News Todays24

News Todays24 News Todays24 National News, Breaking News, sports News, World News All type News, youtube channel N

https://youtu.be/RSjnqgpeMq0?si=nPUyd65sJCUo1FnJ
04/17/2024

https://youtu.be/RSjnqgpeMq0?si=nPUyd65sJCUo1FnJ

रंग सृजन संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन newsBreaking news todayjoe bidentel avivhindustanNews h...

चेरिटेबल समिति द्वारा स्कूल बैग वितरित रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - भगवान महावीर चेरीटेबल समिति भोपाल के अध्यक्ष श्री ...
02/03/2024

चेरिटेबल समिति द्वारा स्कूल बैग वितरित

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - भगवान महावीर चेरीटेबल समिति भोपाल के अध्यक्ष श्री सुभाष जालोरी जी एवं सचिव श्री शरदचंद्र तामोट जी द्वारा द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला इकलवाड़ा के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए तथा यह भी घोषणा की गई कि आगामी शैक्षणिक सत्र में छात्रों को ज्ञान कौशल में वृद्धि और तकनीकी माध्यम से अध्ययन करने हेतु एलसीडी प्रोजेक्टर प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था द्वारा कहा गया कि छात्रों को अध्ययन में रुचि जागृत करने हेतु अशासकीय विद्यालयों के समान संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे,साथ ही रीजनल कॉलेज भोपाल की छात्रा अंजली नागर को फीस प्रतिपूर्ति हेतु चेक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति तामोट श्रीमती विनीता जालोरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ओबेदुल्लागंज श्री शिव नारायण चौहान,सुश्री रजनी वाला राय एपीसी रायसेन,श्रीमती नीलिमा मिंज बीएसी,जन शिक्षक श्री बलराम नागर,श्री परवचंद चौरे,श्री ओम प्रकाश पद्राम,श्रीमती विद्या मालवीय शास हाईस्कूल तामोट,श्री ललित धुर्वे संस्था के शिक्षक गोविन्द सिंह चौहान, पी डी राजपूत,बटनलाल गोली,श्रीमती स्मिता चौहान,श्रीमती दिव्या चौहान एवम पालक,ग्रामवासी उपस्थित थे। शास मा शाला इकलवाड़ा के शिक्षको,छात्रों,पालकों तथा ग्रामवासियों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता प्रकट की।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - भगवान महावीर चेरीटेबल समिति भोपाल के अध्यक्ष श्री सुभाष जालोरी जी एवं सचिव श्री शरदचं.....

गोहरगंज पुलिस द्वारा  चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह,नशा मुक्ति एवम साइबर फ्रॉड जन जागरूकता अभियान रायसेन - ( सत्ये...
01/14/2024

गोहरगंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह,नशा मुक्ति एवम साइबर फ्रॉड जन जागरूकता अभियान

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - गोहरगंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह,नशा मुक्ति एवम साइबर फ्रॉड जन जागरूकता अभियान ।

पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के दिशा निर्देशन में इन दिनों संपूर्ण रायसेन जिले में प्रत्येक स्तर नशा मुक्ति अभियान साइबर अपराध से संबंधित जानकारी एवं यातायात जन जागरूकता सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है इन अभियानों को चलाने का मूल उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी,नशे के दुष्प्रभाव नशे के कारण परिवार के टूटने बीमारी इत्यादि एवं वर्तमान में जोर शोर से चल रहे साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना जिससे की आम नागरिक जानकारियों का लाभ उठाकर धोखाधड़ी से बच सकें नशे से दूर रह सकें एवं यातायात के नियमों का पालन कर सकें ।

अभियान के अंतर्गत आज थाना गोहरगंज क्षेत्र में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी एवं स्टाफ उप निरीक्षक नंदकिशोर पाल ,प्रधान आरक्षक शिवराज आरक्षक बृजेश ,सुमित,अंकित, द्वारा अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शासकीय हायर सेकेंडरी बालक शाला एवं कन्याशाला में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं साइबर फ्रॉड के अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई एव हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों व आम नागरिकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई हेलमेट लगाने एवं हेलमेट के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं तेज गति से वाहन ना चलाएं,नशे में वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटना, नशे के दुष्प्रभाव नशे से होने वाली हानियां एवं परिवार का टूटना तथा साइबर अपराध मोबाइल फर्जी कॉल द्वारा जालसाजी द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके जिन से धोखाधड़ी से बचा जा सके इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा दुर्घटना होने उपरांत उसका परिवार पर क्या प्रभाव पड़ता है इत्यादि की जानकारी ग्रामीण जनों तथा वाहन चालकों को दी गई एवं नशा न करने एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने , यातायात नियमों का पालन करने हेतु ग्रामीण जनों से इस अभियान में सहयोग प्रदान कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई । तथा आम नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की गई कि इस अभियान का हिस्सा बने स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।

आदि जानकारी दी जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार ,नुक्कड़ सभा , हाईवे पर वाहन चालकों को, ग्राम चौपालों,स्कूलों एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा दी जा कर प्रत्येक थाना स्तर पर निरंतर यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - गोहरगंज पुलिस द्वारा  चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह,नशा मुक्ति एवम साइबर फ्रॉड ज.....

