News channel Studio BPS

News channel Studio BPS Digital creators providing current tech news from world of technology 24x7.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में सरकार...
10/29/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में सरकार बनते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार नौकरी देती है, वो भी बिना पर्ची-बिना खर्ची के। इस अवसर पर पीएम मोदी ने उन 26 हजार युवाओं को भी विशेष बधाई दी, जिन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिले।

I never say everything is illusion, don't make money or give up everything. I haven't sacrificed anything, so how can I ...
10/29/2024

I never say everything is illusion, don't make money or give up everything. I haven't sacrificed anything, so how can I ask you to do it? I am not a saint, saint or saint. I am just a normal girl. I live in a normal house with my family. I also tell the youngsters to work hard make money give yourself a better life. I also want to live a home life: Story reader Jaya Kishori

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समयसीमा खत्म हो गई। राज्य की...
10/29/2024

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समयसीमा खत्म हो गई। राज्य की 288 सीटों पर महायुति की ओर से 292 और महा विकास अघाड़ी (MVA) की ओर से 296 उम्मीदवार उतरे हैं। ऐसे में अब पार्टियों की ओर से बागियों को शांत करने की कवायद चल रही है। अब बड़ा सवाल उठता है कि किन सीटों पर फंसा है पेंच?

महाराष्ट्र में नामांकन वापस की लेने की अंतिम तारीख 4 नवंबर तक है। ऐसे में महायुति और एमवीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेता बागियों को अपने पक्ष में करने के लिए जुट गए। महायुति में एनसीपी के अध्यक्ष अजीत पवार और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है। सीएम एकनाथ शिंदे ने हेलीकॉप्टर से दो ए-बी फॉर्म भेजे और अजित पवार की पार्टी के खिलाफ दो उम्मीदवार उतार दिए। नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार ‘फॉर्म ए’ और ‘फॉर्म बी’ का इस्तेमाल करते हैं।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिंडोरी में एनसीपी उम्मीदवार नरहरी झिरवल के खिलाफ धनराज महाले को तो देवलाली में सरोज अहिर के खिलाफ राजश्री अहिराव को ए-बी फॉर्म दिया। शिंदे गुट की सेना के सचिव भाऊसाहेब चौधरी हेलीकॉप्टर से ए-बी फॉर्म लेकर पहुंचे थे। अजित पवार ने नांदगांव में जो दांव खेला था, उसका ही सीएम शिंदे ने जवाब दिया। छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल ने नांदगांव सीट से शिंदे गुट के उम्मीदवार सुहास कांदे के खिलाफ निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।
MVA में भी उलझन

महा विकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस और एनसीपी (SCP) के बीच पंढरपूर सीट पर खींचतान जारी है। शरद गुट ने इस सीट से अनिल सावंत और कांग्रेस ने भगीरथ भालके को टिकट दिया है। परंडा विधानसभा सीट पर शिवसेना (UBT) से रणजीत पाटिल और एनसीपी (SCP) से राहुल मोटे से उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के नेता दिलीप माने ने सोलापुर दक्षिण सीट से निर्दलीय ताल ठोंक दिया, जहां उद्धव गुट से अमर पाटिल चुनाव लड़ रहे हैं।

Nirmala Sitharaman Union Minister met Mr. Ajay Banga, President World Bank, on the sidelines of the World Bank and IMF  ...
10/24/2024

Nirmala Sitharaman Union Minister met Mr. Ajay Banga, President World Bank, on the sidelines of the World Bank and IMF , in Washington DC.

President Droupadi Murmu appoints Supreme Court Judge 𝗦𝗮𝗻𝗷𝗶𝘃 𝗞𝗵𝗮𝗻𝗻𝗮 as the new Chief Justice of India, effective from No...
10/24/2024

President Droupadi Murmu appoints Supreme Court Judge 𝗦𝗮𝗻𝗷𝗶𝘃 𝗞𝗵𝗮𝗻𝗻𝗮 as the new Chief Justice of India, effective from November 11th.

| | |

Integration between Public and Private sectors is crucial to future growth, says Union Minister Dr. Jitendra SinghAI and...
10/23/2024

Integration between Public and Private sectors is crucial to future growth, says Union Minister Dr. Jitendra Singh
AI and BharatGen: Paving the Way for Inclusive Digital Transformation in India
National Learning Week Session Emphasizes Collaborative Approach to Transform India’s Technological Landscape

BRICS- A key expression of global multipolarity. PM Narendra Modi participated in the Closed Plenary session of the   Su...
10/23/2024

BRICS- A key expression of global multipolarity.

