फरीदाबाद पत्रकारिता के प्रथम पुरुष देव श्री नारद जयंती कार्यक्रम
India aajtak tv live
9453100675 India Aajtak tv live
ललितपुर ब्यूरो दीपक दुबे
ललितपुर के महरौनी नगर में बिप्र बंधु द्वारा भगवान विष्णु के छठें अवतार, शास्त्र और शस्त्र के ज्ञाता, परम तपस्वी भगवान परशुराम जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर महरौनी में शोभायात्रा।
नगर के मेन बाजार ,गली, मुहल्लो, में नगर के लोगो ने शोभायात्रा पर पुष्प बर्षा कर शोभायात्रा में चल रहे बिप्र समाज के लोगो को जलपान व फलाहार कराया तो वही निबर्तमान नगर अध्यक्षीका अमर कृष्णा सिंह द्वारा भगवान परशुराम का बिधि बिधान से पूजा अर्चना की ।
*दिनांक 21-07-2023*
*➡️ थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार।*
➡️ *जिसके कब्जे से 70 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 08 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त निशान सन्नी गाडी बरामद।*
➡️ *गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का मादक पदार्थ तस्कर है, जो पूर्व में भी थाना पिलखुवा व जनपद गौतमबुद्धनगर से जेल जा चुका है।*
➡️ *गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर मादक पदार्थ की तस्करी कर एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाता है।*
आलम टाइगर की खास रिपोर्ट
👉🏾दलोदा में नागर ऑटो मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग
👉🏾जावरा की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुँची
👉🏾Sp कलेक्टर मौके पर
👉🏾6 फायर ब्रिगेड मोके पर पहुंची आग पर धीरे धीरे काबू पाया जा रहा हे....
पंचायत भवन निर्माण में किया गया घोटाला लाखों का किया गया गमन अधिकारी बने अनजान ग्रामवासियों ने की डीएम से शिकायत
यह मामला अंबेडकरनगर बसखारी ब्लॉक के नरकटा बैरागी पुर के ग्राम प्रधान अमिता देवी व ग्राम पंचायत अधिकारी शरद भारती व उनके मुंशी दीपक फर्जी तरीके से पैसा निकालने मैं हैं माहिर ग्रामवासियों ने लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप, जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम वासियों ने आरोप लगाया की पचायत भवन का निर्माण एक वर्ष पूर्व ही पूरा हो चुका था पंचायत भवन हैंड ओवर तो हो गया और उसका निर्माण भी पूरा कर दिया लेकिन उसमे न तो खिड़की लगी है और न ही पंचायत भवन में बना शौचालय ही पूरा हुआ है जबकि पंचायत भवन का काया कल्प दिखा कर पैसा निकाल लिया गया अभी तक पंचायत भवन की रंगाई पुताई नही हुई है ग्राम प्रधान से पूछने पर उन्होंने बताया की धीरे धीरे काम हो रहा है यह
डीसा मार्केट यार्ड चुनाव के नतीजे घोषित... किसान विभाग की 10 बैठकों के नतीजे घोषित... भाजपा के 7 और कांग्रेस के एक प्रत्याशी जीते... कांग्रेस के गोवाभाई देसाई बने विजेता... भाजपा से प्रेरित एक प्रत्याशी ने कांग्रेस के खिलाफ आपत्ति जताई। भाजपा से प्रेरित प्रत्याशी जितेंद्र राजगारे ने की दोबारा मतगणना की मांग डीसा एपीएमसी में भाजपा के पैनल ने सत्ता स्थापित की.. कुल 16 सीटों में से 15 सीटें बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस की है
जयेश जोशी क्राइम ब्यूरो चीफ बनासकांठा
*हरदोई जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय परीक्षण*
विकासखंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्य दिनांक 15 /4/2023 को विकासखंड टडियावा के सभागार में आयोजित हुआ