"एक मुस्कान...आपके नाम" अभियान अब एक मुहिम से अभियान बन गया है रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे )  - "एक मुस्कान...आपके नाम" अ...
01/09/2024

"एक मुस्कान...आपके नाम" अभियान अब एक मुहिम से अभियान बन गया है

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - "एक मुस्कान...आपके नाम" अभियान अब एक मुहिम से अभियान बनता जा रहा है। इससे प्रेरित होकर दाहोद, मंडीदीप से लेकर ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के बहुत से शिक्षक इस पुनीत कार्य में साथ दे रहे हैं।

इसके प्रणेता श्री सुवेश श्रीवास्तव जो की जिला स्तर पर सांकेतिक भाषा के मास्टर ट्रेनर भी हैं और शासकीय हाई स्कूल दाहोद मैं माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ श्री श्रीवास्तव ने ब्लॉक के 115 गांव के शासकीय शालाओं में जन सहयोग से स्वेटर वितरण का कार्य प्रारंभ किया है जो अभी भी सफलता पूर्वक जारी है।

इसके पूर्व भी श्री सुवेश श्रीवास्तव के द्वारा दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु कई कार्य किए जा चुके हैं। निश्चित रूप से भविष्य में दिव्यांग बच्चों की सहायता हेतु बहुत से हाथ आगे बढ़ेंगे।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे )  - "एक मुस्कान...आपके नाम" अभियान अब एक मुहिम से अभियान बनता जा रहा है। इससे प्रेरित होकर दा.....

गुरुनानक जयंती की पूर्व संध्या सिख समाज का भव्य और बहुरंगी छटा बिखेरता विशाल नगर कीर्तन जुलूस निकला रायसेन - ( सत्येंद्र...
11/27/2023

गुरुनानक जयंती की पूर्व संध्या सिख समाज का भव्य और बहुरंगी छटा बिखेरता विशाल नगर कीर्तन जुलूस निकला

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - जिले के नगर ओबेदुल्लागंज में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव महापर्व के उपलक्ष्य में पंच प्यारों के नेतृत्व और गुरुद्वारा के प्रधानगणो की अगुवाई में रविवार को नगर कीर्तन निकाला गया। जो महावीर कॉलोनी औबेदुल्लागंज से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, संतोषी माता मंदिर, मेन रोड, राम मंदिर मुख्य मार्ग आदि का भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा ओबेदुल्लागंज में संपन्न हुआ। लाइट व पुष्प सुसज्जित पालकी साहब पर आस्था के केंद्र श्री गुरु नानक देव जी की सवारी के साथ सामने हाथों में कृपाण धारण किए पीतांबर वस्त्र धारी पंच प्यारे साहिबान पैदल चल रहे थे। श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने के साथ-साथ पांच प्यारों का पुष्प हारों और मिष्ठान के थालों से पूजन अर्चन कर रहे थे। पूरे रास्तों का प्रक्षालन कर फूल बरसाए गए।

विभिन्न गुरुद्वारों के कीर्तनी जत्थे श्री गुरु नानक देव जी की पवित्र गुरुवाणी का ढोल मजीरा पर पूर्ण भक्ति भाव के साथ गायन कर रहे थे.।

रास्ते में दिखाए जा रहे थे करतब....

जुलूस में तलवारबाजी के रोमांचक करतब देखकर लोग रोमांचित हो रहे थे. वहीं दूसरी तरफ बैंड दल गुरु वाणी की मनोहरी धुनों के साथ माहौल को पूर्ण भक्ति बना रहे थे। इस अवसर पर विभिन्न व्यापारी संघों, धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा जुलूस मार्ग पर मिष्ठान, चाय और जल के स्टाल लगाकर आस्था पूर्वक स्वागत किया जा रहा था। पालकी साहब के गुरुद्वारा पहुंचने पर संपूर्ण विश्व की शांति के लिए अरदास की गई। आज प्रकाश पर्व पर नगर में लंगर और कीर्तन अरदास का क्रम जारी रहेगा।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - जिले के नगर ओबेदुल्लागंज में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव महापर्व के उप....