PM Narendra Modi participated in the Closed Plenary session of the Summit today in Kazan, Russia.

PM emphasised on the need for a people-centric approach to solving global challenges and called for reformed multilateralism. PM underlined the importance of dialogue and diplomacy for global peace and stability.

Take a look at some of the highlights of PM’s remarks:

PM Narendra Modi met President of China, Xi Jinping on the sidelines of the BRICS Summit 2024 in Kazan, Russia.The conve...
10/23/2024

PM Narendra Modi met President of China, Xi Jinping on the sidelines of the BRICS Summit 2024 in Kazan, Russia.

The conversation highlighted the significance of India-China relations for both nations and their role in maintaining regional and global peace and stability.



PM Narendra Modi met President Sheikh Mohamed bin Zayed bin Sultan Al Nahyan   of UAE on the sidelines of the   Summit.B...
10/23/2024

PM Narendra Modi met President Sheikh Mohamed bin Zayed bin Sultan Al Nahyan of UAE on the sidelines of the Summit.

Both leaders reviewed and positively assessed the 🇮🇳-🇦🇪 Comprehensive Strategic Partnership.

They exchanged views on the situation in West Asia and agreed to continue efforts for early restoration of peace, security and stability.

India and   agree to enhance industry cooperation, especially in niche domains such as automation and artificial intelli...
10/22/2024

India and agree to enhance industry cooperation, especially in niche domains such as automation and artificial intelligence.

▪️Defence Minister Rajnath Singh and Singapore's Defence Minister Ng Eng Hen co-chair the 6th India-Singapore Defence Ministerial Dialogue in Delhi.

▪️Both ministers expressed satisfaction with the growing defence cooperation between the two countries.

▪️Both sides agree to boost defence cooperation in emerging areas like cybersecurity.

▪️They also agree to extend the bilateral agreement on joint military training for the next five years.

भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौते की समय सीमा 5 साल और बढ़ा दी है. विदेश मंत्रालय ने बताया क...
10/22/2024

भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौते की समय सीमा 5 साल और बढ़ा दी है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत के बाद लिया गया है. यह समझौता 24 अक्टूबर 2019 को हुआ था और इसकी समय सीमा पांच साल थी. इस समझौते के तहत, भारत से श्रद्धालु पाकिस्तान के नरोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर जा सकते हैं.

BPS

नई दिल्ली: जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी के नए चेयरमैन बनने वाले हैं। माना जा रहा है कि शाह के पदभार संभालने से टीम इंडिया क...
10/22/2024

नई दिल्ली: जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी के नए चेयरमैन बनने वाले हैं। माना जा रहा है कि शाह के पदभार संभालने से टीम इंडिया को कई फायदे होने वाले हैं। शाह चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद कई बड़े बदलाव करेंगे। वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 3 मैच की सीरीज खेली जा सकती है। अगर शाह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तीन मैच की सीरीज का नियम लागू करते हैं तो टीम इंडिया को इसका फायदा हो सकता है।
क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद विराट कोहली ने फाइनल में 3 मैचों की सीरीज कराने की बात की थी। वहीं रोहित ने भी साल 2023 फाइनल के बाद 3 मैच की सीरीज खेलने की बात की थी।

पाकिस्तान का सबसे अमीर आदमी, पड़ोसी मुल्क में एकमात्र खरबपति, बस संपत्ति में भारतीय नारी से खा गया मातपाकिस्तान का सबसे ...
10/22/2024

