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक 14 किमी लंबा पहला मेट्रो कॉरिडोर निर्माणाधीन है। जिसमें 13 स्टेशन हैं, सात भूमिगत व छह एलिवेटिड। ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर तक तीन एलिवेटेड व तीन भूमिगत स्टेशन के बीच मेट्रो चल रही है।

शादी से पहले दूल्हा गायब, कल है लगुन—सगाई और 22 नवंबर को जानी है बारातथाना एत्माद्दौला में रहने वाले युवक की शादी 22 नवं...
19/11/2024

शादी से पहले दूल्हा गायब, कल है लगुन—सगाई और 22 नवंबर को जानी है बारात

थाना एत्माद्दौला में रहने वाले युवक की शादी 22 नवंबर को है।

बारात बिचुपरी के कलवारी जानी है, कल 20 नवंबर को लगुन सगाई का कार्यक्रम है लेकिन इससे पहले ही दूल्हा बनने जा रहा युवक लापता हो गया है।

परेशान परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस के पास पहुंचे हैं, पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

15/11/2024

वाहन आपस में टकराए तो बीच बाजार जमकर चले लात घूंसो हुई मारपीट,

ब्रेकिंग न्यूज़

हाथरस - जाम में फंसे वाहन टकराने को लेकर हुई मामली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,बीच बाजार लात घूंसो से दो लोगो की जमकर की गई पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,शहर के घने बाजार में अचानक हुई मारपीट से मची अफरा तफरी,सदर कोतवाली क्षेत्र के हलवाई खाना बाजार का है पूरा मामला।

15/11/2024

इटावा शहर के G L P हॉस्पिटल में दबंगों का कहर , कई गाड़ियां तोड़ी एवं अस्पताल में ढहाया कहर

जन जागरण संदेश, भरथना

इटावा शहर के प्रकाश नगर में G L P हॉस्पिटल में दबंगों का कहर देखने को मिला , भाजपा सरकार में भी दबंगों पर नही हुई कार्रवाई, खुलेआम अस्पताल में ढहाया कहर , अस्पताल में खड़ी गाड़ियों पर ताबड़तोड़ बरसाए पत्थर , जिससे कई गाड़ियां हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त , वही थाना फ़्रेंड्स कालौनी में सूचना देने बाद भी नहीं की गई कोई कार्रवाई , डॉक्टर रविन्द्र सिंह पाल ने बताया अस्पताल के आस पास कई बार लोगों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है , लेकिन सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने के कारण दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है , यह दबंग अस्पताल स्टाफ के साथ भी कई बार मारपीट कर चुके है , आज कलेक्ट्रेट परिसर में डॉक्टरों के साथ साथ स्टाफ भी पहुंचा , जहां उन्होंने न्याय प्रिय एसएसपी से कार्रवाई को लेकर गुहार लगाई है ।

15/11/2024

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की पहल पर छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए UPPSC द्वारा UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 और RO/ARO चयन प्रारंभिक परीक्षा 2023 के संबंध में लिए गए निर्णय पर आगरा के प्रतियोगी छात्र- छात्राओं में खुशी की लहर, उत्तर प्रदेश के मा.यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा प्रदेश सरकार का किया धन्यवाद, ध्यातव्य है कि दो शिफ्ट व नॉर्मलाइजेशन को लेकर थे असंतुष्ट*

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजनों ने थाने का किया घेराव नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने हत्...
15/11/2024

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजनों ने थाने का किया घेराव

नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने हत्यारोपियों को नहीं किया, भड़के परिजनों थाने पर आकर किया जमकर हंगामा

पीड़ित परिजनों ने रोते विलखते लगाते हुए पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,हत्यारोपियों के साथ-साथ गांठ का आरोप

पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर किया हंगामा

हत्यारोपियों से पैसे लेकर जांच अधिकारी पर जांच प्रभावित करने व मुख्य हत्यारोपियों का नाम निकालने का आरोप

दो सप्ताह पूर्व उउधारी के पैसे मांगने पर गांव के चार दबंगों ने लाठी डंडा कुल्हाड़ी से युवक पर बोला था हमला

इलाज के 6 दिन बाद युवक की हुई थी मौत,दाह संस्कार के दौरान भी परिजनों ने जमकर काटा था हंगामा

थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत अर्जुनपुरा का है पूरा मामला