गोहरगंज क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवं कस्बा क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - पुलिस अधी...
11/15/2023

गोहरगंज क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवं कस्बा क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च

गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार साहवाल के कुशल मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव एवं वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता के चलते संपूर्ण रायसेन जिले में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्र में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बाहर की कंपनियों से प्राप्त पैरामिलिट्री फोर्सेस के संपूर्ण पुलिस बल एवं थाना स्तर के पुलिस बल के साथ संपूर्ण रायसेन जिले में प्रत्येक थाना स्तर पर संपूर्ण थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवं कस्बा ग्रामीण अंचलों के आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन कर पेनी नजर रखी जा रही है ताकि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके ।

इसी क्रम में आज दिनांक को थाना गोहरगंज क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी गोहरगंज आर के चौधरी एवं पुलिस थाना स्टाफ तथा पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी कंपनी के आर्म्स बल के साथ थाना गोहरगंज क्षेत्र चिकलोद ग्राम बिनेका धामधूसर ,साजड़ी ग्राम अमोदा संपूर्ण कस्बा गोहरगंज तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री साहवाल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते मतदान के कार्यों में किसी भी प्रकार का विघ्न् या अशांति का माहोल पैदा करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा अपराधियों की धर पकड़ निरंतर जारी है ।

विदित हो कि संपूर्ण रायसेन जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से अन्य जिले एवं राज्यों से पैरा मिलिट्री आर्म्स फोर्सेज की बहुत सारी कंपनियों एवं पुलिस फोर्स आ चुका है । जिनकी निगरानी में आगामी 17 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जाएगा ।

गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार साहवाल के कुशल  मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव एवं व....

मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे) - आज शासकीय हाई स्कूल दाहोद के बूथ क्रमांक 13,14,15 के बीए...
11/02/2023

मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे) - आज शासकीय हाई स्कूल दाहोद के बूथ क्रमांक 13,14,15 के बीएलओ सुवेश श्रीवास्तव, मनोज नागर और भगवत सिंह चौहान के प्रयास से पूरे बैंड बाजे के साथ दाहोद ग्राम मैं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

सबसे पहले 80+ आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और जो मतदाता पहली बार मतदान करेंगे उनका सम्मान प्राचार्य दाहोद के द्वारा किया गया। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ रैली निकाली गई। ग्राम के पंचायत भवन पर श्री सुवेश श्रीवास्तव के द्वारा ग्रामवासियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। श्री मनोज नागर के द्वारा नारे लगवाए गए।

बच्चों को मतदान करने के चिन्ह के मुकुट लगवाए सभी स्कूलों के बच्चों और स्टाफ को शामिल किया। यह एक अभिनव एवम अनूठी पहल थी जिसे ग्राम दाहोद के बीएलओ साथियों ने क्रियान्वित किया।

इस कार्यक्रम मैं सुपरवाइजर श्री जे.पी. साहू जी, cho दाहोद, पूरा पंचायत अमला और सभी विभाग के कर्मचारी तथा ग्राम वासी उपस्थित हुए।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे) - आज शासकीय हाई स्कूल दाहोद के बूथ क्रमांक 13,14,15 के बीएलओ सुवेश श्रीवास्तव, मनोज नागर और भगव....

समाजसेवी अभय हिन्दुस्तानी की टीम द्वारा माँ नर्मदा तट पर सफल भंडारा नरसिंहपुर के चर्चित पत्रकार समाजसेवी अभय हिन्दुस्तान...
10/15/2023

समाजसेवी अभय हिन्दुस्तानी की टीम द्वारा माँ नर्मदा तट पर सफल भंडारा

नरसिंहपुर के चर्चित पत्रकार समाजसेवी अभय हिन्दुस्तानी के सहयोगियों द्वारा यूँ तो हमेशा से ही माँ नर्मदा तट बरमान में अमावस्या पुर्णिया एकादशी पावन पर्व पर अनेकों बार भंडारे का आयोजन करते हैं ।

पितृ मोक्ष अमावस्या पर रेतघाट बरमान में माँ नर्मदा भक्तों के सहयोग से खीर पुडी़ सब्जी का मां नर्मदा मैया को भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई जिसमें सर्वप्रथम माँ नर्मदा मैया स्वरूप कन्याओं को प्रसादी पावाई गई ।

भंडारे में अमरवाडा छिंदवाड़ा से आयीं माता बहनों ने होम गार्ड के जवानों ने बरमान रेतघाट के दुकानदारों ने पत्रकार साथियों ने शासकीय अधिकारियों ने बड़े व्यवसाईयों ने आदि हर वर्ग के नर्मदा भक्तों ने मां नर्मदा मैया की प्रसादी ग्रहण की.

नरसिंहपुर के चर्चित पत्रकार समाजसेवी अभय हिन्दुस्तानी के सहयोगियों द्वारा यूँ तो हमेशा से ही माँ नर्मदा तट बरमान...

एमपी विधानसभा चुनाव- कांग्रेस की लिस्ट जारी भोपाल - कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलांगना विधानसभा चुनाव के लिए...
10/15/2023

एमपी विधानसभा चुनाव- कांग्रेस की लिस्ट जारी

भोपाल - कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलांगना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लडेंगें. मध्य प्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह लाहर से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं इंदौर 1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को उतारा है. शुक्ला की यह पारम्परिक सीट है और वर्तमान में वह यहां से विधायक है.