पाकिस्तान का सबसे अमीर आदमी, पड़ोसी मुल्क में एकमात्र खरबपति, बस संपत्ति में भारतीय नारी से खा गया मात
पाकिस्तान का सबसे अमीर आदमी, पड़ोसी मुल्क में एकमात्र खरबपति, बस संपत्ति में भारतीय नारी से खा गया मात
पाकिस्तान का यह सबसे अमीर शख्स हिंदुस्तान की एक अमीर महिला से बहुत पीछे है. भारत के सबसे अमीर लोगों की तुलना में तो बहुत पीछे हैं.
Pakistan Richest Person: वैसे तो पाकिस्तान की गिनती एक बदहाल मुल्क के तौर पर होती है. आतंकवाद और गलत आर्थिक नीतियों के कारण यह मुल्क गर्त में चला गया है इसलिए पिछले कुछ साल से पाकिस्तान नकदी संकट और महंगाई से जूझ रहा है. हालांकि, इस पड़ोसी मुल्क में भी कई अरबपति कारोबारी हैं जिन्होंने अपनी पहचान बनाई है, लेकिन भारत के अरबपति कारोबारियों के मुकाबले ये कमतर हैं. हम आपको पाकिस्तान के एकमात्र खरबपति बिजनेसमैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस मुल्क का सबसे रईस इंसान है.
हालांकि, पाकिस्तान का यह सबसे दौलतमंद शख्स हिंदुस्तान की एक अमीर महिला से बहुत पीछे है, बड़े उद्योगपतियों की तो बात ही मत करो. भारत की सबसे अमीर महिला और नेटवर्थ के मामले में तीसरी सबसे अमीर भारतीय, सावित्री जिंदल की संपत्ति, पाकिस्तान के सबसे रईस शख्स शाहिद खान से तीन गुना अमीर हैं. आइये आपको बताते हैं कौन हैं शाहिद खान और क्या बिजनेस करते हैं.
कौन हैं शाहिद खान
शाहिद खान की कुल संपत्ति पाकिस्तान में सबसे ज्यादा है. उनकी नेटवर्थ 1 लाख करोड़ के करीब है. दुनिया के अन्य बिजनेसमैन की तरह शाहिद खान भी कई तरह के व्यवसाय करते हैं. 74 साल के शाहिद खान एक पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन हैं. वह ऑटो पार्ट्स सप्लायर फ्लेक्स-एन-गेट के मालिक हैं, जिसमें 25,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. इस बिजनेस फर्म के कई देशों में 69 मैन्युरैक्चरिंग सेंटर्स हैं. इसके अलावा, शाहिद खान, स्पोर्ट्स टाइकून भी हैं. वह स्पोर्ट से जुड़ी टीमों में पैसा लगाते हैं. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 13.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर या 111674 करोड़ रुपये है.
शाहिद खान की नेटवर्थ 1 लाख करोड़ से ज्यादा है, जबकि भारत की सबसे अमीर महिला और तीसरे नंबर की दौलतमंद शख्सियत सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 3.66 लाख करोड़ है. ऐसे में सावित्री जिंदल के पास शाहिद खान की तुलना में 3 गुना ज्यादा संपत्ति है।

पीएम मोदी ने कहा रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार #
10/22/2024

पीएम मोदी ने कहा रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार

#

केंद्रीय मंत्री Dr Jitendra Singh ने कल प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक में स्वच्छता ही सेवा अभियान 4.0 का नेतृत्व किय...
10/22/2024

केंद्रीय मंत्री Dr Jitendra Singh ने कल प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक में स्वच्छता ही सेवा अभियान 4.0 का नेतृत्व किया

उन्होंने कहा स्वच्छता सिर्फ एक बार का प्रयास नहीं बल्कि एक सतत प्रक्रिया है जिसमें सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता होती है।

Nirmala Sitharaman Minister of Finance Govt. of India Was hosted by Ms. Lynn Martin, President - NYSE, during visit to t...
10/22/2024

Nirmala Sitharaman Minister of Finance Govt. of India Was hosted by Ms. Lynn Martin, President - NYSE, during visit to the largest bourse in the world, in New York, USA.

Took a tour of the National Historic Landmark and interacted with a floor operator in the iconic blue jacket, who conveyed to her aspects of trading at NYSE besides also showing the 11 Indian companies trading on the bourse.

