Sachhidiary

Sachhidiary vlog

22/06/2024

प्रत्येक घर में प्रतिदिन कम से कम 1 या 10 से अधिक प्लास्टिक की थैलियाँ आती हैं। (जैसे तेल की थैली, दूध की थैली, किराने की थैली, शैम्पू, साबुन, मैगी, कुरकुरे आदि) आपको यह करना है कि ये सभी थैलियां हमें रोज कूड़ेदान की जगह कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में डालनी हैं। आप सप्ताह में एक बार बोतल को भर सकते हैं और उचित ढक्कन के साथ कूड़ेदान में फेंक दें। ऐसा करने से जानवर बिखरा हुआ प्लास्टिक नहीं खाएंगे। प्लास्टिक कचरे और प्लास्टिक की बोतलों का उचित निपटान होगा। नगर पालिका को कूड़ा जमा करने में भी सुविधा होगी।

*विनम्र निवेदन* है कि प्रत्येक घर इस आवश्यकता को पहचानें और इस शुभ कार्य की शुरुआत करें..😊
बहुत बहुत धन्यवाद
🙏✍️✍️✍️

19/05/2024
जो जलता है ओ खुद बुझ जाता है
12/04/2024

जो जलता है ओ खुद बुझ जाता है

  diary   post
08/04/2024

diary post

एक सहेली ने दूसरी सहेली से पूछा:- बच्चा पैदा होने की खुशी में तुम्हारे पति ने तुम्हें क्या तोहफा दिया ?सहेली ने कहा - कु...
07/01/2024

एक सहेली ने दूसरी सहेली से पूछा:- बच्चा पैदा होने की खुशी में तुम्हारे पति ने तुम्हें क्या तोहफा दिया ?
सहेली ने कहा - कुछ भी नहीं!

उसने सवाल करते हुए पूछा कि क्या ये अच्छी बात है ? क्या उस की नज़र में तुम्हारी कोई कीमत नहीं ?

लफ्ज़ों का ये ज़हरीला बम गिरा कर वह सहेली दूसरी सहेली को अपनी फिक्र में छोड़कर चलती बनी।

थोड़ी देर बाद शाम के वक्त उसका पति घर आया और पत्नी का मुंह लटका हुआ पाया। फिर दोनों में झगड़ा हुआ।

एक दूसरे को लानतें भेजी। मारपीट हुई, और आखिर पति पत्नी में तलाक हो गया।

जानते हैं प्रॉब्लम की शुरुआत कहां से हुई ? उस फिजूल जुमले से जो उसका हालचाल जानने आई सहेली ने कहा था।

बिकास जी ने अपने जिगरी दोस्त पवन से पूछा:- तुम कहां काम करते हो?

मनोज जी- फला दुकान में।
बिकास जी - कितनी तनख्वाह देता है मालिक?
मनोज जी-18 हजार।

बिकास जी-18000 रुपये बस, तुम्हारी जिंदगी कैसे कटती है इतने पैसों में ?
मनोज जी- (गहरी सांस खींचते हुए)- बस यार क्या बताऊं।

मीटिंग खत्म हुई, कुछ दिनों के बाद मनोज जी अब अपने काम से बेरूखा हो गया। और तनख्वाह बढ़ाने की डिमांड कर दी।

जिसे मालिक ने रद्द कर दिया। पवन ने जॉब छोड़ दी और बेरोजगार हो गया। पहले उसके पास काम था अब काम नहीं रहा।

एक साहब ने एक शख्स से कहा जो अपने बेटे से अलग रहता था। तुम्हारा बेटा तुमसे बहुत कम मिलने आता है। क्या उसे तुमसे मोहब्बत नहीं रही?

बाप ने कहा बेटा ज्यादा व्यस्त रहता है, उसका काम का शेड्यूल बहुत सख्त है। उसके बीवी बच्चे हैं, उसे बहुत कम वक्त मिलता है।

पहला आदमी बोला- वाह!!

यह क्या बात हुई, तुमने उसे पाला-पोसा उसकी हर ख्वाहिश पूरी की, अब उसको बुढ़ापे में व्यस्तता की वजह से मिलने का वक्त नहीं मिलता है। तो यह ना मिलने का बहाना है

इस बातचीत के बाद बाप के दिल में बेटे के प्रति शंका पैदा हो गई। बेटा जब भी मिलने आता वो ये ही सोचता रहता कि उसके पास सबके लिए वक्त है सिवाय मेरे।

याद रखिए जुबान से निकले शब्द दूसरे पर बड़ा गहरा असर डाल देते हैं।। बेशक कुछ लोगों की जुबानों से शैतानी बोल निकलते हैं।

हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बहुत से सवाल हमें बहुत मासूम लगते हैं।

जैसे-
तुमने यह क्यों नहीं खरीदा।
तुम्हारे पास यह क्यों नहीं है।

तुम इस शख्स के साथ पूरी जिंदगी कैसे चल सकती हो।
तुम उसे कैसे मान सकते हो।
वगैरा वगैरा।।