वहीं इंदौर 2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू और इंदौर 4 से राजा मधवानी को उतारा है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से चुनावी मैदान में होंगे. अजय सिंह राहुल को चुरहट, लक्ष्मण सिंह को चांचौड़ा (दिग्विजय के भाई), जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ (दिग्विजय के बेटे, जीतू पटवारी को राऊ, हेमंत कटारे को अटेर (सत्यदेव कटारे के बेटे), विक्रांत भूरिया को झाबुआ (कांतिलाल भूरिया के बेटे) और विक्रम मास्ताल को बुधनी से टिकट दिया गया है.

कांग्रेस ने हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल को टिकट दिया है जबकि इसी सीट से बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दीपक जोशी दावेदारी ठोक रहे थे. दीपक जोशी पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे हैं और हाटपिपल्या से मनोज चौधरी को तवज्जो दिए जाने से नाराज़ होकर पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस चले गए थे लेकिन 144 उम्मीदवारों में उनका नाम नहीं है.

भोपाल - कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलांगना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी क...

आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निकाला गया संयुक्त फ्लैग मार्च रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) -...
10/11/2023

आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निकाला गया संयुक्त फ्लैग मार्च

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - कस्बा गोहरगंज में आज में आज दिनांक 10/10/2023 को चुनावी आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु एवं आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के नियमों इत्यादि से अवगत कराने के लिए कस्बा गोहरगंज तथा आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया कस्बा तथा आसपास के आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी दी जाकर विधानसभा निर्वाचन शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोगात्मक भूमिका निभाने की अपील की गई ।

फ्लैग मार्च के दौरान प्रमुख रूप से गोहरगंज एसडीएम गौहरगंज श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्री विकास कुमार पांडे एवं थाना प्रभारी गोहरगंज आर चौधरी तथा अनुभाग के थाना मंडीदीप, सतलापुर ,नूरगंज अब्दुल्लागंज के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे समस्त पुलिस फोर्स द्वारा कस्बे के प्रमुख चौक चौराहा पर भ्रमण किया जाकर फ्लैग मार्च निकाला गया तथा आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने , सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट न करने एवं आगामी त्योहारों साउंड सिस्टम इत्यादि के संचालन के बारे में आदर्श आचार संहिता के नियम अनुरूप अनुमति उपरांत संपन्न किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया ।

एसडीएम गोहरगंज एवं एसडीओपी पुलिस औबेदुल्लागंज द्वारा आम नागरिकों से चर्चा की जाकर नियमों की जानकारी व पालन के संबंध में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की दशा में वैधानिक कार्रवाई की जावेगी ।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - कस्बा गोहरगंज में आज में आज दिनांक 10/10/2023 को चुनावी आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही आगाम....

एकलव्य विद्यालायों की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक स्पर्धा संपन्न नर्मदापुरम -  ( अजय सिंह राजपूत ) -  जनजाति कार्य विभाग द्...
09/06/2023

एकलव्य विद्यालायों की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक स्पर्धा संपन्न

नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के नर्मदापुरम जोन की दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक स्पर्धाओं का आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरगदा ( केसला ) मै सम्पन्न हुआ । इस आयोजन में केसला ( नर्मदा पुरम), शाहपुर भैंसदेही (बैतूल) रहटगांव (हरदा), बुधनी (सीहोर), जुन्नारदेव सिंगार दीप, तामिया (छिंदवाड़ा), भोपाल तथा गुना जिलों के 500 से अधिक विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने सहभागिता की साहित्यिक स्पर्धाओं के अंतर्गत भाषण, तात्कालिक भाषण, वाद विवाद, रचनात्मक लेखन, क्विज, स्पेल बी कहानी एवं कविता पाठ, तथा चित्रकला,

सांस्कृतिक स्पर्धाओं के अंतर्गत के एकल गायन, समूह गायन, और नाटक की प्रतियोगिताएं आयोजित गई। छिंदवाड़ा जिले ने स्पर्धाओं में कुल 04 स्वर्ण 04 रजत 05 कांस्य पदक, कुल 21 पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। मेजबान नर्मदापुरम ने 05 स्वर्ण 02 रजत 05काँस्य पदक, कुल 16 पदक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने स्पर्धाओं के पुरस्कार वितरण किये। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि विविध प्रकार की स्पर्धाएँ आपकी विभिन्न प्रकार की क्षमताओं को को आगे लाकर स्मार्ट बनाती है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है चहुमुखी विकास जरूरी हैं। श्री यादव ने विद्यार्थियों से कहा की किसी भी स्पर्धा में जीतने से ज्यादा जरूरी, स्पर्धा में भाग लेना होता है। सफलता आपका हौसला बढ़ाती हैं और असफलताएं आपको प्रेरित करती हैं। असफलताओं से घबराना नहीं है, निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, एक दिन सफलता जरूर मिलती है। "रुक जाना नहीं तू कहीं हार के कांटों पर चलकर मिलेंगे साये बाहर के " के गीत गाकर विद्यार्थियों और उपस्थित स्टाफ का हौसला बढ़ाया स्पर्धाओं के सफल आयोजन के लिए उन्होंने प्राचार्य तथा स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