Union Home Minister and Minister of Cooperation, Shri Amit Shah pays homage to the martyrs on Police Commemoration Day a...
10/21/2024

Union Home Minister and Minister of Cooperation, Shri Amit Shah pays homage to the martyrs on Police Commemoration Day at the National Police Memorial in New Delhi

बिहार के बेगूसराय से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सदर अस्पताल ...
10/21/2024

बिहार के बेगूसराय से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सदर अस्पताल में सर्जिकल टोपी की जगह शू-कवर पहना दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे यहां रविवार 19 अक्टूबर को हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

channel@studioBPS

Union Minister Dr Jitendra Singh releases first-of-its-kind, largest ICMR-India Diabetes 'INDIAB' Study, all-India surve...
10/21/2024

Union Minister Dr Jitendra Singh releases first-of-its-kind, largest ICMR-India Diabetes 'INDIAB' Study, all-India survey's Jammu related data on the prevalence of Diabetes in Jammu region

He expresses concern over the rising cases of Diabetes; and stresses the need to create awareness to prevent and control the disease

Details: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2066542

Hon'ble Union Minister for Education, Shri Dharmendra Pradhan, held an insightful meeting with Mr. Kim Yin Wong, Group P...
10/21/2024

Hon'ble Union Minister for Education, Shri Dharmendra Pradhan, held an insightful meeting with Mr. Kim Yin Wong, Group President and CEO of Sembcorp Industries. Their discussions focused on developing 21st-century clean energy systems, advancing energy justice, and leveraging innovative technologies to meet sustainability objectives.

Press Information Bureau - PIB, Government of India DDNewsLive

Allocation of Department in Haryana.Chief Minister hold Home,Finance and Taxation.
10/21/2024

Allocation of Department in Haryana.Chief Minister hold Home,Finance and Taxation.

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री Chirag Paswan ने अपनी यात्रा के दौरान आज फ्रांस में रह रहे भारतीय प्रवासियो...
10/15/2024

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री Chirag Paswan ने अपनी यात्रा के दौरान आज फ्रांस में रह रहे भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया और पिछले एक दशक में भारत की उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डाला।

माननीय मंत्री जी ने भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने में उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।



Ministry of Information & Broadcasting, Government of India French Embassy in India / Ambassade de France en Inde Press Information Bureau - PIB, Government of India MyGovIndia PMFME - Ministry of Food Processing Industries

हमें चुनाव का इंतजार था, चुनाव की घोषणा हो गई है, हम तैयारी में लगे हैं. हम चुनाव आयोग से इतनी उम्मीद करते हैं कि वह हरि...
10/15/2024

हमें चुनाव का इंतजार था, चुनाव की घोषणा हो गई है, हम तैयारी में लगे हैं. हम चुनाव आयोग से इतनी उम्मीद करते हैं कि वह हरियाणा की तरह इस राज्य में चुनाव न कराएं. पूरे देश की जनता देख रही है कि हरियाणा में क्या हुआ. चाहे EVM हो या पोस्टल बैलेट, जो हुआ वह सबने देखा है. पैसों का खेल चलेगा, पुलिस और सिस्टम का इस्तेमाल होगा. अगर चुनाव आयोग खुद को निष्पक्ष मानता है तो उसे निष्पक्ष चुनाव कराने होंगे : महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत

भारत सरकार ने सोमवार रात 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। इतना ही नहीं सरकार ने उन्हें 19 अक्टूबर की रात 11:5...
10/14/2024

