साहब

साहब हम तेरी राह तो देखेंगे बुलाने से रहे

02/18/2025

If you avoid conflict to keep the peace,
you start a war inside yourself.

02/17/2025

हम क्या इश्क लिखते l
हम तो रकीब थे रकीब रहे ll

02/07/2025

इक तुझको देखना ही मेरा काम-काज था l
क्यूं धज्जियाँ उड़ा दीं मेरे रोज़गार की ll

02/07/2025

ये नरम लहज़ा प्यारी बातें तेरे लिए हैं l
वैसे हम इस लहज़े में सबसे बात नहीं करते ll

02/03/2025

उम्र भर उससे दुश्मनी रक्खी l
देख कर जो भी मुस्कुराया उसे ll

Shariq kaifi

02/01/2025

क्या तमाशा है कि सब मुझको बुरा कहते हैं l
और सब चाहते हैं मेरी तरह का होना ll

तेरा सूरज के क़बीले से त'अल्लुक़ तो नहीं l
ये कहाँ से तुझे आया है सभी का होना ll

01/23/2025
01/20/2025
01/17/2025

सब्र की ही कमी रही मुझमें l
और तो कुछ नहीं कमी मुझमें ll

श्रुति छाया

तुम्हें चाहूँ तुम्हारे चाहने वालों को भी चाहूँ lमेरा दिल फेर दो मुझ से ये सौदा हो नहीं सकता ll😁
01/14/2025

तुम्हें चाहूँ तुम्हारे चाहने वालों को भी चाहूँ l
मेरा दिल फेर दो मुझ से ये सौदा हो नहीं सकता ll
😁

01/02/2025

कौन जाने कि नए साल में तू किस को पढ़े l
तेरा मे'यार बदलता है निसाबों की तरह ll

परवीन शाकिर

01/02/2025

Both RW & LW after Diljit Dosanjh met Modi ji.

01/01/2025

‘भूल भुलैया ३’ दूसरे भाग से भी वाहियात फिल्म है। इतनी घटिया एक्टिंग, टुच्चे संवाद और दो कौड़ी की कॉमेडी बहुत वर्षों में नहीं दिखी।

माधुरी और विद्या की एक्टिंग अच्छी है। राजपुरोहित की भूमिका में मनीष बाधवा का कार्य भी सही है। भूत के ग्राफिक्स अच्छे हैं।

इनके अलावा बाकी सबने बहुत ही खराब काम किया है। ये न ढंग की कॉमेडी है, न हॉरर। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी से एक्टिंग नहीं होती। संवाद लेखन में बंगाली भाषा की टाँग तोड़ने को कॉमेडी कहना कॉमेडी का अपमान है। लिखने वालों को सौ कोड़ो का दंड मिलना चाहिए।

🙏
12/17/2024

🙏

Address

New Delhi, IL

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when साहब posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to साहब:

Videos

Share

Category