संस्था के प्राचार्य से डीपी विश्वकर्मा ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह आयोजन हमारे लिए एक चुनौती थी, इसे हमने सबके सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न किया। हमें हौसला मिला है कि हम आगे राज्य स्तरीय स्पर्धाएं भी कर सकते हैं। विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने स्पर्धाओं के व्यवस्थित आयोजन तथा मेहमान नवाजी की प्रशंसा की। इन स्पर्धाओं के विजेता विद्यार्थी राज्य स्तरीय स्पर्धा में नर्मदापुरम जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन अवसर पर सहायक आयुक्त मोहित भारती, सहायक संचालक एसके द्विवेदी भी उपस्थित थे।

नर्मदापुरम -  ( अजय सिंह राजपूत ) -  जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के नर्मदापुरम ...

पीओपी की मूर्तियां के निर्माण और विक्रय पर रहेगा प्रबंध नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) -  शांति समिति की बैठक में निर्...
09/06/2023

पीओपी की मूर्तियां के निर्माण और विक्रय पर रहेगा प्रबंध

नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी त्योहारों पर जिले में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) मूर्तियों के निर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही शांति समिति के सदस्यों ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि अनंत चतुर्दशी के दिन ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाए। आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी पर्वो पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए। बैठक में विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर सीतासरन शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह , श्री महेंद्र यादव , आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर, शहर काजी हाफिज अशफाक अली, श्री मनोहर बडानी, श्री अनोखी लाल राजोरिया, श्री फैजल उल हक, श्री हंस राय सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा सराफ, डीएसपी ट्रैफिक श्री संतोष मिश्रा, डीएसपी श्री रोहित राठौर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री राजेश जैन सहित अन्य शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री सिंह ने सदन को संबोधित करते हुए कहा पूर्व की तरह जिले में आगामी पर्व भी शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाए जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर पालिका को निर्देश दिए कि आगामी सभी पर्वों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। त्योहारों के दौरान पेयजल, विद्युत आपूर्ति की भी बेहतर व्यवस्था रहें। उन्होंने राजस्व , पुलिस एवं होमगार्ड के अमले को स्नान पर्वों के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। आगामी त्योहारों पर निकल जाने वाले चल समारोह , पंडालों आदि की विस्तृत सूचना संबंधित एसडीएम एवं थाना क्षेत्र में दी जाएं।

आगामी प्रमुख पर्व

जिले में आगामी प्रमुख पर्व में 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी, 14 एवं 17 सितंबर को स्नान दान अमावस्या, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 18 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर को पर्युषण, 25 सितंबर को डोल ग्यारस, 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और ईद मिलान उन नबी तथा 29 सितंबर को स्नान दान व्रत पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा।

नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) -  शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी त्योहारों पर जिले में प्लास्टर ऑफ ...

नुक्कड़ नाटक "मैं भी अभिमन्यु" का हुआ मंचन नर्मदापुरम - शहर में नारी उत्पीड़न एवं नशे के खिलाफ जन जागरूकता के लिए "मैं भ...
08/15/2023

नुक्कड़ नाटक "मैं भी अभिमन्यु" का हुआ मंचन

नर्मदापुरम - शहर में नारी उत्पीड़न एवं नशे के खिलाफ जन जागरूकता के लिए "मैं भी अभिमन्यु" थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक पुलिस विभाग के सौजन्य और समाजसेवी संस्था 7 होर्सेस द्वारा किया गया।

नाटक का मंचन सतरस्ते और सेठानी घाट पर किया गया। इसमें बताया की एक परिवार नशे पर कैसे पाबंदी लगाएं, दहेज के लालच में न आकर पढ़ी लिखी बहु को घर मे लाएं । बेटी के साथ बेटों को भी समझाइश दी जाए ।

देव अवस्थी के निर्देशन में इस मंचन को किया गया है । संस्था के कलाकारों ने बहुत खूबसूरती से दर्शकों के बीच इस नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया ।

नुक्कड़ नाटक में जिन कलाकारों ने अभिनय किया उनमें प्रमुख रूप से कलाकार शिवम कीर, समरजीत, अजय नोरिया, प्रेम शंकर मांगरोल, मधु मिश्रा, नताशा, नेहा राजपूत, स्नेहा राजपूत रहे तथा सहयोगी अजय सिंह राजपूत, मनोज परसाई, रामगोपाल चौबे, मुकेश मालवीय और चैन सिंह मीणा रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन और दर्शक मौजूद रहे।

उपस्थित सभी दर्शकों और पुलिस प्रसाशन ने कलाक़ों के अभिनय को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । मंचन के बाद संस्था प्रमुख एवं निर्देशक देव अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

नर्मदापुरम - शहर में नारी उत्पीड़न एवं नशे के खिलाफ जन जागरूकता के लिए "मैं भी अभिमन्यु" थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन ....

भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - जिले के...
08/08/2023

भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - जिले के नगर सुल्तानपुर में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

अध्यक्ष पति को नगर परिषद में महिला अध्यक्ष का प्रभार एवं शाकीय योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार एवं एमपी आर डीसी रोड किनारे अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण करवा कर दुकानों को बेचने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोपा ज्ञापन।

ज्ञापन में जिला अध्यक्ष संतोष चौकसे से उपाध्यक्ष सुबेग सिंह शीतल ब्लाक अध्यक्ष रामचरण मैथिल, डॉक्टर कालिदास ,सुरेंद्र रैकवार, साहिल चौहान, अमन चौहान सहित सैंकड़ों कार्यकर्तो ने उपस्थित होकर सौंपा ज्ञापन ।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - जिले के नगर सुल्तानपुर में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री एव....

स्व.सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवम सुंदरकांड पाठ का आयोजन  ओबैदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडेय ) - 2014 के भ...
08/05/2023

स्व.सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवम सुंदरकांड पाठ का आयोजन

ओबैदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडेय ) - 2014 के भारतीय आम चुनाव में सुषमा स्वराज ने दूसरे कार्यकाल के लिए मध्य प्रदेश में विदिशा निर्वाचन क्षेत्र जीता और 400,000 से अधिक मतों के अंतर से अपनी सीट बरकरार रखी। वह 26 मई 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री बनीं। अमेरिकी दैनिक वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा स्वराज को भारत का "सबसे पसंदीदा राजनेता" कहा गया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से 2019 का भारतीय जनता पार्टी से आम चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया क्योंकि वह किडनी प्रत्यारोपण से उभर रही थीं। उन्हें "खुद को संक्रमण से सुरक्षित रहने" की जरूरत थी और इसलिए वह दूसरे मोदी कार्यकाल में शामिल नहीं हुईं।

एम्स नई दिल्ली के डॉक्टरों के अनुसार स्वराज का 06 अगस्त 2019 की रात को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। उन्हें सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में 2020 में मरणोपरांत भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उनकी पुण्यतिथी पर भोजपुर क्षेत्र के जय प्रकाश शर्मा द्वारा 06 अगस्त 2023 को औबेदुल्लागंज में दोपहर 12:00 श्रद्धांजलि सभा एवं मण्डीदीप नगर में शाम 06 बजे पाल धर्मशाला में सुदरकाण्ड पाठ के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।

ओबैदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडेय ) - 2014 के भारतीय आम चुनाव में सुषमा स्वराज ने दूसरे कार्यकाल के लिए मध्य प्रदेश में .....

सृष्टि सेवा संकल्प नर्मदापुरम इकाई द्वारा वृक्षारोपण           नर्मदापुरम - (अजय सिंह राजपूत ) - दिनांक  30 जुलाई 2023 क...
07/30/2023

सृष्टि सेवा संकल्प नर्मदापुरम इकाई द्वारा वृक्षारोपण



नर्मदापुरम - (अजय सिंह राजपूत ) - दिनांक 30 जुलाई 2023 को सृष्टि सेवा संकल्प के मार्गदर्शक प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में एस पी एम गेट न.4 के उद्यान में वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण में औषधीय पेड़ जैसे आंवला, हर्रा , बहेरा इत्यादि के पौधे रोपे एवं उनके फायदे भी बताए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात में सृष्टि सेवकों की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विषय *प्रबुद्धजन गोष्ठी कार्यक्रम* हेतु रूपरेखा तैयार की गई एवं वृक्षारोपण *जन आंदोलन* कैसे बने जिसमें अधिक से अधिक नागरिकों सहभागिता बने और यह आंदोलन जन आंदोलन बन जाए ।

आज इस समय वृक्ष लगाना कितना महत्वपूर्ण हो गया इस पर भी आदरणीय प्रशांत गुप्ता की ओर से चर्चा की गई ।

कार्यक्रम की व्यवस्था सभी को बाटी गई हैं | आगामी कार्यक्रम 20 अगस्त 2023 को समय शाम 4 बजे रखा गया हैं | वृक्षारोपण कार्यक्रम में साईं सेवा समिति के श्री नरेंद्र पटेल, राकेश बड़कुल, गजेंद्र आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

प्रबुद्धजन गोष्ठी कार्यक्रम हेतु रूपरेखा तैयारी के लिए हुई बैठक बैठक में नर्मदापुरम के सुष्टि सेवक श्री राजेन्द्र गिरि , श्री अखिलेश गुप्ता , श्री विनय कुमार , श्री नवल किशोर गड़रिया,श्री अमन ,श्री रामकिशोर परते , श्री प्रदीप परते, मनोज नागवंशी,विशाल दीवान, संदीप रावत एवं अन्य सुष्टि सेवक उपस्थित रहे।

          नर्मदापुरम - (अजय सिंह राजपूत ) - दिनांक  30 जुलाई 2023 को सृष्टि सेवा संकल्प के मार्गदर्शक प्रशांत  गुप्ता के मार्....