11/11/2024

ब्रेकिंग न्यूज

प्रयागराज में छात्र छात्राओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

पीसीएस, RO और ARO की परीक्षा की टाइमिंग में अंतराल की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था तभी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

यूपी में पुरुष टेलर महिलाओं का माप नहीं ले सकेंगे:कानपुर हत्याकांड के बाद महिला आयोग का आदेश, जिम में महिला ट्रेनर जरूरी
09/11/2024

यूपी में पुरुष टेलर महिलाओं का माप नहीं ले सकेंगे:कानपुर हत्याकांड के बाद महिला आयोग का आदेश, जिम में महिला ट्रेनर जरूरी

05/11/2024

आगरा UPउत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। जिले के कागारौल क्षेत्र में बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों विमान के गिरते ही आग लग गई। विमान के क्रैश होने से पायले उसके पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकल गए। बताया गया कि ग्वालियर में वायुसेना की एक्सरसाइज चल रही है, वहीं से विमान ने उड़ान भरी थी।

30/10/2024

*प्रयागराज में एसएसएफ के जवानों ने थाने में घुसकर की दरोगा की पिटाई, हड़कंप👆*

कार में बाइक छूने पर हुआ विवाद, मचा हड़कंप

प्रयागराज शहर के धूमनगंज थाने में घुसकर एक दरोगा की पिटाई कर दी गई।
पिटाई का आरोप स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के जवानों पर लगा है। घटना को लेकर थाने में देर रात तक पंचायत चलती रही। जिस दरोगा की पिटाई की गई है वह एक अफसर का पीआरओ बताया जा रहा है।

कार में बाइक छू जाने को लेकर एसएसएफ के जवानों और एक दरोगा के बीच विवाद शुरू हो गया। दरोगा ने एसएसएफ के दो सिपाहियों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया और एक गेस्ट हाउस में ले जाकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इसकी जानकारी जब अन्य जवानों को हुई तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। एसएसएफ के बड़ी संख्या में जवानो ने थाने पर हमला बोल दिया और दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। इससे थाने में अफरातफरी मची रही। घटना को लेकर देर रात तक पंचायत चलती रही। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। साभार

*कानपुर - काकादेव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत!!*-जिम से घर आने के बाद आया अटैक,परिजनों में कोहराम-...
25/10/2024

*कानपुर - काकादेव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत!!*
-जिम से घर आने के बाद आया अटैक,परिजनों में कोहराम
-काकादेव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा की मौत

25/10/2024
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त आगरा , पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन आगरा, उपमहानिरीक्षक पी0ए0सी0 आगरा, अपर पुलिस...
21/10/2024

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त आगरा , पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन आगरा, उपमहानिरीक्षक पी0ए0सी0 आगरा, अपर पुलिस आयुक्त एवं आगरा सेनानायक 15वीं बटालियन पी0ए0सी0 आगरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीद पुलिस कर्मियों को शहीद स्मारक, पुलिस लाइंस में नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

#पुलिस_स्मृति_दिवस

21/10/2024

आगरा.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गए, बस दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी।

घटना थाना डौकी क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे की है।

ठेकेदार के घर डाका, पुलिस ने धमका लिखवाई लूटसीढ़ी लगाकर घर में घुसे थे 10 बदमाश दो लाख कैश व लाखों रुपये के जेवरात ले गए...
21/10/2024

ठेकेदार के घर डाका, पुलिस ने धमका लिखवाई लूट

सीढ़ी लगाकर घर में घुसे थे 10 बदमाश दो लाख कैश व लाखों रुपये के जेवरात ले गए,

आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस

दारोगा बोले, अभी लिख दो चार बदमाश, बाद में देख लेंगे....

ठेकेदार दिनेश का आरोप है कि पुलिस बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिलाने के बजाए धमकाती रही।

थाने के दारोगा ने कमरे का गेट बंद कर उनसे तहरीर लिखवाई। बाहर से किसी को अंदर नहीं आने दिया।

उन्होंने 10 बदमाश बताए थे लेकिन दरोगा ने कहा कि अभी चार लिखो, बाद में सब देख लेंगे।

लूटी गई रकम दो लाख बताने पर पुलिस यह पूछती रही कि तुम्हारे पास इतने रुपये कहां से आए थे। उसने पूरा ब्योरा दिया, उसके बाद भी भरोसा नहीं किया।

आगरा-हाथरस रोड स्थित उजरई थाना खंदौली का मामला

Address


Telephone

+17017543016

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India ankhon dekhi news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share