भारत सरकार ने सोमवार रात 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। इतना ही नहीं सरकार ने उन्हें 19 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ने के निर्देश भी दिए हैं। जिन लोगों को भारत छोड़ने को कहा है उनके नाम हैं कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, उप उच्चायुक्त पैट्रिक हेबर्ट, प्रथम सचिव मैरी कैथरीन जोली, लैन रॉस डेविड ट्राइट्स, एडम जेम्स चुइपका और पाउला ओरजुएला।
राजनयिकों को निष्कासित करने से कुछ देर पहले विदेश मंत्रालय ने कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर को बुलाया था और कनाडा सरकार के हालिया बयान पर आपत्ति जताई थी। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने के बाद व्हीलर ने मीडिया में बयान दिया था कि उन्होंने अपने पक्ष में साक्ष्य भारत सरकार को पेश किए हैं। इस बयान के कुछ घंटे बाद ही सभी राजनायिको को निष्कासित करने का आदेश दिया गया है।
ये हुआ है हालिया विवाद
बता दें कनाडा सरकार ने कथित तौर पर कनाडाई खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की जांच में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को ‘पर्सन ऑफ इंटररेस्ट’ में रखा था। दरअसल, पर्सन ऑफ इंटररेस्ट का मतलब होता है कि किसी शख्स को जिसके बारे में पुलिस को लगता है कि वह किसी अपराध में शामिल हो सकता है, लेकिन जिसे गिरफ्तार नहीं किया गया हो।
भारत सरकार ने जताई कड़ी आपत्ति
इससके बाद भारत सरकार ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा था कि बिना साक्ष्य के कनाड़ा सरकार उसके अधिकारियों को बदनाम नहीं कर सकती। इसके अलावा भारत सरकार ने कहा था कि कनाडा अपनी धरती पर खालिस्तानी उग्रवाद पर अंकुश लगाने में अपनी विफलता को सही ठहराने के लिए गलत दावों का इस्तेमाल कर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। बता दें इससे पहले जून 2023 कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया था।
भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया वापस
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कनाडा से भारतीय उच्चायुक्त व अन्य राजनयिकों व अधिकारियों को वापस बुला लिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कनाडा में भारतीय राजदूतों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की गई है। उग्रवाद और हिंसा के माहौल में ट्रूडो सरकार के कार्यों ने उनकी सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। हमें उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान कनाडाई सरकार की प्रतिबद्धता पर कोई भरोसा नहीं है।

10/14/2024

*💠अमित शाह चुनेंगे हरियाणा का CM:BJP ने 2 ऑब्जर्वर तय किए, 16 को विधायक दल की बैठक, अनिल विज नड्‌डा से मिले*

चंडीगढ़
हरियाणा के नए CM के चुनाव के लिए BJP ने अमित शाह को ऑब्जर्वर लगा दिया है। उनके साथ मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी रहेंगे। पिछले 5 वर्षों में यह दूसरा मौका होगा, जब उत्तर प्रदेश के बाद शाह हरियाणा में ऑब्जर्वर बनकर आ रहे हैं।
प्रदेश के नए CM का शपथग्रहण 17 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा। उससे पहले 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें दोनों ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे।
वैसे तो प्रदेश में पार्टी ने नायब सैनी को CM चेहरा बनाया था। विधायक दल की मीटिंग में उन्हें ही नेता चुना जा सकता है। मगर, अमित शाह को ऑब्जर्वर लगाने से अब कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।
हरियाणा के चुनाव में शाह के दखल का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चुनाव के दौरान शाह ने पंचकूला में नायब सैनी को सीएम चेहरा घोषित कर दिया था। इसके बाद टिकट बंटवारे में भी शाह आखिरी वक्त तक एक्टिव रहे।
यहां तक कि दक्षिणी हरियाणा की अहीरवाल बेल्ट में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के कट्‌टर विरोधी राव नरबीर तो सीधे शाह से मिलकर टिकट ले आए थे। उन्होंने चुनाव में बादशाहपुर सीट से जीत हासिल की है। अब उनके मंत्री बनने के भी चांसेज हैं।
इसके अलावा जब टिकट बंटवारे की बात लगभग फाइनल हो चुकी थी और केंद्रीय चुनाव समिति में 67 नाम तक फाइनल हो गए थे तो शाह ने पार्टी को दोबारा सर्वे करने को कह दिया। इसके बाद नए सिरे से कैंडिडेट तय कर उनकी घोषणा की गई। जिसका रिजल्ट भी दिखा कि कांग्रेस की लहर के दावे के बीच BJP ने 90 सीटों वाली विधानसभा में 46 के बहुमत से ज्यादा 48 सीटें जीत लीं।
उधर, शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की। वहीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और उनकी बेटी भाजपा विधायक श्रुति चौधरी ने दिल्ली में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात हुई।

Address

Vikaspuri
New Delhi, IL
110018

Telephone

+917999727777

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News channel Studio BPS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News channel Studio BPS:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in New Delhi

Show All