पत्रकारों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज शाम 04 बजे औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के पत...
07/25/2023

पत्रकारों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज शाम 04 बजे औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। औबेदुल्लागंन थाना प्रभारी को दिये गये ज्ञापन में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, कमिश्नर जनसंपर्क भोपाल, कलेक्टर रायसेन, एसडीएम गौहरगंज को प्रतियां दी भेजी गई हैं। ऊक्त ज्ञापन में मांग रही डिजिटल एवं प्रिंट माध्यमों में कथित पत्रकारों की बाढ़ आ गई है।

आजादी के दौरान से ही पत्रकारिता के उन्नति, प्रगति एवं जन जागरण को जागृत करने का निष्पक्षता माध्यम कहा गया है। वर्तमान में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे प्रेस परिषद की आचार संहिता के नियम 2019 के विपरीत क्रियाकलाप किये जा रहे हैं। ज्ञापन में सोशल मीडिया का ज़िक्र किया गया है कि सोशल मीडिया के चलन बढ़ने से प्रेस जनता की आवाज ना बनकर व्यक्तिगत लाभ की कुंजी बनती जा रही है।

पत्रकारिता से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग का मानना है कि अपमान से लेकर सब देखने में आ रहा है।

विगत दिनों रायसेन जिले के कुछ विकास खंडों में इस तरह की घटना के कारण क्षेत्र के पत्रकारों ने ज्ञापन देकर मांग की कि एकतरफा खबरों का प्रकाशन यूट्यूब टीवी चैनल, सोशल मीडिया या क्षेत्रीय अखबारों में तथाकथित व्यक्तिगत छवि धूमिल करने एवं अन्य विवादित खबरों के खिलाफ तुरंत साइबर एक्ट एवं पत्रकारिता प्रेस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावे।

ज्ञापन देने वालों में औबेदुल्लागंज क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा संग कई पत्रकार मौजूद रहे।

गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज शाम 04 बजे औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के न...

अध्ययन सामग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज दिनांक 20/7/23 को भगवान महावीर चैरिटेबल सोसाय...
07/20/2023

अध्ययन सामग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज दिनांक 20/7/23 को भगवान महावीर चैरिटेबल सोसायटी भोपाल द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला इकलवाड़ा के छात्र छात्राओं को अभ्यास पुस्तिकाएं,प्रायोगिक विज्ञान रजिस्टर,ड्राइंग बुक्स,पेंसिल,रबर, स्केल ड्राइंग बॉक्स इत्यादि अध्ययन सामग्री प्रदान की गई,अध्ययन सामग्री पाकर छात्रों के चेहरे हर्ष एवं उल्लास से भर गए,तथा शिक्षक पालक एव अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
ज्ञात रहे कि भगवान महावीर जैन चैरिटेबल सोसायटी भोपाल द्वारा दूरदराज और वंचित समूह के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए पूर्व में भी छात्रों को कंप्यूटर्स,बैठक व्यवस्था हेतु फर्नीचर,खेल सामग्री, शीतकालीन वस्त्र इत्यादि प्रदान किए जाते रहे हैं, छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री प्रदान करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री सुभाष जालोरी जी एवं सचिव श्री शरद चंद्र जी तामोट द्वारा कहा गया कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जावेगा, छात्रों को बेसिक शिक्षा हेतु अध्ययन सामग्रियां, सहायक शिक्षण सामग्री एवं मेधावी छात्र छात्राओं हेतु प्रोत्साहन राशि संस्था द्वारा प्रदान की जाती रहेगी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु फीस प्रतिपूर्ति एवं शेक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संस्था सदैव तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र शासकीय हाई स्कूल तामोट के जन शिक्षक श्री बलराम नागर संस्था के शिक्षक श्री गोविंद सिंह चौहान श्री प्रभु दयाल राजपूत श्री बटन लाल गोली स्वयंसेविका एवं अक्षर साथी रानी विश्वकर्मा एवं पालक उपस्थित रहे ग्राम वासियों ने भगवान महावीर चैरिटेबल सोसायटी भोपाल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज दिनांक 20/7/23 को भगवान महावीर चैरिटेबल सोसायटी भोपाल द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला इकलव.....