जिसमें प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य रोजगार सेवक पंचायत सचिव लेखपाल सामाजिक कार्यकर्ता निम्न लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें जल जीवन मिशन योजना के तहत 2024 तक समस्त गांव में पाइप लाइन के द्वारा हर घर जल योजना के तहत शुद्ध पानी की व्यवस्था कराना सरकार की प्रथम वरियता है तथा जल गुणवत्ता के जाए की विशेष में जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई इस अवसर पर विकासखंड टडियावा के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा निरंतर दिनांक 10/ 2023 से परीक्षण लिया जा रहा है परिसर के उपरांत प्रत्येक प्रतिभागी को परीक्षण किट मैशेन्जर वैग पैड पेन वुकलेटर आदि वितरण किया जा रहा है इस अवसर पर जल जीवन मिशन के ब्लॉक को आडिनेट
*हरदोई जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय परीक्षण*
विकासखंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्य दिनांक 15 /4/2023 को विकासखंड टडियावा के सभागार में आयोजित हुआ
जिसमें प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य रोजगार सेवक पंचायत सचिव लेखपाल सामाजिक कार्यकर्ता निम्न लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें जल जीवन मिशन योजना के तहत 2024 तक समस्त गांव में पाइप लाइन के द्वारा हर घर जल योजना के तहत शुद्ध पानी की व्यवस्था कराना सरकार की प्रथम वरियता है तथा जल गुणवत्ता के जाए की विशेष में जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई इस अवसर पर विकासखंड टडियावा के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा निरंतर दिनांक 10/ 2023 से परीक्षण लिया जा रहा है परिसर के उपरांत प्रत्येक प्रतिभागी को परीक्षण किट मैशेन्जर वैग पैड पेन वुकलेटर आदि वितरण किया जा रहा है इस अवसर पर जल जीवन मिशन के ब्लॉक को आडिनेट
खबर अमेठी
साईं भजन संध्या में साईं भजन पर झूमे श्रद्धालु
साई पालकी निकली ,साईं
दरबार में झांकी कलाकारों की दमदार प्रस्तुति अमेठी
कमरौली थाना क्षेत्र के यूपीसीडा आवासीय कालोनी में 14वां वार्षिक साईं भजन संध्या का आयोजन हुआ
,शिरडी के पुंजारी द्वारा पुंजा के बाद साईं पालकी निकाली गई भक्तों ने जमकर जयकारा लगाया,साईं दरबार में साईं के अलावा खाटू स्याम के दर्शन मुख्य आकर्षण रहा
'भजन कार्यक्रम में उजाला परवीन ने साईं कव्वाली तारीफ तेरी निकली है दिल से ,दीवाना तेरा आया साईं तेरी शिरडी ,'सुरजीत द्वारा मेरे घर के सामने साई नाथ तेरा मंदिर बन जाये ,
के अलावा राम प्रताप लक्खा ,सोना व बबलू लाडला ने भजन की प्रस्तुति दी वही राजेन्द्र कुमार साजन ने महिला व पुरुष के आवाज में गाया भजन पर लोगो ने तालिया बजाई
झांकी कलाकारों द्वारा गणेश ,राधा कृष्ण ,शंकर पार्वती की दमदार प्रस
न्यूज पीलीभीत
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत वेरिकेटिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था देखी एवं नामाकंन प्रपत्र विक्रय के सम्बन्ध में जानकारी ली।
पीलीभीत सूचना विभाग विभाग 17 अप्रैल 2023/नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज में नामांकन प्रपत्र विक्रय, वेरिकेटिंग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद हेतु बिक्री किये जा रहे नामांकन प्रपत्र के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि टेबिल के पास अनावश्यक भीड न रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थापित किये गये अलग अलग काउन्टरों को देखा व जानकारी ली तथा सम्बन्धितों को
फरीदाबाद हाजी अली में बोले हमें धर्मों से हुई नहीं हम इंसान हैं इंसान से प्यार है समाजसेवी