![8th Pay Commission : जानिए, सरकारी अधिकारियों की बेसिक सैलरी पर क्या पड़ेगा प्रभाव…मोदी गवर्नमेंट ने कर्मचारियों का लंबा ...](https://img3.medioq.com/722/410/1149063577224100.jpg)
01/17/2025
8th Pay Commission : जानिए, सरकारी अधिकारियों की बेसिक सैलरी पर क्या पड़ेगा प्रभाव…
मोदी गवर्नमेंट ने कर्मचारियों का लंबा प्रतीक्षा खत्म कर दिया और तमाम कयासों पर लगाम लगाते हुए 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी दे दी है। इससे एक बात तो साफ हो गई कि वर्ष 2026 में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा बढ़ोत्तरी होने वाला है। वैसे तो वेतन आयोग का गठन अभी नहीं किया गया है और न ही इसे लेकर गवर्नमेंट ने कोई तस्वीर साफ की है, लेकिन इतना तय है कि जल्द ही आयोग के सदस्यों की नियुक्ति हो जाएगी और फिर आयोग अपनी रिसर्च के हिसाब से सैलरी और पेंशन बढ़ाने पर गवर्नमेंट को सुझाव और रिपोर्ट सौंप देगा।
यह बात तो सभी को पता है, लेकिन एक प्रश्न जो हर सरकारी कर्मचारी के मन में उठना प्रारम्भ हो गया है, वह है कि 8वें वेतन आयोग के लगने के बाद उनकी बेसिक सैलरी में कितना बढ़ोत्तरी होगा। इस बारे में अभी स्पष्ट रूप से तो कुछ नहीं बोला जा सकता है, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट और 7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद बेसिक सैलरी में हुए इजाफे को देखते हुए बोला जा सकता है कि 8वां वेतन आयोग लगने के बाद चपरासी से लेकर आईएएस ऑफिसरों और सचिवों, मुख्य सचिवों तक के बेसिक वेतन में बड़ा बढ़ोत्तरी होगा।
क्या कहता है वेतन का मैटिक्स
अगर वेतन मैट्रिक्स पर निगाह डालें तो 7वां वेतन आयोग लगने के बाद लेवल-1 जिसमें चपरासी, सफाईकर्मी आदि आते हैं, उनका बेसिक वेतन 18,000 रुपये हो गया था। बताया जा रहा है कि 8वां वेतन आयोग लगने के बाद यह 21,300 रुपये हो जाएगा। इसी तरह, लेवल-2 के कर्मचारियों का बेसिक वेतन 19,900 से 23,880 रुपये हो जाएगा तो लेवल-3 वाले कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 21,700 से बढ़कर 26,040 रुपये पहुंच जाएगा। लेवल-4 वाले कर्मचारियों का मूल वेतन भी 25,500 रुपये से बढ़कर 30,600 रुपये हो जाएगा जबकि लेवल-5 वालों की बेसिक सैलरी 29,200 रुपये से 35,040 रुपये हो जाएगी। दरअसल, लेवल 1 से 5 तक के कर्मचारियों का ग्रेड पे 1,800 से 2,800 रुपये रहता है।