इस तरह के बेमतलबी फिजूल के सवाल नादानी में या बिना मकसद के हम पूछ बैठते हैं।

जबकि हम यह भूल जाते हैं कि हमारे ये सवाल सुनने वाले के दिल में नफरत या मोहब्बत का कौन सा बीज बो रहे हैं।।

आज के दौर में हमारे इर्द-गिर्द, समाज या घरों में जो टेंशन टाइट होती जा रही है, उनकी जड़ तक जाया जाए तो अक्सर उसके पीछे किसी और का हाथ होता है।

वो ये नहीं जानते कि नादानी में या जानबूझकर बोले जाने वाले जुमले किसी की ज़िंदगी को तबाह कर सकते हैं।

ऐसी हवा फैलाने वाले हम ना बनें।

न्यू ईयर की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं
01/01/2024

न्यू ईयर की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं

गांव के बाहर हमारा एक क्रिकेट का मैदान था। उस मैदान में सभी खिलाड़ी मिलकर ईंट का जुगाड़ करते थे। ताकि 9 ईंटो की विकेट तैया...
09/12/2023

गांव के बाहर हमारा एक क्रिकेट का मैदान था। उस मैदान में सभी खिलाड़ी मिलकर ईंट का जुगाड़ करते थे। ताकि 9 ईंटो की विकेट तैयार की जा सके। 8 -8 ओवर का मैच भी काफी बढ़िया होता था। जिसका बैट होता था वो ओपनिंग में जाता था। बैट के मालिक से कोई ज्यादा बहस बाज़ी नहीं करता था। ज्यादातर सभी खिलाड़ी यही सोचते थे की ये 0 पर आउट हो जाए। 😜

यदि बैट्समैन ने 4 गेंद पी ली मतलब खाली निकाल दी तो दूसरे छोर पर खड़ा लड़का उसे गालियाँ देता रहता था और यदि छठी गेंद पर वो सिंगल के लिए दौड़ता तो उसे और ज्यादा गालियां पड़ती थीं। यदि कोई पहले ओवर में ही आउट हो जाता था तो वो मौका देखकर खिसक लेता था। जिसका बेटिंग में नंबर नहीं आता था वो खेलने के लिए ही मना कर देता था या फिर इसलिए फिल्डिंग के लिए तैयार होता था की उसे भी बॉलिंग दी जाए। 😜

कोई बड़ा सा लड़का आकर एक बॉल खेलने के लिए बोलता था। इस चक्कर में वो 5 -6 गेंद खेल जाता था। जब वो बहुत लम्बा छक्का मार लेता था तब जाकर उसे संतुष्टि होती थी कई बार तो बॉल भी खो देता था। किसी किसी के पिताजी ग्राउंड पर आ धमकते थे अपने लड़के को ढूंढने के लिए लेकिन लड़का वहीं पास की झाड़ियों में छुपा होता था। वो इस लिए छुप जाता था की जब फिल्डिंग की है तो अपनी बैटिंग करके ही जाऊंगा। एम्पायर बेईमानी पर उतर जाता था तो मैच रद्द हो जाता था और गुस्से में ईंटो से बनी विकेट को तोड़ दिया जाता था। फिर सभी अपने घर के लिए प्रस्थान कर जाते थे। 😜

एक समय था जब मोबाइल का जमाना नहीं था तब अधिकांश गांव के लोग घोनसारी (भरसाई)में जाते थे भुजा भुजवाने के लिए। छोटे छोटे बच...
03/07/2023

एक समय था जब मोबाइल का जमाना नहीं था तब अधिकांश गांव के लोग घोनसारी (भरसाई)में जाते थे भुजा भुजवाने के लिए। छोटे छोटे बच्चे मम्मी या दादी के साथ चल पड़ते थे। दउरी में अनाज लेके घोनसारी में। शाम को आदमी कही भी बैठ के बाते करते हुए भुजा और नींबू वाला मरीचा खाते रहता था।

और परदेश रहने वालों के लिए भी भुजा भेजा जाता था। की जब कुछ बनाने का मन ना करे तो वो भुजा खा ले।

यादे

मकर संक्रांति पर्व पर आप सभी मित्रो को हार्दिक शुभकामनाएं
14/01/2023

मकर संक्रांति पर्व पर आप सभी मित्रो को हार्दिक शुभकामनाएं

01/01/2023

आप और आपके परिवार को हमारे तरफ से नए साल की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। Happy New year #

सीता माता समाधि स्थल सीतामढ़ी भदोही
02/10/2022

सीता माता समाधि स्थल सीतामढ़ी भदोही

27/04/2022

बी एस एम जे क्वासी बैंक के चैयरमैन सर के द्वारा बेस्ट मार्च क्लोजिंग का अवॉर्ड अपने नाम किया

06/04/2022
73वे गणतंत्र दिवस पर आप सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
26/01/2022

73वे गणतंत्र दिवस पर आप सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

09/10/2021
बी एस एम जे क्वासी बैंक 9th वार्षिक समारोह
23/09/2021

बी एस एम जे क्वासी बैंक 9th वार्षिक समारोह

Address

Rajshahi Division

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sachhidiary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sachhidiary:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Rajshahi Division

Show All

You may also like