गौहरगंज में चोर सक्रिय, महीनेभर में दो घरों के टूटे ताले हाट बाज़ार से चोरी हुए मोबाइल गौहरगंज  - ( सत्येंद्र पांडे ) -  ...
07/20/2023

गौहरगंज में चोर सक्रिय, महीनेभर में दो घरों के टूटे ताले हाट बाज़ार से चोरी हुए मोबाइल

गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - बुधवार को गौहरगंज का हाट बाज़ार रहता है। बाजार के दिन शाम 07 बजे से 10 बजे के दरमियान वार्ड नंबर 06 निवासी अमीन कमर, पिता इख़्तेदार उम्र 42 वर्ष के मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। बता दें घटना के वक़्त मकान सूना था वहीं, चौकीदार बाज़ार में सब्जी लेने गया हुआ था।

शातिर चोरों ने पहले कैमरों के वायर काटे उसके बाद लगभग 25 हज़ार रुपय ले भागे। उक्त घटना से पहले रिटायर फ़ौज़ी के घर चोरों से चोरी की एवं सोने के जवाहरात सहित नगदी ले गये। सूत्रों के मुताबिक बुधवार के हाट बाज़ार में भी कई मोबाइल चोरी होने की ख़बर है।

चोरी की वारदातों को कम करने में पुलिस कोई कोर कसर नही छोड़ रही उसके बाद भी चोरों की शातिरताई के आगे पुलिस बे-बस नज़र आ रही है। पुलिस के कमज़ोर सूचना तंत्र एवं कम पुलिस बल के कारण चोरों के गिरेबाँ तक पुलिस के हाथ न पहुंचना माना जा रहा है। अब कैमरे लगाओ तो वायरलेस होने चाहिए क्योकि कैमरे वाले घरों तक को नही छोड़ रहे चोर। बता दें पुलिस की कार्यवाही 07वे आसमान पर है क्योकि बढ़ती घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवीलिया निशान उठती हैं।

गौहरगंज  - ( सत्येंद्र पांडे ) -  बुधवार को गौहरगंज का हाट बाज़ार रहता है। बाजार के दिन शाम 07 बजे से 10 बजे के दरमियान वार्....

महिला सहित बच्चों के लिए थाने में खुली हेल्प डेस्क ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) -  थाने के बगल में महिला व बच्चों ...
07/20/2023

महिला सहित बच्चों के लिए थाने में खुली हेल्प डेस्क

ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - थाने के बगल में महिला व बच्चों के लिए हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ है। मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न शाखाओं जैसे महिला सहायता प्रकोष्ठ महिला अपराध शाखा एवं बाल कल्याण को एक जगह एकत्रित कर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की इकाई बनाया है। महिलाओं एवं बच्चों के उत्पीड़न रोकने तथा उनके विरुद्ध हो रहे अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक जिले में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की थानों में इकाई गठित करने का निर्णय लिया गया है। कमिश्नरेट एवं जिलों में कार्यरत महिलाओं से संबंधित पुलिस की विभिन्न इकाइयों को संयोजित कर यह नई इकाई बनाई गई है। उक्त इकाई जिलेभर के थानों में महिला एवं बाल सुरक्षा की प्रतिनिधि इकाई के रूप में कार्य करेगी।

उक्त डेस्क से महिलाओं के अधिकारों का व्यापक प्रचार प्रसार करना विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों तथा महिलाओं के लिए कार्य करने वाले बाल संगठनों से समन्वय करना व प्रताड़ित महिलाओं को तत्परता से उचित सहायता उपलब्ध कराना महिला एवं बाल उत्पीडऩ की रोकथाम के लिए सामाजिक चेतना विकसित करना थाना स्तर पर चिकित्सीय, न्यायिक, मनोवैज्ञानिक परामर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है। उक्त डेस्क के माध्यम से बच्चों को गुड व बेड टच के बारे में जानकारियां दी जायेंगीं।

ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) -  थाने के बगल में महिला व बच्चों के लिए हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ है। मध्यप्रदेश ....

अब UAE में भी चलेगा UPI, रुपये में कारोबार को लेकर बड़ा समझौता  अब UAE में भी चलेगा UPI, रुपये में कारोबार को लेकर बड़ा ...
07/16/2023

अब UAE में भी चलेगा UPI, रुपये में कारोबार को लेकर बड़ा समझौता


अब UAE में भी चलेगा UPI, रुपये में कारोबार को लेकर बड़ा समझौता

भारत और फ्रांस के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के इस्तेमाल को शुरू करने पर सहमति बनी ।

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने शनिवार को द्विपक्षीय लेन-देन को पूरा करने के लिए अपनी संबंधित स्थानीय मुद्राओं के इस्तेमाल के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए एमओयू साइन किए. दोनों देश यूएई लिंकेज के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (IIP) के साथ भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर भी सहमत हुए ।

 अब UAE में भी चलेगा UPI, रुपये में कारोबार को लेकर बड़ा समझौताभारत और फ्रांस के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के इस्ते...

राजभर की पार्टी एनडीए में शामिल बनेंगे नए समीकरण ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भी NDA में शामिल, अमित शाह बोले- यूपी ...
07/16/2023

राजभर की पार्टी एनडीए में शामिल बनेंगे नए समीकरण

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भी NDA में शामिल, अमित शाह बोले- यूपी में मजबूती मिलेगी

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एक और बड़ा झटका लगा है. यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं. ओपी राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भी NDA में शामिल, अमित शाह बोले- यूपी में मजबूती मिलेगी2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विप...

Address


Telephone

+19806381616

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Todays24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Todays24:

Share